संदेश

अक्टूबर 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर निरंतर लापरवाह हैं, उनके विरुद्ध करेंगे कार्रवाई की अनुशंसा -जिला कलक्टर

चित्र
जो संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर निरंतर लापरवाह हैं, उनके विरुद्ध करेंगे कार्रवाई की अनुशंसा -जिला कलक्टर माँ वाउचर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो, कोई पात्र गर्भवती महिला लाभ से वंचित न रहे -जिला कलक्टर कलक्टर असावा ने ली विद्युत, जलदाय, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी और चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक  फ़ोटो संलग्न राजसमंद, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने सोमवार सुबह पीडबल्यूडी, पंचायतीराज, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा बैठक लेकर संपर्क पोर्टल, ई फ़ाइल, राइजिंग राजस्थान सहित अन्य विभागीय लक्ष्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  संपर्क पोर्टल पर कुछ विभागों द्वारा लापरवाही सामने आने पर कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि संतुष्टि का स्तर नहीं सुधरा तो वे विभाग को उच्च स्तर पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा कर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि संपर्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करें, 90 दिनों से ऊपर कोई शिकायत लंबित न रहें...

डीएमएफटी के कार्यों के प्रति गंभीरता बरते जलदाय विभाग, सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करें -जिला कलक्टर

चित्र
डीएमएफटी के कार्यों के प्रति गंभीरता बरते जलदाय विभाग, सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करें -जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने की पीएचईडी के लंबित डीएमएफटी कार्यों की समीक्षा फ़ोटो संलग्न राजसमंद, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने सोमवार को डीएमएफटी फंड से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को कहा कि डीएमएफटी से स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी समय पर कार्य नहीं करेंगे, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी और कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी।  समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने पाया कि तीन से चार वर्ष पुराने कई कार्य अभी भी प्रगति पर हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुराने पेंडिंग कार्यों को हर हाल में शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विकास कार्यों की गति धीमी होने से आमजन को असुविधा होती है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त कार्यों को अक्टूबर में शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन क...

प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ और ‘स्वच्छता महाअभियान’ में आमजन से सहभागिता की अपील 15 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर तक स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत

चित्र
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की प्रेस वार्ता ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ और ‘स्वच्छता महाअभियान’ में आमजन से सहभागिता की अपील  15 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर तक स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत   19 अक्टूबर को द्वारकेश वाटिका में होगा राजीविका का विशाल ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप फ़ोटो संलग्न राजसमंद, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान राजीविका के तहत प्रोजेक्ट सक्षम रखी और जिलेभर में चल रहे स्वच्छता महा अभियान को सभी के साथ साझा किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री मुकेश कुमार नवल आदि मौजूद रहे।  जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और निर्देशन में राजस्थान सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राजीविका के ‘मिशन पंचरत्न और राजसखी’ के तहत अभियान के रूप में प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत सभी स...

*मारवाड़ बाईपास रेल लाइन का कार्य 71 करोड रुपए की लागत से कार्य स्वीकृत किया गया*

चित्र
 *मारवाड़ बाईपास रेल लाइन का कार्य 71 करोड रुपए की लागत से कार्य स्वीकृत किया गया* रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के सुगम संचालन एवं राजस्थान के महत्वपूर्ण स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या के दबाव को कम करने के लिए मारवाड़ बाईपास लाइन के कार्य को स्वीकृत किया गया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल मंत्रालय ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 3.9 किलोमीटर लंबाई की बाईपास लाइन के कार्य को 71.21 करोड रुपए की लागत के साथ स्वीकृत किया है।  मारवाड़ बाईपास लाइन के निर्माण से मारवाड़ स्टेशन पर आने वाली माल गाड़ियों को सीधे बाईपास से संचालित किया जा सकेगा एवं मारवाड़ स्टेशन से अधिक संख्या में यात्री गाड़ियों का संचालन हो सकेगा। इसके साथ ही जोधपुर की ओर संचालित होने वाली ट्रेनों में इंजन रिवर्सल की आवश्यकता नहीं रहेगी जिससे संचालन समय में कमी आएगी एवं ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्री ट्रेनों की समयपालनता में उल्लेखनीय सुधार होगा। बाईपास लाइन के निर्माण से लूनी-पालनपुर व अज...

एक्टिंग की और कुच करती नवोदित मॉडल आभिनेञी पूजा शर्मा*

चित्र
 *एक्टिंग की और कुच करती नवोदित मॉडल आभिनेञी पूजा शर्मा*                   नवोदित कलाकार मॉडल व डांसिंग गर्ल पूजा शर्मा अधतन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक विशेष बातचीत में संवाददाता को बताया कि मैं शीघ्र ही एक्टिंग की और कुच करने वाली हूं। मुझे डांसिंग का शौक रहा है और एक्टिंग भी में बचपन से करती आई हूं। डांस और एक्टिंग एवं मॉडलिंग मेरा एक सपना था मैं चाहती हूं कि मुझे आगे भी एक्टिंग का जोरदार मौका मिले तो मैं कभी भी एक्टिंग हाथ से नहीं जाने दूंगी। उभरती नवोदित माॅडल पूजा शर्मा ने बेबाकी से कहा कि पता नहीं एक्टिंग मेरी किस्मत में है भी या नहीं पर मेरा मानना है कि अगर मुझे मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग का भी मौका मिला तो मैं देश दुनिया में पूरे आत्मविश्वास के साथ नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करूंगी। बस मुझे एक बेहतर मौका चाहिए ताकि मैं पूरे विश्वास के साथ एक्टिंग की दुनिया में अपनी कर्तव्य भूमिका निभा सकूं।

स्वाभिमान संस्था के सानिध्य में माँ की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण एवं श्रमदान शिविर का हुआ आयोजन*

चित्र
 *स्वाभिमान संस्था के सानिध्य में माँ की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण एवं श्रमदान शिविर का हुआ आयोजन* *चेयरपर्सन पुण्यतिथि पर बराला हॉस्पिटल में बालिका जन्म पर नि:शुल्क डिलेवरी,परामर्श व जाँच में 40 % की दी छुट* बराला हॉस्पिटल चेयरपर्सन स्व.श्रीमती मूंगी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर बराला अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जहाँ हॉस्पिटल निदेशक डॉ. ग्यारसी लाल जाट, डॉ.बाबूलाल बराला, डॉ.श्रवण बराला,डॉ. हनुमान बराला ,डॉ.विपिन बराला,अभिषेक बराला, संस्था के डॉक्टर्स ,कर्मचारियों के द्वारा स्व.श्रीमती मूंगी देवी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी एवं हॉस्पिटल में महिलाओं को ईलाज में विशेष छुट के साथ पुण्यतिथि के मौके पर बेटी जन्म पर डिलेवरी शुल्क नहीं लिया | पुण्यतिथि पर स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्था के सानिध्य में कचोलिया शमशान स्थल पर टीम के सदस्यों ने साफ़ सफाई,समतलीकरण करके श्रमदान किया एवं 111 पौधे लगाये , सभी पौधों की देखरेख का संकल्प उत्तमा सेवा समिति के सदस्यों ने लिया इस पुण्य कार्य में स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष,डॉ.श्रवण बराला,चौमूं विधायक डॉ.शिखा...

दीपावली कब" राष्ट्रीय धर्मसभा में पं. कौशल शर्मा को बुलावा

चित्र
 "दीपावली कब" राष्ट्रीय धर्मसभा में पं. कौशल शर्मा को बुलावा     कल दिनांक 15 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् के तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में "दीपावली किस दिन शास्त्र सम्मत है और क्यों" विषय पर आयोजित "धर्मसभा" में धार्मिक एवं ज्योतिष शास्त्रीय पक्ष रखने के लिए नीमकाथाना के ज्योतिर्विद् पं. कौशल दत्त शर्मा को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।      जिसमें भारतवर्ष के प्रतिष्ठित विद्वानों और ज्योतिषाचार्यों द्वारा संवत् 2081 के लिए दीपावली की शास्त्रसम्मत तिथि का निर्णय सर्वसम्मति से किया जाएगा। जिससे दीपावली 31 अक्टूबर को या 01 नवम्बर में कौनसी शास्त्र सम्मत है पर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा।      राजस्थान के वरिष्ठतम विद्वान प्रो. रामपाल जी शास्त्री के सभापतित्व में भारतवर्ष के 84 से अधिक विद्वान्, कुलपति, निदेशक प्रोफेसर ज्योतिषाचार्य पंचांगकर्ता और धर्मशास्त्री उपस्थिति रहेंगे। श्री शर्मा विद्वज्जनों के साथ

J.V.M. Sr. Sec. School ने स्वागत समारोह का आयोजन किया

चित्र
 J.V.M. Sr. Sec. School ने स्वागत समारोह का आयोजन किया निवारू रोड, झोटवाड़ा स्थित J.V.M. स्कूल में जिम्नास्टिक की स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज (कुल 6 पदक) जीतने वाले कक्षा 12वीं के छात्र कनिष्क कुमावत का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक श्री भरत शर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती भव्या शर्मा और पी.टी.आई. श्री नवीन यादव ने कनिष्क का सम्मान किया। समारोह में विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा कनिष्क को पुरस्कृत भी किया गया।

रेल मदद’ एप्प पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 28 मिनट में* *पूरे भारतीय रेलवे में रेल मदद ऐप से शिकायतों के समाधान में तृतीय स्थान पर बना हुआ*

 *‘‘रेल मदद’ एप्प पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 28 मिनट में* *पूरे भारतीय रेलवे में रेल मदद ऐप से शिकायतों के समाधान में तृतीय स्थान पर बना हुआ* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 28 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में तीसरे स्थान पर है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’ (MADAD- Mobile Application for Desired Assistance During travel) पोर्टल से यात्रियों की शीघ्र मदद कर रहा है। अब यात्री मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर पर ‘‘रेल मदद’ पोर्टल या एप्प के माध्यम से रेलवे तक अपनी बात पहुंचा सकते है...

सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल (02 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में कराड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव*

चित्र
 *सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल (02 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में कराड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव* रेलवे द्वारा आगामी दीपावली पर्व में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल (02 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में कराड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा हैं   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 06587, सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.10.24 व 30.10.24 को (02 ट्रिप) सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू से शुक्रवार व बुधवार को प्रस्थान करेगी वह मार्ग में कराड स्टेशन पर 10.03 बजे आगमन व 10.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06588, भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया बैंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.10.24 व 02.11.24 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से सोमवार व शनिवार को प्रस्थान करेगी वह मार्ग ...