संदेश

जनवरी 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमती दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को गांव पुरानाबास में श्री निरंजन लाल शर्मा एवं बींवाल परिवार ने अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में डा.श्री अभिषेक अग्रवाल शिव शक्ति आई होस्पीटल नीमकाथाना ने अपनी सेवा दी है। कैम्प में 350 रोगियों की आंखों की जांच कर निःशुल्क आवश्यक दवाईयां दी तथा 51 रोगियों को निःशुल्क ओपरेशन करने के लिए चयन किया गया है।जिनका ओपरेशन दिनांक 9/1/23 ,10/1/23 तथा 15/1/23 को शिव शक्ति आई होस्पीटल नीमकाथाना में किये जायेंगे। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमान गिरधारी लाल जी शर्मा वृताधिकारी वृत नीमकाथाना, अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमान पूरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमान राजेश मीणा(भाईडा), श्रीमान अश्विनी कृष्णिया, श्रीमान डॉ विरेन्द्र शास्त्री, श्रीमान कुलभूषण शर्मा रहे एवं मंच संचालन श्रीमान जनार्दन मिश्रा ने किया।
चित्र
श्री गोविंद सागर प्याऊ जल सेवा समिति द्वारा गोविंद देव जी मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव जयपुर। गोविंद देव जी में श्री गोविंद सागर प्याऊ जल सेवा समिति द्वारा  पोस बड़ा महोत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर संत प्रकाश जी महाराज, डॉ महेश जोशी, ज्योति खंडेलवाल ,सुरेंद्र पारीक,भगवती गुर्जर माणक शर्मा ,एसएन शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, श्याम मेहर वाल, सीताराम खंडेलवाल, अशोक शर्मा, मस्त चैलानी , कैलाश सैनी, रवि शर्मा ,अमित जैन एवं समस्त किरण ,अशोक देवनानी, हरीश ,किरण सैनी, सुरेश शर्मा ,पुरुषोत्तम ,  रमेश कूलवाल, गोपाल सोनी ,दीनदयाल,राजेश वर्मा, मोहन अग्रवाल मुकुट बिहारी एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे इस अवसर पर भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण कर राधे के जयकारे लगाए ।  

निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर घायल पक्षियों के उपचारार्थ पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का पोस्टर विमोचन

चित्र
 निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा  मकर सक्रांति पर्व पर घायल पक्षियों के उपचारार्थ पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का पोस्टर विमोचन डॉ श्री श्रवण बराला द्वारा मगध नगर मैं किया गया.    हर वर्ष की भांति मकर सक्रांति पर्व पर पतंगों की डोर से घायल होने वाले बेजुबान पक्षियों का उपचार हेतु 13 जनवरी से पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर नगर पालिका मंडल चोमू के गेट के बाहर लगने वाले शिविर का पोस्टर विमोचन डॉक्टर श्री सरवन बराला एवं जांगिड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय उप प्रधान श्री रामस्वरूप जी जांगिड़ द्वारा आज किया गया इस अवसर पर डॉ श्री श्रवण कुमार बराला जी ने आह्वान किया है "ज्यादा से ज्यादा बेजुबान पंछियों को बचाएं और प्रकृति को संतुलित बनाएं" इस अवसर पर बेजुबान पक्षियों की रक्षा करें और घायलों को तुरंत चिकित्सा दिलवाए इस उपलक्ष पर निस्वार्थ पक्षी परिंडा  फ्री सेवा एवं उपचार के संयोजक घनश्याम कुमावत ने बताया कि शहर के गली मोहल्ले बाजारों में बेजुबान पंछियों को बचाने का आह्वान किया जाएगा आह्वान में पांच दिवसीय पक्षी उपचार ,ऊंचाई पर उलझे पक्षियों को निकालना पक्...

बोरवेल की स्वीकृति

चित्र
 श्री राम पुरी कॉलोनी में पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई थी कॉलोनी वासी से शिकायतें प्राप्त हुई थी इनकी समस्याओं को देखते हुए विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी जी के सामने समस्या रखी और उन्होंने शीघ्र बोरवेल की स्वीकृति दी आज जब कॉलोनी में बोरवेल की मशीन आई तो कॉलोनी वासियों के चेहरे खिल उठे आने वाली गर्मियों  पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी इसके लिए डॉक्टर महेश जोशी जलदाय मंत्री एवं विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष राजस्थान सरकार मंजू शर्मा का धन्यवाद एवं आभार जताया इसके साथ में उनके समक्ष कॉलोनी की अन्य समस्याएं भी रखी मंजू शर्मा ने उनकी समस्याओं को आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए कॉलोनी वासियों ने सबका मुंह मीठा कराया सबको धन्यवाद ज्ञापित किया