संदेश

मार्च 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल जारी निजी अस्पतालों में 09 दिनों से हड़ताल के चलते 800 ऑपरेशन टले, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

चित्र
 राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल जारी निजी अस्पतालों में 09 दिनों से हड़ताल के चलते 800 ऑपरेशन टले, मरीजों को हो रही भारी परेशानी कोटपूतली, 28 मार्च 2023  प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में पारित किये गये राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में कोटपूतली समेत पावटा, बानसूर क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल मंगलवार को लगातार 09 वें दिन भी जारी रही। निजी अस्पतालों के लगातार 09 दिन से पूर्णतया: बंद होने के कारण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 800 से ज्यादा ऑपरेशन टाल दिये गये एवं इमरजेंसी के मरीजों को समीपवर्ती हरियाणा राज्य के चिकित्सालयों में ईलाज के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मंगलवार को राजमार्ग स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में निजी अस्पतालों, डेंटल एसोशियसन, कैमिस्ट एसोशियसन के साथ लायन्स क्लब व भारत विकास परिषद की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राईट टु हैल्थ बिल की विसंगतियों के बारे में बताते हुए राज्य सरकार से इस बिल को वापस लेने या अन्य कोई बीच का रास्ता निकालने की मांग की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने एक...

एटीएम बदल कर 40 हजार रूपये किये पार

चित्र
 एटीएम बदल कर 40 हजार रूपये किये पार कोटपूतली, 28 मार्च 2023  स्थानीय पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने एटीएम बदल कर रूपये पार कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बींजाहेड़ा निवासी होशियार सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद ने दर्ज करवाया कि मंगलवार दोपहर करीब 01 बजे अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ कस्बे के एसबीआई बैंक एटीएम से नकदी निकालने के लिए गया था। एटीएम कार्ड मशीन में लगाने के बाद पैसे नहीं निकलने पर पीछे खड़े एक युवक ने कहा कि मुझे दो मैं पैसे निकालता हॅू, इतनी ही देर में उसने एटीएम बदल दिया एवं मुझे कहा कि इसमें पैसे खत्म हो गये है। परिवादी वहांँ से निकल कर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर गया तो मोबाईल पर 40 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया। पीडि़त को जो एटीएम दिया गया वह किसी कमलेश कुमार के नाम पर था। रिपोर्ट में बताया कि पीएनबी बैंक के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी निकाली जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलने की मांग को लेकर भारत भ्रमण पर निकले शिवराज सिंह का किया स्वागत*

चित्र
 *गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलने की मांग को लेकर भारत भ्रमण पर निकले शिवराज सिंह का किया स्वागत* लक्ष्मणगढ। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ द्वारा आज गाय माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए पूरे भारतवर्ष पर पैदल भ्रमण कर रहे शिवराज सिंह शेखावत का कस्बे के पूर्णनाथ जी आश्रम में स्वागत अभिनंदन किया गया। आश्रम के महंत स्मृतिनाथ जी महाराज, विकास नाथ महाराज व रविनाथ महाराज के सानिध्य में शेखावत का माला पहनाकर, दुपट्टा पहनाकर, श्रीरामचरितमानस व सरल गीता पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, संरक्षक दीनदयाल जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, सुनील कुमार माली, पार्षद विष्णु शर्मा, पवन शर्मा निर्मल, हरिराम प्रजापत, लालचंद सोनी, मुरारीलाल वेदी व विष्णु कुमावत आदि उपस्थित थे।

कॉलोनी में महा भागवत कथा का वाचन

चित्र
 कॉलोनी में महा भागवत कथा का वाचन गंगा विहार कॉलोनी चोमू के पंडित अशोक शर्मा दुर्गा पाठी हर वर्ष की भांति नवरात्रों में कॉलोनी में महा भागवत कथा का मधुर स्वर में सुंदर वाचन करते हुए कार्यक्रम में श्रीमती मोहिनी देवी अखिलेश श्वेता अभिषेक गौरव शर्मा उमाशंकर शर्मा गायत्री देवी बबलू शर्मा पुत्र रोशन शर्मा उपस्थित रहे