संदेश

सितंबर 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर आर एस अधिकारी ने की स्टांम ड्यूटी की चोरी

चित्र
 जयपुर आर एस अधिकारी ने की  स्टांम ड्यूटी की चोरी  जयपुर राजस्थान के जयपुर शहर में एक ऐसा आईएस अधिकारी है कि जिसका नाम त्रिलोक चंद मीणा जो की रसद अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट जयपुर में कार्यरत है जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आमेर की कयसुधा भूमि का हग त्याग कर राजस्थान सरकार को स्टांप ड्यूटी का नुकसान पहुंचाया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जयपुर पत क4704 दिनांक 5/12/24 उप पंजीयन कार्यालयआमेर क्रमांक 289/7/ 5 /2025 के द्वारा बकाया राशि 6 लाख 45हजार 543 रुपए की की राशि का भुगतान नहीं किया त्रिलोक पदमचंद मैं प्रेमचंद मीणा को नोटिस देने के उपरांत भी अभी तक उक्त राशि जमा नहीं कराई गई है बताया जाता है कि आर एस अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को इसकी जानकारी होते हुए भी फर्जी वाला किया गया जबकि त्रिलोकचंद मीणा पूर्व में जिला कलेक्टर जयपुर की उप पंजीयन पद पर भी रह चुके हैं अतः सरकार से मांग की जा रही है कि त्रिलोक मीना पदमचंद प्रेमचंद मीणा के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं डंडा मत करवाई किए जाने की मांग करते हुए सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई की  जाने की मांग की गई है...

पूर्व छात्रों के सहयोग से महकेगी आरटीयू: नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण; पर्यावरण संरक्षण और विश्वविद्यालय सौंदर्यीकरण का दिया संदेश*

चित्र
*पूर्व छात्रों के सहयोग से महकेगी आरटीयू: नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण; पर्यावरण संरक्षण और विश्वविद्यालय सौंदर्यीकरण का दिया संदेश* *नक्षत्र वाटिका से आरटीयू परिसर को हरित और सुंदर बनाने का संदेश: प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत, कुलगुरु* कोटा। (29 सितंबर) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने की दिशा में पूर्व छात्रों ने महत्वपूर्ण पहल की है। आज, रविवार (29 सितंबर) को 1986-1990 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा विकसित की गई नक्षत्र वाटिका (आरटीयू गेस्ट हाउस के पीछे) में पौधारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व छात्रों ने न केवल विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण में योगदान दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत ने पूर्व छात्रों द्वारा दिए गए इस अभूतपूर्व सहयोग की हृदय से सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल परिसर की हरियाली बढ़ाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और वायु शुद्धिकरण का भी प्रभावी उपाय है। कुलगुरु ने पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के विकास और ...

पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने हार्ट की सेहत और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिस्सा लिया। उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने वर्ल्ड हार्ट डे 2025 को जोश और उत्साह से मनाया। 28 सितंबर को "डोंट मिस अ बीट" थीम पर आधारित मैराथन आयोजित की गई। इसमें शहर भर से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में छात्र, कामकाजी लोग, बुजुर्ग और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। मैराथन की शुरुआत हॉस्पिटल कैंपस से हुई और यह शहर के एक तय रूट पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हार्ट की सेहत के बारे में जागरूकता फैलाना और हार्ट की बीमारियों से बचाव के महत्व को समझाना था। दुनियाभर में हार्ट की बीमारियां अभी भी मौत का सबसे बड़ा कारण हैं। यह लगभग 32% कुल मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। इनमें से 85% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण होती हैं। पारस हेल्थ उदयपुर की मैराथन एक समय पर दी गई चेतावनी थी कि हमें अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव...

संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाया

चित्र
 संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाया उदयपुर जनतंत्र . की आवाज विवेक अग्रवाल। पाथेय संस्थान, उदयपुर की ओर से कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाएं जाने के उद्देश्य से  सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के  एवं पाथेय संस्थान उदयपुर            के संयुक्त तत्वावधान में  एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी जेल प्रीता भार्गव , अध्यक्ष डॉक्टर सीपी अग्रवाल पूर्व रजिस्ट्रार, राजस्थान विद्यापीठ, विशिष्ट अतिथि  पुरुषोत्तम शाक द्बीपी,    "प्रेमी"वरिष्ठ साहित्यकार , डॉक्टर कुंदन माली वरिष्ठ कहानीकार थे एवं अति विशिष्ट अतिथि  बसंत सिंह सोलंकी सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी थे। समारोह का प्रारंभ मनमोहन मधुकर ने सरस्वती वंदना से किया। विषय प्रवर्तन एवं अतिथियों का स्वागत संस्था की सचिव वरिष्ठ  ग़ज़लकार डॉ मधु अग्रवाल ने किया। मधु अग्रवाल ने कहा कि युग परिवर्तन के साथ साहित्य की विधाओं में भी परिवर्तन आता गया । अकादमी के सचिव डाक्टर बसंत सिंह सोलंकी ने कहा कि अका...

जयपुर के सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशाशन एवं सरकार मौन*

चित्र
 *जयपुर के सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशाशन एवं सरकार मौन* जयपुर जैसी जगह जो की विश्व विख्यात है ऐसी जगह पर भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कर उस पर अवैध कॉलोनी वासाई जा रही है, लेकिन सरकार और प्रशाशन चुप रह कर तमाशा देख रही है जब ऐसी जगहों पर गरीब लोग अपना सपनो का घर बना लेती है तब जोन प्लान का हवाला दे कर उसे ध्वस्त कर देती है, लेकिन अवसोश इस बात का है की जब अतिक्रमन होता है तब प्रशाशन और सरकार क्या करती है,  अगर देखे तो हर जगह आम जनता के मुलभुत अधिकारों का हनन हो रहा है सरकारी जमीन आम जनता के लिए पार्क और खेल खुद की जगह के लिए छोड़ा गया था, लेकिन भू माफियाओ द्वारा उस पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी वासाई जा रही है जब कॉलोनी बस जाती है तब प्रशासन जगती है जिसमे नुकसान आम जनता का ही होता है,  प्रशाशन मे शिकायत दर्ज होने के बाबजूद भी जयपुर के कई इलाकों मे अतिक्रमण हो रहे है और सरकार शांत है  मै गोविन्द ठाकुर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी एवं जनता का प्रतिनिधित्व होने के नाते सरकार और प्रशाशन से पूछना चाहता हु ये कब तक चलेगा...

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचने के उपाय श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10 .2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चौमू जिला जयपुर एवं कुमारी जागृति  ने थाना हाजा आसींद पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो   को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल 785 एवं श्रीमती हीरो कुमारी 1012 महिला कांस्टेबल ने दिया अंत में थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को*

चित्र
 *मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को* सीकर। पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर  की तीन टॉपर छात्राए मंगलवार 30 सितंबर को हवाई यात्रा का जीवन में पहली बार  आनंद अनुभव करेंगी। मारू स्कूल के प्राचार्य दिनेश पुरोहित प्रतिवर्ष बोर्ड कक्षाओं में  90% से अधिक प्राप्तांक छात्राओं को स्वयं के खर्चे पर निशुल्क हवाई यात्रा करवाते आयें हैं, गत वर्ष एक छात्रा प्रगति वाल्मीकि, कक्षा 12 कला को हवाई यात्रा करवाई थी, इस वर्ष तीन छात्राओं अनु शर्मा कक्षा 12 विज्ञान, कुलसुम कक्षा 12 कला, गिरीशा चौधरी, कक्षा 10  सेकेंडरी मे 90% से अधिक प्राप्तांक प्राप्त किये है।

खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ

चित्र
 खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ स्काउट ध्वजारोहण,झंडा गायन व स्काउट प्रार्थना के साथ स्थानीय संघ प्रधान जनार्दन शर्मा, एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा योगी देवी व अमन सिसोदिया, सिसोदिया पैलेस खाटूश्यामजी रहे। स्थानीय संघ द्वारा मुख्य अतिथि का स्कार्फ पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा देवी ने सभी स्काउट व गाइड्स की वेशभूषा एवं उनके अनुशासन तथा क्रियाकलापों को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने सभी स्काउट व गाइड्स के आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। स्थानीय संघ प्रधान श्री जनरल शर्मा एडवोकेट उनको बच्चों से रूबरू करवाया तथा स्काउट जीवन शैली के बारे में बताया।स्कॉउट सेवा को जीवन का एक शुभ अवसर बताया जिससे अच्छे संस्कार युक्त नागरिक बनाना बताया। इस इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश योगी, ट्रेनिंग काउंसलर जगदीश प्रसाद गाइडर, रचना अग्रवाल, संयुक्त सचिव रीटा शर्मा, स्काउट गोप...

बराला आई.वी.एफ. & फर्टिलिटी सेंटर का चौमूं में भव्य शुभारंभ* *नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण, नि:संतान दंपत्तियों के लिए उम्मीद की नई किरण*

चित्र
 *बराला आई.वी.एफ. & फर्टिलिटी सेंटर का चौमूं में भव्य शुभारंभ* *नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण, नि:संतान दंपत्तियों के लिए उम्मीद की नई किरण*   राजधानी के चौमूं शहर । रविवार को बराला हॉस्पिटल परिसर में बराला IVF & फर्टिलिटी सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । इस अवसर पर राजस्थान सरकार के नगरीय एवं स्वायत शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा (UDH मंत्री) एवं डॉ.लता राजोरिया, पूर्व सुपरिटेंडेंट जनाना हॉस्पिटल जयपुर व श्री विजय सिंह चौधरी राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने  विशिष्ट अतिथिगण श्री महादेव सिंह खंडेला पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष किसान आयोग राजस्थान सरकार, डॉ. शिखा मील बराला विधायक चौमूँ, श्री जगदीश मीणा पूर्व विधायक जमवारामगढ़ की  उपस्थित में फीता काटकर सेंटर का लोकार्पण किया | शुभारम्भ के अवसर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि – “ ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना अपने आप में ऐतिहासिक पहल है । बराला IVF एण्ड फर्टिलिटी सेंटर नि:संतान दम्पतियों के लिए उम्मी...

करंट से बचने के उपाय

चित्र
 करंट से बचने के उपाय श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10 .2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता सोमू जिला जयपुर एवं कुमारी जागृति   तेली एवं कमला प्रजापत  प्रशिक्षु टेक्नीशियन महिला आईटीआई भीलवाड़ा ने थाना हाजा करेड़ा पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो   को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो उमराव प्रसाद हेड कांस्टेबल 888 एवं श्रीमती मुनेश कुमारी 1001 महिला कांस्टेबल ने दिया अंत में थाना अधिकारी पूरणमल मीणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ

चित्र
 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ सीकर, 27 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के अंतर्गत रोवर गतिविधि की औपचारिक शुरुआत की गई। यह गतिविधि युवाओं को समाज सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मदन लाल रोलन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से छात्रों में सेवा भाव, सहयोग, नेतृत्व एवं जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा। साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। छात्रों ने भी इस पहल पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से उन्हें नए अनुभव मिलेंगे और समाज सेवा में सक्रिय योगदान करने का अवसर मिलेगा। उनका मानना है कि इस गतिविधि से न केवल व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी मदद मिलेगी। रोवर लीडर श्री रचित जांगिड ने विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और ...

माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई*

चित्र
 *माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई* *केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा की* भारत के हीरा और कपड़ा केंद्र के रूप में विख्यात सूरत में यात्री और माल ढुलाई में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। गुजरात की भविष्य की माँगों को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे व्यापक कदम उठा रहा है। इनमें सूरत और उधना में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और नई यात्री और मालगाड़ियाँ शुरू करना शामिल है। *ओडिशा और गुजरात के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस* आज, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक नई पीढ़ी की ट्रेन है जिसे किफायती, सुरक्षित और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएँ: *उन्नत डिज़ाइन के साथ आधुनिक एर्गोनॉमिक सीटिंग *निर्बाध आवागमन के लिए पूरी तरह से जुड़े हुए कोच *उच्च सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाला दोहरा इंजन विन्यास जिस तरह वंदे भार...

सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प : अमृत भारत एक्सप्रेस*

चित्र
 *सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प : अमृत भारत एक्सप्रेस* 27 सितंबर,2025 :*  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर,2025 को उड़ीसा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बरहमपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इनमें से 10 अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जा रहा है। बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने की भारतीय रेल की योजना है । इस तरह इस माह के अंत तक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार है :-  1. दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस 2. सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्‍सप्रेस 3. राजेन्‍द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्‍ली अमृत भारत एक्‍सप्रेस 4. बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस 5. दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस 6. मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस 7. सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 8. गया-दिल्‍ली अमृत भारत एक्सप्रेस 9. जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत ...

जागृति प्रांगण में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन

चित्र
 जागृति प्रांगण में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन जयपुर। झोटवाड़ा स्थित निवारु रोड पर जागृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शनिवार को गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जागृति ग्रुप एवं अन्य सहयोगियों के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस भव्य आयोजन की तैयारि *मन्जू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार)* ने बताया पूरे एक माह पहले से ही धूमधाम से शुरू कर दी गई थीं। गरबा के ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। जैसे ही गरबा गीतों की थाप बजी— ढोल-नगाड़ों की ताल और माँ अम्बे के भजन—तो पूरा प्रांगण उत्साह और भक्ति से गूंज उठा। बच्चे, युवा और महिलाएँ सभी गरबा की ताल पर देर रात तक थिरकते रहे। आयोजन समिति और  भव्या शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारा, ऊर्जा और परंपराओं से जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उपस्थित दर्शकों ने भी आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की और हर वर्ष इसे और बड़े स्तर पर करने की मांग की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जागृति परिवार,...