स्थानीय संघ नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न*
*स्थानीय संघ नीमकाथाना का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का 71वां वार्षिक अधिवेशन प्रातः 11 बजे अरावली शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में शुरू हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता बाबूलाल गुर्जर,जिला प्रधान सीकर, मुख्य आतिथि सी.ओ. (स्काउट) बंसत कुमार लाटा ,स्थानीय संघ प्रधान दौलत राम गोयल, अरावली शिक्षण संस्थान के निदेशक कैलाश चंद्र रोलाण, सुनिता रोलाण, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा,एसीबीईओ राजेश कुमार वर्मा और निर्मला वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बसंती लाल सैनी आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले स्थानीय संघ सचिव दीलिप कुमार तिवाड़ी और सहायक सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का सम्मान किया और नवनियुक्त स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। अधिवेशन के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला सहायक कमिश्नर अशोक कुमार मिठारवाल और ट्रेनिंग काउंसलर भंवर लाल मीणा ने आगामी अधिवेशन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोटड़ा में रखने का प्रस्ताव रखा जिसको सम्पूर्ण सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।इस अवसर पर एलटी कैलाश चंद्र यादव, गिरधारी लाल डांवर, दामोदर प्रसाद टेलर , हरदेव नेहरा,हजारी लाल सैनी आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें