जयपुर आर एस अधिकारी ने की स्टांम ड्यूटी की चोरी
जयपुर आर एस अधिकारी ने की स्टांम ड्यूटी की चोरी जयपुर राजस्थान के जयपुर शहर में एक ऐसा आईएस अधिकारी है कि जिसका नाम त्रिलोक चंद मीणा जो की रसद अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट जयपुर में कार्यरत है जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आमेर की कयसुधा भूमि का हग त्याग कर राजस्थान सरकार को स्टांप ड्यूटी का नुकसान पहुंचाया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जयपुर पत क4704 दिनांक 5/12/24 उप पंजीयन कार्यालयआमेर क्रमांक 289/7/ 5 /2025 के द्वारा बकाया राशि 6 लाख 45हजार 543 रुपए की की राशि का भुगतान नहीं किया त्रिलोक पदमचंद मैं प्रेमचंद मीणा को नोटिस देने के उपरांत भी अभी तक उक्त राशि जमा नहीं कराई गई है बताया जाता है कि आर एस अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को इसकी जानकारी होते हुए भी फर्जी वाला किया गया जबकि त्रिलोकचंद मीणा पूर्व में जिला कलेक्टर जयपुर की उप पंजीयन पद पर भी रह चुके हैं अतः सरकार से मांग की जा रही है कि त्रिलोक मीना पदमचंद प्रेमचंद मीणा के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं डंडा मत करवाई किए जाने की मांग करते हुए सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई की जाने की मांग की गई है...