इंदिरा गाँधी नगर में सर्व समाज का वृक्षारोपण कार्यक्रम

इंदिरा गाँधी नगर में सर्व समाज का वृक्षारोपण कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही 27/06/25 से यथावत वार्षिक वृक्षारोपण स्थानीय सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा मे निरंतर विभिन्न सेक्टर पार्कों, स्कूलों में जारी है। डॉ.अशोक दुबे ने बताया कि अभियान की कड़ी के आठवें चरण में वृक्षारोपण ,कार्यक्रम, आस्था एंजल अकादमी स्कूल, सेक्टर 1, में किया गया इस अवसर पर जामुन, अमरूद, बांस, शीशम, करंज , शहतूत केसिया, सेमल के पौधों का रोपण एवं निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन दूल्हे राम मीणा,कृष्ण कांत कलावतिया(प्राचार्य), दारा सिंह, डा.नरेश ,नीतेश, राजेश भट्ट, विनोद शर्मा, संदीप शर्मा बानूड़ा, मनोज मीणा , हरिओम , एवं अध्यापिका शारदा धाकड़, शिखा भटनागर, कामिनी तिवारी उपस्थित रहे।