संदेश

मार्च 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न गरीब, मजदूरों के बच्चों ने दिखाया कौशल   उदयपुर, 24 मार्च। नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव शनिवार को सेवामहातीर्थ परिसर में संपन्न हुआ।   पिछले 10 वर्षों से बड़ी के आसपास के गरीब व मजदूर वर्ग के बच्चों को आधुनिक और डिजिटल अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के उद्देश्य से नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्थापित हुई। जिसमें वर्तमान में 650 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत है। वार्षिक उत्सव में आलोक स्कूल के निदेशक व शिक्षाविद् डॉ. प्रदीप कुमावत, डाइट प्राचार्य डॉ. बृजबाला शर्मा और संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव, कमला देवी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में इन बच्चों को हौसला बढ़ाया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए कुमावत ने कहा ये बच्चे भारत के भविष्य है। इनको सुसंस्कारित एवं सभ्य नागरिक बनाने की जिम्मेदारी अभिभावकों और हम शिक्षकों की है। आज इन बच्चों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता है। उन्होंने संस्थान की एक मुट्ठी आटे की सेवा यात्रा को भी याद किया। मानव के दृढ़ निश्चय की सराहना...

भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होलिका दहन के उपलक्ष्य में फागोत्सव का आयोजन किया गया

चित्र
 भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होलिका दहन के उपलक्ष्य में फागोत्सव का आयोजन किया गया उदयपुर ।भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संगठक भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होलिका दहन के उपलक्ष्य में फागोत्सव का आयोजन किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए अधिष्ठाता डॉ.रेणू राठौड़ ने बताया कि दृश्य कला की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक कलाकृतियां बनाई गई साथ ही राधा कृष्ण को अबीर लगा कर सभी के साथ फूलों एवं रंगों से होलिका पर्व मनाया गया। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक तो है ही, विभिन्न रंग भी जीवन में खुशी, प्रसन्नता,उमंग आदि को दर्शाते हैं।रंगों का यह समायोजन ही जीवन जीने की कला को दर्शाता है। इस अवसर पर सह अधिष्ठाता डॉ रितु तोमर,डॉ संगीता राठौड़, डॉ सुमेघा शर्मा सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। कलाकृतियों को निर्मित करने वाले छात्र छात्राओं में शिव प्रताप सिंह, चित्रा राठौड़, गरिमा राठौड़,गौरव राठौड़ रौनक ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने की 121000 घंटे सेवाएं

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने की 121000 घंटे सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 11 मार्च से 21 मार्च तक श्री खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला 2024 में विशाल सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें सीकर के साथ-साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों से कुल 1013 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन सहित अनेक पदाधिकारी ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में मेले में आने वाले जनसाधारण की सेवा करते हुए सरगोठ से रीगस से खाटू श्याम जी व मेला क्षेत्र में लगभग 45 से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में लगातार 24 घंटे कार्य करते हुए  121 000 यानी की एक लाख इक्कीस हजार मानव सेवा घंटे समाज व जिला प्रशासन श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी को निशुल्क उपलब्ध करवाई । शिविर में दिन-रात काम करते हुए स्काउट गाइड सदस्यों ने 25 मोबाइल, विभिन्न प्रकार के एटीएम कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड , आवश्यक दस्तावेज, नगद राशि, बैग, खोया पाया ,बिछुड़ने वाले लोगों को मिलना, पूछताछ उद्घोषणा, जल व्यवस्था, जूते चप्पल के जोड़े बनाना, बैरिकेडिंग पर सुरक्...

यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान राजसमंद पाली व उदयपुर के पर्यटन स्थल देख हुए अभिभूत

चित्र
 यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान राजसमंद पाली व उदयपुर के पर्यटन स्थल देख हुए अभिभूत उदयपुर, 23 मार्च। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी अपने परिवार व अन्य सदस्यों सहित तीन दिवसीय यात्रा के पश्चात शनिवार की दोपहर उदयपुर से वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर गये। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राजसमंद, पाली व उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा किया और यहां की कला, संस्कृति व ऐतिहासिक वैभव को देख अभिभूत हुए। उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन स्थलों के उचित रखरखाव, पर्यटकों के लिए सुविधा एवं सभी स्थानों की सुंदरता की सराहना की। उन्होंने कुंभलगढ़ दुर्ग में लाइट एण्ड साउण्ड शो का भी लुफ्फ उठाया। प्रस्थान के समय एयरपोर्ट पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने राजस्थान पर्यटन विभाग की नोट बुक भेंट की और एंबेसडर गार्सेटी ने भी उन्हें सोविनियर भेंट किया। एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी के दल ने उपनिदेशक सक्सेना का आभार जताया।

श्रेष्ठ व्यक्ति का सम्मान, समाज और विचारों का सम्मान - कटारिया आलोचना से होता है सुधार का मार्ग प्रशस्त - कटारिया समाज में शिक्षा व संस्कार विश्व कल्याण का मूल ध्येय - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 श्रेष्ठ व्यक्ति का सम्मान, समाज और विचारों का सम्मान - कटारिया आलोचना से होता है सुधार का मार्ग प्रशस्त - कटारिया समाज में शिक्षा व संस्कार विश्व कल्याण का मूल ध्येय - प्रो. सारंगदेवोत  डॉ. संदीप पुरोहित को ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान से नवाजा  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभगार में आयोजित पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान समारोह का शुभारंभ समारेाह अध्यक्ष असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, जल पुरूष डॉ. राजेन्द्र सिंह, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संदीप पुरोहित, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।   समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने, आमजन को अपने अधिकारों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राजस्थान पत्रिका के असिसटें...

भाजपा उदयपर लोकसभा सांसद प्रत्याशी रावत 28 मार्च को प्रस्तुत करेंगे नामांकन

चित्र
 भाजपा उदयपर लोकसभा सांसद प्रत्याशी रावत 28 मार्च को प्रस्तुत करेंगे नामांकन उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा एवं लोकसभा चुनाव संयोजक प्रमोद सामर ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि उदयपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मन्नालाल रावत गुरुवार दोपहर 12:15 बजे अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। अवसर पर उदयपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की आंठों विधानसभाओं के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

विश्व रंगमंच दिवस पर "रहोगी तुम वही" नाटक का मंचन 27 को

चित्र
 विश्व रंगमंच दिवस पर "रहोगी तुम वही" नाटक का मंचन 27 को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आगामी 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में मौलिक संस्थान एवं यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में "रहोगी तुम वही", एक नाटक जो सुधा अरोड़ा द्वारा लिखा गया है और " शिवराज सोनवाल" द्वारा निर्देशित किया गया है का मंचन 27 मार्च को दिन में 12:30 पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया जाएगा।

29 मार्च को खाटूश्याम फागोत्सव सेक्टर 14 मे होगा जयपुर के मनीष गर्ग ढप चगं पर करेंगे धमाल

चित्र
 29 मार्च को खाटूश्याम फागोत्सव सेक्टर 14 मे होगा जयपुर के मनीष गर्ग ढप चगं पर करेंगे धमाल  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से 29 मार्च शुक्रवार को सायंकाल ठीक सात बजे से सेक्टर 14 गोवर्धन विलास स्थित यूनिक हाऊस, न्यू जीवन तारा रिसोर्ट साउथ साईड मे श्री खाटूश्याम फागोत्सव कीर्तन विशाल स्तर पर होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि जयपुर से सुप्रसिद्ध भजन गायक धमाल सम्राट श्री मनीष जी गर्ग (घी वाला) अपनी पूरी टीम के साथ पधार रहे है। जिसका प्रमुख आकर्षण उनके 9 वर्षीय पुत्र मास्टर रेहांश होंगें।जो होली फाग के भजनो को ढप चगं की थाप के साथ नृत्य करते हुए गायेंगे।होली की मस्ती भरी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरने सम्बलपुर उड़ीसा से सुविख्यात भजन गायिका शुभांगी सोनी को विशेष आमंत्रित किया है। इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को सजाने के लिए राहुल शर्मा के साथ जयपुर इन्दोर से साँवरिया डेकोरेटर का दल आ रहा है। कोलकता बैंगलोर के फूलमालाओ से भव्य श्याम श्रृंगार दरबार सजाया जायेगा श्री श्याम बाबा के संग होली धमाल खेलने नाचने आनन्द लेने का उदयपुर वासियो...

गौर गोपाल दास एवं अरमान मलिक ने गीतांजली फेस्ट- 2024 में खूब जमाया रंग झूम उठे युवक युवतियां

चित्र
 *गौर गोपाल दास एवं अरमान मलिक ने गीतांजली फेस्ट- 2024 में खूब जमाया रंग    झूम उठे युवक युवतियां उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में फेस्ट- 2024 का आयोजन खूब धूम धाम से किया गया| इस कल्चरल फेस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी के मेडिकल और पेरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखा| इस दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी में निरंतर रूप से विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया|  गीतांजली यूनिवर्सिटी के प्रांगण में श्री गौर गोपाल दास जी व बॉलीवुड गायक अरमान मलिक का भव्य स्वागत व सम्मान गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, रजिस्ट्रार मयूर रावल द्वारा किया गया|  फेस्ट के मुख्य आकर्षण के रूप में युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में रील लाईफ से हटकर रियल लाईफ में जीवन जीने हेतु प्रेरित करने वाले गौर गोपाल दास जी का कार्यक्रम शुरू होते ही विद्यार्थियों में उ...

उच्च शिक्षा आयुक्त से चर्चा

चित्र
 उच्च शिक्षा आयुक्त से चर्चा उदयपुर। उच्च शिक्षा आयुक्त हर्ष सावनसुखा शनिवार को मीरा कन्या महाविद्यालय में पधारें। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शेक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने संवाद कार्यक्रम के तहत संगठन का वार्षिक केलेण्डर भेंट किया और शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई । इस दौरान संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो. अशोक सोनी , विभाग सह संयोजक सरोज कुमार , डॉ सुदर्शन सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष डॉ. मुकेश व्यास, सचिव डॉ. भवशेखर एवं इकाई सचिव डॉ रामसिंह भाटी एवं इकाई के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

कवियों एवं संगीतकारों ने सुनाई मतदान जागरूकता एवं देशभक्ति की कविताएँ, लूटी वाहवाही*

चित्र
 *कवियों एवं संगीतकारों ने सुनाई मतदान जागरूकता एवं देशभक्ति की कविताएँ, लूटी वाहवाही* दौसा। जिला प्रशासन स्वीप,दौसा के तत्वावधान में दौसा जिले में सामाजिक सरोकार के रूप में संचालित खास नवाचार "बी वोटर ,सेव वॉटर" कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान नर्सिंग कॉलेज, दौसा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के निदेशक सी एल मीना, स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक महेश आचार्य, राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी, गायक आशीष शर्मा तथा आह्वान संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।  कार्यक्रम के शुभारम्भ में सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में 2 मिनट का मौन धारण करवाया गया । देशभक्ति गीतों की शुरुआत करते हुए सिंगर आशीष शर्मा द्वारा शारदे-वन्दना एवं देशभक्ति गीत "तेरी मिट्टी में मिल जांवा" की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।  राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने मतदान जागरूकता पर दोहे "मत देना तो फर्ज है दिल से दो मतदान" एवं ...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया होली पर्व

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया होली पर्व बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सामाजिक समरसता को समर्पित होली पर्व धूमधाम एव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा आचार्य जनों को अबीर गुलाल लगाकर तथा पैर छूकर होली का पर्व मनाया। विद्यालय के शिशु भारती प्रमुख आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने होली पर्व की बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं से कहा, होली के अवसर पर रसायन युक्त रंगो का प्रयोग ना करें। प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर होली का पर्व मनाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आचार्य परिवार एवं छात्र-छात्राओं को होली उत्सव पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, जगतपाल सिंह चौहान, अनुज पटेल, राजीव गंगवार, दिनेश कुमार शर्मा, हिमांशु उपाध्याय, ललित पाल, रजनीश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

बिहार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बिहार दिवस*

चित्र
 *बिहार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बिहार दिवस*  जयपुर । बिहार समाज संगठन की ओर से राजभवन में बिहार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिहार समाज के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं, शिक्षाविद एवं समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में लोग राज भवन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इसके बाद संगठन के सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। राज्यपाल ने अपने संबोधन मे बिहार को सर्व प्रतिभा संपन्न राज्य बताया। उन्होंने बिहार के चाणक्य के सिद्धांत, नालंदा विश्वविद्यालय, चाणक्य , अशोक सम्राट, चंद्रगुप्त मौर्य के शासन समेत बिहार से जुड़ी विश्व धरोहरों की चर्चा की। उन्होंने सभी को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवम शॉल ओढ़ाकर किया। उन्होंने संगठन की ओर से समाज की एकजुटता एवम उनके वेलफेयर मे किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर महामंत्री चंदन मंडल ने सभी सदस्यों को संगठन की ओर से मोमेंटो देकर बिहार दिवस की शुभका...

मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया

चित्र
 मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल महामंत्री सुनीता अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजिका विनीता अग्रवाल ने समाज की महिलाओं के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  महिला मंडल की मोनिका सिंगल वंशिका सिंघल विजेता अनु मंगल कविता मित्तल सुनीता गोयल मंजू गर्ग वीणा गर्ग इंदिरा एवं अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया समिति अध्यक्ष श्री राम गोपाल सिंघल एवं महामंत्री लख्मीचंद सिंगल ने बताया कि पिछले कई दिनों से समस्त महिला मंडल एवं समिति इस कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए जोर-शोर से लगी हुई थी कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकियां एवं सुंदर-सुंदर भजनों के साथ नृत्य प्रस्तुतियों की गई कार्यक्रम में फूलों की वर्षा इत्र की वर्षा एवं सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गई कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसादी एवं अल्पाहार दिया गया 

उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अलसुबह दबिश देकर सैकड़ों आदतन व वांछित अपराधियों पर कार्यवाही व अवैध हथियार, शराब व वाहन जब्त

चित्र
 उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अलसुबह दबिश देकर सैकड़ों आदतन व वांछित अपराधियों पर कार्यवाही व अवैध हथियार, शराब व वाहन जब्त उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वाछिंत, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य आपराधिक पृष्ठभुमि के बदमाशों की धरपकड हेतु शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्रीमती अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 90 टीमों का गठन कर जिले में करीब 800 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु अलसुबह एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में कुल 342 अपराधियों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी एक्ट में 279 लीटर हथकड शराब को जब्त किया जाकर 24 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया व करीब 80 लीटर अंग्रजी शराब को ...

नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जाएंगे

चित्र
 नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जाएंगे उदयपुर, 22 मार्च। 1 अप्रेल से नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित सेवाएं जैसे नवीनीकरण, फाईनेंसर हाईपोथिकेशन आदि, स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जायेंगे। इस सुविधा के अमल में आने पर ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन हेतु पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड की फीस 200 रू. का भुगतान अब आवेदक को नहीं करना पड़ेगा। प्रादेषिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने बताया कि आवेदक अब घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डील एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकते हैं। इसके अलावा राज्य के समस्त परिवहन कार्यालयों में लगाई जा रही ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस मषीन से इनके प्रिंट पेपर व पीवीसी कार्ड पर आई.टी. विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा जिसे स्कैन कर इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता क...

दो दिवसीय नीडल पंचिंग शिविर सम्पन्न

चित्र
 दो दिवसीय नीडल पंचिंग शिविर सम्पन्न उदयपुर। उदयपुर यूनाइटेड लेडीज-171 ने सुपर्श सेवा संस्थान के साथ मिलकर महिलाओं के लिए दो दिन का नीडल पंचिंग का शिविर आयोजित किया गया। नीडल पंचिंग की क्लास नताशा ने ली थी। उदयपुर यूनाइटेड लेडिज सर्किल-171 की चेयरपर्सन स्वाति दुर्गावत श्रीमाली ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाली 50 से अधिक महिलायें नीडल पंचिग से लाभान्वित हुई। शिविर में स्मृति ,तबस्सुम सहित अनेक महिलायें मौजूद थी।

एयरटेल का क्रिकेट प्रेमियों के लिए बोनांजा ऑफर, रु.39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल ऑफर

चित्र
 एयरटेल का क्रिकेट प्रेमियों के लिए बोनांजा ऑफर, रु.39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल ऑफर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। क्रिकेट का जुनून एक बार फिर पूरे देश में छाया हुआ है। आज से सबसे बड़ी टी20 लीग शुरू हो गई है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए विशेष सीमित अवधि के आईपीएल बोनांजा ऑफर लॉन्च किए हैं, जो सिर्फ रु.39 से शुरू होते हैं। अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिएए एयरटेल ने अपने मौजूदा अनलिमिटेड डेटा पैक प्लांस की कीमतों में बदलाव किया है। रु. 49 और रु. 99 के पैक्स को संशोधित कर रु. 39 और रु. 79 रुपये के दो नए विशेष पैक बनाए हैं। ये पैक आईपीएल 2024 के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं ताकि एयरटेल के क्रिकेट फैंस को बिना किसी बाधा के लगातार कनेक्टिविटी मिल सके और यह सुनिश्चित हो सके कि मैच स्ट्रीम करते समय उनका डेटा खत्म न हो पाए। एयरटेल डीटीएच उपयोगकर्ताओं के लिए, एयरटेल डिजिटल टीवी ने वर्तमान आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से एयरटेल डिजिटल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स की अभिनव 4क...

कायाकल्प हेतु योगाचार्य पुष्पदीप ने कराया शंख प्रक्षालन।

चित्र
 कायाकल्प हेतु योगाचार्य पुष्पदीप ने कराया शंख प्रक्षालन। सुविवि योग केंद्र में अध्यनरत विद्यार्थियों ने केंद्र के योगाचार्य पुष्पदीप के निर्देशन में की शंख प्रक्षालन की क्रिया जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह क्रिया ऋतु परिवर्तन के समय वर्ष में मात्र दो बार की जाती है। जिससे आंतों में चिपका पुराना मल साफ होता है। जिससे पेट के रोग जैसे कीड़े, एसीडिटी, गैस, कब्ज आदि दूर हो जाते हैं। भीतरी आंतों की सफाई होने से नजला, कफ व जोड़ों के दर्द को भी लाभ मिलता है। त्वचा और चेहरे की चमक बढ़ जाती है, केंद्र के विद्यार्थियों को शंख प्रक्षालन का अभ्यास कराते हुए योगाचार्य पुष्पदीप प्रजापत ने बताया कि हठयोग के शोधन कर्मों में विशिष्ट शोधन कर्म शंख प्रक्षालन है। इस क्रिया में संपूर्ण आहारनाल की स्वच्छता जल तत्व से की जाती है। इस क्रिया के द्वारा पूरे शरीर का नव-निर्माण होता है, शरीर के अंदर के विषाक्त तत्व निकाल दिए जाते हैं। जिससे शुद्ध तत्व निर्मित होता है। यह अन्ननली के मुख से गुदा मार्ग तक की सफाई की क्रिया है। इस क्रिया को हल्का गर्म नमकीन जल पीकर ता...

धांधेला गांव में सवा दो लाख रुपए की चोरी, मामला दर्ज

चित्र
 धांधेला गांव में सवा दो लाख रुपए की चोरी, मामला दर्ज  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए सवा दो लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। पीड़ित रामोतार जांगिड़ ने चोरी की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में लिखा कि शनिवार को मेरा पूरा परिवार खाटू श्याम मेले में गया हुआ, घर पर मे और मेरी पत्नी सो रहे थे। रात्रि लगभग 11:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे हुए सवा दो लाख रुपये एवं दूसरे बक्से में जिसमें जेवरात रखे हुए थे का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा।जब मुझे मकान में आवाज सुनाई दी तब मे उठा तो एक व्यक्ति छत की तरफ चला गया, जब मेने उसे बोला कि आप कौन हो तब वह छत पर रखा एक छोटा सिलेंडर मेर ऊपर फेंकने चाहा। गनीमत रही कि में साइड में होने से बच गय एवं मौके का फायदा उठाकर वह नगदी रुपये लेकर फरार हो गया। उसके बाद में आसपास के लोगों को उसके बारे में बताया एवं उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग गया। इसके बाद मैंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांगिड़...

स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया मेला सेवा शिविर का निरीक्षण स्काउट गाइड की सेवाएं अग्रणी:- निरंजन आर्य

चित्र
 स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया मेला सेवा शिविर का निरीक्षण स्काउट गाइड की सेवाएं अग्रणी:- निरंजन आर्य सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से बाबा श्याम की नगरी में चल रहे फाल्गुनी मेला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।शिविर संचालक एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि बाबा श्याम की नगरी खाटू श्याम जी मे जिला मुख्यालय सीकर , व अन्य जिलो के विभिन्न स्थानीय संघों से आए 1000 से ज्यादा स्काउट गाइड रोवर रेंजर के द्वारा मेला परिक्षेत्र के करीब 45 किलोमीटर में लगातार 24 घंटे सेवा की जा रही है रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा मेले में जल सेवा, बुजुर्गों, बच्चो को अपने परिवारजनों से मिलवाने सहित 17 प्रकार की सेवा कार्य कर रहे हैं। मेला सेवा शिविर का स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया और स्काउट द्वारा मेले में दी जा रही सेवा कार्यों की सराहना की । और आगे भी इसी तरह सेवा कार्य को निरंतर करने की बात कही। निरीक्षण करने पहुंचे स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने अपने उद्बोधन में कहां की पूरे देश भर से आए हु...