संदेश

दिसंबर 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनतंत्र की आवाज

 मौद्रिक प्रकाशक संपादक गोपाल गुप्ता के लिए महारानी प्रिंटर्स 12 वैष्णव कॉलोनी कालवाड़ रोड जयपुर से मुद्रित होकर प्लॉट नंबर 62 श्री श्याम विहार झोटवाड़ा जयपुर से प्रकाशित संपादक गोपाल गुप्ता मोबाइल नंबर 96490 86 558 जनतंत्र की आवाज में विज्ञापन समाचार के लिए संपर्क करें संपादक गोपाल गुप्ता मोबाइल नंबर 9649 086 558

शिवपुरी मे 27 क़ो और गुना मे 28 क़ो होगा ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का एक्सपो और मॉडलिंग पेजेंट*

चित्र
 *शिवपुरी मे 27 क़ो और गुना मे 28 क़ो होगा ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का एक्सपो और मॉडलिंग पेजेंट* डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की 27 दिसंबर क़ो शिवपुरी मे होटल बरसाना मे और 28 दिसंबर क़ो गुना मे होटल सारा इन मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा एक एक्सपो कराया जा रहा है जिसमे इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट जीवन सर द्वारा एच डी मेकअप का सेमिनार और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट ओसामा द्वारा सिग्नेचर मेकअप का सेमिनार बॉम्बे से आये अहमद सर द्वारा हेयर ट्रीटमेंट का और विनीता रघुबंसी जी द्वारा हाईड्रा फेसिअल का मेकअप दिया जायेगा इवेंट मे एक मॉडलिंग पेजेंट भी करया जा रहा है जिसमे मिसेज़ म प्र, मिसेज़ शिवपुरी मिसेज़ गुना मिस शिवपुरी मिस गुना के साथ साथ अन्य कई टाइटल दिए जायेंगे

सीकर जिले के स्काउट एवं रेंजर्स सहायक शिविर में भाग लेने के लिए आबू पर्वत के लिए रवाना

चित्र
  सीकर जिले के स्काउट एवं रेंजर्स सहायक शिविर में भाग लेने के लिए आबू पर्वत के लिए रवाना राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत पर 26 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित जितेंद्र भाटी को स्काउट आबू पर्वत के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एडवेंचर कोर्स में भाग लेने हेतु सीकर जिले का 17 सदस्य दल आज रवाना हुआ दल में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज शिवसिंहपुरा की रेंजर्स संगीता खीचड़ के नेतृत्व में बबलेश ,रितु ,नीलम ,ममता चौधरी, मनीष, मनीषा कुमारी रीना ,सुनीता जाट ,स्नेहा गोदारा, पलक ,अनुष्का मीना, पूनम कुमारी एवं स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारा के होनहार स्काउट सत्यम , रोशन , उत्तम स्वामी, सौरभ भाग ले रहे हैं ।      शिविर के दौरान पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, ऑप्टिकल, टार्जन जंप, तीरंदाजी राइफल शूटिंग, रस्सों से पहाड़ पर चढ़ना उतरना, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, साहसिक अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे । दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बसंत कुमार लाटा सीओ...

पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर छात्राओं द्वारा श्रमदान

चित्र
 आज एसएस जी पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर छात्राओं द्वारा श्रमदान और पर्यावरण चेतना रैली और नशा मुक्ति से संबंधित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम गोद ग्राम जेतपुरा मैं किया गया इसी कार्यक्रम में प्रथम सत्र में जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय डॉ सुरेश जी गुलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने एनएसएस के महत्व और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया द्वितीय सत्र में हार्टफूलनेस से पधारे हुए श्रीमान संजीव जी श्रीमती रोशनी सिंह जी एवं श्री धर्मवीर जी और प्रेम सिंह जी यादव द्वारा प्रार्थना करने की विधि और प्रभु से आत्मसात करने की विधि का व्याख्यान एवं बहुत सारे उपाय बताकर छात्राओं को लाभान्वित किया कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ दिनेश कुमावत श्रीमती विनीता जैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे सभी उपस्थित अतिथि गणों कर्मचारी सहयोगी व्याख्याताओ की सहायता से कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा आगंतुक अतिथियों एवं समाजसेवी अर्जुन जी यादव का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया तुलसी पूजन दिवस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया तुलसी पूजन दिवस*  *क्रिसमिस का दिखावा न करके आध्यात्मिक भारतीय संस्कृति के अनुसार तुलसी पूजन करें* *लछमनगढ़ :* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आज 25 दिसंबर को लोकसेवा के कार्यकर्ता सुभाष सुरेका, पिन्टू सुरेका के निवास स्थान पर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया । इस अवसर पर तुलसी माता का स्तुति पूर्वक पूजन किया गया एवं आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया।                      वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सनातन प्रेमी श्री पुरूषोत्तम जी मिश्रा ने तुलसी पूजन के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं हमारे जीवन में तुलसी माता की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि तुलसी माता का पौधा घर पर होने से स्वत: ही कितने प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है एवं तुलसी हमारे जीवन में सर्वोत्तम औषधि के रूप में किस प्रकार काम करती और कई प्रकार के रोगों को ठीक करने में सहायक होती है ।             ट्रस्ट के संरक्षक श्री सुभाष जी जोशी ने ट्रस्ट के कार्यो को बारे में सभी को अवगत कराया...

शिविर संपन्न

चित्र
 शिविर संपन्न उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। चाणक्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर में 19 से 23 दिसंबर तक पांच दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादक कार्य सेवा शिविर एवं वनशाला शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्या, डॉ रजनी सुराणा के दिशा निर्देशन में छात्र अध्यापकों द्वारा भित्ति पत्रिका, कॉलाज का निर्माण, पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा, रंगोली, मंडाना, फेस आर्ट, हेयर आर्ट, साफा बांधना, साड़ी पहनना, ले आउट करना, घर की सजावट, आशु भाषण प्रतियोगिता एवं वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सभी छात्र अध्यापकगणों का ब्रेकफास्ट और लंच भी कॉलेज में रखा गया। छात्र अध्यापकों को शैक्षिक भ्रमण हेतु पावापुरी ले जाया गया जिसमें मंदिर, गौशाला एवं आर्ट गैलरी भी को भी दिखाया गया। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रजनी सुराणा ने दी।

मानव को संस्कारवान बनाती है भागवत : साध्वी वैष्णवी भारती

चित्र
 *मानव को संस्कारवान बनाती है भागवत : साध्वी वैष्णवी भारती *  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से ज्ञान की धारा श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ के द्वितीय दिवस में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने ध्रुव प्रसंग का व्याख्यान किया। उन्होने बताया कि बालक ध्रुव की माता सुनीति उन्हें संस्कारवान बनाती हैं।   आज संस्कार विहीनता के वातावरण में पल रही युवा पीढी़ की यही दशा है। जिस प्रकार मिठाई से मिठास, इक्षुदण्ड से रस, दुग्ध से घी निकाल लेने से ये निःसार, तेजहीन हो जाते हैं। वैसे ही मानव के जीवन से संस्कार नहीं तो वह तेजहीन हो जाता है। इन संस्कारों के अभाव में युवा वर्ग पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण कर रहा है। भारतीय परंपराओं का उपहास करना और उन्नति के नाम पर नैतिकता का परित्याग करना उनके जीवन की उपलब्धि बन गयी है। फिल्मी सितारे, मॉडल आदि को उन्होने जीवन का आदर्श बनाया है। इन में से किसी का परिधान इनको भाता है, तो किसी की चाल-ढाल। स्मरण रहे युवाओं द्वारा चुने इन आदर्शों ने व्यक्तिगत कितन...

इस्काॅन पाटोत्सव मे भक्तो ने दी यज्ञ मे आहुति सांस्कृतिक कार्यक्रम छप्पन भोग के साथ ब्रह्मोत्सव समापन

चित्र
 इस्काॅन पाटोत्सव मे भक्तो ने दी यज्ञ मे आहुति  सांस्कृतिक कार्यक्रम छप्पन भोग के साथ ब्रह्मोत्सव समापन  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे रविवार को 4 बजे उदयपुर की सुख शान्ति एंव कोरोना से रक्षा के लिए नृसिंह देव महायज्ञ हुआ। दिल्ली से पधारे पण्डित सर्वपूज्य प्रभु तथा माधव प्रभु के सानिध्य मे सम्पन्न यज्ञ मे उपस्थित वरिष्ठ वैष्णव एंव भक्तो ने आहुति प्रदान कर उदयपुर की खुशहाली की कामना की। प्रबंधक मायापुर वासी दास ने बताया कि प्रात: प्रवचन मे जयपुर इस्काॅन उपाध्यक्ष शान्तनरसिम्ह प्रभु ने गीता के माहात्म्य को श्लोक को सरलभाषा मे समझाया। भगवान के समक्ष छप्पन भोग प्रसाद धराया गया। सायंकाल हरिनाम संकीर्तन कथा के बाद इस्काॅन भक्तो के बच्चो ने बहुत सुंदर व आकर्षक सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। मन्दिर की विभिन्न सेवा मे वर्ष भर उत्कृष्ट सेवा देनेवाले भक्तो को शान्तनरसिम्ह प्रभु के कर कमलो से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ब्रह्मोत्सव एंव पाटोत्सव समापन के पश्चात देर शाम आरती के बाद सभी भक्तो को प्रसाद परोसा गया। उदयपुर मे इस्काॅन क...

विद्यार्थियोें को कराया गुजरात का शैक्षणिक भ्रमण भारतीय संस्कृति, सभ्यता, विरासत हमारी पहचान - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 विद्यार्थियोें को कराया गुजरात का शैक्षणिक भ्रमण भारतीय संस्कृति, सभ्यता, विरासत हमारी पहचान - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय की 30 छात्राओं को गुजरात का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया। निदेशक डॉ. गुणबाला आमेटा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत गुजरात के एकता नगर स्थित सरदार सरोवर बांध के सामने लगी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व प्रसिद्ध 182 मीटर ऊंची स्टैचू ऑफ यूनिटी, पावागढ़ धाम, नर्मदा आरती दर्शन सहित मुख्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया गया। स्टेचू ऑफ यूनिटी पर रात्रिकालीन लेजर शो व नर्मदा आरती के दौरान वेद मंत्रों व शिव तांडव स्तोत्र के लेजर शो का सभी छात्राओं ने आनंद लिया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. विक्रम सिंह चूंडावत, रमेश प्रजापत, अर्जुन वैष्णव का सहयोग रहा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता विरासत हमारी पहचान है इसको संयोजे रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक विश्व व्यापी महान पर्व क्रिसमस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .

चित्र
 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक विश्व व्यापी महान पर्व क्रिसमस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . क्रिसमस को मनाने के लिए चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में मुख्य आराधना प्रातः 9:30 बजे प्रारम्भ हुई.सेंकड़ो मसीही जनों सहित कई पर्यटकों ने बड़े उत्साह व उमंग से इसे मनाने के लिए आराधना शुरू होने से पहले ही चर्च में जुटना शुरू कर दिया था .चेतक सर्कल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में रेव्ह.अमित कुमार श्रेष्ठ क्रिसमस का मुख्य सन्देश प्रदान करते हुए कहा कि "क्रिसमस को सांसारिक रीति से मनाये जाने के साथ ही आत्मिक रीति से भी मनाया जाना आवश्यक है. हमें क्रिसमस के महत्व को समझने की आवश्यकता है. जीवन को सादगी व सरलता से जीना होगा जैसा कि प्रभु यीशु ने अपने जीवन को इस संसार में व्यतीत किया.इस हेतु मनुष्य मेल मिलाप की भावना को अपने व्यवहार से प्रकट करे" डी. विश्वासन व कुमुदनी मार्टिन ने बायबल पाठ किया.रेव्ह. अविनाश मैसी ने आराधना का संचालन किया. चर्च सेक्रेटरी सेमसन भगोरा ने सभी का आभार प्रकट किया.उपस्थित सदस्...

स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न

चित्र
 स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न 571 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान अति विशिष्ट योग्यता प्राप्त पांच छात्र-छात्राओं के हुए विशिष्ट सम्मान 31 शाला प्रधानों का भी हुआ सम्मान उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। स्व सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99 वी जन्म जयंती के उपलक्ष मे प्रति वर्ष की भांति प्रतिभावान छात्र-छात्र सम्मान समारोह सुखाडिया रंगमंच टाउनहॉल पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति जी एस पौद्धार ने की। मंच पर नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन उदयपुर, उदयलाल डांगी वल्लभनगर, प्रताप भील गोगुंदा, बाबूलाल खराड़ी झाडोल , अमृतलाल मीणा सलूंबर उपस्थित थे। प्रारंभ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं ट्रस्टी शांतिलाल चापलोत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । समारोह में सर्वप्रथम उच्च योग्यता प्राप्त 5 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तत्पश्चात उदयपुर संभाग की वि...

विकसित भारत संकल्प यात्राः- प्रधानमंत्री का लाभार्थियों से संवाद कल कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्राः- प्रधानमंत्री का लाभार्थियों से संवाद कल कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण उदयपुर, 25 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इसमें राजस्थान से भी एक लाभार्थी शामिल रहेगा। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का जिले भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक बड़ा टीवी सेट लगवाने, कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को शामिल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां वाहन में लगे टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शिविरों में उमड़े रहे लोग इधर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत जिले में 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर हुए। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि सोमवार को भीण्डर ब्लॉक की बांसड़ा व...

वॉलीबाल में चूरू को हराकर उदयपुर बना चैम्पियन - सिविल सेवा जिला स्तरीय प्रतियोगिता

चित्र
 वॉलीबाल में चूरू को हराकर उदयपुर बना चैम्पियन - सिविल सेवा जिला स्तरीय प्रतियोगिता उदयपुर, 25 दिसम्बर। बांसवाड़ा में आयोजित सिविल सेवा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने चूरू को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने विजेता टीम को बधाई दी। टीम मैनेजर व कलक्टेªट के खेल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चूण्डावत ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में टीम ने बांसवाड़ा जिले में आयोजित जिला स्तरीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में भाग लिया। वॉलीबाल में उदयपुर की टीम ने फाइनल मैच में चूरू को लगातार तीन सेट में हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। टीम के कप्तान जितेन्द्र चौबीसा व सदस्य बलवंत चौधरी, जगदीश सोनी, रोशन डांगी, संजय भट्ट, संजय, कपिल, अवधेश, नरेश पालीवाल, शशांक जोशी, ललित, राजकुमार को अधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।

पूर्व प्रधानमंत्री का उदयपुर से रहा जुड़ाव

चित्र
 पूर्व प्रधानमंत्री का उदयपुर से रहा जुड़ाव उदयपुर, 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का उदयपुर से भी खासा जुड़ाव रहा। अपने जीवन काल में श्री वाजपेयी का कई बार उदयपुर प्रवास रहा। शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि श्री वाजपेयी पहले जनसंघ तथा बाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से देश भर में प्रवास करते थे। वर्ष 1971 में भी श्री वाजपेयी उदयपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें नवीन उर्जा का संचार किया था। इसके अलावा वर्ष 1998 में विश्व कुश्ती चैम्पियनशीप में भाग लेने जा रहे भारतीय दल में शामिल उदयपुर के दलपत सुराणा से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नई दिल्ली में मुलाकात कर शुभकामनाएं दी थी।

आमजन को सुशासन का अनुभव कराना ही पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का सच्चा स्मरणः कटारिया

चित्र
 आमजन को सुशासन का अनुभव कराना ही पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का सच्चा स्मरणः कटारिया सुशासन दिवस पर पंचायत से लेकर जिला स्तर पर हुए आयोजन अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने ली सुशासन की शपथ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसम्बर। असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आमजन का शासन के प्रति विश्वास बढे और लोगों को सुशासन का मन से अनुभव हो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सच्चा स्मरण है।   श्री कटारिया सोमवार को नगर निगम के पं दीनदयाल सभागार में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। बतौर जनप्रतिनिधि उन्होंने पक्ष और विपक्ष दोनों ही भूमिकाओं में उच्च आदर्श स्थापित किए। उनके जीवन से शुचिता, सौम्यता जैसे गुणों को सीखते हुए आमजन को सुशासन उपलब्ध कराना प्रत्येक जनप्रतिनिधि और लोक सेवक की जिम्मेदारी है। प्रारंभ में कटा...

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023 31 समाजसेवियों को अनुपम खेर ने किया सम्मानित

चित्र
 अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023 31 समाजसेवियों को अनुपम खेर ने किया सम्मानित उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज )25 दिसम्बर। नारायण सेवा संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023 का आयोजन सेवा महातीर्थ, लियों का गुड़ा, बड़ी में सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। दुर्घटना में अंगहीन हुए दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाने में बहुमूल्य योगदान देने वाले 31 दानी सज्जनों को सिने जगत के मशहूर कलाकार अनुपम खेर ने अवार्ड और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने दानी सज्जनों का स्वागत किया। अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने खेर को संस्थान का अवलोकन करवाया तथा समारोह में आगामी पंचवर्षीय सेवा विजन प्रस्तुत किया। अनुपम खेर ने सम्मानित होने वाले दानदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा आज के परिवेश में मानवता के लिए आप सबका आगे आना और योगदान देना अनुकरणीय है। यह समाज के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल ने अनुपम खेर का मेवाड़ी परम्परा से अभिनन्दन किया। आभार सहसंस्थापिका कमला देवी ने व्यक्त किया।

एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में राजस्थान और तमिलनाडु के एनसीसी कैडेट्स का बीएन कैंपस में सांस्कृतिक समागम

चित्र
 एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में राजस्थान और तमिलनाडु के एनसीसी कैडेट्स का बीएन कैंपस में सांस्कृतिक समागम  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। एनसीसी महानिदेशालय राजस्थान के तत्वाधान में उदयपुर समूह मुख्यालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा शिविर का आयोजन भूपाल नोबल्स संस्थान कैंपस में किया जा रहा है। उक्त शिविर में तमिलनाडु अंडमान निकोबार पांडिचेरी के निदेशालय के 150 तथा राजस्थान निदेशालय के उदयपुर कोटा जोधपुर जयपुर संभाग के लगभग 450 कैडेट भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य तमिलनाडु तथा राजस्थान निदेशालय के कैडेट्स को एक दूसरे की कला संस्कृति वेशभूषा तथा भाषा को साझा करना है। 12 दिवसीय इस शिविर में तमिलनाडु से आए कैडेट्स को मेवाड़ की धरती पर शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत उदयपुर दर्शन कराया जाएगा। कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश कुमार द्वारा शिविर के शुभारंभ समारोह में दूसरे राज्यों से आए समस्त कैडेट्स तथा स्टाफ का हार्दिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने कैडेट्स को कैंप में हो...

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

चित्र
 जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। हिन्दुस्तान जिंक एवं बायफ संस्था के सयुक्त तत्वाधान में समाधान परियोजना एवं घाटावाली माताजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा घाटावाली माताजी देबारी पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। जावर माइंस में जावर माता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। देबारी में कार्यकम में मुख्य अतिथि डॉ सुधीर वर्मा परियोजना डायरेक्टर आत्मा कृषि विभाग ने सभी किसानों को कृषि विभाग की योजना जेसे तारबंदी, कृषि उपकरण ,ड्रिप , मल्चिंग शीट ,पोली हाउस, ग्रीन हाउस, आत्मा कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशी आदि की जानकारी दी। वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों को हिन्दुस्तान जिंक की समाधान पहल का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया, जो कई वर्षों से किसानों के साथ जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि अधिक से अधिक किसान अपने दूध का योगदान दें और पैदावार बढ़ाएं और इस प्रकार उत्पादन बढ़ाएं तो गौम डेयरी नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकती है। देबारी प...

श्रीमद् भागवत भारतीय साहित्य का अपूर्व ग्रंथ : सुश्री वैष्णवी भारती

चित्र
 श्रीमद् भागवत भारतीय साहित्य का अपूर्व ग्रंथ : सुश्री वैष्णवी भारती  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया। जिस के अंर्तगत सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने माहात्मय के अंर्तगत बताया भगवान श्रीकृष्ण में जिनकी लगन लगी है उन भावुक भक्तों के हृदय में प्रभु के माधुर्य भाव को अभिव्यक्त करने वाला, उनके दिव्य रस का आस्वादन करवाने वाला यह सर्वोत्त्कृष्ट महापुराण है। जिसमें वर्णित वाक्य ज्ञान, विज्ञान, भक्ति एवं उसके अंगभूत साधन चतुष्टय को प्रकाशित करने वाला है तथा माया का मर्दन करने में समर्थ है। श्रीमद्भागवत भारतीय साहित्य का अपूर्व ग्रंथ है। यह भक्ति रस का ऐसा सागर है जिसमें डूबने वाले को भक्तिरूपी मणि-माणिक्यों की प्राप्ति होेती है। भागवत कथा वह परमतत्व है जिसकी विराटता अपरिमित व असीम है। वह परमतत्व इसमें निहित है जिसके आश्रय से ही इस परम पावन भू-धाम का प्रत्येक कण अनुप्राणित और अभिव्यंजित हो रहा है। यह वह अखंड प्रकाश है जो मानव की प्रज्...