संदेश

अगस्त 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भामाशाह द्वारा पाटन में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को थालियां बाटी

चित्र
 भामाशाह द्वारा पाटन में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को थालियां बाटी पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे में स्थित सीताराम जी के मंदिर में  बुधवार को मंदिर एवं श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भामाशाह कैलाश चंद पांडेय के सुपुत्र मनोज कुमार पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा 200 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाने के थाल सेट वितरित किए गए। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भामाशाह परिवार मनोज शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। समय समय पर भामाशाह परिवार द्वारा प्लास्टिक की बाल्टीयां, साड़ियां, दवाईयां, एवं अनाज वितरण आदि करवाया गया है। मंदिर में थाली वितरण के बाद भामाशाह परिवार द्वारा मंदिर कमेटी के लोगों को सम्मान किया एवं जमुना देवी स्कूल में पहुंच कर स्वर्गीय वैध पंडित भूरे लाल जी पांडेय की प्रतिमा के सामने शीश झुका कर उनको नमन किया। मनोज शर्मा ने विद्यालय में भी अध्यनरत छात्राओं को लड्डू वितरण किए। विद्यालय प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने भामाशाह परिवार का सम्मान किया। इस दौरान पाटन सरपंच मनोज चौधरी, मंदिर पुजारी सोनू शर्मा, संजय ठेके...

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा

चित्र
 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):- स्टेट हाईवे 37 सी पाटन- डाबला- गांवली हाईवे सड़क पर इन दिनों चेजा पत्थर, क्रेशर गिट्टी, सिलिका सैंड से भरे हुए ओवर लोड वाहन चल रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इन ओवरलोड वाहनों से सड़कों पर रोड़ी, पत्थर गिरते रहते हैं जिससे आमजन भय के साए में जीने को मजबूर है, दूसरी ओर ओवरलोड वाहन बहुत तेज गति से चलते हैं तथा आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हेम सिंह किशोरपुरा ने बताया की कभी-कभी तो ओवरलोड वाहन मकानों में एवं खेतों में घुस जाते हैं जिस कारण बड़ी दुर्घटनाएं होने से बच जाती है। समय रहते अगर इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इस रोड पर गंभीर घटनाएं घट सकती हैं। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र सिंह, अंकित, विक्रम, रवि, भारत शामिल रहे।

नीमकाथाना से कोटपूतली के लिए सांयकाल 4:30 बजे बाद लोकल रोडवेज बस नहीं होने से यात्री परेशान

चित्र
 नीमकाथाना से कोटपूतली के लिए सांयकाल 4:30 बजे बाद लोकल रोडवेज बस नहीं होने से यात्री परेशान पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):- नीमकाथाना से कोटपूतली जाने के लिए सांय 4:30 बाद से कोई लोकल रोडवेज बस सेवा नहीं होने से बडिया मोड़, भराला, रायपुर मोड, गुसाई का मठ, डोकण, न्योराणा मोड, मेहरो की ढाणी, पाटन, राजपुरा, पातुवाला, बल्लुपुरा, नहर स्टैंड, छाजा की नांगल, हसामपुर आदि गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डेली अप डाउन करने वाले लोगों ने बताया कि नीमकाथाना बस स्टैंड पर सैकड़ों लोग बस की इंतजार में खड़े रहते हैं, परंतु लोकल रोडवेज बस नहीं होने से मजदूर लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर प्राइवेट वाहनों में ऊपर नीचे बैठ कर आना पड़ता है। इसको लेकर लोगों ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नीमकाथाना से कोटपूतली के लिए 6 बजे से 7 बजे के बीच में एक लोकल रोडवेज बस शुरू करवा दी जाती है तो लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। तथा मजदूर लोग समय पर अपने घर पर पहुंच सकते हैं। पहले यह सेवा सुचारू रूप से शुरू थी परंतु अब इस सेवा को ...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया ् नवलगढ़ केपुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के पचलंगी निवासी विनोद शर्मा ने कार्यालय पुलिस उपअधीक्षक में उपस्थित होकर मुलाजमानो को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया

करंट से बचाव का प्रशिक्षण देने पर पचलंगी निवासी विनोद शर्मा सेवानिवृत्त अभियंता को भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया

चित्र
 नवलगढ़ के सम्मानित किया गया नवलगढ़ के शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी बनने पर माला व साफा पहनाकर शर्मा को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पिछले 30 वर्षों से विद्यालय में करंट से बचाव का प्रशिक्षण देने पर पचलंगी निवासी विनोद शर्मा सेवानिवृत्त अभियंता को भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सैनी अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी चंदी प्रसाद प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश मनोज कुमार राजेंद्र कुमार संदीप कुमार विद्याधर भागचंद भागचंद सैनी राजेंद्र प्रसाद सैनी निर्मल सैनी उपस्थित रहे

अपनी प्रतिभा को निखारें युवा- डॉ. खुशाल

चित्र
 *कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू* अपनी प्रतिभा को निखारें युवा- डॉ. खुशाल  झुंझुनू, 02 अगस्त, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 47 की अनुपालना में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल के सानिध्य में आयोजित किया गया । आयोजन समिति के सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताएं मार्शल आर्ट , खड़ताल ,मोरचंग, हारमोनियम ,तबला, गिटार, सितार, मार्शल आर्ट, योगा,ग्रुप डिस्कशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें झुंझुनू जिले के 11 ब्लॉकों से 155 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने युवाओं से आग्रह किया कि आप अपनी प्रतिभा को निखार कर जीवन में आगे बढ़े एवं राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम करें ,कलेक्टर ने क...

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र में 31 करोड़ 42 लाख की लागत से 60 जल संग्रहण परियोजनाएँ स्वीकृत

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र में 31 करोड़ 42 लाख की लागत से 60 जल संग्रहण परियोजनाएँ स्वीकृत आबूरोड। 02 अगस्त सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र के आबूरोड एवं रेवदर ब्लॉक के 43 गाँवों में 31 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 60 जल संग्रहण परियोजनाएँ स्वीकृत की गई है जिससे क्षेत्रीय पेयजल एवं सिंचाई की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजस्थान के 4 विधानसभा क्षेत्रों का प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत एनीकट निर्माण हेतु चयन किये गये है। जिनमें सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र चयन कर इस योजना में सम्मिलित किया गया है। सांसद नीरज डाँगी ने बताया कि कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत दो स्वीकृतियाँ जारी की गई है जिसमें रेवदर ब्लॉक हेतु 11 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से 4 ग्राम पंचायतों (पीथापुरा, बांट, जैतावाड़ा और रहुआ) के 9 गांवों में एनीकट निर्माण कर सिंचाई हेतु सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी इसी प्रकार दूसरी स्वीकृति के तहत 20 करोड़ 6 लाख रूपये की...