संदेश

सितंबर 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लूट की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीट सहित कुल तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10,000-/रुपये से पुरस्कृत किया गया ।

चित्र
 लूट की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीट सहित कुल तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10,000-/रुपये से पुरस्कृत किया गया । सुभाष तिवारी लखनऊ इटावा लूट की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीट सहित कुल तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल , 03 अवैध तमन्चा, 05 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मोबाइल फोन किये गये बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/14.09.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत काटीहार पेट्रोल पम्प पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 03 व्य...

एसएसबी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का किया आयोजन

चित्र
 एसएसबी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का किया आयोजन    सुभाष तिवारी लखनऊ बहराइच रुपईडीहादिनांक 14.09.2024 को 42वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I की सीमा चौकी रुपईडीहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत लार्ड बुद्धा इंटर कॉलेज रुपईडीहा में श्री गंगा सिंह उदावत कमांडेंट की अगुआई में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ ( जो की दिनांक 14.09.24 से 02.10.24 तक स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा )का सफलता पूर्वक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. हरीश चन्द्र (भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधानाचार्य ) लार्ड बुद्धा पी.जी. कॉलेज एवं कमांडेंट महोदय के द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चे व स.सी.ब .के कार्मिको को स्वच्छता ही सेवा की प्रतिज्ञा दिलायी गयी , इसके उपरांत रमन लाल उप कमांडेंट, निरीक्षक सामान्य (महिला) अनीता कुमारी समवाय प्रभारी रुपईडीहा निरीक्षक सामान्य सत्येन्द्र कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक सामान्य (महिला ) मोहिनी सिंह व अन्य जवान और स्थानीय स्कूली बच्चे के साथ लार्ड बुद्धा इंटर कॉलेज से रुपईडीहा बी.ओ.पी.तक ...

सबसे प्यारी, सबसे न्यारी, हिन्दी से हम, हिन्दी है हमारी

चित्र
 सबसे प्यारी, सबसे न्यारी, हिन्दी से हम, हिन्दी है हमारी उदयपुर जनतंत्र की आवाज । दुनिया की सबसे मीठी और विशाल शब्दकोश वाली भाषा के सम्मान में सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज हिन्दी दिवस उत्साह एवं सम्मान के साथ मनाया गया । हिन्दी की महिमा का जितना बखान किया जाए कम है। इस हृदयस्पर्शी भाषा ने सभी को आपस में जोड़ रखा है। ऐसा संस्थान के संस्थापक डॉ.एस. एस. सुराणा द्वारा बताया गया।  संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने बताया कि हिन्दी मात्र भाषा नहीं, ये एक अहसास है जो हम भारतीयों में अपनापन की भावना पैदा करती है। संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने सभी को हिन्दी भाषा के महत्त्व को समझते हुए आम बोलचाल और व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी विद्यार्थियों के साथ सभी स्टाफ गण जिसमें प्रणय जैन हर्षिता चौहान, गिरजा सालवी, प्रवीण सुथार, मोती सिंह, कुलदीप त्रिवेदी, माधुरी वेद, हिम्मत सिंह आदि ने अपनी सहभागिता दी। वही कार्यक्रम का संचालन भूपेश परमार द्वारा किया गया।

आलोक स्कूल राम मंदिर में राम रेवाड़ी को मंदिर में घुमाया

 आलोक स्कूल राम मंदिर में राम रेवाड़ी को मंदिर में घुमाया उदयपुर 14 सितंबर। अच्छे स्वास्थ्य एवं राम नाम रस भक्ति प्राप्ति हेतु संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं राम नाम अमृत वर्षा भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार को हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित आलोक स्कूल के राम मंदिर में किया गया।  श्री राम मानस मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित रवि पालीवाल, पंडित रतन पालीवाल और लोकेश अरोड़ा ने राम भजनों की मनोरम प्रस्तुति दी। श्री राम मंदिर आलोक स्कूल हिरण नगरी सेक्टर 11 में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। राम भजन संध्या शाम 7:15 से रात्रि 10:30 बजे तक चली। इस कार्यक्रम में रवि पालीवाल के साथ ढोलक पर संगत सुमित शर्मा ने की। उपस्थित श्रद्धालु राम भजनों की धुन पर नाचने लगे।। कार्यक्रम के पश्चात् राम रेवाडी को मन्दिर परिसर में भम्रण कराया कराया गया महा आरती का आयोजन हुआ और अंत में प्रसाद रखा गया।

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देहदान अंतिम इच्छा को पुत्र ने किया पूरा*

चित्र
 *गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देहदान अंतिम इच्छा को पुत्र ने किया पूरा*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में प्रतापनगर निवासी स्वर्गीय श्रीमती सयुक्ता खन्ना शुगर व हाइपर टेंशन की रोगी थी, रोगी को निमोनिया होने की स्तिथि में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया| गंभीर स्तिथि के चलते रोगी को वेंटीलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया| परन्तु रोगी की उम्र और गंभीर हालत के चलते रोगी का देहान्त 11-09-2024 हो गया| उनके पुत्र दीपक खन्ना ने बताया कि उनकी माता जी कि अंतिम इच्छा थी कि उनके देहांत के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर का देहदान कर दिया जाए | उनकी 76 वर्षीय माता जी का मानना था कि जीते जी तो सब काम आ जाते हैं परन्तु यदि मरने के बाद भी देह काम आ सके और जिससे भावी डॉक्टर्स अनुसन्धान कर सकें और समाज को अच्छे डॉक्टर मिले इसके लिए ये सोच रखना बहुत आवश्यक है और हमारी ज़िम्मेदारी भी| *आपको ज्ञात करा दें कि इसी परिवार से गत वर्ष श्रीमती ललिता पूरी का भी देहदान किया गया था|* इस पूरे परिवार का मानना है कि प्रत्येक परिवार...

कत्थक कार्यशाला "नृत्योपासना" 20 सितंबर से

चित्र
 कत्थक कार्यशाला "नृत्योपासना" 20 सितंबर से उदयपुर 14 सितंबर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित भारतीय शास्त्रीय संगीत के उत्थान हेतु संचालित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक 10 दिवसीय कत्थक कार्यशाला नृत्योपासना का आयोजन प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक किया जाएगा। पंजीकरण रविवार दिन में 12 से 3:00 बजे शुरू हो जाएंगे। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में लखनऊ घराने की छत्तीसगढ़, गोरखपुर की कलाकार अक्षिता त्रिपाठी कत्थक कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लखनऊ घराने से संबंधित सलामी, तोड़े, कवित,भाव,लयकारी की बारीकियां बताई जाएगी। इस कार्यशाला में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए संस्थान ने पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रातः 11:00 से रात 8:00 बजे तक किए जा सकेंगे। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98291 43384 पर संपर्क कर सकते हैं। कलाकार परिचय:- अक्षिता त्रिपाठी एक कथक कलाकार। पुराने ज़माने की प्राचीन कला की तरह, शास्त्रीय नृत्य भी एक उम्र के रियाज़ के बाद एक महान सार देता है। ये 12 व...

जंतर मंतर में खूब गरजे कवि साहित्यकार

चित्र
 जंतर मंतर में खूब गरजे कवि साहित्यकार     दिल्ली - 14 सितंबर को जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा प्रदर्शित किया गया। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के आयोजन में देशभर से कवि कवयित्री साहित्यकार शिक्षाविद पत्रकार समाजसेवी ने हिस्सा लिया।          जंतर मंतर में आजादी के बाद पहली बार हिंदी सेवियों ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु एक स्वर में समर्थन किया। संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदीप मिश्र अजनबी के संचालन में सभा प्रारंभ की गई। सभा के मुख्य अतिथि डॉ देवी पन्थी एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष चारु साहित्य प्रतिष्ठान संस्थान व अध्यक्षता डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं कुलपति बर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व विशिष्ट अतिथि डॉ हरेन्द्र हर्ष बुलंदशहर रहे।         14 सितंबर को जंतर मंतर में मुख्य रूप से रामप्रवेश पंडित मेदिनीनगर पलामू झारखंड, संतोष कुमार पाठक गढ़वा झारखण्ड, बिनोद कुमार पांडेय नोएडा, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, राजकु...

जयपुर रोड नंबर 1 विश्वकर्मा मुरलीपुरा रोड परमौके पर ही बैटरी रिक्शा चालक की मौत 11 नंबर की बस नंबर आर जे 25 पी 0826 ने आगे चल रहे बैटरी रिक्शा चालक को टक्कर मार दी

 जयपुर रोड नंबर 1 विश्वकर्मा मुरलीपुरा रोड पर 11 नंबर की बस नंबर आर जे 25 पी 0826 मैं मैं आगे चल रहे बैटरी रिक्शा चालक को टक्कर मार दी बताया जाता है कि बस बहुत तेजी में ड्राइवर ले जा रहा था इसके आगे आगे बैटरी रिक्शा चल रहा था जिसके ऊपर मिनी बस उक्त नंबर की गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर की जबरदस्ती की मौके पर ही बैटरी रिक्शा चालक की मौत हो गई जिसे देखते हुए वहां आसपास के बैटरी रिक्शा चालक उक्त बस कंडक्टर में ड्राइवर को पकड़ लिया उक्त बस के कंडक्टर ड्राइवर बस यू छोड़कर के भाग रहे थे जिन्हें जिन्हें बैटरी रिक्शा चालकों में पकड़ कर मुरलीपुरा पुलिस थाने के हवाला किया गया

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और मिर्ची भारत के होनहार और प्रतिभाशाली स्पेलिंग जादूगरों को बनाएगा और मजबूत

चित्र
 एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और मिर्ची भारत के होनहार और प्रतिभाशाली स्पेलिंग जादूगरों को बनाएगा और मजबूत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारत के सबसे भरोसेमंद जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, ने मिर्ची के साथ साझेदारी में एसबीआई लाइफस्पेल बी 2024 के 14वें संस्करण वी स्पेलबाउंड के शुभारंभ की घोषणा की है। स्पेल बी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले वर्षों में देश के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के शानदार अवसर प्रदान किए हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए स्पेल बी इस साल भी एक व्यापक विजन और स्पेलिंग कौशल की परीक्षा से कहीं आगे बढ़ने के वादे के साथ वापस आ गया है। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को भविष्य में महान नेता बनने के लिए सशक्त बनाकर सीखने, रचनात्मकता और प्रगति की भावना का जश्न मनाना है। प्रतियोगिता का 14वां संस्करण 30 शहरों और 500 से अधिक स्कूलों में होगाए जिसमें 3 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे। इस प्लेटफॉर्म के महत्व पर विचार करते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस चीफ ऑफ ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर रवींद्र शर्मा ने कहा एसबीआई लाइफमें...

बीएसए मोटरसाइ‌किल्स ने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजस्थान की पहली गोल्ड स्टार 650 बाइक सौंपी

चित्र
 बीएसए मोटरसाइ‌किल्स ने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजस्थान की पहली गोल्ड स्टार 650 बाइक सौंपी  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड बीएसए मोटरसाइकिल ने राजस्थान में पहली बीएसए गोल्ड स्टार 650 उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को सौंपी। क्रिस्टल और एंटीक कारों सहित विरासत कलाकृतियों के एक बड़े संग्रहकर्ता, राजकुमार लक्ष्यराज ने अब अपने उल्लेखनीय संग्रह में प्रसिद्ध गोल्ड स्टार 650 को भी शामिल कर लिया है। उदयपुर में उनके निवास पर एक निजी समारोह में मोटरसाइकिल को सौंपा गया, जिसमें शहर के प्रसिद्ध महल में अन्य कीमती वाहनों के साथ मोटरसाइ‌किल को रखा गया, जो जनता के लिए खुला है। भारत में 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च हुई बीएसए गोल्ड स्टार 650 क्लासिक ब्रिटिश डिजाइन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है। 1903 से चली आ रही विरासत के साथ, बीएसए मार्क मोटरसाइकिलिंग उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है और ब्रिटिश इंजीनियरिंग इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है अब उदयपुर के प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव कलेक्शन में इसका गर्व से स्वागत किया गया है। अपने कलेक्शन ...

तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड (117 किलोमीटर) नई रेल लाइन का कार्य प्रगति पर*

चित्र
 *तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड (117 किलोमीटर) नई रेल लाइन का कार्य प्रगति पर* *सिविल कार्य, बलास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य टनल, ब्रिज और स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यां के टेण्डर अवार्ड* *नई लाइन बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और गतिशीलता में सुधार करेगी* गुजरात और राजस्थान राज्यों के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रेल परिवहन के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करने के उद्देश्य तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड (117 किलोमीटर) नई रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है। नई लाइन के निर्माण हेतु के लिए विभिन्न कार्यों के लिए टेण्डर अवार्ड कर दिए गए है और कार्य प्रगति पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन (117 किलोमीटर) के कार्य को वर्ष 2022-23 में लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृत किया गया है। तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के बरेठा से अम्बा महूडा तक 61 किलोमीटर सेक्शन के सिविल कार्यों हेतु 01.12.23 को टेण्डर अवार्ड कर दिए गए है और इस सेक्शन में सिविल कार्य प्रगति पर है।  इसके साथ ही बलास्ट आपूर्ति कार्यों के लिए 15.04.2...

अगर बेटी को पढ़ाओगे अपना ही नहीं देश का स्वाभिमान बढ़ाओगे- सुनील मिश्रा*

चित्र
 *अगर बेटी को पढ़ाओगे अपना ही नहीं देश का स्वाभिमान बढ़ाओगे- सुनील मिश्रा* ------------------------------------------------------ *माता-पिता के प्रेरणा से ही जीवन कौशल की शुरुआत होती है- शिवकेश  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी (प्रतापगढ़) तरुण चेतना वात्सल्य लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक उत्सव अभियान के उपलक्ष्य में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरौती के सभागार में जीवन कौशल एवं डिजिटल कौशल पर बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य शिवकेश ओझा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की शैली को निखारता है माता-पिता पाठशाला की पहली सीढ़ी है उनकी ही प्रेरणा से जीवन कौशल की शुरुआत होती है। बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर शिव शंकर चौरसिया ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा राष्ट्रीय बालिका सप्ताहिक उत्सव अभियान के अन्तर्गत पट्टी तहसील के विभिन्न गांवों एवं कालेजों में बालिकाओं के साथ 10 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक संघन रुप से मनाया जाएगा। श्री चौरसिया ने कहा कि जीवन कौशल अपने जीवन को और सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है। शिक्षा...