संदेश

सितंबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदिरा गाँधी नगर में सर्व समाज का वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में सर्व समाज का वृक्षारोपण कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक                 जयपुर! हाल ही 27/06/25 से यथावत वार्षिक वृक्षारोपण स्थानीय  सर्व समाज सेवा समिति द्वारा  इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा मे निरंतर विभिन्न सेक्टर पार्कों, स्कूलों में जारी है। डॉ.अशोक दुबे ने बताया कि अभियान की कड़ी  के आठवें चरण में  वृक्षारोपण ,कार्यक्रम, आस्था एंजल अकादमी स्कूल, सेक्टर 1, में किया गया इस अवसर पर जामुन, अमरूद, बांस, शीशम, करंज , शहतूत  केसिया, सेमल के  पौधों का रोपण एवं निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन दूल्हे राम मीणा,कृष्ण कांत कलावतिया(प्राचार्य), दारा सिंह, डा.नरेश ,नीतेश, राजेश भट्ट, विनोद शर्मा,  संदीप शर्मा बानूड़ा, मनोज मीणा , हरिओम , एवं अध्यापिका शारदा धाकड़, शिखा भटनागर, कामिनी तिवारी उपस्थित रहे।

गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण ही असली गुरु दक्षिणा : फत्तावत

चित्र
 गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण ही असली गुरु दक्षिणा : फत्तावत - बीजेएस उदयपुर द्वारा शिक्षकों को समर्पित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम उदयपुर, 4 सितम्बर। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर द्वारा फाउंडेशन कार्यक्रम के अंतर्गत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन  राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में किया गया। बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस गुरुजनों को समर्पित है। इस अवसर पर गुरुजनों को याद करना और उनका सम्मान करना ही असली गुरुदक्षिणा है। बी जे एस उदयपुर ने एक यूनिक पहल करते हुए इस कार्यक्रम की आयोजना की है। भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि भारतीय जैन संघटना द्वारा हर माह एक विशिष्ट कार्यक्रम की आयोजना की जाती है। इसी क्रम में उदयपुर चैप्टर द्वारा सितंबर माह में गुरुजनों को समर्पित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम महावीर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया।  जीवन के निर्माण में गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए भारतीय संस्कृति में ग...

जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित । अतिवृष्टि तथा बाढ़ प्रभावितों को पहुंचाएं त्वरित राहत, पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर करें फसल खराबे की गिरदावरी - जिला प्रभारी मंत्री ।

चित्र
 जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित । अतिवृष्टि तथा बाढ़ प्रभावितों को पहुंचाएं त्वरित राहत, पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर करें फसल खराबे की गिरदावरी - जिला प्रभारी मंत्री । धौलपुर । राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को धौलपुर जिले में अतिवृष्टि से उपजे हालातों और प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावितों तक राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रभारी मंत्री बेढ़म ने जिले में अब तक हुई मानसूनी वर्षा के आंकड़ों, अतिवृष्टि के कारण हुए विभिन्न प्रकार के नुकसान, और आपदा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से आकाशीय बिजली गिरने तथा पानी में डूबने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल मु...

स्वर्ण पदक हासिल किया

चित्र
 चोमु बेटी *काव्यान्सी बराला* S/0 श्री विक्रम सिंह जी बराला ( *महात्मा गांधी राजकीय विधालय पुराना बास* ) ने सीकर में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (50 kg वर्ग) में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 

जिला प्रभारी सचिव ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण निरीक्षण कर सीएचसी नाई की सेवाओ को सराहा मौसमी बीमारियों के चलते आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ हो-टी रविकांत

चित्र
 जिला प्रभारी सचिव ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण निरीक्षण कर सीएचसी नाई की सेवाओ को सराहा मौसमी बीमारियों के चलते आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ हो-टी रविकांत सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव माइन्स एव पेट्रोलियम विभाग श्री टी रवि कांत ने सीएचसी नाई का निरीक्षण किया साथ में गिर्वा एसडीएम साय कृष्ण और सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया रहें। सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान सीएचसी नाई की साफ़ सफ़ाई व्यवस्था एवं चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं को सराहा और कहा कि इसी तरह से आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर जारी रखें! सीएचसी नाई को सीएमएचओ डॉ बामनिया एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मिठ्ठा लाल मीणा ने सीएचसी का निरीक्षण करवाया। प्रभारी सचिव महोदय ने वहां की व्यवस्था और साफ सफाई की सराहना की। विशेष रूप से लेबर रूम की सफाई देखी और जानकारी ली। सभी प्रकार की रिपोर्टिंग के लिए पीसीटीएस...

हेरिटेज निगम ने रामगंज सहित 55 से अधिक स्थानों से हटाए अस्थाई अतिक्रमण* *35 हजार का लगाया जुर्माना, छह ट्रक सामान जब्त*

चित्र
*हेरिटेज निगम ने रामगंज सहित 55 से अधिक स्थानों से हटाए अस्थाई अतिक्रमण* *35 हजार का लगाया जुर्माना, छह ट्रक सामान जब्त* जयपुर। हेरिटेज निगम ने गुरुवार को सड़क और बरामदे पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह ट्रक सामान जब्त किया है, साथ ही 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। इस संबंध में हेरिटेज निगम के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा के नेतृत्व में निगम दस्ते ने रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल, वनस्थली मार्ग,दिल्ली रोड, सूरजपोल,रामगढ़ मोड़, ईदगाह, सी स्कीम, भगवान दास रोड, अजमेर रोड, सोडाला सहित 55 से अधिक स्थानों पर सड़क और बरामदे से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। साथ ही पाबंद किया कि भविष्य में भी किसी प्रकार का अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों में अचानक झगड़ा मुक़दमा खोनारियन थाने में दर्ज़

चित्र
जयपुर दो पक्षों में अचानक झगड़ा हो जाता है खो नागोरियान अक्सा मस्जिद झगड़ा करते हुए दोनो पक्ष के बिच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि एक चाय वाले की थड़ी पर जाकर ही डंडे पत्थर चाय वाले के सर में लग जाते हैं जिससे चाय वाला गंभीर रूप से घायल हो जाता है चाय वाले के पिता ने बताया कि मेरा बेटा एक चाय की दुकान करता है जहां पर सभी तरह का आदमी चाय पीने आता है लेकिन मैं उस दिन किसी काम से भट्टा बस्ती चला गया और उनहोने मुझे बताया कि पहले एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आते हैं उसके बाद एक स्कॉर्पियो मे8 से7 लड़के आते हैं और झगड़ा बहुत अधिक बढ़ जाता है मेरे बेटे के गलले में किसी को देने के लिए ₹200000 लाख रुपए  थे उनको भी वह लोग लेकर फरार हो गए अब मेरा बेटे का इलाज जेनयू हॉस्पिटल में चल रहा है जिसकी सर्जरी के लिए ढाई लाख रुपए डॉक्टर द्वारा मांगा जा रहा है मेरा प्रशासन से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलाया जाए मुजरिमो को जल्दी गिरफ्तार किया जाए मुजरिमो के नाम इस प्रकर हैं-मुबीन वडोली ,उस्के बच्चे,यदी विरोलो ,अकरम बडोली,वसीम गंगापुर,रसीद टोडाबिम, बरकत सपीची,वे अन्य,सलमान इटामदा इने सब के ख़िलाफ़ मुक़दमा होना ग...

नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न*

चित्र
 *स्थानीय संघ नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का 71वां वार्षिक अधिवेशन प्रातः 11 बजे अरावली शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में शुरू हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता  बाबूलाल गुर्जर,जिला प्रधान सीकर, मुख्य आतिथि सी.ओ. (स्काउट) बंसत कुमार  लाटा ,स्थानीय संघ प्रधान दौलत राम गोयल, अरावली शिक्षण संस्थान के निदेशक कैलाश चंद्र रोलाण, सुनिता रोलाण, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा,एसीबीईओ राजेश कुमार वर्मा और निर्मला वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बसंती लाल सैनी आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले स्थानीय संघ सचिव दीलिप कुमार तिवाड़ी और सहायक सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का सम्मान किया और नवनियुक्त स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। अधिवेशन के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला सहायक कमिश्नर अशोक कुमार मिठारवाल और ट्रेनिंग काउंसलर भंवर लाल मीणा ने आगामी अधिवेशन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोटड़ा में रखने का प्रस्त...

तीसरे दिन हुए मुकाबले में 17 वर्ष छात्र वर्ग में पांच स्वर्ण एक रजत पदक

चित्र
 पचलंगी के झड़ाया नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी में 69 वी जिला स्तरीय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए मुकाबले में 17 वर्ष छात्र वर्ग में पांच स्वर्ण एक रजत पदक सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी ने सर्वाधिक पदक जीते 17 वर्ष छात्र वर्ग में तीन स्वर्ण एक रजत एक कांस्य  पदक सहित सरस्वती बाल विद्या मंदिर बलवंतपुरा ने सर्वाधिक पदक जीते 19 वर्ष छात्र वर्ग में एक स्वर्ण चार रजत पदक सहित सरस्वती बाल विद्या मंदिर बलवंतपुरा ने सर्वाधिक पदक जीते 19 वर्ष छात्र वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में खुशी गोस्वामी झुंझुनू एकेडमी झुंझुनू ने सर्वाधिक 67 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं छात्र वर्ग में 19 वर्ष 60 किलो भार में आनंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुरा ने सर्वाधिक 90 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्थानीय संग शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन*

चित्र
 *स्थानीय संग शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय सीकर पर किया गया ।जिसमें स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का सत्र 2024- 25 का वार्षिक प्रतिवेदन एवं गत कार्यकारी बैठक की अनुपालना रिपोर्ट किशनलाल सियाक सचिव द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई ।अलीताब धोबी द्वारा सत्र 2024 -25 का आय-व्यय अंकेक्षित बजट प्रस्तुत किया गया ।सत्र 2025- 26 का अनुमानित आय-व्यय  बजट सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।सर्व सहमति से सदन द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं प्रस्तुत बजटअनुमोदित किया गया ।सदन के समक्ष स्थानीय संघ से संबंधित गतिविधियों के आयोजन ,संगठन से संबंधित अधिक से अधिक ग्रुपों का पंजीकरण करवाया जाना व सक्रियता प्रदान करने की योजना तैयार की गई ।स्थानीय संघ का वार्षिक कार्यक्रम अनुमोदित कर, स्थानीय संघ में गतिविधियों के आयोजन में गुणवत्ता व संख्यात्मक वृद्धि के लिए सक्रियता के लिए कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव लिया गया । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सुमन चौधरी ,सहायक जिला कमिश्नर  राजेंद...

पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण की रविवार दिनांक 14 सितंबर 2025 जिला बैठक, पिकनिक व गोठ प्रोग्राम रहेगा

चित्र
 पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण की रविवार दिनांक 14 सितंबर 2025  जिला बैठक, पिकनिक व गोठ प्रोग्राम रहेगा  स्थान --मकान कुंडा समय 2:00 बजे से 6:00 बजे तक   2 बजे सभी महामाया स्थान पर एकत्रित होंगे, वहां से सामूहिक मांकड़ कुंडा फोर व्हीलर व मोटरसाइकिल से चलेंगे         वापसी में सभी की भोजन प्रसादी रहेगी,             भोजन प्रसादी करणी सिंह पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी की तरफ से होग चोमू से 7 किलोमीटर के लगभग है।

स्थानीय संघ नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न*

चित्र
 *स्थानीय संघ नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का 71वां वार्षिक अधिवेशन प्रातः 11 बजे अरावली शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में शुरू हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता  बाबूलाल गुर्जर,जिला प्रधान सीकर, मुख्य आतिथि सी.ओ. (स्काउट) बंसत कुमार  लाटा ,स्थानीय संघ प्रधान दौलत राम गोयल, अरावली शिक्षण संस्थान के निदेशक कैलाश चंद्र रोलाण, सुनिता रोलाण, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा,एसीबीईओ राजेश कुमार वर्मा और निर्मला वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बसंती लाल सैनी आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले स्थानीय संघ सचिव दीलिप कुमार तिवाड़ी और सहायक सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का सम्मान किया और नवनियुक्त स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। अधिवेशन के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला सहायक कमिश्नर अशोक कुमार मिठारवाल और ट्रेनिंग काउंसलर भंवर लाल मीणा ने आगामी अधिवेशन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोटड़ा में रखने का प्रस्त...

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा नें किया कार्यभार ग्रहण*

चित्र
 *वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा नें किया कार्यभार ग्रहण* *वीएमओयू की संस्थागत उन्नति और नवाचार के साथ वैश्विक सहयोग और साझेदारियों से बढ़ाएंगे प्रदेश की मुक्त शिक्षा : प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरु* कोटा, 06 सितम्बर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.बीएल वर्मा नें आज कार्यवाहक कुलगुरु प्रोफेसर बीपी सारस्वत से अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुखिया होने के नाते उनकी विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी उनकी हमेशा प्राथमिकता रहेगी कि आपसी समन्वय से विश्वविद्यालय के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए। समय के साथ मुक्त शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ नवीनतम तकनीक, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शैक्षणिक अनुसंधान, दूरस्थ शिक्षा में तकनीकी प्रगति,शैक्षणिक नवाचार, गुणवत्ता आश्वासन और दूरस्थ शिक्षा में वैश्विक सहयोग और साझेदारिय...

बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू मेंशरू

चित्र
 *बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू में शरू बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेला झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के ग्राम सराय सुरपुरा में सुंदर दास जी मंदिर प्रांगण में 6 सितंबर 2025 शनिवार को विशाल मेला का आयोजन हुआ। यह  परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न की जा रही है । और जैसा कि गांव के बुजुर्गों ने अनुसार, यह मेला अब से काफी वर्षों से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण खुशहाली ,संपन्नता और समृदि के लिए भरा जाता है। जिसमें पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन भी दोपहर से शाम तक होगा, अनेक स्थानों से पहलवान अपना दम खम दिखाने आएंगे ।अंतिम कुश्ती अर्थात फाइनल कुश्ती विजेता को इनाम स्वरूप  ₹ 21000  दिए जाएंगे। रात्रि के कार्यक्रम कल सुबह तक संपन्न होंगे। जिसमें अनेकों स्थानों से आए हुए कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां  देंगे । कलाकारों के नाम जिनमें गायक मुकेश फौजी गायिका मिस गरिमा, डांसर ज्योति यादव, डांसर कोमल चौधरी ,डांसर डिंपल पंजाबण और छैला मनीष अपनी अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां देंगे । संपूर्ण कार्यक्रम...

राजस्थान के अलवर शहर में भूरा सिद्ध मंदिर में हुआ हनुमान जी का चमत्कार****

चित्र
 *राजस्थान के अलवर शहर में भूरा सिद्ध मंदिर में हुआ हनुमान जी का चमत्कार**** मानसून की बरसात में मौसम में पहाड़ों में से आ रहा पानी लेकिन एक अलग ही अद्भुत चमत्कार राम भगवान और हनुमान भगवान की कृपा से पेड़ में से और चारों तरफ मंदिर के बीच में से लगातार तेजी से निकल रहा है पानी । वहां के भक्त लोग इसको हनुमान जी का चमत्कार बता रहे हैं ।। अभी तक पूरे मंदिर में कहीं से भी कोई सीलन या कोई हादसा नहीं हुआ है।  लेकिन इसे ईश्वरीय कृपा कहें ,या भूगर्भीय हलचल या अतिवृष्टि धरती में से निकल रहा पानी लगातार चारों तरफ मंदिर के नीचे से बाकी और स्थान से निकल रहा है।। जैसा कि आप वीडियो में देखेंगे। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो वियतनाम 2025 में आईआरसीटीसी ने बढ़ाया वैश्विक प्रभाव

चित्र
 पर्यटन कूटनीति के अंतर्गत बड़ी पहल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो वियतनाम 2025 में आईआरसीटीसी ने बढ़ाया वैश्विक प्रभाव नई दिल्ली, 06.09.2025: भारत के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 को "आसियान-भारत पर्यटन वर्ष" घोषित किया है और आसियान देशों के साथ भारत के सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यटन संबंधों को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। यह महत्वपूर्ण घोषणा पर्यटन को लोगों के बीच आपसी जुड़ाव, साझा समृद्धि और भारत व आसियान देशों के बीच मित्रता के बंधन को मजबूत करने का माध्यम मानती है। इस नई पहल के तहत भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को वियतनाम में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित इंटरनेशनल टूरिज़्म एक्सपो (ITE) वियतनाम 2025 में भारत की भागीदारी आयोजित करने का दायित्व दिया गया है। यह आयोजन 4 से 6 सितंबर 2025 तक सैगॉन एक्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (SECC), हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम में आयोजित किया गया जिसमें आईआरसीटीसी के डायरेक्टर राहुल हिमालयन और कई दूसरे प्रतिनिधियों में हिस्सा लिया। आईआरसीटीसी यहां एक विशेष आसियान-भारत पैवेलियन स्थापित किया, जिसमें भारत के विविध पर्यटन उत्पाद...