संदेश

मार्च 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " समारोह सम्पन्न डॉ. मंजू बाघमार महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मुख्य अतिथि

चित्र
 " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " समारोह सम्पन्न  डॉ. मंजू बाघमार महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मुख्य अतिथि   जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया द्वारा कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.मंजू बाघमार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राज.सरकार विशिष्ट अतिथि टीकम चंद बोहरा आईएएस (मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड, राज. सरकार) , डॉ.ए.पी.सिंह एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ,मुख्य वक्ता डॉ.अश्वनी जोजरा, फाउंडर सहयोग इंडिया, जम्मूकश्मीर, अध्यक्षता रजत बैजल एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ,मोहन लाल शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी, डॉ.रामजी चंद्रवाल , डॉ.प्रेम चंद सुमन,डॉ. भगवान तलवारे, कमलजीत कौर गिल , पूर्णिमा पाठक, हारून रशीद, डॉ.प्रमोद कुमार जोनवाल, डॉ.कविता खोरवाल, डॉ.राजकुमार भारद्वाज, रिम्मू खंडेलवाल, एवं अन्य सभी गरिमामय अतिथियों की उपस्थिति गरिमापूर्ण , प्रेरणादाई रही। वूमेन पॉवर की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , उपाध्यक्ष राजरानी की प्रेरणा से,सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के ...

धूप छांव फाउंडेशन ने महिलाओ के लिए आत्मरक्षा शिविर किया आयोजित स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड्स का किया वितरण

चित्र
 धूप छांव फाउंडेशन ने महिलाओ के लिए आत्मरक्षा शिविर किया आयोजित  स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड्स का किया वितरण  जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर गिरधारीपुरा, वैशाली नगर की सेवा बस्ती की महिलाओं और लड़कियों के लिए आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया तथा महिलाओं की पीरियड्स में स्वच्छता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड्स का वितरण किया गया । धूप छांव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की निरंतर सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए फाउंडेशन की ओर से समय समय पर  लगाए जाने वाले आत्मरक्षा शिविर की श्रृंखला में 9 सितंबर रविवार को गिरधारीपुरा की सेवा बस्ती की महिलाओं और लड़कियों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिरधारीपुरा, जयपुर में निर्भया स्क्वॉड के सहयोग से आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें महिलाओं को हमेशा सजग रहना व आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के गुर सिखाए गए । निर्भया टीम के कमांडो श्रीमती मंजू बैलट नंबर 7935 व श्रीमती मनोहर बैलट नंबर 1908 ने प्रशिक्षण प्रदान किया । कार्यक्रम के म...

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाईलक्स ब्लैक एडिशन पेश किया

चित्र
 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाईलक्स ब्लैक एडिशन पेश किया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में एक नई हाईलक्स ब्लैक एडिशन पेश करने की घोषणा की। यह बेहतरीन लाइफस्टाइल वाला ऐसा यूटिलिटी वाहन है जो कठिन इलाकों में ऑफ रोडिंग एडवेंचर ड्राइव और शहर में रोजाना इस्तेमाल के लिए सबसे उपयुक्त वाहन की तलाश करने वाले ग्राहकों की चाहत पूरी कर सकता है। ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया, नया हाईलक्स ब्लैक एडिशन अपनी शानदार मजबूती, शक्ति और प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए आक्रामक और परिष्कृत ऑल-ब्लैक थीम प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा टोयोटा में, हमेशा बेहतर कारें देने की हमारी प्रतिबद्धता हमारे ग्राहकों की विविध गतिशीलता आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं की गहरी समझ पर आधारित है। व्यापक बाजार अनुसंधान और उपभोक्ता अंतर्दृष्टि के माध्यम से, हम उन वाहनों की बढ़ती मांग को पहचानते हैं जो शक्ति, परिष्कार और मजबूत बहुमुखी प्रतिभा का सहज मिश्रण ...

अर्बन स्क्वायर मॉल में होगी उदयपुर की सबसे बड़ी होली, रंग-गुलाल और संगीत का होगा धमाल*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में होगी उदयपुर की सबसे बड़ी होली, रंग-गुलाल और संगीत का होगा धमाल* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के सबसे बड़े मॉल अर्बन स्क्वायर में इस बार होली का जश्न भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 14 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले होली फेस्ट 2025 में संगीत, नृत्य, रंगों और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों का दावा है कि यह उदयपुर की सबसे बड़ी होली होगी, जहां हर उम्र के लोग रंगों की मस्ती में सराबोर होंगे। इस फेस्टिवल में डीजे परफॉर्मेंस, रेन डांस एरिया और ऑर्गेनिक रंगों की खास व्यवस्था की गई है। थीम-आधारित फोटो बूथ, इंटरएक्टिव गेम्स और स्पेशल गिवअवे भी आकर्षण का केंद्र होंगे। मेहमान यहां पारंपरिक होली व्यंजनों, ठंडाई और अन्य स्वादिष्ट पकवानों का आनंद ले सकेंगे। भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार का कहना है कि होली खुशियों और एकता का त्योहार है, और अर्बन स्क्वायर मॉल में हम इसे खास और यादगार बनाने जा रहे हैं। मेहमानों को यहां रंग, संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। हमारा उद्देश्य एक सुरक्षित और आनंददायक होली फेस्टिवल आयोजि...

महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया         जबलपुर -  संस्कारधानी के गौरव, दधीचि महाकाव्य के रचयिता,गद्य-पद्य में निष्णात, जिनके रचना संसार के खाते में 53 प्रकाशित पुस्तकें है,महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी से प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक,  सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा, प्रसिद्ध कवयित्री ज्योति मिश्रा ने सौजन्य भेंट की। कवि संगम त्रिपाठी ने अंगवस्त्र,मोती की माला, कलमश्री,स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्रद्धाभाव से सम्मानित किया। आचार्य जी ने भी प्रसन्न होकर कवि संगम त्रिपाठी का शाल से अभिनंदित किया और अपनी कृति 'पलक पांवड़े ' भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया।           कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति में बताया कि संस्कारधानी जबलपुर के गौरव महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में मैं सदा आपके साथ हूं और हर तरह से सहयोग प्रदान करता रहूंगा। महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी का हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहयोग व समर्थन वंदनीय है।

रेलवे (संशोधन) विधेयक 2025 पारित: सरकार अधिक दक्षता, सुरक्षा और सशक्तिकरण का आश्वासन देती है*

 *राज्यसभा ने रेलवे सुधारों के लिए ऐतिहासिक विधेयक पारित किया: मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला* *रेलवे (संशोधन) विधेयक 2025 पारित: सरकार अधिक दक्षता, सुरक्षा और सशक्तिकरण का आश्वासन देती है* नई दिल्ली, 10 मार्च, 2025: आज राज्यसभा ने भारत में रेलवे संचालन को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक विधेयक पारित किया। सदन को संबोधित करते हुए, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रीय कार्यालयों को सशक्त बनाने, दक्षता बढ़ाने और सहकारी संघवाद को मज़बूत करने में विधेयक की भूमिका पर ज़ोर दिया। मंत्री ने चर्चा में भाग लेने वाले 25 सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मूल्यवान सुझावों और बहसों को स्वीकार किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विधेयक मौजूदा क़ानूनों को सरल बनाने के लिए बनाया गया है और राज्य सरकारों की शक्तियों को कम नहीं करता है। इसके बजाय, यह रेलवे क्षेत्रों में महाप्रबंधकों को 1,000 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को मंजूरी देने का पूरा अधिकार देकर विकेंद्रीकरण को बढ़ावा देता है। राज्यवार ...

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ और नंदकुंवरबा कॉलेज के बीच हुआ एमओयू*

चित्र
 *जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ और नंदकुंवरबा कॉलेज के बीच हुआ एमओयू* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर और नंदकुंवरबा कॉलेज, भावनगर के बीच शैक्षणिक, शोध और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग को सशक्त करना है। इसके तहत संयुक्त डिग्री कार्यक्रम, छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रम, पाठ्यक्रम विकास और कौशल विकास प्रमाणपत्र कार्यक्रम का संचालन, संयुक्त कार्यशालाओं, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया जाएगा। शोध के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यम से तकनीकी नवाचार सहित एनइपी के तहत शैक्षणिक क्रेडिट की पारस्परिक मान्यता एवं छात्र विनिमय को भी बढ़ावा दिया जाएगा। नंदकुंवरबा कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. भरतसिंह गुहिल ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के शैक्षणिक, शोध और नवाचार क्षमताओं को सशक्त करेगा, जिससे विद्यार्थियों और शिक्ष...

इस्काॅन मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा 14 मार्च को वृन्दावन के रमाकांत प्रभु 5दिवसीय कथा करेंगे।

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा 14 मार्च को वृन्दावन के रमाकांत प्रभु 5दिवसीय कथा करेंगे।  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन के गगूंकुण्ड स्थित मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाई जायेगी। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव मे गौर कथा का मधुर श्रवणपान कराने वृन्दावन से पूज्य श्री रमाकांत प्रभु पधार रहे है। जो 12 से 16 मार्च तक सायंकाल 5दिवसीय कथा कीर्तन प्रवचन करेंगे। मायापुर वासी के अनुसार 14 मार्च को श्री चैतन्य महाप्रभु केआविर्भाव दिवस पर सायंकाल भजन कीर्तन, फूलो की होली, गौर कथा के मध्य चैतन्य महाप्रभु का पंचामृत पुष्पाभिषेक किया जाएगा।भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग महाप्रसाद धराकर आरती पश्चात वितरण किया जाएगा।

सार्वजनिक उपक्रमों की समिति की बैठक में भाग लिया

चित्र
 आवुरोड माननीय राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी जी ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में निगरानी को मजबूत करना और प्रदर्शन में सुधार लाना प्रमुख प्राथमिकताएं बनी हुई हैं। उसमें भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के प्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक उपक्रमों की समिति की बैठक में भाग लिया

होली पर्व पर काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

 *होली पर्व पर काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियो की सुविधा हेतु काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 को (01 ट्रिप) काचीगुडा से गुरूवार को 17.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 को (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 21.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में ...

खाटू श्याम जी मेले पर श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *खाटू श्याम जी मेले पर श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 31.03.25 तक (16 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 31.03.25 तक (16 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

मंदिर के अधीन जमीन पर पैर पसार रहा है

चित्र
 नीमकाथाना के निकटवर्ती  ग्राम पाटन, जो कि तहसील मुख्यालय व पंचायत समिति मुख्यालय होने के उपरांत। वहां से नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। उल्लेखनीय है, की पाटन से मात्र ३ किलोमीटर दूर महामाया (देईमाइ) हजारों वर्षों का पौराणिक, आदिकालीन विशाल मंदिर स्थापित है। अब नीमकाथाना के खनन कारोबारी ने अपने पट्टे की सीमा लांघ कर, मंदिर के अधीन जमीन पर पैर पसार रहा है । जो की न्याय संगत नहीं है।खनन कारोबारी मंदिर के अधीन अति प्राचीन कुआं, तालाब पर कब्जा की फिराक में है  अतः पाटन प्रशासन से निवेदन है की उक्त खनन माफिया पर कानूनन नियमानुसार पाबंदी लगाई जावें।। जिससे अन्य खनन कारोबारी अपनी-अपनी पट्टे सीमानुसार ही खनन कार्य करें। राजस्थान सरकार जयपुर। विधानसभा द्वारा ऐसा ठोस कानून पारित हो। जिससे अवैध खनन रूके। एवं सरकारी राजस्व में इजाफा/बढ़ोतरी हो।।

श्रीनाथजी के भंडार पर फूलडोल लोकोत्सव की धूम सतरंगी फागोत्सव में बिखरे कला और संस्कृति के रंग

चित्र
 श्रीनाथजी के भंडार पर फूलडोल लोकोत्सव की धूम सतरंगी फागोत्सव में बिखरे कला और संस्कृति के रंग कोटा/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज । गढ़ पेलेस के सामने स्थित श्रीनाथजी के भंडार पर फूलडोल लोकोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन सुरश्रृंगार के  तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम संयोजिका संगीत वाटिका की निदेशक डॉ. शिल्पी सक्सेना ने बताया की पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुसार बड़े मथुराधीश मंदिर एवं देवस्थान विभाग के मंदिरों में बसंत पंचमी से ही होली के रंग बिखरने लगते हैं। इनका समापन फूलडोल उत्सव के साथ संपन्न होता है। कार्यक्रम का आरंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर भजन गायक संजय शर्मा, विवेक शर्मा, सत्यनारायण गोस्वामी, पंडित रघुवीर गौतम जी ने फाग के सुंदर गीतों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत कर ठाकुर जी को रिझाया। फाग में रंग बरसाने आए हैं नटवर नंद किशोर.. पीछे से आयो नंदलाल मोपे रंग डाल गयो है...एसो चटक मटक सो ठाकुर...रसिया को नार बनाई गई रे...बरसाने दमक रह्यो रांगीलो आयो फगुणियो.. सरीखे भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु । श्रीन...

महिला दिवस पर पहली बार सरगरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान!

चित्र
 महिला दिवस पर पहली बार सरगरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान! उदयपुर जनतंत्र की आवाज। महिला दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा । दरअसल शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा एमबी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाता युवा वाहिनी के रोहित जोशी ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर सरगरा समाज द्वारा आज पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जोशी ने बताया कि समाज द्वारा आज 5 जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि प्रशंसनीय है। वही समाजजनों का कहना है कि सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में रक्त की कमी देखने को मिलती है, जिसके चलते कई लोगों की जान तक चली जाती है, इसी को देखते हुए समाजजनों ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। समाज के युवाओं ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया और जीवन बचाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और रक्तदान को महादा...