संदेश

जनवरी 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुरvki रोड नंबर 13 के पर R-हिंदुस्तान टीवी चैनल का बड़े जोर शोर से उद्घाटन हुआ

चित्र
जयपुरvki रोड नंबर 13 के पर R-हिंदुस्तान टीवी चैनल का बड़े जोर शोर से उद्घाटन हुआ जिसमें हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान सीताराम अग्रवाल एवं विष्णु प्रताप सिंह जी एवं श्रीमान डॉ अनिल कुमार शर्मा जी सीनरी ब्यूरो चीफ और हिंदुस्तान टीवी ने फीता काट करके और हिंदुस्तान टीवी चैनल का ऑफिस का उद्घाटन किया जिसमें उपस्थित श्रीमान अभय सिंह जी गौरक्षक भाई साहब श्रीमान प्रकाश जी अग्रवाल श्रीमान रोहित सिंधी श्रीमान ओम प्रकाश जी सिंधी श्रीमती सिंधी श्रीमती भारती जी श्रीमती मंजू जी शर्मा गोपाल जी गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे R हिंदुस्तान टीवी चैनल का उद्घाटन बड़े जोर-शोर से हुआनव वर्ष पर विद्याधर नगर के  जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह द्वारा आज R हिंदुस्तान news channel कार्यालय का उद्घाटन v.k.i  रोड नंबर 13 विद्याधर नगर में किया गया  विधायक प्रत्याशी श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह आर हिंदुस्तान टीवी चैनल बहुत जल्दी ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा उन्होंने बताया कि मैं सदैव विद्याधर नगर की जनता के लिए तत्पर रहूंगा किसी भी इंसान को कोई भी कार्य हो उनके लिए मैं...

10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई 3 साल की चेतना, नहीं बच सकी जान

चित्र
 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई 3 साल की चेतना, नहीं बच सकी जान राजस्थान के कोतपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन, चेतना में कोई चेतना नहीं बची है। बुधवार को 10वें दिन बोरवेल से उसकी लाश बाहर निकली है। बेटी की मौत से मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में मातम छाया हुआ है। परिवार के साथ गांव वाले भी मायूस हैं, दरअसल, तीन साल की चेतना 23 दिसंबर को खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी। वह 150 फीट की गहराई पर अटक गई थी। देसी जुगाड़ के जरिए उसे तीस फीट ऊपर खींच लिया गया था। लेकिन, फिर उसे देसी जुगाड़ से और ऊपर नहीं लाया जा सका।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर एवं मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में किए दर्शन

चित्र
 मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर एवं मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में किए दर्शन जयपुर,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष 2025 के प्रथम दिन बुधवार को सपत्नीक डीग जिले के श्रीनाथ जी मन्दिर, मुकुट मुखारविंद मन्दिर तथा जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। श्री शर्मा ने डीग जिले के श्रीनाथ जी मन्दिर में मंगला आरती में शामिल होकर दर्शन किए। उन्होंने मुकुट मुखारविंद मन्दिर में श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जयपुर पहुंचकर मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने आमजन से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में स्वेटर, कंबल, टोपे एवं फल वितरित

चित्र
 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में स्वेटर, कंबल, टोपे एवं फल वितरित उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में प्रभुजी को 51 स्वेटर -कंबल - टोपे एवं फल वितरित किए । जिसमें कल्पना पूर्बिया ,राजकुमारी सुहालका, शीला पटेल, लता सुहालका, तृप्ति टाक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा रचना सुहालका की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्बिया वर्ग से राजश्री ,कल्पना , ज्योति, प्रमिला ,तारा, मनिला, एवं गायत्री पूर्बिया ने शानदार किटी आयोजन किया। अनेक प्रतियोगिताओं के साथ दिसंबर अलविदा एवं नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन किया गया । माधवी सुहालका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती 3 जनवरी को मनाई जाएगी भारत की प्रथम शिक्षिका के जन्म जयंती विशिष्ट शिक्षिका सम्मान समारोह के रूप में मनाई जाएगी

चित्र
 सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती 3 जनवरी को मनाई जाएगी भारत की प्रथम शिक्षिका के जन्म जयंती विशिष्ट शिक्षिका सम्मान समारोह के रूप में मनाई जाएगी उदयपुर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती 3 जनवरी को उदयपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती 3 जनवरी को मोहनलाल सुखाड़िया रंग मंच टाउन हॉल, उदयपुर में प्रातः 11 बजे से मनाई जाएगी। समारोह में महिला शिक्षिका को सम्मानित किया जाएगा। सावित्रीबाई फुले जयंती सामाजिक आधिकारिता एवं न्याय विभाग ,सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट एवं सावित्री बा फूले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मनाई जाएगी। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश गेहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार, चुन्नीलाल गरासिया राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री ,अध्यक्ष जोगाराम कुमावत पशुपालन ,डेयरी एवं देव स्थान मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि उदय लाल डांगी वल्लभनगर विध...

नववर्ष में होनहारों ने किया लेकसिटी का नाम रोशन

चित्र
 नववर्ष में होनहारों ने किया लेकसिटी का नाम रोशन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2024 के परिणामों में अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाती है। संस्थान के निम्नलिखित विद्यार्थियों का चयन हुआ है: आरती कुमावत, सिद्धार्थ आत्रे, यश सेन, मेहुल गुर्जर, यश माली । इससे पूर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा जूनियर एसोसिएट पदों के लिए भी संस्थान के संदीप सिंह और यश का चयन हुआ था। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, राजीव सुराणा ने बताया कि उनके विद्यार्थियों को बैंकिंग परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है। संस्थान में सम्पूर्ण भारत के विख्यात शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की है। अनुष्का ग्रुप, उदयपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है, जो UPSC, बैंकिंग, SSC, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्...

श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन* *नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात*

चित्र
 *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन* *नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात*    श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 01.01.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा प्रकाशित विभागीय कैलेंडर वर्ष 2025 का विमोचन किया। नववर्ष 2025 के कैलेंडर में उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित दर्शनीय स्थलो को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर में उत्तर पष्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित किलो को प्रदर्शित किया गया है। कैलेंण्डर में स्वेदशी तकनीकयुक्त सेमी हाई स्पीड और लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेनों के केसरिया और सफेद कलर वेरियंट को दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में 4 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, यह वंदे भारत ट्रेने आमजन में लोकप...