*"शहरी सेवा शिविर" में सेक्टर 8 समिति के पदाधिकारियों ने रखी समस्याएं* *निगम अधिकारियों ने त्वरित समाधान हेतु दिया आश्वासन* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत शासन विभाग जयपुर के आदेश की पालना में नगर निगम उदयपुर द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं एवं जन समस्याओं के समाधान की कड़ी में शनिवार को वार्ड 23, 24 25 व 27 की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए "सामुदायिक भवन आवरीमाता में "शहरी सेवा शिविर 2025" का आयोजन किया। इस शिविर में सेक्टर 8 विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य व सचिव रमेश पोरवाल के नेतृत्व में सेक्टर 8 की उप बस्तियों जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मीनगर और तिलक नगर में सडक निर्माण, सीवर लाइन कनेक्शन, खरपतवार व झाड़ियों की सफाई, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटॉ का रखरखाव, नियमित पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक पार्को का रखरखाव, सफाई व्यवस्था सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत, खाली पड़े भूखंडो पर बाउंड्री वॉल हेतु भूखंड मालिकों को पाबंद करवाना व खाली पड़े भूखंडो की सफाई, आवारा पशुओ पर अंकुश ...