गुलाबी नगरी जयपुर में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन*

*गुलाबी नगरी जयपुर में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन* जयपुर 4 जनवरी। मकर सक्रांति के उपलक्ष पर अभयम सी - 121 ए ज्योति नगर थाने के सामने लाल कोठी जयपुर मे दिनांक 12 जनवरी को शिल्पी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां पर कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होंगे। जिसमें की मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना शर्मा के द्वारा की जावेगी आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में पतंगबाजी में समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विषय में शिल्पी अग्रवाल और अंजली चौधरी ने कहा कि पतंगबाजी का त्यौहार सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। शिल्पी ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक सरोकार के साथ जोड़कर सकारात्मक दिशा में कदम उठाना, महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को मजबूत करना आदि उद्देश्य शामिल है।अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार पतंग और डोर एक दूसरे से बंधे होते हैं ठीक उसी प्रकार सामाजिक त्योहार से सभी समाज जन जुड़े होते हैं जिसका की कार्यक्रम के म...