जागृति प्रांगण में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
जागृति प्रांगण में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर। झोटवाड़ा स्थित निवारु रोड पर जागृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शनिवार को गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जागृति ग्रुप एवं अन्य सहयोगियों के संयुक्त प्रयास से किया गया।
इस भव्य आयोजन की तैयारि *मन्जू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार)* ने बताया पूरे एक माह पहले से ही धूमधाम से शुरू कर दी गई थीं। गरबा के ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए।
जैसे ही गरबा गीतों की थाप बजी— ढोल-नगाड़ों की ताल और माँ अम्बे के भजन—तो पूरा प्रांगण उत्साह और भक्ति से गूंज उठा। बच्चे, युवा और महिलाएँ सभी गरबा की ताल पर देर रात तक थिरकते रहे।
आयोजन समिति और भव्या शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारा, ऊर्जा और परंपराओं से जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उपस्थित दर्शकों ने भी आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की और हर वर्ष इसे और बड़े स्तर पर करने की मांग की।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जागृति परिवार, खुशनुमा प्रॉपर्टी, सी के पापड़, शगुन फाइनेंस, एकता डीजे साउंड, मालाबार ज्वैलरी, सॉल्यूशन इंडिया, अन्नपूर्णा नारी संगठन, व्यास सेवा संस्थान, दाधीच ब्राह्मण संस्थान, भगवती नारी संगठन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें