राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल जारी निजी अस्पतालों में 09 दिनों से हड़ताल के चलते 800 ऑपरेशन टले, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल जारी निजी अस्पतालों में 09 दिनों से हड़ताल के चलते 800 ऑपरेशन टले, मरीजों को हो रही भारी परेशानी कोटपूतली, 28 मार्च 2023 प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में पारित किये गये राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में कोटपूतली समेत पावटा, बानसूर क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल मंगलवार को लगातार 09 वें दिन भी जारी रही। निजी अस्पतालों के लगातार 09 दिन से पूर्णतया: बंद होने के कारण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 800 से ज्यादा ऑपरेशन टाल दिये गये एवं इमरजेंसी के मरीजों को समीपवर्ती हरियाणा राज्य के चिकित्सालयों में ईलाज के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मंगलवार को राजमार्ग स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में निजी अस्पतालों, डेंटल एसोशियसन, कैमिस्ट एसोशियसन के साथ लायन्स क्लब व भारत विकास परिषद की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राईट टु हैल्थ बिल की विसंगतियों के बारे में बताते हुए राज्य सरकार से इस बिल को वापस लेने या अन्य कोई बीच का रास्ता निकालने की मांग की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने एक...