भामाशाह द्वारा पाटन में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को थालियां बाटी

भामाशाह द्वारा पाटन में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को थालियां बाटी पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे में स्थित सीताराम जी के मंदिर में बुधवार को मंदिर एवं श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भामाशाह कैलाश चंद पांडेय के सुपुत्र मनोज कुमार पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा 200 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाने के थाल सेट वितरित किए गए। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भामाशाह परिवार मनोज शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। समय समय पर भामाशाह परिवार द्वारा प्लास्टिक की बाल्टीयां, साड़ियां, दवाईयां, एवं अनाज वितरण आदि करवाया गया है। मंदिर में थाली वितरण के बाद भामाशाह परिवार द्वारा मंदिर कमेटी के लोगों को सम्मान किया एवं जमुना देवी स्कूल में पहुंच कर स्वर्गीय वैध पंडित भूरे लाल जी पांडेय की प्रतिमा के सामने शीश झुका कर उनको नमन किया। मनोज शर्मा ने विद्यालय में भी अध्यनरत छात्राओं को लड्डू वितरण किए। विद्यालय प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने भामाशाह परिवार का सम्मान किया। इस दौरान पाटन सरपंच मनोज चौधरी, मंदिर पुजारी सोनू शर्मा, संजय ठेके...