सीकर जिले के स्काउट एवं रेंजर्स सहायक शिविर में भाग लेने के लिए आबू पर्वत के लिए रवाना राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत पर 26 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित जितेंद्र भाटी को स्काउट आबू पर्वत के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एडवेंचर कोर्स में भाग लेने हेतु सीकर जिले का 17 सदस्य दल आज रवाना हुआ दल में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज शिवसिंहपुरा की रेंजर्स संगीता खीचड़ के नेतृत्व में बबलेश ,रितु ,नीलम ,ममता चौधरी, मनीष, मनीषा कुमारी रीना ,सुनीता जाट ,स्नेहा गोदारा, पलक ,अनुष्का मीना, पूनम कुमारी एवं स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारा के होनहार स्काउट सत्यम , रोशन , उत्तम स्वामी, सौरभ भाग ले रहे हैं । शिविर के दौरान पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, ऑप्टिकल, टार्जन जंप, तीरंदाजी राइफल शूटिंग, रस्सों से पहाड़ पर चढ़ना उतरना, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, साहसिक अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे । दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बसंत कुमार लाटा सीओ...