श्रीमती दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को गांव पुरानाबास में श्री निरंजन लाल शर्मा एवं बींवाल परिवार ने अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में डा.श्री अभिषेक अग्रवाल शिव शक्ति आई होस्पीटल नीमकाथाना ने अपनी सेवा दी है। कैम्प में 350 रोगियों की आंखों की जांच कर निःशुल्क आवश्यक दवाईयां दी तथा 51 रोगियों को निःशुल्क ओपरेशन करने के लिए चयन किया गया है।जिनका ओपरेशन दिनांक 9/1/23 ,10/1/23 तथा 15/1/23 को शिव शक्ति आई होस्पीटल नीमकाथाना में किये जायेंगे। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमान गिरधारी लाल जी शर्मा वृताधिकारी वृत नीमकाथाना, अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमान पूरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमान राजेश मीणा(भाईडा), श्रीमान अश्विनी कृष्णिया, श्रीमान डॉ विरेन्द्र शास्त्री, श्रीमान कुलभूषण शर्मा रहे एवं मंच संचालन श्रीमान जनार्दन मिश्रा ने किया।