संदेश

जनवरी 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज खुलेगी

चित्र
 -ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज खुलेगी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। वैश्विक स्तर पर धातु काटने वाले कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल ("सीएनसी") मशीनों की अग्रणी विनिर्माताओं में से एक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ("कंपनी") ने मंगलवार, 09 जनवरी, 2024 को इक्विटी शेयरों ("इशू") की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश पेश करने का प्रस्ताव किया है। बाज़ार हिस्सेदारी के लिहाज़ से वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की भारत में तीसरी सबसे बड़ी और कैलेंडर वर्ष 2022 में विश्व स्तर पर बारहवीं सबसे बड़ी रही।

हूनरमंदों के हौंसलों को उड़ान दे रही पीएम विश्वकर्मा योजना - 18 श्रेणी के हस्तशिल्पी करा सकते हैं पंजीयन - औजार खरीद के लिए मिलेगा 15000 रूपए का ई-बाउचर - बिना गारंटी मिल सकेगा सस्ता लोन

चित्र
 हूनरमंदों के हौंसलों को उड़ान दे रही पीएम विश्वकर्मा योजना - 18 श्रेणी के हस्तशिल्पी करा सकते हैं पंजीयन - औजार खरीद के लिए मिलेगा 15000 रूपए का ई-बाउचर - बिना गारंटी मिल सकेगा सस्ता लोन उदयपुर, 8 जनवरी। प्राचीन काल से भारत हस्तशिल्प में समृद्ध रहा है। कालान्तर में इनमें लगातार गिरावट आई और कई हस्त कलाएं विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का ध्येय सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना को साकार करना है। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की गई। यह योजना हूनरमंदों के हौंसलों को नई उड़ान दे रही है। उदयपुर में भी योजना को लेकर खासा उत्साह है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में आमजन को योजना के प्रति जागरूक कर पात्र लोगों को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।   यह है पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के माध्यम से 17 सितम्बर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की गई। योजना का उद्देश्य हा...

पात्र लोगों को लाभान्वित करने में मुस्तैदी दिखाए टीम उदयपुर : जिला कलक्टर मुख्य सचिव की वीसी के बाद कलक्टर ने ली बैठक विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान

चित्र
 पात्र लोगों को लाभान्वित करने में मुस्तैदी दिखाए टीम उदयपुर : जिला कलक्टर मुख्य सचिव की वीसी के बाद कलक्टर ने ली बैठक विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान उदयपुर, 08 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से आयोजित हुई। इसमें अभियान के तहत अब तक आयोजित शिविरों को लेकर जिले वार एवं विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प अभियान सरकार की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। संभागीय आयुक्त एवं कलक्टर्स स्वयं फील्ड जाकर जायजा लेवें। शिविर की हर गतिविधि का बारिकी से अवलोकन करें, व्यावहारिक तौर पर आने वाले समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराकर सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ें। उन्होंने अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने की भी बात कही। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी पूर्ण गंभीरता बरतने तथा परीक्षा आयोजन की तैयारियों की समय-समय पर समीक्षा करते हुए निगरान...

नई हिल पॉलिसी के लिए यूडीए ले रहा जनप्रतिनिधियों के सुझाव शहर विधायक जैन ने अधिकारियों के साथ किया बड़गांव रामगिरी पहाड़ी का अवलोकन कहा - पर्यटन नगरी की लाइफलाइन है झीलें, झीलों के लिए पहाड़ियों का बचना जरूरी

चित्र
 नई हिल पॉलिसी के लिए यूडीए ले रहा जनप्रतिनिधियों के सुझाव शहर विधायक जैन ने अधिकारियों के साथ किया बड़गांव रामगिरी पहाड़ी का अवलोकन कहा - पर्यटन नगरी की लाइफलाइन है झीलें, झीलों के लिए पहाड़ियों का बचना जरूरी उदयपुर, 08 जनवरी। अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए हाइकोर्ट के निर्देश पर तैयार की जा रही नई हिल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने में उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को यूडीए अधिकारियों के साथ शहर विधायक ताराचंद जैन ने बड़गांव स्थित रामगिरी पहाड़ी पर पिछले कुछ सालों में किए गए पौधारोपण का अवलोकन किया। उसके बाद यूडीए सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जैन ने अपने सुझाव दिये। यूडीए अध्यक्ष सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने सुझावों को प्रमुखता से नई पॉलिसी ड्राफ्ट में शामिल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विधायक जैन यूडीए अध्यक्ष सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, यूडीए सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर, तकनीकी सलाहकार बीएल कोठारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ...

प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक को मिली धमकी की पत्रकार संगठनों ने की कड़ी निंदा

चित्र
 प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक को मिली धमकी की पत्रकार संगठनों ने की कड़ी निंदा  नयी दिल्ली, 9 जनवरी 2024 पत्रकार संगठनों ने प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक को मिली धमकी की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करार दिया है।  सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अन्तरराष्ट्रीय प्रमुख राम नाथ विद्रोही ने कहा है,कि झारखंड एवं बिहार के सुप्रसिद्ध हिन्दी दैनिक प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक को जेल में बंद एक व्यवसायी ने धमकी दी।इस घटना की जानकारी विस्तार से उस पत्र में प्रकाशित की गई है।  श्री विद्रोही ने कहा कि इस घटना से सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत में रोष है। यह लोकतंत्र में चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास है। इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। झारखंड सरकार को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।    पिरियोडिकल  प्रेस आफ़ इंडिया (पीपीआई)के अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जेल से धमकी मिलना गंभीर मसला है। आखिर जेल में बंद व्यक्ति को बाहर बात करने की सुविधा कैसे मिली? उन्होंने कहा कि समाचार पत्...

अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर एवं पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 64 से 69 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न*

चित्र
 *अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर एवं पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 64 से 69 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न*  जयपुर दिनांक 7 जनवरी 20 24 रविवार आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर एवं पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 64 से 69 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सकी जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगियों ने चिकित्सकीय लाभ प्राप्त किया मधुमेह के मरीज ज्यादा पाए गए ब्लड प्रेशर उच्च व निम्न के भी पेशेंट देखे गए कुछ में कैंसर की जटिलताएं भी पाई गई खांसी जुकाम बुखार त्वचा रोग के मरीज के साथ-साथ पाचन शक्ति से संबंधित रोगियों ने चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया यहां निशुल्क जांच परामर्श व दवाओ का वितरण किया गया व ब्लड प्रेशर बीएमडी ब्लड शुगर आदि की जांच शिविर स्थल पर ही की गई साथ ही अपेक्स हॉस्पिटल में इन पेशेंट को आगे के इलाज के लिए विशेष रियायती दरों पर चिकित्सा लाभ देने का वादा किया गया चिकित्सा शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल टीम से डॉक्टर आशीष राणा वरिष्ठ विशेषज्ञ हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण डॉक...

सीएचसी से हटाया गया एमसीटीएस आपरेटर।

चित्र
 ब्रेकिंग प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ सीएचसी से हटाया गया एमसीटीएस आपरेटर। महिला हेल्थ आफिसर्स की शिकायत पर प्रतापगढ़ सीएमओ सख्त! कोहड़ौर सीएचसी में तैनात महिला सीएचओ ने सीएमओ सहित अफसरों से लगाई थी इंसाफ की गुहार। सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के पास फरियाद लेकर समूह में पहुंची थी सीएचओ । आपरेटर द्वारा अभद्रता की शिकायत पर कार्यवाही के लिए लगा रही थी चक्कर! विधायक राजेंद्र मौर्य ने कार्यवाही के लिए सीएमओ को दिया था निर्देश! आपरेटर को सीएचसी से हटाकर अन्यंत्र ट्रांसफर करने की जिद पर अड़ी थीं परेशान सीएचओ। मामले में आडियो और व्हाट्सएप चैट भी हुआ था वायरल। सीएमओ जी एम शुक्ला ने आपरेटर रत्नेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से बेलखरनाथ सीएचसी किया ट्रांसफर। एडिशनल सीएमओ की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच टीम बनाकर पांच दिवस के अंदर मांगी मामले में रिपोर्ट।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह का फेसबुक मैसेंजर आईडी हुआ हैक। साइबर हैकर ने मंत्री के फर्जी फेसबुक आईडी एकाउंट बना कर लोगों को कर रहा है भ्रमित।

चित्र
 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़    सुभाष तिवारी लखनऊ  ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़    सुभाष तिवारी लखनऊ  पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह का फेसबुक मैसेंजर आईडी हुआ  हैक। साइबर हैकर ने मंत्री के फर्जी फेसबुक आईडी एकाउंट बना कर लोगों को कर रहा है भ्रमित।  मंत्री के फेसबुक से जुड़े लोगों को साइबर गिरोह कर रहा है फर्जी मैसेज व लोगों को गुमराह।   साइबर हैकर अपने आप को बता रहा है सीआरपीएफ का जवान।  ट्रान्सफर होने की बात कहकर सामान बेचने के बहाने लोगों को बुला रहा है अपने पास।   प्रतापगढ़ के बडारी गांव निवासी हरीश मिश्रा के मैसेंजर पर किया है साइबर हैकर मैसेज।  सच्चाई जानने हेतु हरीश मिश्रा ने पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विनोद पांडे को फोन कर दी जानकारी। BBC मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि  है फ्राड। जो आयें दिन साइबर अपराधी करते हैं लोगो की आईडी हैक।  साइबर हैकर अपने आप को बता रहा है सीआरपीएफ का जवान।  ट्रान्सफर होने की बात कहकर सामान बेचने के बहाने लोगों को बुला रहा है अपने पास।   प्र...

जिले के कप्तान सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के कप्तान सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में फतनपुर की पुलिस गौ माता के जान के दुश्मन पर जमकर चल रही है अपना हंटर लगातार कर रही है बड़ी कार्यवाही पुलिस ने गौ तस्करी एवं धारा 307 में फरार चल रहा है वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा क्षेत्र ने वांछित वारंण्टी की तलाश में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के गाजीबाग चौराहे के पास नहर पुलिया के पास गौ तस्कर खड़ा हुआ है पुलिस आंधी और तूफान की तरह दौड़कर सूचना स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर किया गिरफ्तार गिरफ्तार किए गया अभियुक्त का नाम शिवचंद्र राजभर पुत्र शिवराज बताया जा रहा है  थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम अपराधियों के पीछे बिजली की करंट की तरह दौड़ा लगाकर गिरफ्तार करके भेजती है जेल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया राजकीय किशोर गृह व संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण

चित्र
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया राजकीय किशोर गृह व संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण उदयपुर, 8 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा ने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री मिश्रा ने राजकीय संप्रेक्षण व किशोर गृह में आवासित बच्चों को दिए जाने वाले सुबह के नाश्ते, दिन के लंच, रात्रि भोजन, निःशुल्क विधिक सहायता, पढ़ाई, मनोरंजन सुविधाएं, मूलभूत आवश्यकता, फर्स्ट एड किट, स्नानगर आदि सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली और गृह का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलक्टर ने पालनहार लाभार्थियों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के दिए निर्देश

चित्र
 कलक्टर ने पालनहार लाभार्थियों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के दिए निर्देश उदयपुर, 08 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत पालनहार योजना में लंबित चल रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन 15 जनवरी तक करवाने के निर्देश दिए है। वर्तमान में जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 अन्तर्गत कुल 4462 पालनहारों के 7008 बच्चों का वार्षिक सत्यापन लंबित है जिस कारण माह जुलाई उपरान्त इन पालनहारों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रत्येक वर्ष माह जुलाई से पालनहार रिन्यूअल की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है किन्तु आज दिनांक तक भी पालनहारों का रिन्यूअल नहीं होने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्धारित अवधि में यह कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि वार्षिक सत्यापन (रिन्यूअल) से शेष रहे पालनहारों का ब्लॉकवार विवरण व लाभार्थियों की ब्लॉकवार सूची भिजवा दी ...

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आकाश बायजूस ने किया पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन

चित्र
 छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आकाश बायजूस ने किया पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस, पेरेंट्स टीचर मीटिंगके लिए एक शानदार दृष्टिकोण के माध्यम से शिक्षा के परिदृश्य को फिर से आकार दे रहा है. इसी क्रम में आकाश की ओर से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू की विभिन्न ब्रांचो में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रोंऔऱ मात-पिता के साथ बैठकर बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर चर्चा की.यह परिवर्तनकारी मॉडल प्रत्येक छात्र की शैक्षिक यात्रा के व्यापक दृष्टिकोण की पेशकश करके पारंपरिक शैक्षिक बातचीत को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जो केवल शैक्षणिक प्रदर्शन को पार करता है. इस पहल के मूल में छात्र समूहों के लिए समर्पित मेंटर्स की शुरूआत है. यह प्रक्रिया एक व्यापक मूल्यांकन के साथ शुरू होती है, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, सामर्थ्य, कमजोरियों और सुधार के क्षेत्रों को शामिल किया जाता है. अद्वितीय पहलू संरक्षक और विषय संकायों के सामूहिक प्रयास में निहि...

दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का हुआ आगाज । पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सतत् विकास की जरूरत। सतत विकास की देश की उन्नति का आधार - प्रो. सारंगदेवोत वंचित वर्ग तक हर सुविधाओं का लाभ पहुंचे - प्रो. सुनिता सिंह रिसर्च के माध्यम से ही देश की उन्नति संभव - प्रो. सोडानी

चित्र
 दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का हुआ आगाज । पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सतत् विकास की जरूरत। सतत विकास की देश की उन्नति का आधार - प्रो. सारंगदेवोत  वंचित वर्ग तक हर सुविधाओं का लाभ पहुंचे - प्रो. सुनिता सिंह रिसर्च के माध्यम से ही देश की उन्नति संभव - प्रो. सोडानी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। नई शिक्षा नीति पुरातन व आधुनिकता का अद्भूत संगम है। समाज में जो आज परिवर्तन हो रहे उसके अनुसार विधार्थी अपने आप को तैयार करे, इसके लिए नयी शिक्षा को लाया गया है। इसमें रिसर्च पर जोर दिया गया है जिस पर केन्द्र सरकार ने 50 लाख करोड़ का प्रावधान रखा है। आज के युवा फिल्मी कलाकार, खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते है जो ठीक नहीं है हम इनके प्रशंसक हो सकते है। सत्य यह है कि कोई भी देश अभिनय, रोमांच, रोम से नहीं चल सकता, शिक्षक, इंजीनियर, डाक्टर और वैज्ञानिक ही विकास के पहिये है और ये ही हमारे आदर्श हो सकते है। 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें वर्ककल्चर डवलप करना होगा। हमें अनुशासित होना होगा, बातो से देश नहीं चलता। उक्त विचार सोमवार को भूपाल नोबल्...

ट्रैवल एजेंसी फर्म को किया 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड। निविदा की शर्तो का किया उल्लंघन।

चित्र
 ट्रैवल एजेंसी फर्म को किया 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड। निविदा की शर्तो का किया उल्लंघन। उदयपुर। नगर निगम ने पिछोला स्वरूप सागर में नाव संचालन हेतु निकाली निविदा में भाग लेने वाली फर्म ने निविदा की शर्तो की पालना नहीं करने के कारण ब्लैक लिस्टेड किया है। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक ने बताया कि कुछ समय पूर्व नगर निगम द्वारा पिछोला, स्वरूप सागर झील में नाव संचालन हेतु माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशा अनुसार झीलों सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निविदा जारी की गई थी। निविदा में कई फर्मों द्वारा भाग लिया गया और प्रथम स्थान पर आई फर्म द्वारा कार्य नहीं करने का कहा गया। इसके पश्चात द्वितीय स्थान पर रही फर्म को पिछोला झील एवं स्वरूप सागर में 5 वर्ष की अवधि हेतु B.O. लाइसेंस पद्धति से पर्यटको के भ्रमण हेतु नौका संचालन कार्य कि निविदा ई 09 दिनांक 18/09/23 के अंतर्गत सफलतम बोली दाता फर्म एम.एम. ट्रावेल्स एजेन्सी को दिनाक 09/10/2023 को दर स्वीकृति पत्र (L.O.A.) जारी किया गया था परन्तु उक्त फर्म द्वारा आज दिनांक तक कार्य सम्पादन प्रतिभूति राशि जमा नहीं कराई गई जबकि निविदा के अंतर्गत पर...

योग प्रशिक्षक डॉ. शुभा सुराणा ने कराया योगाभ्यास, 812 दिन पूर्ण हुए।

चित्र
 योग प्रशिक्षक डॉ. शुभा सुराणा ने कराया योगाभ्यास, 812 दिन पूर्ण हुए। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाड़िया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद के प्रांगण में विगत 19 अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 116 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविर के 812 दिन पूर्ण हुए। इस सप्ताह योग प्रशिक्षिका डॉ शुभा सुराणा द्वारा सूक्ष्म व्यायाम के अभ्यास पर ज्यादा जोर देते हुए सर्द मौसम की वजह में ह्रदयघात से बचने और उसे स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने लिए महाप्राण ध्वनि ,भ्रामरी प्राणायाम और ॐ उच्चारण का अभ्यास कराया।सूर्य नमस्कार के अभ्यास के साथ पिंडली और जंगा की मांशपेशियो को मजबूत करने के लिए विभिन्न आसन जैसे उत्कटासन, पर्वतासन , पादहस्तासन और फेफड़ों की मजबूती के लिए नाड़ी शोधन, उज्जयी, भस्त्रिका के साथ योगनिद्रा में शरीर में स्थित चक्रों पर ध्यान करवाया। जीवन जीने ...

प्रेरणा उत्सव : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज

चित्र
 प्रेरणा उत्सव : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज उदयपुर, 8 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली शिक्षा संस्थान प्रेरणा विद्यालय वडनगर से प्रारंभ की गई प्रायोगिक ज्ञान एवं अनुभवात्मक ज्ञान यात्रा के तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के पीएम श्री स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में अभियांश सिंह एवं ध्रुवी चौबीसा का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, राजस्थान सरकार के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में भी प्रेरणा उत्सव विद्यालय स्तर पर मनाया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का प्रेरणा पोर्टल पर 1621 रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली में 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि प्रेरणा विद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहां माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बच...

धातु मिश्रित मांझा के विक्रय व प्रयोग पर प्रतिबंध के लिए धारा 144 लागू

चित्र
 धातु मिश्रित मांझा के विक्रय व प्रयोग पर प्रतिबंध के लिए धारा 144 लागू उदयपुर, 11 जनवरी। जिले में मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी हेतु धातु मिश्रित मांझे के प्रयोग से दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को होने वाले जान-माल के नुकसान को रोकने तथा विद्युत संचालन को बाधारहित बनाने की दृष्टि से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने धातु निर्मित मांझे कर थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग को जिले की सीमाओं में प्रतिबंधित करने के लिए धारा 144 के प्रावधानों को लागू किया है। कलक्टर ने यह आदेश 20 जनवरी तक प्रभावी रहने की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री9 जनवरी को उदयपुर में

चित्र
 मुख्यमंत्री आज उदयपुर में उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। 9 जनवरी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उदयपुर प्रवास नई स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर फूल सिंह मीणा अमृतलाल मेनारिया नंदेश्वर मंडल अध्यक्ष दिनेश धाबाई, विजय दलाल सुनील चौधरी सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारी के सिलसिले में मौके पर उपस्थित हैं। यह जानकारी संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने दी।

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी आयोजित हुई

चित्र
 युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी आयोजित हुई विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। युगधारा की ओर से सेंट्रल अकादमी स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुई सृजन विविधा गोष्ठी की अध्यक्षता अशोक मंथन ने की। मुख्य अतिथि दिनेश दीवाना एवं विशिष्ट अतिथि सुशील सिंघवी थे। गीतकार जगदीश तिवारी द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना के बाद कमल सुहालका,विजय कुमार नाकाम,लोकेश चौबीसा,शैलेंद्र सुधर्मा, रामदयाल मेहरा,गौरव सिंघवी,तियांश शर्मा,नंदिनी शर्मा,मनमोहन मधुकर, दीपा शीतल पंत,जगदीश तिवारी,डा.प्रियंका भट्ट,डा.ज्योतिपुंज, पाखी जैन, मंगल कुमार जैन,तरुण कुमार दाधीच, सुशील सिंघवी, दिनेश दीवाना,अशोक मंथन ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहा। संचालन महासचिव तरुण कुमार दाधीच ने किया।

टीएडी मंत्री खराड़ी 10 को उदयपुर में लेंगे बैठक

चित्र
 टीएडी मंत्री खराड़ी 10 को उदयपुर में लेंगे बैठक उदयपुर, 08 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधी एवं विभागीय प्रगति के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

अलबेला सजन आयो रे के साथ उदयपुर के संगीत प्रेमी झूम उठे प्रतिभा सिंह बघेल सिंगिंग नाइट में गजल गायक चंदन दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेक सिटी के गजल गायक लेखक डॉ प्रेम भंडारी भी हुए सम्मानित

चित्र
 अलबेला सजन आयो रे के साथ उदयपुर के संगीत प्रेमी झूम उठे प्रतिभा सिंह बघेल सिंगिंग नाइट में  गजल गायक चंदन दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड  लेक सिटी के गजल गायक लेखक डॉ प्रेम भंडारी भी हुए सम्मानित विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। उदयपुर वासियो के लिए रविवार 7 जनवरी की शाम संगीत के सानिध्य में एक सदाबहार शाम साबित हुई । यहां होने वाली बॉलीवुड नाइट के लिए पूरा शहर उमर पड़ा। संगीत प्रेमियों का आना शाम 6:15 बजे ही आरंभ हो गया । सृजन द स्पार्क की ओर से भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल ने अलबेला सजन आयो रे सेमी क्लासिकल गीत के साथ मंच पर अपनी एंट्री दी। इसमें उन्होंने गाने के शास्त्रीय पक्ष को बहुत ही बखूबी दिखाया। इन आंखों की मस्ती के, मस्तानें हजारों हैं..., मौसम है आशिकाना..., ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे ही ढूंढ लाना.... यू ही कोई मिल गया था, चलते चलते.... साजन साजन मैं करूं, मोरी साजन, साजन लिख लिख मैं बांचू खड़ी खड़ी गाया तो उपस्थित दर्शक मंत्र मुक्त होकर झूम उठे। केसरिया बालम आवो नी पधारो महारें...

श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह* *उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान*

चित्र
 *श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह* *उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान* *संत अपनी वाणी समाज तक पहुंचाते हैं, परन्तु पत्रकार जन-जन तक पहुंचाते हैं - मुनिश्री पूज्य सागरजी* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य और समर्पित योगदान के लिए श्रीफल फाउंडेशन परिवार ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के तहत रविवार को इंदौर में उदयपुर के ख्यातनाम फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया सहित देश के जाने-माने पत्रकारों को श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में अतिशयकारी नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर में चल रहे श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान के महामंडप में अनीता जैन सागवाड़ा एवं रेखा पाटनी इंदौर के संचालन व श्रीफल न्यूज की संपादक तुष्टि जैन, घाटोल के सहयोग से हुए आयोजन में सम्मानित पत्रकारों को 21,000 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल-माला-शॉल एवं शील्ड भेंट की गई। इस मौके पर वर्ष 2...

अग्रवाल समाज का मकर संक्रांति उत्सव 11 को

चित्र
 अग्रवाल समाज का मकर संक्रांति उत्सव 11 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। श्री अग्रवाल वैष्णव समाज महिला समिति उदयपुर की ओर से सूरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में 11 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर महिला समिति द्वारा विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आकर्षण सतोलिया, खोखो, वन मिनट गेम एवम संक्राति उत्सव हाउजी गेम इत्यादि होगे। इसका समय दिन में 2:00 से धमाल समाप्ति तक रहेगा। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। सक्रांति उत्सव केवल बालिका और महिलाओं के लिए रखा गया है। यह जानकारी श्री अग्रवाल वैष्णव महिला समिति अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सचिव रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष लता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी।कार्यक्रम मे समस्त कार्यकारिणी महिलाओं की पूरी भागीदारी रहेगी।

धांधेला व राजपुरा ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत

चित्र
 धांधेला व राजपुरा ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला एवं राजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। संकल्प यात्रा में सभी विभागों के कार्मिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग की तरफ से मिट्टी परीक्षण नैनो यूरिया जैविक खाद द्वारा खेती व ड्रोन द्वारा खेत में छिड़काव का लाइव दिखाया गया। महिला व बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती मधु यादव द्वारा महिलाओं हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई‌ एवं महिलाओं की गोद भराई रस्म भी की गई।प्रधानमंत्री की गारंटी योजना में उज्जवल गैस योजना, पीएम किसान पेंशन योजना, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, पीएम की योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण योजना, इत्यादि योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को अवगत करवाया गया एवं मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा भी जानकारी दी गई...

श्रीकरणपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिला जशन बनाया

चित्र
 श्रीकरणपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिला जशन बनाया  आबूरोड। श्रीकरणपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर आबूरोड नगर कांग्रेस कार्यालय के बहार नगर पालिका पार्षदों और कांग्रेसियों ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी सेवादल अध्यक्ष जसाराम मेघवाल जिला सचिव दिलीप शर्मा और जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान हाजी नूर मोहमद की अगुवाई में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जशन बनाया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की विधानसभा श्रीकरणपुर के  उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था पर श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है वहां से कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को भारी बहुमत से की जीत दी इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस जिला पार्षद सुमित जोशी दिनेश मेघवाल सुनील खोत और जिला हाजी वजीर पठान हाजी  नूर मोहमद ने कहा की भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को 'मंत्री' बनादें लेकिन 'जनप्रतिनिधि...