प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*.
*प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*.
*****
नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी एवं उनके साथ आने को जनप्रतिनिधि यज्ञ भी कर रहे हैं। यह विधायक महोदय का बहुत अच्छा कार्य है, कि हवन से हमारे देवता प्रसन्न होंगे । और क्षेत्र में वर्षा होगी। वर्षा से खुशहाली आएगी, खेतों में उत्पादकता में वृद्धि होगी।।। विधायक श्री मोदी ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की, और साथ ही कहा कि वृक्षारोपण अभियान को अधिक से अधिक संख्या में संकल्पित होकर वृक्षारोपण करें ।। प्रधान प्रत्याशी सिरोही के राजेंद्र यादव पिछले 5 वर्षों से जिला संबंधित ,सभी गांवों में जन जागरूकता और सरकारी योजनाओं का संदेश देते आ रहे हैं!! उन्होंने कहा कि *****जिला संबंधित धरना फेल हो गया है***** और साथ ही कहा, कि जिले के लिए लड़ाई 50 साल से लड़ रहे हैं।।। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि यह हमारे यहां के शासन में विसंगतियां हैं ,उसी का नतीजा है।
इस अवसर पर प्रधान प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने त्यौहार की शुभकामनाएं सभी उपस्थित जनों को दी।
रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें