नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं*
*नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं* ***** नागौर जिले के निकट मात्र 7 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत गुडला है।। जिसमें लगभग 36 कौम विराजती है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन राज्य सरकार के निर्देशानुसार वह गांव के विकास हेतु बनाया गया था। लेकिन दुर्भाग्य यह है, कि विगत माह तक भी इस भवन का कोई सदुपयोग सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों के लिए नहीं हुआ।।। इसे बनाने का उद्देश्य न जाने कब किसी जनप्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा उद्घाटन होगा ⁉️उसके उपरांत या कार्यक्रम होंगे। उल्लेखनीय है , कि वी ओ एम टीम रिपोर्टर मौके पर गया ,, तो वहां अजीब और लीपा पोथी की स्थिति देखी।।।। होने को तो भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया है ।लेकिन वीडियो को देखने से मालूम होगा, कि वहां गंदगी का देर है। वह रात्रि में व दिन में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे समाज का ताना-बाना प्रभावित होता है । और भवन का एक लोहे का गेट तो न जाने कब कोई ऐसा सामाजिक तत्व ले गया। और धीरे-धीरे बाकी के...