संदेश

मार्च 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीर तेजाजी स्थान रेलवे स्टेशन रोड चोमू में में दो दिवसीय विशेष योग शिविर रखा

चित्र
 हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण  आज से पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य चिरंजी लाल जी माहेश्वरी की योग कक्षा  वीर तेजाजी स्थान रेलवे स्टेशन रोड चोमू में में दो दिवसीय विशेष योग शिविर रखा समय प्रातः 6:00 से 7:15

राजकीय महाविद्यालय पाटन में सात दिवसीय शिविर का आयोजन

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में नस सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य डॉक्टर मदन लाल मीणा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के अकरम में दिनांक 28 3 25 को महाविद्यालय में चतुर्थ दिवस के अवसर पर पौधारोपण और वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम तथा दिनांक 29 3 25 को अपने फ्लेम्स ले एस कुकिंग और महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर किरण यादव ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में लोन लगाया खरपतवार निकाल कर फूलदार व फलदार को दो को व्यवस्थित ढंग से लगाया साथ ही पौधों में खाद और पानी डाला तथा द्वितीय सत्र में वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी सामग्रियां तथा उपयोगी निजी चीज बनाकर प्रदर्शनी लगाई। वही,फ्लेमलेस कुकिंग, मैं स्वयं सेवकों ने बिना गैस चुल्हे केकुंकिगकेमाध्यमसे ब्रेड केक, बर्फी, चाट मसाले इत्यादि बनाए तथा द्वितीय सत्र में अध्यापिका माया यादव के द्वारा स्वयंसेविकाओ को आत्मरक्षा ट्रेनिंग दी गई ।डाॅ योगेश कुमार बंसल ने स्वयंसेवकों को वेस्ट मैनेजमेंट, पौधारोपण,खाने में पोषक तत्वों के म...

राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया

चित्र
आज राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ सीकर में  राजस्थान दिवस स्थापना के पूर्व दिन विद्यालय में बडे हर्षोल्लास के साथ राजस्थान स्थापना दिवस  मनाया गया । जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं ने राजस्थान की पारम्परिक राजस्थानी वेष भूषा  पहन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री छगन लाल शास्त्री व प्राध्यापक श्रीचन्द्र शेखर जोशी  ने राजस्थानी मायड भाषा में किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती गीता कंवर द्वारा राजस्थानी गीत  वाही वाही लुटी। विद्यालय का सभी स्टाफ राजस्थानी वेष भूषा में दिखाई दिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डा. भवानी शंकर जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्त सभी ने मिलकर जय जय राजस्थान का उद्घोष लगाया। 

सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव

चित्र
 सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान – "सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव इस संस्था के  संस्थापक मुकेश माधवाणी हे जिन्होंने उदयपुर वासियों को ये खूबसूरत मंच प्रदान किया हे  कार्यक्रम संयोजिका डॉ  अनिता सिंगी के अनुसार ...  –संगीत की स्वर लहरियों में संस्कृति के रंग घोलते हुए, सुरों की मंडली द्वारा "सुरों के संग, संस्कृति के रंग" नामक एक भव्य लोक संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक संध्या का नेतृत्व डॉ.अनिता सिंगी  कर रही हैं, वो चाहती हे लोक संगीत की विरासत को एक नई ऊंचाई दी जाए और उसकी मिठास हर संगीत प्रेमी के हृदय तक पहुंचे। यह कार्यक्रम लोक संगीत की समृद्ध धरोहर को संजोने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक अनुपम प्रयास है, जहां भारत की तीन प्रमुख सांस्कृतिक धाराओं – राजस्थानी, पंजाबी  ,मालवा और बंगाली लोक संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। 📅 तारीख: 30 मार्च 2025 ⏰ समय: शाम 2:00 बजे  डॉ.अनिता सिंगी  के अनुसार इस कार्यक्रम में  लोक संगीत ...

इको क्लब प्रभारी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन वर्षा जल का संचयन कर भावी पीढ़ी को सुरक्षित रख सकते हैं -दिनेश शर्मा

चित्र
 इको क्लब प्रभारी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन  वर्षा जल का संचयन कर भावी पीढ़ी को सुरक्षित रख सकते हैं -दिनेश शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर इको क्लब प्रभारी एवं सचिव, संयुक्त सचिव आमुखीकरण का आयोजन मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला सीकर की अध्यक्षता एवं दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक व संजय खीचड़ मानव संसाधन सलाहकार जल एवं स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर के आतिथ्य मैं आयोजित की गई।  इस दौरान कार्यक्रम प्रार्थना से प्रारंभ हुआ और स्वागत एवं कार्यशाला का परिचय बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने विभिन्न इको क्लब गतिविधियों ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। संजय कीचड़ ने वर्षा जल टांका का निर्माण व अन्य प्रकार से जल संरक्षण के बारे में जानकारियां प्रदान की।  दिनेश कुमार शर्मा भूजल वैज्ञानिक ने भूमि के भूजल के शानदार संरक्षण के लिए व उपयोग के लिए अपनी ...

स्काउट गाइड जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर हुई जांच

चित्र
 स्काउट गाइड जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर हुई जांच  पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय संघ पलसाना के भव्य एनक्लेव बालाजी मंदिर गार्डन राष्ट्रीय राजमार्ग 52 में चल रहे जिला स्तरीय चतुर्थ चरण हिंरक पंख गोल्डन एरो एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर जांच की गई। स्थानीय संघ पलसाना सचिव व शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में फालतू पशु एवं पक्षियों की जानकारी रात्रि पैक शिविर बोलाइन राउंड ट्रन टू हाफ हिचेज फ्री बिग मी पैक मीटिंग बागवानी आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित विषयों की मौके पर ही दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा जांच की गई। इससे पूर्व रात्रि में शिविर ज्वाल कैंप फायर  का शुभारंभ वयोवृद्ध वासुकीनाथ  अग्रवाल  व अमित कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। विचित्र वेशभूषा में बच्चों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन एवं मुकाभिनय किया। सांस्कृतिक प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी गई। भव्य कॉलोनी में पहली बार हुए कार्यक्रम को स्थानीय वाशिंदों...

राजस्थान स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

चित्र
     आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी, ब्लाक-उदयपुरवाटी (झुनझुनू) में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नो-बैग डे के तहत शिक्षिकाएं एवं बालिकाऐं  राजस्थानी पौशाक पहनकर विद्यालय आई एवं राजस्थानी भाषा में कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा सांस्कृतिक राजस्थानी नृत्यों में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने राजस्थानी परंपरा वह संस्कृति से छात्रों को अवगत कराया तथा राज्य सरकार के द्वारा राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं छात्रों को इसकी जानकारी हो इसके लिए राजस्थानी भाषा में अपना उद्बोधन दिया तथा छात्रों को राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर व्याख्याता भवानी शंकर ने राजस्थानी भाषा में मंच संचालन किया।

योग करवाते हुए महिला तहसील प्रभारी सुशीला देवी व युवती तहसील प्रभारी प्रियंका शर्मा

चित्र
 सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण की योग कक्षा  सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए  महिला तहसील प्रभारी सुशीला देवी व युवती तहसील प्रभारी प्रियंका शर्मा 👇

राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ

चित्र
 राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। मान सरोवर में स्थानीय मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन एवं मुख्य संयोजक राखी जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष मे राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण (क्वार्टर फाइनल) 28 मार्च को श्री आदिनाथ भवन, मीरा मार्ग जैन मंदिर, मानसरोवर में संपन्न हुआ।  प्रतियोगिता में "महावीर स्वामी के पाँच नमो की सार्थकता" और "महावीर के अपरिग्रहवाद की वर्तमान आवश्यकता" विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया की इस चरण में 28 प्रतिभागी विभिन्न मंदिरों से चयनित होकर आए थे उनमें से जज शाह कृणाल शास्त्री एवं स्वयं मेहता शास्त्री जी के द्वारा 11 प्रतिभागियों को अगले राउंड सेमीफाइनल के लिए चयन किया जो इस प्रकार से है  वाणी जैन,सुप्रिया जैन,अदिति जैन,युवल जैन,गौरी जैन,ओजस टोडरका जैन,मिशिका जैन अर्पित जैन,सक्षम जैन,गजल जैन,संयम जैन । प्रत्य...