जो संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर निरंतर लापरवाह हैं, उनके विरुद्ध करेंगे कार्रवाई की अनुशंसा -जिला कलक्टर

जो संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर निरंतर लापरवाह हैं, उनके विरुद्ध करेंगे कार्रवाई की अनुशंसा -जिला कलक्टर माँ वाउचर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो, कोई पात्र गर्भवती महिला लाभ से वंचित न रहे -जिला कलक्टर कलक्टर असावा ने ली विद्युत, जलदाय, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी और चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक फ़ोटो संलग्न राजसमंद, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने सोमवार सुबह पीडबल्यूडी, पंचायतीराज, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा बैठक लेकर संपर्क पोर्टल, ई फ़ाइल, राइजिंग राजस्थान सहित अन्य विभागीय लक्ष्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संपर्क पोर्टल पर कुछ विभागों द्वारा लापरवाही सामने आने पर कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि संतुष्टि का स्तर नहीं सुधरा तो वे विभाग को उच्च स्तर पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा कर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि संपर्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करें, 90 दिनों से ऊपर कोई शिकायत लंबित न रहें...