ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज खुलेगी

-ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज खुलेगी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। वैश्विक स्तर पर धातु काटने वाले कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल ("सीएनसी") मशीनों की अग्रणी विनिर्माताओं में से एक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ("कंपनी") ने मंगलवार, 09 जनवरी, 2024 को इक्विटी शेयरों ("इशू") की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश पेश करने का प्रस्ताव किया है। बाज़ार हिस्सेदारी के लिहाज़ से वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की भारत में तीसरी सबसे बड़ी और कैलेंडर वर्ष 2022 में विश्व स्तर पर बारहवीं सबसे बड़ी रही।