संदेश

जून 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विप्र,ब्राह्मण समाज के होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

चित्र
 विप्र,ब्राह्मण समाज के होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान गौड़ भवन श्रीमाधोपुर में किया गया इस अवसर पर श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा समाज को संगठित रहने का संदेश देते हुए "स्वयं व समाज को जोड़ने" का संकल्प दोहराया सभी की मंगल कामना की ,हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में नीमकाथाना के पंडित कौशलदत्त शर्मा भी उपस्थित हुए, विप्र समाज श्रीमाधोपुर में, सम्मान किया गया🙏

स्थापना दिवस और वार्षिक उत्सव में ताल पंचम सवारी मे तबला वादन और हारमोनियम की जुगलबंदी से गदगद हुए श्रोता संगीत के क्षेत्र में पुरस्कार और प्रमाण पत्र पाकर 35 से अधिक विद्यार्थियों के चेहरो पर दिखी अच्छे भविष्य की राह अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान ने मनाया बाहरवा वार्षिक उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह

चित्र
 स्थापना दिवस और वार्षिक उत्सव में ताल पंचम सवारी मे तबला वादन और हारमोनियम की जुगलबंदी से गदगद हुए श्रोता संगीत के क्षेत्र में पुरस्कार और प्रमाण पत्र पाकर 35 से अधिक विद्यार्थियों के चेहरो पर दिखी अच्छे भविष्य की राह  अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान ने मनाया बाहरवा वार्षिक उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह उदयपुर 24 जून। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान ने रविवार को 12वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन शहर के बीचो-बीच स्थित हरियाली रेस्टोरेंट में किया । इस अवसर पर शहर के जाने-माने तबला वादक ओम कुमावत और उनके शिष्यों विहान भंसाली, विहान वर्डिया, विशेष नागदा, रुचिर मंडावरिया और ऋतिक कुमावत ने ताल पंचम सवारी, रूपक ताल, तीन ताल में तबला वादन की जुगलबंदी प्रस्तुति की तो उपस्थित संगीत श्रोता झूम उठे। इनके साथ लहरे पर संगत मुख्य अतिथि एवं मुख्य कलाकार ओम कुमावत ने की। अध्यक्षता शास्त्रीय गायक महेंद्र कुमार वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि तबला वादक अखिलेश शर्मा थे। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्र...

उदयपुर को मिलेगी बटरफ्लाई पार्क की सौगात एक विशेष तितली की उपस्थिति वाला भारत का पहला पार्क बनेगा हमारा यह बटरफ्लाई पार्क

चित्र
 उदयपुर को मिलेगी बटरफ्लाई पार्क की सौगात एक विशेष तितली की उपस्थिति वाला भारत का पहला पार्क बनेगा हमारा यह बटरफ्लाई पार्क उदयपुर। नैसर्गिक सौंदर्य से लकदक झीलों की नगरी को सोमवार को एक अनूठे बटरफ्लाई पार्क की सौगात मिलने जा रही है। इस बटरफ्लाई पार्क  की खासियत यह है कि इसमें पाई जाने वाली एक विशेष प्रजाति की तितली समूचे भारत भर में सिर्फ इसी पार्क में पाई जाती है और इसकी यह विशेषता समूचे विश्वभर के तितली प्रेमियों को यहां आने पर मजबूर करेगी। उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि सोमवार शाम आयोजित होने वाले इस पार्क के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल माननीय गुलाबचंद कटारिया होंगे तथा अध्यक्षता वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा करेंगे। शहर के अंबेरी में5 हेक्टेयर में 50 लाख रुपयांे की लागत से स्थापित इस बटरफ्लाई पार्क का शुभारंभ लेकसिटीवासियों सहित देशकृविदेश के पर्यटकों के लिए अनोखी सौगात होगी।     जेब्रा स्किपर दिलाएगी विशेष पहचानः बटरफ्लाई पार्क निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी तितली...

विद्याधरनगर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
विद्याधरनगर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन  जयपुर। विद्याधर नगर में श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओं को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि हर माह के चौथे रविवार को श्री अग्रवाल सेवा समिति ,विद्याधर नगर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में जून माह में जिनके जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ आते है उनको आमंत्रित करके म्यूजिकल रक्तदान का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश मोदी ने रक्तदान की महता के बारे में बताया और आग्रह किया कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए एवं स्वयं या किसी को प्रेरित कर के रक्तदान कराकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए । रक्तदान शिविर में ओम प्रकाश मोदी,सीताराम कांडा, डॉ.के.के शर्मा, शिवकुमार ,केशव मोदी ,अनिल कुमार शर्मा ,राजकुमार लोहिया, हरिप्रसाद अग्रवाल,हरिशंकर अग्रवाल, जगदीश गोयल, पवन कुमार गुप्ता, सुधीर गोयल, किरण गोयल ,अनिल अग्रवाल अंजना अग्रवाल, गिर्राज अग्रवाल चांदनी अग्रवाल, डॉ .राजेश मिश्रा, ब्रह...

बेजुबान पक्षियों के लिये पांच परिंदे लगवाए

चित्र
 रावतों का मोहला थावाला नागौर के निष्कर्ष रावत पुत्र श्रीं शिवराज सिंह ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्माजी की कि प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिये पांच परिंदे लगवाए इनकी देखभाल माता सुनीता वे भाई सुधांशु रावत करेंगे

अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी द्वारा सांदरसर प्रखंड की बैठक ली

चित्र
 जयपुर ग्रामीण हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान एवं राज्य कार्यक्रम सदस्य राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी द्वारा सांदरसर प्रखंड की बैठक ली  बैठक का आयोजन मूलचंद यादव भारत स्वाभिमान शह तहसील प्रभारी ने किया बैठक में प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया, योग कक्षाओं का विस्तार व ग्राम समितियों के गठन पर चर्चा हुई आगामी विशाल कार्यकर्ता महासम्मेलन पर चर्चा हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी से प्रकाश चोपड़ा,तहसील कार्यकारिणी से बाग सिंह शेखावत व ग्राम व प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल हुए

पाटन में जल सेवा व अभिरुचि शिविर का समापन

चित्र
 पाटन में जल सेवा व अभिरुचि शिविर का समापन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में 17 मई 2024 से बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर व श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के समापन समारोह का महेश कुमार मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन ,भामाशाह संजय डोकनिया, शिवकुमार चौधरी संदीप जांगिड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । शिविर संचालक श्रीमती निर्मला देवी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया भामाशाहों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे संभागियों को पुरस्कृत किया गया ।मेहमानों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।  स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने बताया कि ग्रीष्मकल में संपूर्ण जल व्यवस्था भामाशाह लक्ष्मीनारायण जांगिड़ जगदंबा इंजिनियरिंग वर्क्स द्वारा तथा शरबत की व्यवस्था श्रीमती शारदा देवी ,श्रीमती निर्मला देवी प्रभारी कमिश्नर गाइड, ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य ,केदार सैनी पूर्व सरपंच पाटन, शिवकुमार चौधरी चौधरी ...

अभिरुचि कला एवं कौशल शिविर समापन

चित्र
 अभिरुचि कला एवं कौशल शिविर समापन आज दिनांक 23 जून 2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में पीएम श्री जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ में दिनांक 17 मई2024 से 23 जून 2024 तक के आयोजित शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री दौलत राम गोयल प्रधान स्थानीय संघ नीम का थाना ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम योगी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बाबूलाल सैनी राजेश मोदी लालचंद सोनी सुभाष अग्रवाल जुगल किशोर अध्यक्ष आस्था जनकल्याण सेवा समिति नीमकाथाना ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया गया एवं अतिथियों द्वारा कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई। शिविर में 151 प्रशिक्षणार्थियों एवं 16 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। श्री शिविराधिपतिश्री शेर सिंह जी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी को मिठाई व मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ...