संदेश

जनवरी 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुलाबी नगरी जयपुर में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *गुलाबी नगरी जयपुर में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन* जयपुर 4 जनवरी। मकर सक्रांति के उपलक्ष पर अभयम सी - 121 ए ज्योति नगर थाने के सामने लाल कोठी जयपुर मे दिनांक 12 जनवरी को शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां पर कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होंगे। जिसमें की मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना शर्मा के द्वारा की जावेगी आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में पतंगबाजी में समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विषय में शिल्पी अग्रवाल और अंजली चौधरी ने कहा कि पतंगबाजी का त्यौहार सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। शिल्पी ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक सरोकार के साथ जोड़कर सकारात्मक दिशा में कदम उठाना, महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को मजबूत करना आदि उद्देश्य शामिल है।अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार पतंग और डोर एक दूसरे से बंधे होते हैं ठीक उसी प्रकार सामाजिक त्योहार से सभी समाज जन जुड़े होते हैं जिसका की कार्यक्रम के म...

एत्मादपुर थाना का घेराव

चित्र
 भारतीय किसान यूनियन (भानू )जिंदाबाद जैसा कि सभी पदाधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि 05/01/2023 को समय 11:00 वजे एत्मादपुर थाना का घेराव रखा गया है पुनः सभी पदाधिकारियों को विनम्र निवेदन के साथ अनुरोध किया जाता है कि जिला आगरा व फिरोजाबाद के सभी पदाधिकारी थाना एत्मादपुर घेराव में सम्मिलित हो जिससे प्रशासन को हमारी ताकत की पहचान कराई जा सके क्योंकि भारतीय किसान यूनियन भानु ने भारतीय जनता पार्टी को खुला समर्थन दिया लेकिन फिर भी प्रशासन के कुछ लोग हमारी मांगों को नहीं मानते थाना एत्मादपुर मैं पुलिस वाले बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते हैं थाने पर दलालों का बोलबाला है पहला मामला वीरेश सेंगर जो अपने पदाधिकारी हैं उनके साथ धोखाधड़ी हुई लेकिन उनका मुकदमा अभी तक नहीं लिखा गया पुलिस वाले जांच के नाम पर 1 महीने से घुमा रहे हैं  दूसरा मामला - भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश सचिव नीरज राघव जी का है जिनके साथ कुछ लोगों ने अवैध तरीके से उनके प्लॉट का फर्जी बैनामा करा कर प्लॉट घेरना चाहते हैं उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तीसरा मामला ...

आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक भील समग्र विकास परिषद्, कुशलगढ,में

चित्र
 *जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण और राज्य प्रशासनिक सेवा में आरक्षण की मांग को लेकर के एक मंच पर दिखे कांग्रेस, बीजेपी , बीटीपी और आदिवासी परिवार* *आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक भील समग्र विकास परिषद्, कुशलगढ,में आयोजित की गई। आरक्षण मंच का संचालन करते हुए केसर सिंह डामोर ने बताया कि सज्जनगढ़ और कुशलगढ़ दोनों ब्लॉकों की कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य प्रशासनिक सेवाओं में पृथक आरक्षण, आरपीएससी की समस्त टीएसपी क्षेत्र की भर्तियों में न्यूनतम अंकों की बाध्यता को हटाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने जनजाति वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी समाजों के लोगों को सहयोग करने के साथ राजनीतिक पार्टियों से सहयोग की मांग रखी। कुशलगढ़ की बैठक में कांग्रेस, बीजेपी, बीटीपी और आदिवासी परिवार एक मंच पर नजर आए।बैठक में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर कुशलगढ़ पंचायत समिति प्रधान कान सिंह जी रावत , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपसिंग वसुनिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रोहित जी खड़िया ,BTP राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय जी मईडा, प्रोफेसर कमलकांत कटा...

जयपुर विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय के प्रांगण में नव वर्ष 2023 मिलन समारोह तथा पोस्ट बड़ा प्रसादी कार्यक्रम संपन्न हुआ

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय के प्रांगण में नव वर्ष 2023 मिलन समारोह तथा पोस्ट बड़ा प्रसादी का जलदाय विभाग के संयुक्त कर्मचारी संघ वह कर्मचारियों बे अधिशासी अभियंता जीएस कटारा के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर विद्याधर नगर कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल नए अपने उद्बोधन में कहा कि पीएचडी के समस्त कर्मचारियों की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखेंगे फोर्स बड़ा प्रसादी मिलन समारोह में चीफ अधिशासी अधिकारी मीणा तथा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित पार्षद वार्ड नंबर 20 राजेश गुर्जर पार्षद वार्ड नंबर 22 प्रदीप तिवारी सहित जलदाय विभाग के कई सहायक अभियंता बे कनिष्ठ अभियंता एक कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे तथा अधिशासी अभियंता जीएस कटारिया के उद्घाटन के बाद पोस्ट बड़ा प्रसादी का समापन किया गया

सम्पूर्ण माली समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह*

चित्र
 *सम्पूर्ण माली समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह* *माता सावित्रीबाई फुले की 192वी जयंती के उपलक्ष्य में देवली माझी मालियों की धर्मशाला प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम संपूर्ण माली समाज तहसील कनवास जिला कोटा के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का अतिथियो के द्वारा माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर कुम कुम रोली तिलक व माला पहना कर दीपक प्रज्वलित कर किया सुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर दुर्गा शंकर सैनी रहे , अध्यक्षता देवकिशन पटवारी ने की, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र समाज सेवक गहलौत, रामेश्वर सुमन समाज सेवक(पूर्व सरपंच), राकेश पुटरा सैनी महापंचायत सगठन प्रदेश उपाध्यक्ष, हेमन्त सुमन युवामोर्चा प्रदेश महासचिव सैनी महापंचायत सगठन, माया सुमन महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सैनी महापंचायत, बिरधिलाल सुमन जिला अध्यक्ष कोटा सैनी महापंचायत सगठन, रमेश सुमन जिला शिक्षा सहलाहकार सैनी महापंचायत सगठन, महावीर मार्बल जिला उपाध्यक्ष सैनी महापंचायत सगठन , महावीर सुमन समाज सेवक, इंद्रराज सुमन समाज सेवक , बिशन सुमन समाज सेवक,महेन्द्रपाल सुमन ,उपसरपंच,अतिथि रहे कार्यक्रम में सभी अत...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम यात्रा की महा आरती एवं पुष्प वर्षा की गई*

चित्र
 *भगवान परशुराम की महा आरती एवं पुष्प वर्षा की गई* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम यात्रा की महा आरती एवं पुष्प वर्षा की गई* *सभी सर्व समाज सनातनी धर्मावलंबियों ने लिया भगवान परशुराम की महाआरती का पुण्य लाभ तहसील अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं ट्रस्ट संरक्षक सुभाष जोशी* *लक्ष्मणगढ़* आज मंगलवार 3 जनवरी 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम यात्रा के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर घंटाघर लाल कुआं के पास भव्य स्वागत अभिनंदन महा आरती एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया *ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष सुभाष जोशी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में बन रही भगवान परशुराम की विशाल मूर्ति के लिए पूरे भारत देश में भगवान परशुराम की शोभा रथ यात्रा निकाली जा रही है यह रथयात्रा आज लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन महाआरती एवं पुष्प वर्षा की गई* सर्व समाज सभी सनातन धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभा यात्रा में...

छात्र अधिकार पद यात्रा पहुंची राजस्थान विश्वविद्यालय

चित्र
 छात्र अधिकार पद यात्रा पहुंची राजस्थान विश्वविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशाशन वार्ता नही करने पर छात्र नेता विनोद भूदोली सैकड़ों छात्रों के साथ जे एल एन मार्ग पर लेट गए मौके पर तैनात पुलिस ने समझाइस कि लेकिन छात्र नेता मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विनोद भूदोली को पुलिस वाहन में बैठा दिया । आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया पुलिस ने विनोद भदोली को वापस छोड़ दिया।  विश्वविद्यालय गेट के सामने क़रीब 5 घंटे आंदोलन के बाद कुलपति को सौंपा ज्ञापन । मांग नहीं मान ने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी छात्र प्रतिनिधि विनोद भूदोली के नेतृत्व में पद यात्रा 28 दिसंबर से शुरू हुई।   2 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंची विनोद भूदोली ने कहा कि छात्र हितों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही इसलिए मजबूरन कडा़के कि सर्दी में छात्र शक्ति अपने हक व अधिकारों कि मांग को लेकर जयपुर तक गांधीवादी तरीके से पद यात्रा करके पहुंचे हैं।  यह था मामला सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीकर जिले में नीमकाथाना से छात्र अधिकार व...

सांसद डांगी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी कर मुख्य चौराहे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर कांग्रेसजनो ने बाटी मिठाई

चित्र
 सांसद डांगी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी कर मुख्य चौराहे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर कांग्रेसजनो ने बाटी मिठाई  आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 53 वें जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस जनों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसके अंतर्गत नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आबूरोड शहर के मुख्य चौराहे रेलवे स्टेशन पर चौराहे को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह उपप्रधान ललित सिंह और सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा की अगुवाई में आतिशबाजी की गई ओर मिठाई वितरित की गई इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद पंचायत समिति के उपप्रधान ललित सिंह सांखला पार्षद सुनील खोज अवनी जोशी निलोफर बानो दिनेश मेघवाल सुमित जोशी पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम हाजी मोहम्मद शरीफ चंपा मीणा सेवादल के लक्ष्मीकांत चौहान दिलावर पठान मनीष शर्मा यूथ कांग्रेस सांतपुर इकाई के सचिव हैदर पठान राहुल बारोट निकेतन निखिल जोशी हबीब थेम रवि कुमावत एडवोकेट ...

वेद अध्यापकों के मानदेय वृद्धि तथा स्थाईकरण हेतु ज्ञापन सौंपा

चित्र
 राजस्थान में प्राचीन गुरुकुल परंपरा का निर्वहन करने वाले वेद विद्यालयों की दयनीय स्थिति को देखते हुए वेद वेदांग संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री वासुदेव शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री श्याम मोहन पाठक ने आज राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से उनके फार्म हाउस पर मिलकर विद्यालयों की हालत सुधारने हेतु सरकार की अनदेखी पर विचार विमर्श किया एवं वेद अध्यापकों के मानदेय वृद्धि तथा स्थाईकरण हेतु ज्ञापन सौंपा है ।