संदेश

अगस्त 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है हड़जोड़।

चित्र
 टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है हड़जोड़। हड़जोड़ या बोनसेटर भारत में आमतौर पर उपयोग किया जाने वाला एक प्राचीन औषधीय पौधा है। यह भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ्रीका के गर्म और शुष्क क्षेत्रों का मूल निवासी पादप है इसका पौधा 1.5 मीटर तक ऊँचा होता है, जिसकी शाखाएँ चतुर्भुजाकार व्यवस्था में विभाजित होती हैं। पत्तियाँ चमकीले हरे रंग की, नुकीले किनारों वाली होती है इसमें उपस्थित विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट जैसे फिनोल, टैनिन, कैरोटीनॉयड और विटामिन सी के कारण यह टूट भाग यानि फ्रैक्चर हीलिंग गुणों के लिए प्रसिद्ध है। आयुर्वेद के अनुसार, गाय के घी या एक कप दूध के साथ हड़जोड़ का रस पीने से इसके संधानीय (खंडित या टूटे भागों को जोड़ने वाले) गुण के कारण फ्रैक्चर ठीक करने में उपयोगी है इसके अलावा यह शरीर के मेटाबॉलिज्म में सुधार करके वजन नियंत्रित करने में सहायक है। यह शरीर में वसा और लिपिड के संचय को भी रोकता है और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करता है जिससे मोटापे को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। हड़जोड़ कसैले और घाव भरने वाले गुणों के कारण यह घाव भरने में उपयोगी है। इसके दर्द निवारक औ...

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया

चित्र
 विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया स्काउट के बहु उपयोगी स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई  स्काउट के स्कार्फ ने विश्व भर में लाखों लोगों की जान बचाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया गया । 600 से अधिक विश्व स्तर, राष्ट्रीय स्तर ,राजस्थान राज्य ,मंडल , जिला , स्थानीय संघ एवं ग्रुप स्तर के स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई ।इस अवसर पर स्काउट गाइड सदस्यों को विश्व स्काउट स्काउट दिवस के बारे में जानकारी बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने  प्रदान की । स्काउट गाइड ने स्कार्फ के माध्यम से विभिन्न तरीकों से प्राथमिक उपचार के तरीके जाने एवं प्रायोगिक अभ्यास किया यह भी बताया गया कि पूरे विश्व में स्काउट के स्कार्फ  से प्राथमिक सहायता प्रदान कर  स्काउट गाइड सदस्यों ने लाखों लोगों की जान बचाई है की तिकोनी पट्टी के रूप में काम में लेकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने के रूप में सर की पट्टी, घुटने की पट्टी, पंजे की पट्टी ,जबड़े की पट्टी, छोटा झोल, बड़ाजोल, कालर कफ सिलिंग ,आवश्यक...

नागौर नगर परिषद कार्यालय या कृषि उपज मंडी का किसान संग बैलों की जोड़ी की कलात्मक आकृति मनमोहन

चित्र
 **नागौर नगर परिषद कार्यालय या कृषि उपज मंडी  का किसान संग बैलों की जोड़ी की कलात्मक  आकृति मनमोहन ***** वॉइस ऑफ मीडिया की रिपोर्ट टीम आज नागौर शहर भ्रमण दौरान शहर में ही स्थित कृषि उपज मंडी में गए तो कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट के सामने एक ऐसी मनमोहन हृदय को छू लेने वाली दो बैलों की जोड़ी और एक किस हाथ में साबू के लिए बहुत ही आकर शक और मनमोहन लगी जिसे कमरे में कैद किए बिना रहना जा सका क्योंकि आधुनिक काल में ट्रैक्टर आने से वर्तमान में किसानों को प्राचीन काल से ज्यादा सुगमता हो गई और बेल जो की आदिकाल से भारत की कृषि अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदु रहे उनकी वर्तमान समय में आवेला कर दी गई और वह डर-डर की ठोकरे खाकर एक खाद्य पदार्थ समय ही कल के मुंह में चले जाते हैं और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी उसे सफाई दौरान मशीनों से अनंत दूर डाल दिया जाता है यह गोवंश के लिए अत्यंत थी सोचनीय विचारणीय बिंदु है लेकिन इस मुक्त जीव जो की सुख घास खाकर औरथोड़ा सा अनाज खाकर मनुष्य को अमृत अमृत नहीं दुख देती है लेकिन अब एक ऐसा दौर आ रहा आ चुका की गोवंश में गाय की भी दुर्दशा हो रही है और बैल की भी दो द...

रा उ मा वि जुगराजपुरा में प्रभारी कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया।

चित्र
 रा उ मा वि जुगराजपुरा में प्रभारी कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया। स्काउटर गोपाल राम यादव ने स्काउट्स एवं गाइड्स को अपने स्कार्फ पहनने का महत्व और स्काउटिंग के मूल्य और सिद्धांतों के बारे में अवगत करवाते हुए स्काउटिंग गतिविधि आयोजित करवाई। इस अवसर पर स्टाफ के साथ स्काउट्स, गाइड्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । प्रभारी कमिश्नर ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह दिन स्काउटिंग समुदाय के लिए एकता और सौहार्द का प्रदर्शन करने और संगठन के भीतर संबंधों को मजबूत करने का अवसर है।

ट्रेनर बेग भेंट कर स्वागत किया।

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केन्द्र पर झुंझुनूं जिले से पहली बार पहुंचने पर शिविर संचालन मंडल के शिविर संचालक श्री हरफूल सिंह जी मीणा, सहायक शिविर संचालक श्री गिरधारी लाल जी डांवर, स्थानीय संघ सचिव श्री दिलीप कुमार जी तिवाड़ी, सहायक सचिव श्री कैलाश चंद्र जी शर्मा और क्वार्टर मास्टर श्री बसन्ती लाल जी सैनी आदि ने ट्रेनर बेग भेंट कर स्वागत किया।

नीमकाथाना के गणेश्वर ग्राम की गरिमा ने 49 के जी भार वर्ग कुश्ती चैंपियनशिप,,, एथेंस में आयोजित तृतीय स्थान और सम्मानित किया******

चित्र
 *नीमकाथाना के गणेश्वर ग्राम की गरिमा ने 49 के जी भार वर्ग कुश्ती चैंपियनशिप,,, एथेंस में आयोजित तृतीय स्थान और सम्मानित किया****** नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गणेश्वर में रहने वाली  गरिमा वर्मा ,जो की प्रदेश स्तर पर विख्यात सर की अखाड़ा परिषद गणेश्वर के सानिध्य में एथेंस की राजधानी ग्रीस में आयोजित 49 के जी भार वर्ग में महिला कुश्ती चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर ,प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो और और ब्ररैंज मेडल एथेंस में मंचासीन प्रतिनिधियों के कर कमलो से ग्रहण किया गया। विश्व स्तर पर एक छोटे से गांव लेकिन *सर जी अखाड़ा गणेश्वर* के गुरु परंपरा अनुसार उनके सानिध्य में कुश्ती के गुर सिख कर आज एथेंस में संपन्न हुई, कुश्ती चैंपियनशिप में विश्व स्तर पर तृतीय स्थान पाकर भी हम राजस्थान के नीम का थाना वासी एवं राजस्थान वासी तथा संपूर्ण भारत को गौरव है इस गरीब गरिमा वर्मा बिटिया पर। 😂 ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी। की गरिमा वर्मा इसी प्रकार जीवन में और भी ऊंची बुलंदियों को छुएं । एवं गांव ,प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें।  बिटिया के माता-पिता और गुरुजनों को स हृदय धन्...

वरिष्ठ नागरिक विद्यालय "बरसाना धाम" का भव्य उद्घाटन*

चित्र
 *बरसाना धाम वरिष्ठ जन सेवा समिति  *वरिष्ठ नागरिक विद्यालय "बरसाना धाम" का भव्य उद्घाटन* वरिष्ठ नागरिक के लिए समर्पित “बरसाना धाम विधालय” का उद्घाटन दिनांक 27 जुलाई 2025 को "माँ प्रेमा भक्ति जी (गोविंददेव जी मंदर) के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके प्रवचन और संगीतमय कीर्तन ने सभी उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध  कर दिया। मां ने अपने आशीर्वचन मे कहा कि जीवन का सार्थक उपयोग ईश्वर से प्रेम और भक्ति में है और विद्यालय के पाठ्यक्रम में ईश्वरीय प्रेम को भी शामिल किया जाना चाहिए।  बरसाना धाम वरिष्ठ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गिरिराज गुप्ता ने बताया कि  वरिष्ठ जनो के लिए समर्पित "बरसाना धाम विद्यालय"  वर्तमान समय में एकाकी जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखद एवं सार्थक जीवन की शुरुआत करेगा। यह विद्यालय प्रतिदिन प्रातः 09.00 से दोपहर 1:00 तक संचालित होगा जिसमें 40-40 मिनट के 6 पीरियड संचालित होंगे। इसमें वरिष्ठ जनों को सेवा, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का भाव जागृत करने के लिए कार्य किए जाएंगे। विद्यालय की स्थापना में रजनीश मित्तल, हिमांशु गोयल, वेद प्रकाश, अर्चना ...

सुश्री सोनाली मिश्रा, आईपीएस, ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया*

चित्र
 *सुश्री सोनाली मिश्रा, आईपीएस, ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया* रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सुश्री सोनाली मिश्रा, आईपीएस (1993 बैच, मध्य प्रदेश कैडर) का आरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में स्वागत किया है। यह बल के 143 वर्षों के सफर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर, 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक महानिदेशक/आरपीएफ के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। प्रमुख पुलिस भूमिकाओं में अपनी व्यावसायिकता, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाने वाली सुश्री मिश्रा इस पद पर तीन दशकों से अधिक की विशिष्ट सेवा का अनुभव रखती हैं। इस कार्यभार से पहले, उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन/भर्ती) के रूप में कार्य किया था और साथ ही पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल में अतिरिक्त महानिदेशक और मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।उन्होंने सीबीआई और बीएसएफ में भी सेवा की है और कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सेवा करने का अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त है। उत्कृष्टता और व्यावसायिकता के प...

प्रतापगढ़: विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ....

चित्र
 *प्रतापगढ़: विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* .... सुभाष तिवारी लखनऊ अपने से 8 साल छोटे युवक संग भागी विवाहिता पत्नी, लाचार बेबस पति कर रहा तलाश.. अंतू थाना क्षेत्र के जगेशरगंज बाजार निवासी महेश कुमार सोनी बाजार में अपना पैतृक बिजनेस कर परिवार चलाता है। पड़ोसी ग्राम सभा गोबरी निवासी युवक कृष्णा सोनी अक्सर महेश सोनी के घर पर गहनों का काम कराने के बहाने से आता जाता था। इसी बीच महेश की पत्नी कुसुम जो कृष्णा से उम्र में 8 वर्ष छोटी है उससे दिल लगा बैठी। 18_7_2025 को घर से बेल्हा देवी दर्शन करने के बहाने से निकली थी। तब से लेकर आज तक वह घर नही लौटी तो निराश पति ने नगर कोतवाली में उक्त युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पीड़ित युवक महेश सोनी के मुताबिक उसकी पत्नी की आखिरी लोकेशन दिल्ली के पहाड़गंज में मिली थी। तब से उसका आज तक पता नही चल पा रहा है, पीड़ित महेश सोनी द्वारा जगह जगह पत्नी को वापस लाने के लिए की जा रही फरियाद।

जीएसटी पर उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यशाला का आयोजन*

चित्र
 *जीएसटी पर उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यशाला का आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में जीएसटी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला एवं वेबीनार का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे द्वारा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस कार्यशाला में जीएसटी संबंधी सभी विषयों, मुद्दों एवं कार्य करने  व समझने में जो समस्या आ रही है उसके निराकरण के संबंध में यह कार्यशाला आयोजित की गई। प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक उपयोगी कार्यशाला एवं वेबीनार है जिसमें जीएसटी नियमों, प्रक्रिया आदि  से सही तालमेल व सामंजस्य की जानकारी मिलेगी जिससे संबंधित मुद्दों का निराकरण अत्यंत आसान हो जाएगा।उन्होंने  यह भी कहा कि सभी संबंधित रेलवे कार्मिक पूरे एकाग्रता एवं समग्रता से इस कार्यशाला का लाभ उठाएं ताकि जीएसटी विषय पर सभी को और स्पष्टता आए। इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्री रुपेश सिंघवी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त एवं बजट) ने की ।उन्होंने जीएसटी के संबंध में रेलवे मे...

कुम्हेर कोर्ट परिसर में बरसात के मौसम में कीचड़ से निजात दिलाने को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद फ़ौजदार ने परिसर को पक्का कराने की जिला कलेक्टर से मांग की।

चित्र
 डीग। कुम्हेर कोर्ट परिसर में बरसात के मौसम में कीचड़ से निजात दिलाने को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद फ़ौजदार ने परिसर को पक्का कराने की  जिला कलेक्टर से मांग की। पूर्वबार संघ अध्यक्ष प्रमोद फ़ौजदार ने बताया कि कोर्ट परिसर में एसीजेएम एडीजे उपखण्ड अधिकारी एव तहसील कार्यालय होने के कारण लोगो का आना जाना बना रहता है कोर्ट परिसर में जल भराव एव कीचड़ होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर उत्सव कौशल से इस  समस्या से निजात दिलाने के लिए परिसर को पक्का कराने की  मांग की।

पिंक सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बनेगा जयपुर अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर के सैकड़ो नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

चित्र
 पिंक सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बनेगा जयपुर अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर के सैकड़ो नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। निवारू रोड स्थित पार्कों में सैकड़ो वृक्ष लगाए। पर्यावरण बचाने  की शपथ लेकर  वर्ष भर पेड़ों की सुरक्षा करने का भी जिम्मा लिया । कार्यक्रम में जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवारी, पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन ,बद्रीनारायन कुमावत  सहित कांग्रेस के बहुत से सीनियर नेता व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी ,मंडल व वार्ड अध्यक्षों ने भी जोरशोर  के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया । संगठन मंत्री मनोज अमन ने बताया कि आए हुए सभी अतिथियों का समाज सेवी राजेंद्र शर्मा ने दुपट्टा व साफा पहनकर स्वागत किया।