माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव* *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |*

*माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव* *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |* जयपुर | जयपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में पांच दिनों तक दुर्गा मां की आराधना करने के बाद मंगलवार विजयादशमी को बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर बोरोन की परंपरा निभाई । अर्चना सेन ने बताई कि मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले बंगाली समाज ने बडी धूमधाम से सिंदूर उत्सव मनाया। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी | पूर्णिमा राय व रूमवा कबीराज ने कहा की बंगाली समाज का दुर्गा पूजा पर्व बंगाल से आए थे पुजारी और मूर्ति कलाकार | परम्पराओं के अनुसार महिलाओं ने एक-दूसरे के गाल व माथे पर सिंदूर लगाकर बधाई दी। इसके बाद मां दुर्गा को विदाई दी। बंगाली समाज में पति की लंबी उम्र व खुशहाल परिवार की कामना के लिए सिंदूर खेलने की परंपरा है