संदेश

अक्टूबर 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव* *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |*

चित्र
 *माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव*   *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |*  जयपुर | जयपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में पांच दिनों तक दुर्गा मां की आराधना करने के बाद मंगलवार विजयादशमी को बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर बोरोन की परंपरा निभाई । अर्चना सेन ने बताई कि मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले बंगाली समाज ने बडी धूमधाम से सिंदूर उत्सव मनाया। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी | पूर्णिमा राय व रूमवा कबीराज ने कहा की बंगाली समाज का दुर्गा पूजा पर्व बंगाल से आए थे पुजारी और मूर्ति कलाकार | परम्पराओं के अनुसार महिलाओं ने एक-दूसरे के गाल व माथे पर सिंदूर लगाकर बधाई दी। इसके बाद मां दुर्गा को विदाई दी। बंगाली समाज में पति की लंबी उम्र व खुशहाल परिवार की कामना के लिए सिंदूर खेलने की परंपरा है

गांवड़ी मे तंवरावाटी राजपूत समाज ने मनाया परम्परागत रूप से दशहरा

चित्र
 गांवड़ी मे तंवरावाटी राजपूत समाज ने मनाया परम्परागत रूप से दशहरा पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-तंवरावाटी राजपूत समाज ने मंगलवार को ग्राम बल्लमदासपुरा में मंगलवार को परम्परागत रूप से दशहरा पर्व हर्ष उल्लास से मनाया । तंवरावाटी   राजपूत  समाज की ग्राम इकाई गांवड़ी के तत्वाधान में मनाए गए दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह तंवर भूदोली  रहे । समाज के गणमान्य लोगों ने रघुवीर सिंह तंवर भूदोली को साफा व माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया । समारोह मे समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया ,हर वर्ष की तरह शस्त्र पूजा से शुरू किए गए पर्व को संबोधित करते हुए रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने कहा कि उनके पास  जयपुर में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा का कार्य है जो अब अपने बेटों को सौंपकर समाज सेवा के लिए आया हूं।मैं आपको वचन देता हूं अपना बचा हुआ समय  तन मन धन से आजीवन  नीमकाथाना की जनता की सेवा करूंगा । आगे उन्होंने कहा कि नीमकाथाना को लोगों ने ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बना रखा है जो अब नहीं चलेगा । सभा मे मौजुद सैकड़ो समाज बन्धुओं ने तंवर से चुनाव लड़ने का आग्र...

धोद के स्काउट गाइड ने मतदान जागरूकता रैली निकाली

चित्र
 *धोद के स्काउट गाइड ने मतदान जागरूकता रैली निकाली * राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का हाथी टीबा बगीची में चल रहा द्वितीय, तृतीय सोपान व टोली नायक प्रशिक्षण शिविर में स्वीप कार्यक्रम कि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें धोद के उपखंड अधिकारी कुणाल राड़ एवं प्रभारी कमिश्नर स्काउट व सीबीईओ सीताराम खारिया ने मतदाता जागरूकता संबंधी मानव श्रृंखला बनाकर सपथ दिलवाई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे विभिन्न गली मौहल्लों में रैली की सामाजिक लोगों ने सरहाना करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करने का निश्चय किया। इस मौके पर स्काउट सीओ बसन्त कुमार लाटा हुकमसिंह थालौड़ सचिव पुरुषोत्तम चेजारा सहायक सचिव बाबूलाल मीना, महावीर प्रसाद बीसू, मुकेश कुमार बलवीर सिंह जुगल किशोर सुभाष चन्द्र ओमप्रकाश रैगर गाइड विंग से सुनीता जोशी निर्मला माथुर कमला पुष्पा सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह चतुर्भुज कुमावत, लालचंद सिमार, कालीचरण कुमावत, मूलचंद कुमावत, प्रभू लाल, किशन लाल एवं बनवारी तूनवाल भी रैली में उपस्थित रहे।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी की माता का निधन मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद डांगी ने जताया शोक

चित्र
 नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी की माता का निधन मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद डांगी ने जताया शोक  आबूरोड। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी एवम पार्षद सुमित जोशी की माता के अस्मिक निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोडासरा और सासद नीरज डांगी ने जताया शोक जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी नेताओं ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और पार्षद सुमित जोशी से दूरभाष पर बात कर अपनी-अपनी संवेदना प्रकट की साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से भेजे पत्र मे पूरे परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुःख प्रकट किया सांसद नीरज डांगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने भी पार्षद सुमित जोशी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी के माताजी के निधन पर शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदनाए व्यक्त की इस अवसर पर आज शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जैन समाज के पोपट जैन मुस्लिम समाज के सदर सलीम खान पूर्व सदर दिलावर खान हाजी वजीर खान नूर मोहमद वैष्णव समाज के प्रवीन वैष्णव गौड़ समाज के भगवानदास शर्मा कमल मिश्रा गोपाल शर्मा पार्षद रमेश वैष्ण...