संदेश

अगस्त 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटेदार के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर ने खाद्यान्न चोरी करने का दर्ज कराया मुकदमा,

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ कोटेदार के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर ने खाद्यान्न चोरी करने का दर्ज कराया मुकदमा,  ग्रामीणों की शिकायत पर 28 अगस्त को सप्लाई स्पेक्टर शिव कुमार मिश्रा ने गांव में जांच करके कोटेदार का वितरण स्टाक चेक किया तो गेहूं और चावल मौके पर कम पाया गया,  कोटेदार द्वारा कालाबाजारी किया गया था पूछने पर संतोष जनक जवाब कोटेदार ने नहीं दे पाया,  सप्लाई इंस्पेक्टर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ तहरीर देकर सप्लाई इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है, सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा करवाई देखकर कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों में हड़कंप मच गया है, बिहार विकास खंड के भीटी पूरे नैन गांव के कोटेदार अशोक कुमार गौतम के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा,

मिशन ग्रीन इंदिरा गाँधी नगर गोपाल सेवा भाव समिति की श्रेष्ठ प्रतिबद्धता

चित्र
 मिशन ग्रीन इंदिरा गाँधी नगर गोपाल सेवा भाव समिति की श्रेष्ठ प्रतिबद्धता -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर!  वृक्षओ से ही चलती हमारी स्वांस है! पेड़ो पर ही पंछियो का आसरा है।  मिशन ग्रीन आई जी एन के तहत, गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नरेश शर्मा के कोचिंग संस्थान (सेक्टर 3 mig A) पर अशोक, अर्जुन के वृक्षों एवं नीबू,पपीते के पौधे लगाये गये , इस अवसर पर संस्थान के नन्हें छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं उन्हें वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। इस अवसर पर अर्जुन, पपीते के औषधीय गुणों पर चर्चा की गई एवं आम की उन्नत किस्म के पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे,दीपेश अवस्थी(सेक्टर 3 mb),डॉ राजेश वर्मा, कपिल पचौरी, मनीष शर्मा,पुनीत जैन, दीपक करदिया,नवीन श्रीवास्तव, मातृ शक्ति की भी उपस्थित रही।

शोक संदेश*

चित्र
*शोक संदेश*  "भक्तमाल" ग्रंथ की रचना नाभा जी महाराज ने की थी रेवासा (जिला सीकर) के परम श्रद्धेय अग्रपीठाधीश्वर १००८ स्वामी राघवाचार्य वेदांती महाराज का पार्थिव देहत्याग हम सब के लिए अति वेदनादायक और अपूरणीय क्षति है। वे वैष्णव रामानंदी संप्रदाय के एक महान संत, और परम विद्वान थे।आप पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर में भी यथा अवसर पधारते थे ।उनके आश्रम में एक वैदिक संस्कृत विद्यालय, गौशाला, और एक अस्पताल संचालित है। सत्य-सनातन-धर्म के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए आपका जीवन समर्पित था। उनसे अनेक बार सत्संग हुआ था। वे "विश्व हिन्दू परिषद" के मार्गदर्शक मण्डल में भी थे। उनकी पवित्र व प्रेरणादायक स्मृति को नमन और श्रद्धांजलि।  अग्रपीठाधीश्वर विद्वद्वर स्वामी श्रीराघवाचार्य जी महाराज के साकेतगमन से साधुसमाज एवं सनातनी भक्त वृंद कोअपूरणीय क्षति हुई है।  उनके पादपद्मों में कोटि-कोटि नमन। जय श्रीसीताराम॥ *राम सेवक दास* महामंडलेश्वर,श्री पापड़ वाले हनुमान जी, विद्याधर नगर जयपुर

आबूरोड में मोबाइल डीलर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

चित्र
 आबूरोड में मोबाइल डीलर एसोसिएशन की बैठक संपन्न  आबूरोड (सिरोही)। मोबाइल डीलर एसोसिएशन की बैठक अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में संपन्न हुई इस बैठक में आबूरोड के मोबाइल डीलरो ने भाग लिया बैठक में सभी मोबाइल रिटेलरो को बिना मोबाइल बिल के मोबाइल नहीं लेना और बेचना एवं बिना बिल के मोबाइल लॉक नहीं तोड़ने के लिए पाबंद किया गया और सभी मोबाइल डीलर्स ने एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया जिसमें सुरेश भाई, विजु भाई, राहुल भाई, लीलेश राजपुरोहित भाग्यलक्ष्मी मोबाइल, पारस बिश्नोई, इंदर सिंह, विजय भाई, श्रवण सिंह मनु प्रतीक हनु आदि लोग मौजूद रहे।

श्री श्री 1008 राघवाचार्यजी महाराज रेवासा धाम को बैकुण्ठवाश होनै पर धार्मिक जगत मे गहरा आघात

चित्र
 जयपुर ग्रामीण   संवाददाता  फुलचन्द गुर्जर  श्री श्री 1008 राघवाचार्यजी महाराज रेवासा धाम को बैकुण्ठवाश होनै पर धार्मिक जगत मे गहरा आघात लगा है खक बाबा विकास समिति अध्यक्ष पुरषोतम गुप्ता ने कहा रेवासा महाराज शास्त्रो का गहरा ज्ञान कै साथ ही सन्तो एव भक्तजनो.का मार्गदर्शन करते रहते थे व सादगीपूर्ण जीवण जिनै वाले युग पुरूष आज हमारे बीच नही रहनै सै श्री खक बाबा.धाम विकास समिति ट्रस्ट करणसर जयपुर एव भक्तजन गहरी सवैदना व्यक्त करते है

किशनगंढ रेनवाल महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर किया वायरल*

चित्र
 जयपुर ग्रामीण संवाददाता  फुलचन्द गुर्जर  *किशनगंढ   रेनवाल महिला का आपत्तिजनक  वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर किया वायरल* थाना क्षैत्र के समिप हरसोली गांव की बताई जा रही हे घटना खेत मे शौच कर रही महिला का छिपकर बनाया अश्लील   वीडियो,आरोपी ने गांव के ही व्हाट्सएप ग्रुपो में वीडियो को किया वायरल, वीडियो डिलिट करने के एवज में मांगे 5 लाख रुपये, घटना के बाद अवसाद में आया पीडिता का परिवार, पिडिता का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार , पिडिता के पति ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला, घटना के बाद आरोपी हुआ मौके से फरार,

खंडेला विधायक सुभाष मील के प्रयास लाए रंग* 5 करोड़ की लागत से भैरुजी जोहड़ी का होगा कायाकल्प,

चित्र
 *खंडेला विधायक सुभाष मील के प्रयास लाए रंग* 5 करोड़ की लागत से भैरुजी जोहड़ी का होगा कायाकल्प,  डीपीआर स्वीकृति पर राज्य सरकार ने लगाई मुहर,  अमृत 2 योजना के तहत होगा जोहड़ी का सौन्दर्य करण,  29 फरवरी 2024 को आयोजित हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक में लिया गया था निर्णय, खंडेला विधायक सुभाष मील की मौजूदगी में हुई थी बोर्ड बैठक।

धर्म सम्पूर्ण जीवन को संतुलित ओर संयमित बनाता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *धर्म सम्पूर्ण जीवन को संतुलित ओर संयमित बनाता है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 30 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा (सायरा) में महावीर गौशाला स्थित स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि जन्म-मरण आदि के वेग में बहते - डूबते हुए प्राणियों के लिए धर्म ही द्वीप है, प्रतिष्ठा है, गति है तथा उत्तम शरण है। संसार में जन्म-मरण आदि का जल-प्रवाह प्राणियों को तीव्र वेग के साथ बहाये ले जा रहा है। जो धर्म की शरण में आ जाता है, वह बहने डूबने से बच जाता है। आपने समुद्र को देखा होगा ? समुद्र में कई जहाज चलते हैं। डगमगाते हुए जहाजों के लिए समुद्र में आधारभूत द्वीप होता है। इसी तरह जो धर्मरूपी महाद्वीप में आकर टिक जाता है, फिर जन्म जरा मरण रूपी तीव्र जल-प्रवाह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सार रूप में यों समझ लें कि धर्म का महत्त्व असंदिग्ध है।  जैन संत ने कहा धर्म का सम्बल जीवन में सबसे बड़ा सम्बल है। धर्म अन्तर में शांति और साहस का संचार करता है। धर्म की डगर पर चलने वाला कभी लक्ष्य से नहीं भटकता। धर्म से सदा उत्स की सौगात मिलती है। धर्म से चंचलता मिटती है, मन और इन्द्रियों प...

भीम में धूमधाम से मनाया गया बछ बारस का पर्व: महिलाओं ने विधि-विधान से की गाय और बछड़े की पूजा*

चित्र
 *भीम में धूमधाम से मनाया गया बछ बारस का पर्व: महिलाओं ने विधि-विधान से की गाय और बछड़े की पूजा* राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र में शुक्रवार को बछ बारस का पर्व परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया। जनतंत्र की आवाज़ के लिए ग्राउंड रिपोर्ट देते हुए हमारी संवाददाता श्रीमती पुष्पा सोनी ने बताया कि सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने गाय और उसके बछड़े की पूजा-अर्चना की। मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गाय और बछड़े के भाल पर तिलक लगाकर उन्हें चूनरी ओढ़ाई और सामूहिक रूप से बछ बारस की कथा का श्रवण किया।  महिलाओं ने अपने घरों के सामने गोबर से बनी तलैया में पानी भरकर उसका पूजन किया और फिर अपने पुत्रों को तिलक लगाकर लड्डू का प्रसाद दिया। इस पर्व को लेकर माताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, क्योंकि यह त्योहार वे अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाती हैं।  पर्व के दौरान माताओं ने पारंपरिक रिवाजों का पालन करते हुए गेहूं और धारदार वस्तुओं से बनी चीजों का सेवन नहीं किया। इसके बजाय, बाजरा या ज्वार का सोगरा, अंकुरित अनाज की कढ़ी, और सूखी सब्जी का उपयोग किया। भाद्रपद मास में आने ...

वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवाओं का उत्तर पूर्व रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे* *के स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवाओं का उत्तर पूर्व रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे* *के स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवाओं का उत्तर पूर्व रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 31.12.24 से वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी, उसके वाराणसी सिटी, वाराणसी, बाबतपुर, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना व निहालगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  2. गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर साप्ताहिक मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.01.25 से वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी, उसके वाराणसी सिटी, वाराणसी, भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ, अमेठी व गौरीगंज स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  3. गाडी संख्या 14853/14863/14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दि...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *05 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *05 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी रेलसेवाओं में 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 04782/04781, रेवाडी-बठिण्डा-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 4. गाडी संख्या 14729/14730, रेवाडी-फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 5. गाडी संख्या 04786/04785, फजिल्का-फिरोजपुर...

जयपुर-दिल्ली के मध्य संचालित लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन के कोचो का नवीनीकरण व यात्री सुविधाओं का उन्नयन* *यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ-साथ अनेक नई सुविधाएं मिलेगी

चित्र
 *जयपुर-दिल्ली के मध्य संचालित लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन के कोचो का नवीनीकरण व यात्री सुविधाओं का उन्नयन* *यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ-साथ अनेक नई सुविधाएं मिलेगी *  जयपुर से दिल्ली के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डबल डेकर ट्रेन एक लोकप्रिय रेल परिवहन है। जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में अलवर, रेवाडी, गुडगांव और दिल्ली की ओर दैनिक कार्यों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पसंदीदा और किफायती साधन है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए डबल डेकर ट्रेन में यात्री सुविधाओं का उन्नयन किया गया है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर के मध्य संचालित डबल डेकर ट्रेन के कोच वर्ष 2012-13 के निर्मित होने से अब उनका उन्नयन और नवीनीकरण किया जाना आवश्यक हो गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2024 में अजमेर कारखाना ने डबल डेकर ट्रेन ने सभी 21 कोचों के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य को निष्पादित किया है।   अजमेर कारखाना द्वारा डबल डेकर ट्रेन के कोचों के नवीनीकरण के साथ-साथ...

03 जोड़ी रेलसेवाओं के ठहराव की अवधि में विस्तार*

चित्र
 *03 जोड़ी रेलसेवाओं के ठहराव की अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस रेलसेवा का कोटा स्टेषन पर, पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का शामगढ स्टेषन पर, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का सुवासरा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं के निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है:- 1. गाडी संख्या 12239/12240, मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस रेलसेवा कोटा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी। 2. गाडी संख्या 20813/20814, पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का शामगढ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी।  3. गाडी संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा का सुवासरा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी।

जैन श्वेताम्बर समाज के पर्युषण महापर्व आज से

चित्र
 जैन श्वेताम्बर समाज के पर्युषण महापर्व आज से उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के आठ दिवीय पर्युषण महापर्व 31 अगस्त शनिवार से प्रारंभ होंगे। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आठ दिवीय पर्युषण महापर्व को लेकर श्वेताम्बर संघों द्वारा जिनालयों में साज-सजावट तथा आठ दिन तक होने वाली धार्मिक क्रियाओं को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। नाहर ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में आठ दिन तक सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं प्रतिदिन सुबह व्याख्यान, सामूहिक ऐकासणा व शाम को प्रतिक्रमण तथा भक्ति भाव कार्यक्रम का आयोजन होगा। चातुर्मास समिति के अशोक जैन व प्रकाश नागोरी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि सांसारिक प्रेम हमेशा स्वार्थ से ही प्रेरति रहता है और जहां तक उस व्यक्ति का स्वार्थ रहेगा ...

गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी का समाधि दिवस आज (शनिवार को), चुलगिरी स्थित समाधि स्थल पर जुटेंगे श्रद्धालु, चढ़ाएंगे पुष्पचक्र, देगे विन्यांजलि*

चित्र
 *गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी का समाधि दिवस आज (शनिवार को), चुलगिरी स्थित समाधि स्थल पर जुटेंगे श्रद्धालु, चढ़ाएंगे पुष्पचक्र, देगे विन्यांजलि* जयपुर। दिगंबर जैन धर्म की विख्यात गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 सुपार्श्वमती माताजी की शिष्या, मध्यलोक सृजनिका, शिष्योत्तमा श्रमणी, डॉ. पूज्य गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी का समाधि दिवस शनिवार को सुबह 9.15 बजे से आगरा रोड़ स्थित अतिशय क्षेत्र चुलगिरि में स्थित माताजी के समाधि स्थल पर श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान श्रद्धालुगण और गुरु मां सुपार्श्व - गौरव भक्त मंडल के सभी सदस्य एकत्रित होगे, इस अवसर समाधि स्थल पर जलाभिषेक किया जायेगा, इसके पश्चात अष्ट द्रव्यों के साथ गुरु पूजन कर पुष्पचक्र चढ़ाया जायेगा। फिर विन्यांजली स्वरूप श्रद्धांजलि दी जायेगी और अंत में आरती की जाएगी। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी की समाधि भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी के दिन रात्रि 11.22 बजे भट्टारक जी की नसियां में विराजमान आचार्य सुनील सागर महाराज सहित 60 से अधिक दिगंबर जैन संतों और साध्वियों ...

5 पेड़ लगाऐ

चित्र
 5 पेड़ लगाऐ  ढाणी नाथूका की ग्राम शिवसिंहपूरा जिला जयपुर की मीना कुमारी जाट पुत्री कालू राम जाट ने अपने नाना बिरदू जी व नानी ननछी देवी की प्रेरणा से पया्वरण सरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाऐ इनकी देखबाल इनकी मामी मोहनी देवी एवं भाई रामवतार करते है

राजस्थान में हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस या प्रकरण पेंडेंसी दिवस

चित्र
 राजस्थान में हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस या प्रकरण पेंडेंसी दिवस-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जोधपुर में राजस्थान में हाई कोर्ट स्थापना के 75 पूरे कर प्लेटिनम जुबली धूम धाम से मनाई गई! सबका साथ, सबका विकास, अपना और वकीलों का करते हुए प्रधान मंत्री मोदी,मुख्य मंत्री भजन लाल और कानून मंत्री मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीश की मौजूदगी में मनाया गया! स्थापना से वकील और न्यायाधीशों, अन्य स्टाफ़ को रोजगार मिला, जनता को कोई फायदा हुआ या नहीं, जनता की जनता जाने, कैसी विडम्बना है कि कभी किसी ने नहीं कहा कि हम न्याय त्वरित, प्रकरण निस्तारण कम खर्चा और समय पर करेंगे! वादी, प्रतिवादी के हितों का भी ध्यान रखेंगे! इतनी अवकाश, चाहे जब कोर्ट एडजर्न कर चल देते हैं! मानद/ तय शुदा कैश फीस लेते हैं केस नहीं लड़ें तो कोई बात नहीं पूरी की पूरी राशि बिना रसीद के डकार जाते हैं! कभी भी काज लिस्ट बनाते समय हाफ डे और किसी जाने अनजाने उठ कर चल दिये, कोई जारी लिस्ट से प्रकरण सुने बिना जाने पर, कई माह 10-12 माह की दिनांक देने के आदेश कर चल देते हैं! इन्हें सुधार करने, सोचने को किसी ने विवश नहीं किय...

शिवसिंहपुरा में आयोजित संस्कृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चित्र
 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ भीलवाड़ा के छात्र रामराज गुर्जर ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शिवसिंहपुरा में आयोजित संस्कृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण गोपाल जांगिड़ के सानिध्य एवं क्रीडा प्रभारी राकेश खटीक के निर्देशन में छात्र ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।