राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। मान सरोवर में स्थानीय मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन एवं मुख्य संयोजक राखी जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष मे राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण (क्वार्टर फाइनल) 28 मार्च को श्री आदिनाथ भवन, मीरा मार्ग जैन मंदिर, मानसरोवर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में "महावीर स्वामी के पाँच नमो की सार्थकता" और "महावीर के अपरिग्रहवाद की वर्तमान आवश्यकता" विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया की इस चरण में 28 प्रतिभागी विभिन्न मंदिरों से चयनित होकर आए थे उनमें से जज शाह कृणाल शास्त्री एवं स्वयं मेहता शास्त्री जी के द्वारा 11 प्रतिभागियों को अगले राउंड सेमीफाइनल के लिए चयन किया जो इस प्रकार से है वाणी जैन,सुप्रिया जैन,अदिति जैन,युवल जैन,गौरी जैन,ओजस टोडरका जैन,मिशिका जैन अर्पित जैन,सक्षम जैन,गजल जैन,संयम जैन । प्रत्य...