कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " समारोह सम्पन्न डॉ. मंजू बाघमार महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मुख्य अतिथि

" कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " समारोह सम्पन्न डॉ. मंजू बाघमार महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मुख्य अतिथि जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया द्वारा कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.मंजू बाघमार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राज.सरकार विशिष्ट अतिथि टीकम चंद बोहरा आईएएस (मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड, राज. सरकार) , डॉ.ए.पी.सिंह एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ,मुख्य वक्ता डॉ.अश्वनी जोजरा, फाउंडर सहयोग इंडिया, जम्मूकश्मीर, अध्यक्षता रजत बैजल एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ,मोहन लाल शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी, डॉ.रामजी चंद्रवाल , डॉ.प्रेम चंद सुमन,डॉ. भगवान तलवारे, कमलजीत कौर गिल , पूर्णिमा पाठक, हारून रशीद, डॉ.प्रमोद कुमार जोनवाल, डॉ.कविता खोरवाल, डॉ.राजकुमार भारद्वाज, रिम्मू खंडेलवाल, एवं अन्य सभी गरिमामय अतिथियों की उपस्थिति गरिमापूर्ण , प्रेरणादाई रही। वूमेन पॉवर की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , उपाध्यक्ष राजरानी की प्रेरणा से,सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के ...