03 जोड़ी रेलसेवाओं के ठहराव की अवधि में विस्तार*
*03 जोड़ी रेलसेवाओं के ठहराव की अवधि में विस्तार*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस रेलसेवा का कोटा स्टेषन पर, पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का शामगढ स्टेषन पर, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का सुवासरा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं के निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 12239/12240, मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस रेलसेवा कोटा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 20813/20814, पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का शामगढ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा का सुवासरा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें