नीमकाथाना के गणेश्वर ग्राम की गरिमा ने 49 के जी भार वर्ग कुश्ती चैंपियनशिप,,, एथेंस में आयोजित तृतीय स्थान और सम्मानित किया******

 *नीमकाथाना के गणेश्वर ग्राम की गरिमा ने 49 के जी भार वर्ग कुश्ती चैंपियनशिप,,, एथेंस में आयोजित तृतीय स्थान और सम्मानित किया******


नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गणेश्वर में रहने वाली  गरिमा वर्मा ,जो की प्रदेश स्तर पर विख्यात सर की अखाड़ा परिषद गणेश्वर के सानिध्य में एथेंस की राजधानी ग्रीस में आयोजित 49 के जी भार वर्ग में महिला कुश्ती चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर ,प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो और और ब्ररैंज मेडल एथेंस में मंचासीन प्रतिनिधियों के कर कमलो से ग्रहण किया गया।

विश्व स्तर पर एक छोटे से गांव लेकिन *सर जी अखाड़ा गणेश्वर* के गुरु परंपरा अनुसार उनके सानिध्य में कुश्ती के गुर सिख कर आज एथेंस में संपन्न हुई, कुश्ती चैंपियनशिप में विश्व स्तर पर तृतीय स्थान पाकर भी हम राजस्थान के नीम का थाना वासी एवं राजस्थान वासी तथा संपूर्ण भारत को गौरव है इस गरीब गरिमा वर्मा बिटिया पर। 😂

ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी। की गरिमा वर्मा इसी प्रकार जीवन में और भी ऊंची बुलंदियों को छुएं । एवं गांव ,प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। 

बिटिया के माता-पिता और गुरुजनों को स हृदय धन्यवाद ।।।  जो की ऐसी प्रतिभावान बेटी ,विद्यार्थी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई।

रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार