मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को*
*मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को*
सीकर। पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर की तीन टॉपर छात्राए मंगलवार 30 सितंबर को हवाई यात्रा का जीवन में पहली बार आनंद अनुभव करेंगी। मारू स्कूल के प्राचार्य दिनेश पुरोहित प्रतिवर्ष बोर्ड कक्षाओं में 90% से अधिक प्राप्तांक छात्राओं को स्वयं के खर्चे पर निशुल्क हवाई यात्रा करवाते आयें हैं, गत वर्ष एक छात्रा प्रगति वाल्मीकि, कक्षा 12 कला को हवाई यात्रा करवाई थी, इस वर्ष तीन छात्राओं अनु शर्मा कक्षा 12 विज्ञान, कुलसुम कक्षा 12 कला, गिरीशा चौधरी, कक्षा 10 सेकेंडरी मे 90% से अधिक प्राप्तांक प्राप्त किये है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें