संदेश

नवंबर 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा शहर मंडल की मीटिंग संपन्न

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  भाजपा शहर मंडल की मीटिंग संपन्न  दौसा l इधर भाजपा शहर मंडल की मीटिंग आशीर्वाद होटल में हुई। जिसमें पदाधिकारियो को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।  मीटिंग दौसा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा द्वारा सामाजिक प्रवास में लगाए भाजपा द्वारा सामाजिक प्रवास पर दौसा में उपचुनाव में लगाए गए सामाजिक प्रवास के समन्वयक संजोयक महेश शर्मा , चंद्रशेखर त्रिशूल , महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, महावीर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

देव प्रबोधिनी एकादशी शुभ कार्यों का शुभारम्भ दिवस है पंडित कौशल दत्त शर्मा

चित्र
 देव प्रबोधिनी एकादशी शुभ कार्यों का शुभारम्भ दिवस है               पंडित कौशल दत्त शर्मा    देव प्रबोधिनी (प्रबोधनी) एकादशी व्रत 12.11.2024 मंगलवार को और  तुलसी विवाहोत्सव भी 12.11.2024 को ही मनाया जाएगा। स्मार्त वैष्णव निम्बार्कादि सभी सनातनियों के लिए एकादशी व्रत 12.11.2024 श्रेयस्कर है। 13 नवम्बर को व्रत पारण और चातुर्मास्य व्रत समाप्त  14 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी एवं  15 नवम्बर को देव दीपावली  व्रत का पारण-      कार्तिक शुक्ल एकादशी व्रत का पारणा रेवती नक्षत्र युत द्वादशी में नहीं करना चाहिए। 13 नवम्बर को पूरे दिन रात रेवती नक्षत्र है। ऐसी स्थिति में व्रती क्या करें?     *तो शास्त्र आज्ञा है कि द्वादशी को रेवती नक्षत्र आ ही जाए तो विशेष परिस्थितियों में रेवती के चतुर्थ चरण की वर्जना करें। चतुर्थ चरण 13 को रात्रि में आयेगा अतः दिन में पारण कर सकते हैं। अगले दिन हरिवासर भी नहीं है।*  अतः 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे पहले पूर्वाह्न में ही पारण कर लें। दिन में रेवती नक्षत्र का चतुर्थ ...

एडवोकेट वकालत के साथ पत्रकारिता नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट आदेश-- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 एडवोकेट वकालत के साथ पत्रकारिता नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट आदेश-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट माननीय न्यायाधिश अभय.एस. ओका और आगस्टिन की बेंच ने डा.मोहम्मद कामरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील हैं, को वकील सह पत्रकार की स्वीकृति किसी भी प्रकार से नहीं दी जा सकती है ! वह केवल एक ही वकील पेशे के लिए बार कौंसिल ऑफ इंडिया से अधिकृत हैं! मो.कामरान ने बी.जे.पी.सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह खिलाफ मान हानि का प्रकरण इलाहाबाद हाई कोर्ट में सितंबर, 2022 लगाया, जिसे कोर्ट ने इस साल मार्च, 2024 में खारिज कर दिया ! इमरान खां ने कहा कि ब्रज भूषण शरण सिंह ने, उनके खिलाफ बदनाम करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और मुख्य शासन सचिव को पत्र लिखे थे! खान ने प्रस्तुत हल्फ़नामे में लिखा वह वकील के साथ स्वतंत्र पत्रकार भी रहे हैं! उनकी मान हानि हुई है! प्रकरण की अपील सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने करने पर मुकदमा खारिज करते हुए इमरान को दोषी पाया और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल और बार कौंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जबाब माँगा कि दोहरी भूमिका प्रतिबंधित है,...

सैनी विकास संस्था कोटपूतली द्वारा 12 नवंबर मंगलवार को पांचवा सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

चित्र
 सैनी विकास संस्था कोटपूतली द्वारा 12 नवंबर मंगलवार को पांचवा सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कोटपूतली।स्थानीय आदर्श सैनी समाज सैनी विकास संस्था (संगठन) के तत्वावधान में शिव मंदिर ढाणी दीपावाली से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 551 महिलाओं ने भाग लिया महिलाओं ने मंगल गीत नाचते गाते हुए।मंदिर से होते हुए मैन चौराहा डाबला रोड ज्योतिबा फूले सर्किल नगर परिषद चौराहा कृष्ण टॉकीज रोड होते हुए पहुंची कल 12 नवंबर 2024 मगलवार (देवउठनीएकादशी) को 11 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा।सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेंगे।सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, अतिथि राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत व प्रदेश महामंत्री भवानी शंकर माली, अध्यक्षता उद्योगपति अशोक सैनी नीमराना व पुष्पा सैनी सभापति नगर परिषद कोटपुतली के होगे।12 नवंबर 2024 को विवाह स्थल शिव मंदिर ढाणी दीपावाली में संपन्न होगा।वधू पक्ष सुबह विवाह स्थल शिव मंदिर में 8:15 बजे पहुंचेंगे वर बारात सुबह 9:15 बजे श्रीदुर्गा माता मंदिर बस डिपो नगर परिषद के पास पहुंचेगे सर्व समाज द्वारा नवयुग विवाहि...

हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व ने PNB RSETI बलेखन गोविंदगढ़ में वहां कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को योग करवाया

चित्र
 हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व ने PNB RSETI बलेखन गोविंदगढ़ में वहां कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को योग करवाया                       साथ में रितेश भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, पूजा कुमावत शह महिला तहसील प्रभारी, भेरू कुमावत प्रखंड प्रभारी रहे कोर्स करें विद्यार्थियों के नाम और मोबाइल नंबर लिए, 29 दिसंबर कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया और वे संगठन से भी जुड़ेंगे

"सोशल मीडिया" जीवन के लिए वरदान एवं संचार का माध्यम। "सोशल मीडिया" एक सिक्के के दो पहलू,

चित्र
 *"सोशल मीडिया" जीवन के लिए वरदान एवं संचार का माध्यम। "सोशल मीडिया" एक सिक्के के दो पहलू, लेखक- शीश राम यादव*। यह जानकारी जनतंत्र की आवाज पत्रकार श्रीमान विनोद शर्मा को दी। सोशल मीडिया एक आधुनिक इंटरनेट की टेक्नोलॉजी है, जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने की अनुमति देती है। सोशल मीडिया के माध्यम से उपयोगकर्ता टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को बॉट सकते हैं। सोशल मीडिया की बदौलत पूरी दुनिया हमारी उंगलियों पर है। युवा वर्ग विशेष रूप से सोशल मीडिया के सबसे प्रमुख उपयोगकर्ताओं में से एक हैं। सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज सोशल मीडिया के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। सोशल मीडिया ने हमारा जीवन बहुत आसान बना दिया है। लेकिन इसके बहुत दुष्प्रभाव भी हैं। सोशल मीडिया ऐसी बहुत सारी जानकारी फैलता है, जो भ्रामक होती हैं। सोशल मीडिया की वजह से आम आदमी की प्राइवेसी खतरे में पड़ चुकी है। स...

स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं एवं विद्युत उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा बचत के बारे में जानकारी दी ।

चित्र
 माजीपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जयपुर संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार सेवानिवृत विद्युत अभियंता विनोद शर्मा ने स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं एवं विद्युत उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा बचत के बारे में जानकारी दी । इस दौरान डेमो संतोष मीणा ( विज्ञान अध्यापिका)एवं कुमारी मोनिका दिया और अंत में प्रधानाचार्य सीताराम जी मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

चित्र
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित श्रीमान सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार श्री संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नाथद्वारा श्री प्रवीण कुमार मिश्रा एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 11.11.2024 को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, नाथद्वारा के अवकाशागार में किया गया। श्री संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक मंे उपस्थित अधिकारीगण के साथ वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 एवं विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत दिनांक 18.11.2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत मंे...

प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें विभाग : जिला कलक्टर

चित्र
प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें विभाग : जिला कलक्टर पालनहार योजना में एक भी पात्र बच्चा न रहे वंचित : जिला कलक्टर पीडबल्यूडी, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और योजनाओं की हुई समीक्षा 15 को होने वाले ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम की तैयारियों पर भी हुई चर्चा फ़ोटो संलग्न राजसमंद 11 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, विद्युत, जल संसाधन, श्रम कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, आयुक्त दुर्गेश रावल सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर धरातल पर उतारें, साथ ही गुणवत्ता से कार्य करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर को पैच वर्क संबंधी सभी कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसे ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह से जल जीव...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति के बाहर, तहसील रोड, शीतला माता के मंदिर, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, बन्नोर चौराहा, खास ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर विधिक सेवा शिविर का आयोजन

चित्र
 *1. DLSA Rajsamand:* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद *2. Name of TLSC:* तालुका विधिक सेवा समिति, भीम *3. Date:* 11/11/2024 *4. Place:* राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति के बाहर, तहसील रोड, शीतला माता के मंदिर, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, बन्नोर चौराहा, खास ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर *5. Subject of camp:* राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति के बाहर, तहसील रोड, शीतला माता के मंदिर, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, बन्नोर चौराहा, खास ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर विधिक सेवा शिविर का आयोजन *6. Name of PLV:* पुष्पा सोनी *7. Beneficiaries:*     - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम: 100+ बालिकाएँ    - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम: 150+ छात्र    - पंचायत सेवा समिति के बाहर, तहसील रोड, सुजाई चौक, शीतला माता मंदिर, हनुमानजी के मंदिर, बन्नोर चौराहा, भीम खास ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर: 550+ आमजन *8. Note...

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन्दुस्तान जिंक पहली कंपनी

चित्र
 क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन्दुस्तान जिंक पहली कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अपनी चैथी क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट लॉन्च करने वाली देश में धातु और खनन क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है। इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी स्टेण्डर्डस बोर्ड्स द्वारा जारी इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 के लिये यह रिपोर्ट हिन्दुस्तान जिं़क की जलवायु पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी हिंदुस्तान जिंक 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने की दिशा में डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जलवायु-लचीली रणनीतियों को विकसित करना जारी रखे हुए है।   अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की 2023 विश्व ऊर्जा आउटलुक रिपोर्ट के अनुरूप हिंदुस्तान जिंक की जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट जलवायु से संबंधित प्रकटीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है और जलवा...

देवउठनी अकादशी के उपलक्ष्य मे विश्वकर्मा युवा संघ ने की सरवत वितरण*

चित्र
 *देवउठनी अकादशी के उपलक्ष्य मे विश्वकर्मा युवा संघ ने की सरवत वितरण* देवउठनी अकादशी के उपलक्ष्य मे आज रोड नंबर 17 विश्वकर्मा मे विश्कर्मा युवा संघ ने सरवत वितरण का कार्यक्रम किया, जिसमे दिलेर सिंह, गोविन्द ठाकुर शुभम सिंह, विक्रम सिंह, निखिल थापा,कुलदीप सिंह गुढ़ा,राहुल,हरीश राठौड़ अर्जुन सैन एवं अन्य मित्रगण के साथ विश्वकर्मा युवा संघ के कार्यकर्ता सम्लित रहे गोविन्द ठाकुर ने बताया की विश्वकर्मा युवा संघ आम जनता की मदद के लिए बनाया गया है जिसमे समय समय पर ब्लड कैंप जैसे कई कार्यक्रम किये जाएगे दिलेर सिंह का कहना है की विश्वकर्मा युवा संघ हमेशा आम जनता के साथ खड़ी रहेगी एवं आम जनता के लिए कार्य करेंगी