संदेश

अगस्त 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं*

 *नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं* *****  नागौर जिले के निकट मात्र 7 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत गुडला है।। जिसमें लगभग 36 कौम विराजती है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन राज्य सरकार के निर्देशानुसार वह गांव के विकास हेतु बनाया गया था।  लेकिन दुर्भाग्य यह है, कि विगत माह तक भी इस भवन का कोई सदुपयोग सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों के लिए नहीं हुआ।।। इसे बनाने का उद्देश्य न जाने कब किसी जनप्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा उद्घाटन होगा ⁉️उसके उपरांत या कार्यक्रम होंगे।  उल्लेखनीय है , कि वी ओ एम टीम रिपोर्टर मौके पर गया ,, तो वहां अजीब और लीपा पोथी की स्थिति देखी।।।। होने को तो भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया है ।लेकिन वीडियो को देखने से मालूम होगा, कि वहां गंदगी का देर है। वह रात्रि में व दिन में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे समाज का ताना-बाना प्रभावित होता है । और भवन का एक लोहे का गेट तो न जाने कब कोई ऐसा सामाजिक तत्व ले गया। और धीरे-धीरे बाकी के...

सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता

 सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता  धौलपुर - वैसे तो राज्यस्थान  राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों से सुरक्षित यात्रा को लेकर  प्रचार प्रसार किया जा रहा हे ओर यात्रियों को किराए में छूट सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हे लेकिन  चालकों के व्यबहार से यात्रीगण खासे परेशान हे  वही आपको बता दे के आज शनिवार को रक्षा बंधन के मौके पर राज्यस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा भी दिया गया लेकिन सरमथुरा कसबा में   चालकों के द्वारा लापरवाही बरतने पर महिला यात्रियों  को इसका लाभ नहीं मिल सका ओर चालक बसों को निर्धारित स्थानों पर न लाकर सीधे बायपास होकर ही बसों को आगे निकाल कर ले गए जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को दो से तीन किलो मीटर तक का सफर पैदल ही तय करके अपने गत्यंभ  स्थानों तक पहुंचना पड़ा वही इसको लेकर यात्रियों ने जब मीडिया कर्मियों को अवगत करवाया तो मीडिया कर्मी हकीकत जानने बायपास पर पहुंचे तो देखा के एक बस चालक यात्रियों को खरेर ...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित  चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि  जाट समाज के लोगों ने कहा गरीबों के मसीहा थे मलिक   पूर्व राज्यपाल का राजकीय सम्मान नहीं होने पर समाज के लोगों ने आक्रोश चौमूं (जयपुर) एंकर चौमू कस्बे स्थित जाट समाज समिति भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर  लोगों ने शोक जताया। वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। डॉ हनुमान बराला ने बताया कि पूर्व राज्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर चौमू आमेर जाट समाज समिति अध्यक्ष भगवान सहाय भदाला ने  कहा कि सत्यपाल  मलिक जम्मू-कश्मीर,ओडिशा, मेघालय,गोवा और बिहार के राज्यपाल रहे। इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्री भी रहे थे इसके बावजूद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से नहीं हुआ जिससे आज देशभर में भारी आक्रोश है । नगरपालिका चौमूं के प...

ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज

 ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है  चौमू (जयपुर) पुलिस थाना गोविंदगढ़ के ग्राम बलेखन निवासी महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवा है मामले में पीड़िता राजू देवी ने बताया कि मेरी बहन मन्नू गुर्जर बकरियां चरा रही थी तभी अचानक बलेखन निवासी चेतन कुलदीप युवराज कृष्ण राजवीर और कुंदन आए और मारपीट शुरू कर दी जब इसका विरोध किया तब मेरे साथ एवं मेरी माताजी एवं मेरे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी विक्रम सिंह ने मंगलसूत्र तोड़कर साथ ले गए  हमारे परिवार के साथ विक्रम सिंह धारा सिंह कैलाश सिंह पुष्कर सिंह व उनकी पत्नी गुमान कंवर कंचन कंवर नीतू कंवर धापू कंवर एकराय होकर हमारे परिवार पर हमला किया मारपीट के कारण मेरी बहन के सिर में काफी चोट आई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

राखी का त्यौहार मनाया।

चित्र
 राखी का त्यौहार मनाया। आज देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ राखी का त्यौहार मनाया गया है। सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। और भाइयों ने बहनों को उपहार और रक्षा का वचन दिया। तुश्य शर्मा, पुत्र ओकेश शर्मा, गंगा विहार कॉलनी चोमू ने  राखी का त्यौहार मनाया।

घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा

चित्र
 घर-घर तिरंगा  हर घर तिरंगा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयके विद्यालय परिवार द्वारा भव्य तिरंगा रैली का  आयोजन किया गया प्रातः 8:00 बजेविद्यालय की गाइड बालिकाओं द्वाराविद्यालय से स्थानीय बाजार तक तिरंगा रैली निकाली गई ।रैली का नेतृत्वस्थानीय विद्यालय केस्काउट कब प्रभारी ओम प्रकाश गाइड कमिश्नर सरिता यादवने किया ।प्रधानाचार्य श्रीकैलाश चंद्र गुर्जर नेबताया कितिरंगा हमारी आन बान और शान है ।यह हमें वीर शहीदों की याद दिलाता है ।इसके बाद विद्यालय प्रांगण मेंसभी गाइड बालिकाओं ने एक दूसरे के राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ गाइड बालिकाएं एवं कब बालक उपस्थित रहे ।

तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश

चित्र
 तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया  हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश  तिरंगा हमारी शान है -भारत के मुस्कान है राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में कार्यालय ग्राम पंचायत दौलतपुरा (सीकर) से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार गढ़वाल एवं प्रशिक्षण शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव द्वारा हरी झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया ।गांव के मुख्य मुख्य मार्गो, गली, मोहल्लों में देशभक्ति गीतों,जयकारों,नारो के साथ स्वतंत्र भारत का संदेश जन-जन में पहुंचने का प्रयास किया गया । प्रत्येक स्काउटस, गाइडस,रेंजर्स के हाथ में लहराता हुआ तिरंगा था ।गांव के सबसे पुराने जानकीनाथ मंदिर में रैली के सदस्यों ने सभा के माध्यम से तिरंगे की शान मान एवं स्वतंत्र भारत का संदेश दिया गया। स्काउट गाइड संगठन प्रशिक्षण व संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ देश चेतना व देशभक्ति कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहता है।ग्रामीण जनो द्वारा तिरंगा रैली के स्काउटस , गाइड्स ,पदाधिकारिय...

वैशाली नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

चित्र
 - वैशाली नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया रक्षाबंधन का यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम विश्वास और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक है युवाओं को त्यौहार का महत्व समझने की जरूरत जयपुर वैशाली नगर गांधी पथ वेस्ट मैं राखी का त्यौहार मनाया गया इस दौरान शुक्रवार से ही बाजारों में भीड़ नजर आने लगी लोगों ने खूब खरीदारी करी नए कपड़े मिठाइयां की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आई इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मुंह मीठा कर मनाया

नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी

 *नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी ****** नागौर नगर परिषद द्वारा नागौर में लगभग 500 वर्ष पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र राजाओं के समय में बनाया गया था।।।यह तारकिशन जी की दरगाह के नाम से कोई जानी जाती है उसके पास स्थित है। इसमें वर्षा जल व शहर के आसपास का गंदा पानी व वर्षा जल इकट्ठा होता है। जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है, और बना रहता है। नागौर नगर परिषद को बीमारियां न फेलें उसके पूर्व अतिरिक्त जमा हुआ जल जनरेटर के माध्यम से 24 घंटे उठाया जाकर, पीवीसी पाइप के द्वारा चलता रहता है! जैसा कि नगर परिषद नागौर के कार्मिक ने मीडिया कर्मी को बाइट में बताया। मीडिया कर्मी को बताया, कि इस पानी को यहां से जनरेटर के माध्यम से उठाकर पीवीसी पाइप के जरिए बंजर भूमि में जहां पर पानी नगण्य है!!! वहां यह भूमि में छोड़ा जा रहा है। जिससे की भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी ,, तथा शहर की गंभीर समस्या का भी निदान हो जाएगा। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत

गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई**

चित्र
 ***********************************नीमकाथाना के गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई********* *******नीम का थाना के गोपाल गौशाला में गौ सेवा का कार्य लगातार जारी है ।।।गुरुवार को गोपाल गौशाला में रमेश चंद्र ने एक लाख रुपए का चेक भेंट कर अक्षय पुण्य योजना के सदस्य बने। इस अवसर पर रमेश कुमार गुप्ता, मधुबाला गुप्ता ,ललित कुमार गुप्ता नितेश गुप्ता ,कमल गुप्ता, मनी अग्रवाल विमल भारद्वाज ,जितेंद्र कुमावत, गिरधारी लाल टेलर ,घनश्याम जाखड़ ,मोहर सिंह यादव ने समस्त गुप्ता परिवार वालों का सम्मान स्वरूप माला भेंटकर का सम्मान किया किस तरह अक्षय पुण्य योजना में दो करोड़ 22 लाख रुपए की कुल राशि जमा हुई है। नीमका थाना के अंदर निवासी हाल जयपुर निवासी श्री गुप्ता जी गुप्ता और स्वर्गीय माता श्री देवी गुप्ता की पुण्यतिथि पर योजना के अंदर राशि अक्षय पुण्य योजना के अंतर्गत गोपाल गौशाला को और अपने हाथ से जो जयपुर से इनका परिवार गौ सेवा हेतु आया।।। जो है काफी धर्म  परायण है ,और यह सभी लोग जो है ,गोमाता के प्रति हार्दिक प्रेम रखते हैं, जो  यह अपनी माताजी की याद में श्री गोपाल गौशाला को ए...

प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*.

चित्र
 *प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*. *****  नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी एवं उनके साथ आने को जनप्रतिनिधि  यज्ञ भी कर रहे हैं। यह विधायक महोदय का बहुत अच्छा कार्य है, कि हवन से हमारे देवता प्रसन्न होंगे । और क्षेत्र में वर्षा होगी। वर्षा से खुशहाली आएगी, खेतों  में उत्पादकता में वृद्धि होगी।।। विधायक श्री मोदी ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की, और साथ ही कहा कि वृक्षारोपण अभियान को अधिक से अधिक संख्या में संकल्पित होकर वृक्षारोपण करें ।। प्रधान  प्रत्याशी सिरोही के राजेंद्र यादव पिछले 5 वर्षों से जिला संबंधित ,सभी गांवों में जन जागरूकता और सरकारी योजनाओं का संदेश देते आ रहे हैं!! उन्होंने कहा कि *****जिला संबंधित धरना फेल हो गया है***** और साथ ही कहा, कि जिले के लिए लड़ाई 50 साल से लड़ रहे हैं।।। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि यह हमारे यहां के शासन में विसंगतियां हैं ,उसी का नतीजा है।  इस अवसर पर प्रधान प्रत्याशी  राजेंद्र यादव ने त्यौहार की शुभकामनाएं सभी उपस्थित जनों को दी। रि...

नीमकाथाना के निकट टोडा ग्राम में एक दंपति को श्रीमाधोपुर के भू माफियाओं द्वारा परेशान करने,जानमाल क्षति धोखा, कराई गई एफआईआर दर्ज***

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट टोडा ग्राम में एक दंपति को श्रीमाधोपुर के भू माफियाओं द्वारा परेशान करने,जानमाल क्षति धोखा, कराई गई एफआईआर दर्ज*** *** नीमकाथाना के निकट तोडा ग्राम में वहां के भू माफियाओं द्वारा एक परिवार को जबरन धमकी देना ,जान से मारने की धमकी, क्षति पहुंचना जैसा कृत्य नीम का थाना के निकट हो रहा है। नीमकाथाना का निकटवर्ती गांव टोडा जोकि दुर्भावना वश श्री माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है जबकि होना चाहिए नियमअनुसार नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में।। खैर, यह कथित सरकारों का मामला है।  हम बात कर रहे हैं,,, जैसा कि आप वीडियो एफ आई आर दर्ज कॉपी अनुसार की किस प्रकार भू माफियाओं द्वारा एक परिवार को जबरन परेशान किया जा रहा है, जबकि जमीन 22 बीघा राजपूत महिला के नाम से है ❓और उस जमीन से संबंधित दस्तावेज भी है। लेकिन राजस्थान में भूमाफिया तो इस प्रकार पनप रहे हैं जैसे हमारे खेतों में खरपतवार।  क्योंकि यह एक ऐसा धंधा है जिसमें हींग लगे ना फिटकरी रंग आवे चौखा । (राजस्थानी भाषा की कहावत) अर्थात यह धरती के दलालों की गाथा है ? यह अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं, और उनकी सोच ऐसी ...