संदेश

अक्टूबर 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जर्द मौसम का सफर ( ग़ज़ल संग्रह)

चित्र
 जर्द मौसम का सफर ( ग़ज़ल संग्रह)        बड़ी से बड़ी और गहरी बात को चुटीले ढंग से प्रस्तुत कर देने की क्षमता या तो हिंदी के दोहे में होती है या तो उर्दू ग़ज़ल में। केवल दो मिसरों में बात के मुकम्मल हो जाने के कारण ग़ज़ल के अश'आर को आम जनमानस का भरपूर प्यार मिला।            ग़ज़ल एक शिल्प है और इसके शिल्पकार डॉ. अजय मालवीय ' बहार' इलाहाबादी प्रयागराज की धरा के बेहतरीन कलमकार है जिन्होंने जर्द मौसम का सफर ग़ज़ल संग्रह साहित्य प्रेमियों की सेवा में प्रस्तुत किया है।        बहार इलाहाबादी ने जो गज़ल लिखी है उसमें हिन्दुस्तान की माटी की खुशबू है..... हवाओं की लचक है..... जमीन और आकाश का अक्स है। उनकी ग़ज़लों में हिंदुस्तान की आत्मा धड़कती है, भारतीयता का पूरा परिवेश नृत्य करता है। उनकी ग़ज़लों में हिंदी की आसान शब्दावली है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है।      एक बानगी देखिए - अहिंसा का हकीकत में अलंबरदार था गांधी। अगर सच पूछिए तो कौम का सरदार था गांधी।। अगर वो चाहता तो सदरे - हिन्दुस्तान बन जाता।...

जयपुर विश्वकर्मा अग्रवाल समाज समिति के द्वारा आज कृष्णा पैराडाइज रोड नंबर 6 मैं महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

चित्र
 जयपुर विश्वकर्मा अग्रवाल समाज समिति के द्वारा आज कृष्णा पैराडाइज रोड नंबर 6 मैं महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शहर के व्यापारी विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल वार्ड नंबर 6 पार्षद महेश अग्रवाल एडीजेपीडी गुप्ता क गुप्ता जीएसटी डिपार्मेंट सहित अनेक प्रतिष्ठ  व्यक्ति इस समारोह में मौजूद थे तथा समाज के प्रति अपना अपना उद्बोधन दिया गया सर्वप्रथम श्री महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा कार्यक्रम में बिंदी को को आदि खेलकूद प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल  मुक्ति अग्रवाल कार्यक्रम प्रतिनिधि अग्रवाल समाज को कार्यकारिणी विश्वकर्मा अग्रवाल सेवा समिति द्वारा सपा माला पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकार गोपाल गुप्ता तथा पत्रकार नेमीचंद को भी समाज द्वारा साफा सोल उड़कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अंत में समाज द्वारा दिए गए कूपन का ड्रा निकाला गया तथ...

सांसद ने किया स्काउट शिविर का अवलोकन। प्रशिक्षण केंद्र विकास के लिए राशि सांसद कोटे से जारी की जाएगी-- अमराराम

चित्र
 सांसद ने किया स्काउट शिविर का अवलोकन। प्रशिक्षण केंद्र विकास के लिए राशि सांसद कोटे से जारी की जाएगी-- अमराराम स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बनाथला मे चल रहे डी एल एड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आज सीकर सांसद अमरा राम जी ने अवलोकन किया व प्रशिक्षणार्थीयों से रुबरु हुए। संचालक मंडल ने सांसद महोदय का स्वागत करते हुए ज्ञापन देकर भौतिक सुविधाओं को बढाने हेतु बड़े सभा भवन की मांग की। सांसद महोदय ने अपनी ओर से शीघ्र कार्य स्वीकृत किए जाने की बात कही।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर तथा स्थानीय संघ दातारामगढ़ के तत्वावधान में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बनाथला पर चल रहे सात दिवसीय डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आज रामेश्वर प्रसाद हिंडाला मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोबनेर जयपुर ने निरीक्षण किया। शिविर का निरीक्षण व अवलोकन कर हिंडाला ने खुशी जताई एवं सभी संभागियो व संचालक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थीयों से स्काउट के आदर्शों व सेवा भाव को जीवन में अपनाने की बात कही। प्रकृति प्रेमी बन पर्यावरण संरक्षण के लिए...

मध्यप्रदेश में जौरा-अलापुर से कैलारस तक मेमू सेवा का विस्तार वंदे भारत गाड़ियों और अमृत स्टेशनों से बन रहा है देश में रेलवे का नया स्वरूप- श्री अश्विनी वैष्णव मध्य प्रदेश में रेल के विकास के लिए 14700 रुपए करोड़ आवंटित किए गए

चित्र
 मध्यप्रदेश में जौरा-अलापुर से कैलारस तक मेमू सेवा का विस्तार वंदे भारत गाड़ियों और अमृत स्टेशनों से बन रहा है देश में रेलवे का नया स्वरूप- श्री अश्विनी वैष्णव मध्य प्रदेश में रेल के विकास के लिए 14700 रुपए करोड़ आवंटित किए गए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव,ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के जौरा अलापुर और कैलारस स्टेशन के मध्य आमान परिवर्तन के उपरांत नवनिर्मित रेलखंड का लोकार्पण एवं आमान परिवर्तित रेल खंड पर तीन नई गाड़ियों की विस्तारित सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश के जौरा अलापुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस समारोह में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा मुरैना के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर मौजूद थे।   समारोह स्थल पर उपस्थित जन समुदाय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे गरीबों की...

राजस्थान सरकार से वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकारों को कोई लाभ नहीं मिला

चित्र
 राजस्थान सरकार से वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकारों को कोई लाभ नहीं मिला -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान में कोई भी वरिष्ठ पत्रकार को आयु 70 वर्ष उपरांत भी कोई लाभ नहीं है! अधिस्विकरण 💳 कार्ड नहीं 75 बर्षों पर स्थाई होगा! पूर्व वर्ती सरकार भी ऐसा कोई भी कार्य नहीं कर सकी?? अब भी वृथा श्रम की बर्बादी है! अभी तक 45 वर्ष आयु और 15 वर्ष सवैतनिक अनुभव पर नवीन परिवर्तित आवेदन कर सकते हैं लेकिन 10 वर्ष की अधिस्विकरण की अवधी को कम नहीं कर कोई लाभ नहीं दिया है ताकि आयु वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल सके ! सुरक्षा और राजस्थान पत्रकार हैल्थ सर्विस का कोई खुलासा नहीं है , रुपये₹ 5000/- का कोई लाभ नहीं है और ना ही कोई समय पर बजट आता है, हमेशा मांग पत्र शो करते हैं ! अन्य राज्यों से, राज्य फिस्सडी है! राज्य सरकार के इस रवैया से तत् कालीन राष्ट्रीय महा सचिव, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया एवं वाइस प्रेसिडेंट भारतीय सुरक्षा परिषद कैलाश कौशिक ने असंतोष व्यक्त किया है, इससे पत्रकारों में रोष है!

विपक्षी दलों में 'नरम हिंदुत्व' के प्रति आकर्षण*

चित्र
 *विपक्षी दलों में 'नरम हिंदुत्व' के प्रति आकर्षण* *(आलेख : सुभाष गाताडे, अनुवाद : संजय पराते)* सुभाष तिवारी लखनऊ राजनीति एक अजीब दास्तान है। यह अविश्वसनीय लगता है कि कैसे कभी-कभी यह शैतानों को संतों में बदल देती है और असहाय समुदायों के सबसे बड़े हत्यारे 'अपने लोगों' के रक्षक या 'दिल की धड़कन' के रूप में उभर आते हैं। शायद यह इस विचित्रता का संकेत है कि डोनाल्ड ट्रम्प के हैती के अप्रवासियों को निशाना बनाने वाले तीखे भाषण -- कि वे पालतू जानवरों को खाते हैं -- अमेरिकी आबादी के एक बड़े हिस्से को अविश्वसनीय नहीं लगे, जो रिकॉर्ड के अनुसार 79% साक्षर है। अंततः, हैती के अप्रवासी समूहों को खुद ही अपने खिलाफ वर्षों से जारी "नस्ली दुश्मनी" को बेनकाब करने के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाना पड़ा। यह दिलचस्प है कि जहां दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र पालतू जानवरों को लेकर एक मनगढ़ंत विवाद   में फंसा है, वहीं दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारतीय उपमहाद्वीप की एक गोलाकार मिठाई -- लड्डू को लेकर एक और मनगढ़ंत विवाद का सामना कर रहा है। नरम हिंदुत्व की राजनीति में 'नए धर्म...