संदेश

सितंबर 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अग्रवाल समाज जयपुर की मेराथनदोड सपन,हुई

चित्र
 अग्रवाल समाज जयपुर की मेराथनदोड सपन,हुई जयपुर अग्रवाल समाज जयपुर की मेराथनदोड सपन,हुई मेराथन दोड जयकलब एम आई रोड स्थित से रवाना होकर अग्रवाल समाज सेवा समिति आगरा रोड पर सपन , हुई

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक सफल आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने एक स्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत का एक स्वर में गायन किया।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने अपने संबोधन में  *सेवा पखवाड़ा* जो की 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक प्रस्तावित है, के बारे में स्वयंसेविकाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं इस पखवाड़े में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं से  अवगत कराया। प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने जीवन में समाज सेवा का संकल्प अपना...

नीमकाथाना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज राजकीय कपिल चिकित्सालय में संपन्न हुआ

चित्र
 *नीमकाथाना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज राजकीय कपिल चिकित्सालय में संपन्न हुआ ****** देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी जी का *राष्ट्रीय प्रेम सेवा ही संकल्प "राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा " इसी संकल्प हुए सेवा से संकल्पित और प्रेरित होकर देश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजनार्थ आज **नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय में श्री प्रेम सिंह बाजोर वर्तमान राज्य सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया । पी एम एम वी वाई के अंतर्गत मातृत्व लाभ वितरण कार्यक्रम दौरान माननीय अध्यक्ष शेखावत बाजोर साहब के कर कमलों से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान " में अस्पताल में भर्ती (जच्चा बच्चा) माता व बच्चा नवजात का सम्मान किया गया , एवं उन्हें फल वितरित किए गए । तथा साथ ही मिनी किट का भी वितरण किया गया । जिसे पाकर नवजात शिशुओं की माताएं प्रसन्न रही। एवं बाजोर साहब ने भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी*।  चिकित्सालय परिसर के समस्त स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ! तथा चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ कमल सिंह श...

हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवन किए सीज* *जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों ने किया हंगामा, पुलिस और सतर्कता शाखा ने समझाइश की*

चित्र
*हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवन किए सीज* *जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों ने किया हंगामा, पुलिस और सतर्कता शाखा ने समझाइश की* जयपुर। हेरिटेज निगम की किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवनों को अस्थाई सीज कर दिया। कारवाई के दौरान जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों को निकलने में निगम दस्ते को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हंगामा बढ़ता देख निगम के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग किया और समझाइश कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। कार्रवाई में एक जर्जर पार्षद कार्यालय भी सीज किया गया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि पांच असुरक्षित भवनों में से तीन भवनों को खाली कराए जाने पर इन भवनों में रहने वाले लोगों ने विरोध किया। इस पर सतर्कता शाखा और स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया। अतिरिक्त जाब्ता मंगाकर लोगों से समझाइश की गई। भवन मालिकों ने शपथ पत्र देकर 15 दिन में जर्जर हिस्से को ध्वस्त करने  और शेष भवन की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। निगम टीम की ओर से जर्जर भवनों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।  इन्हें किया गया सीज मकान 1314, पार्षद कार्यालय के पास, अजायबघर का रास्ता, किशनपोल बाजार...

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11,10,2022 की पालना में विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर थाना जहाजपुर में उपस्थित होकर सभी मुलजमानो को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव, उपकरणों के रख रखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो श्री राजेश कुमार hc 876 एवं महिला सिपाई ममता 1208 ने डेमो दिया अंत में थानाधिकारी राजकुमार पुलिस निरीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

चारित्रिक गुणो का विकास का पर्याय स्काउट गाइड संगठन - नेहरा

चित्र
 चारित्रिक गुणो का विकास का पर्याय स्काउट गाइड संगठन - नेहरा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित स्काउट /गाइड व रोवर/ रेंजर प्रशिक्षण शिविर  में पांचवे दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन बनवारीलाल नेहरा सेवानिवृत्ति मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया ।नेहरा ने बताया कि सहशैक्षिक गतिविधियों में स्काउट गाइड गतिविधि श्रेष्ठ गतिविधि है ।इसके द्वारा बालकों में अनुशासन ,चारित्रिक एवं आत्मनिर्भरता गुणो का विकास होता है ।आज जल ,थल व नभ क्षेत्रों का संरक्षण की आवश्यकता है ।जो प्राणी जगत के भावी जीवन के लिए आवश्यक है। वर्षा के जल को बचाना एवं प्लास्टिक का उन्मूलन करना हमें बहुत जरूरी है ।जिसके संबंध मेंआज के समय में समाज को प्रेरणा देने का अग्रणी कार्य स्काउट गाइड संगठन करता है ।इसलिए आज स्काउट गाइड संगठन की सक्रियता वायुमंडल एवं पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका अदा करती है। शिविर संचालक किशनलाल सियाक ने इस अवसर पर नेहरा का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया एवं पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आयोजित गतिविधियों के संबंध में पर्यावर...

डीएफसीसीआईएल ने न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर लगाया कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर*

चित्र
 *डीएफसीसीआईएल ने न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर लगाया कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर* मुख्य महाप्रबंधक श्री आर एस चौधरी के निर्देशानुसार न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।   मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर ने कर्मचारियों को अपनी समस्याओं को सीधे उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सका। इस शिविर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से इसकी सवेंदनशीलता का पता चलता है जिससे उनकी मौजूदगी ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की शिकायतों को न केवल सुना गया, बल्कि उनका पारदर्शी और कुशल तरीके से निवारण भी किया गया। शिविर में आई अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों को तुरंत राहत मिली। कुछ ऐसी शिकायतें जो महाप्रबंधक कार्यालय के स्तर पर थीं, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं, जो मामले कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर के थे, उनके समाधान का एक सप्ताह के भीतर देने का आश्वासन किया गया। अंत में मुख्य महाप्रबंधक ने न्...

ऐतिहासिक उपलब्धि: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में सुरंग निर्माण में बड़ी सफलता*

चित्र
 *ऐतिहासिक उपलब्धि: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में सुरंग निर्माण में बड़ी सफलता* *समाज के एक बड़े वर्ग के लिए सुगम्यता सुनिश्चित करने हेतु मध्यम-वर्गीय किराया संरचना के साथ आरामदायक यात्रा* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (HSR) परियोजना में एक ऐतिहासिक इंजीनियरिंग उपलब्धि हासिल की है। 4.8 किलोमीटर लंबे सुरंग खंड के निर्माण में आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। घनसोली और शिलफाटा की ओर से एक साथ खुदाई की गई।  दोनों टीमें चुनौतीपूर्ण पानी के नीचे के इलाके से एक-दूसरे की ओर बढ़ीं। आज सफलता का क्षण तब आया जब दोनों टीमें सफलतापूर्वक जुड़ गईं, जो एक उल्लेखनीय इंजीनियरिंग उपलब्धि है। रेल मंत्री ने परियोजना टीम को बधाई देते हुए कहा, "यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम भारत की पहली समुद्र के नीचे सुरंग का निर्माण कर रहे हैं, जो इस चुनौतीपूर्ण खाड़ी के माध्यम से मुंबई और ठाणे को जोड़ेगी।" *अर्थव्यवस्था पर गुणक प्रभाव* बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल 2 घंटे 7 मिनट कर देगी। यह प्र...

जमवारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई

चित्र
 जयपुर जमवारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मीना, पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी श्री R C चौधरी, पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सचिव श्रीमती मंजू शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामदन बनीवाल, श्री श्रवण गुर्जर (प्रधान आंडी), श्रीमती मानसी मीना (प्रधान जुम्हारामगढ़), एडवोकेट रामफूल गुर्जर सहित ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष गोपाल मीना ने कहा कि – “यह सरकार जनता के वोट चुराकर बनी है। हम हर बूथ, हर गली तक जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि उनके मत की चोरी से सरकार बनी है।” जिला प्रभारी R C चौधरी ने कहा कि – “संविधान ने जनता को सर्वोच्च शक्ति दी है। जब वोट की चोरी होगी, तब सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रहेगी। यह सरकार वोट चोर सरकार है।” विधानसभा प्रभारी श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा – “चुनाव आयोग को चाहिए कि वह हर बदलाव की वोटर लिस्ट फोटो सहित सार्वजनिक करे ताकि किसी का वोट गलत तरीके से जोड़ा या हटाया न जाए। कांग्रेस कार्यकर्ता हर...

दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को न कि 21 अक्टूबर को

चित्र
 दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को न कि 21 अक्टूबर को देश में इस वर्ष भी दीपावली निर्णय को लेकर कतिपय महानुभाव विभ्रम पैदा कर रहे हैं। दीपावली निर्णय के लिए सबसे मुख्य पक्ष है कि जिस दिन भी प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या तिथि हो उस दिन दीपावली होती है। *प्रदोष काल अर्थात् सूर्यास्त के बाद तीन मुहूर्त तक जिस दिन भी अमावस्या हो अर्थात्  सूर्यास्त के बाद छः घटी = 144 मिनट तक जिस दिन भी अमावस्या हो उस दिन दीपावली होगी।* यदि दोनों दिन प्रदोषकाल में 144 मिनट तक अमावस्या है तो दूसरे दिन दीपावली होगी। भारत के सुदूर पूर्वी अरुणाचल के डोंग क्षेत्र में भी 21 अक्टूबर को प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या नहीं है। 21 अक्टूबर को भारत के किसी भी क्षेत्र में, किसी भी पद्धति के बने, किसी भी पंचांग के अनुसार सूर्यास्त बाद दो घटी भी अमावस्या नहीं है। राजस्थान आदि में तो 21 अक्टूबर को सायंकाल दस- बीस मिनट भी अमावस्या नहीं है। गतवर्ष घंटा - आधा घंटा तो थी। *काशी जी के किसी भी पंचांग ने 21 को दीपावली नहीं लगाई। इस बार जयपुर के सुप्रसिद्ध जय विनोदी पंचांग, पंडित बंशीधर दामोदर प्रसाद पंचांग, लाल रंग वाला श्री बल्लभ...

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश*

चित्र
 *गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में आयोजित साड़ी फेस्टिवल में गीतांजली हॉस्पिटल का “वेलनेस वाली साड़ी सेशन” विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का आयोजन शी सर्किल से श्रीमती तारिका भानूप्रताप, सीपीएस स्कूल और रॉकवुड्स के सहयोग से किया गया| इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी, डॉ. रेनू मिश्रा, डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. अनुपमा हाड़ा, डॉ. नीलम तोषनीवाल, डॉ. भामिनी जाखेटिया और डॉ. रेखा राठौड़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। गीतांजली चिकित्सकों के समूह को “बेस्ट साड़ी ग्रुप” के सम्मान और पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस सम्मान का विशेष महत्व इसलिए रहा क्योंकि चिकित्सक होने के साथ-साथ उन्होंने साड़ी फेस्टिवल को स्वास्थ्य और वेलनेस से जोड़कर समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सभी डॉक्टरों द्वारा वेलनेस संदेश दिया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “स्वस्थ नारी, शक्ति परिवार” के बारे में जानकारी साझा की गई। सूचना प्रसारण विभाग से हरलीन गम्भीर और मानव स...

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

चित्र
 कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान साहित्य अकादमी एवं टीम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के तहत सुप्रसिद्ध कवि, आलोचक तथा अनुवादक कुंदन माली का एकल रचना पाठ एवं संवाद आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रो. जी. एम. मेहता ने की, मुख्य अतिथि डॉ. एम. एल. नागदा और विशिष्ठ अतिथि  पूर्व आरएएस अधिकारी दिनेश कोठारी थे। प्रारंभ में संचालक गौरीकांत ने कुंदन माली की रचना प्रक्रिया और आलोचना कर्म का परिचय दिया। स्वागत टीम संस्था के सुनील टांक ने किया । साहित्य अकादमी के सचिव बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि मॉरिशस के साहित्यकार कथा साहित्य पर शोध व डॉक्टरेड प्राप्त करने पर एवं साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए 35 वर्ष तक हिन्दी विभागाध्यक्ष के पद से सेवा निवृत शारदा पोटा का जीवन परिचय वरिष्ठ कहानीकार आलम शाह खान की पुत्री व लेखक तराना परवीन द्वारा पढ़ा गया और उनके सम्मान के साथ ही वरिष्ठ साहित्यकारों व कलाओं में विशेष योगदान देने पर प्रो. जी. एम. मेहता, डॉ. एम. एल. नागदा, दिनेश कोठारी और...

अग्रवाल समाज में खनकेंगे डांडिया, घर घर पहुंचेगी अग्रसेनजी की तस्वीर

चित्र
 अग्रवाल समाज में खनकेंगे डांडिया, घर घर पहुंचेगी अग्रसेनजी की तस्वीर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिरणमगरी अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ विनीत सिंघल के निवास पर आहूत हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल द्वारा अब तक की आय व्यय का विस्तृत ब्यौरा दिया गया जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। सचिव उमेश अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा कि इस बार तीन दिवसीय गरबा का आयोजन रखा जाए जो 26 से 28 सितम्बर तक लश्करी समाज भवन पर आयोजित होगा। समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष प्रत्येक सदस्य के घर जाकर एक तस्वीर महाराज अग्रसेन जी की या श्री राम भगवान की दी जाए। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें शिवप्रकाश अग्रवाल व राजेश अग्रवाल अध्यक्ष व मंत्री के साथ मिलकर निर्णय करेंगे। वही डांडिया की जिम्मेदारी सुशीला नेवटिया व पुष्पलता तायल को सौपी गई। इस अवसर पर विपिन गोयल, राजेन्द्र तायल, वरिष्ठ सदस्य महेश दत्त गर्ग,एन के  नेवटिया, सुशीला गाड़ोदिया, प्रदीप गर्ग, विपिन अग्रवाल व ...

अंकिता भण्डारी को पीएचडी की उपाधि

चित्र
 अंकिता भण्डारी को पीएचडी की उपाधि उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बी.एन.वी.वी. द्वारा अंकिता भण्डारी (चौधरी) को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की डॉ. रजनी अरोड़ा के निर्देशन में शोध विषय “बैंकों के प्रदर्शन पर सार्वजनिक क्षेत्र के विलय एवं अधिग्रहण का प्रभाव” पर शोध किया। इसमें मुख्य रूप से उदयपुर जिले के प्रमुख सार्वजनिक बैंकों में वर्ष 2020 में हुए विलय एवं अधिग्रहण के वित्तीय प्रभावों के साथ ही, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का अवधारणात्मक अध्ययन एवं विश्लेषण प्रस्तुत किया।

विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती आज

चित्र
 विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती आज उदयपुर जनतंत्र की आवाज। बजरंग बली प्रचार समिति द्वारा सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन 21 सितम्बर, रविवार को शाम 5 बजे से भीम परमेश्वर घाट, जोधासिंह जी दायाजी पुलिया, चाँदपोल बाहर स्थित पिछोला झील पर होगा। बजरंग बली प्रचार समिति व्यवस्थापक प. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ सुन्दरकाण्ड पाठ से होगा, जिसका आयोजन श्री बजरंग बली प्रचार समिति एवं सिद्ध सिद्ध बालाजी भक्त मण्डल द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात गिरधर विद्या विहार स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संध्या को सामूहिक झील पूजन, दीपदान एवं महाआरती का आयोजन होगा तथा अंत में आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी एवं गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन में नगर निगम उदयपुर सहित कई सामाजिक संस्थान सहयोग कर रहे हैं। आयोजन समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने पितरों की आत्मा शांति हेतु घर पर आटे के दीपक बनाकर दीपदान और गंगा आरती में अवश्य भाग लें।

अक्षय पात्र द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरण* *पाँच सौ परिवार होंगे लाभान्वित*

चित्र
 *अक्षय पात्र द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरण* *पाँच सौ परिवार होंगे लाभान्वित* अक्रूर (मथुरा) /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अक्रूर गांव स्थित हरिदास कृपा आश्रम में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप राशन किट वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन सदैव आपदा की घड़ी में ब्रजवासियों के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जनपद में दी जा रही सेवाएं अद्वितीय और अनुकरणीय हैं। बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक शीघ्र राहत पहुँचाना समाजसेवा की दृष्टि से सराहनीय पहल है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पं. श्रीकांत शर्मा, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रमुख श्री अनंतवीर्य दास प्रभु एवं आश्रम के श्रीमहंत हरिदास बाबा जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रमुख अनंतवीर्य दास प्रभु ने बताया कि हाल ही में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे 25 हजार को संस्था की ओर से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य केवल भोजन कराना ही नहीं,...

शहरी सेवा शिविर" में सेक्टर 8 समिति के पदाधिकारियों ने रखी समस्याएं*

चित्र
*"शहरी सेवा शिविर" में सेक्टर 8 समिति के पदाधिकारियों ने रखी समस्याएं* *निगम अधिकारियों ने त्वरित समाधान हेतु दिया आश्वासन* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत शासन विभाग जयपुर के आदेश की पालना में नगर निगम उदयपुर द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं एवं जन समस्याओं के समाधान की कड़ी में शनिवार को वार्ड 23, 24 25 व 27 की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए "सामुदायिक भवन आवरीमाता में "शहरी सेवा शिविर 2025" का आयोजन किया। इस शिविर में सेक्टर 8 विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य व सचिव रमेश पोरवाल के नेतृत्व में सेक्टर 8 की उप बस्तियों जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मीनगर और तिलक नगर में सडक निर्माण, सीवर लाइन कनेक्शन, खरपतवार व झाड़ियों की सफाई, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटॉ का रखरखाव, नियमित पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक पार्को का रखरखाव, सफाई व्यवस्था सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत, खाली पड़े भूखंडो पर बाउंड्री वॉल हेतु भूखंड मालिकों को पाबंद करवाना व खाली पड़े भूखंडो की सफाई, आवारा पशुओ पर अंकुश ...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान

चित्र
 राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान  राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर  मे महिला नीति के अंतर्गत PCPNDT Act. 1994 , पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महिला नीति संयोजक  डॉ  मधुलिका सिंह  ने महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ  अल्का  त्रिपाठी को अध्यक्षता के लिए  आमन्त्रित किया और PCPNDT Act. पर  मुख्य  वक्ता  के  रुप  मे  पधारी  हिमांगी शर्मा  का स्वागत का अनुरोध किया। प्राचार्य मैडम  ने शर्मा  मैडम  का स्वागत कर कन्या भ्रूण हत्या पर अपने विचार छात्राओं  से साझा किए। मुख्य वक्ता  हिमांगी  शर्मा ने PCPNDT ACT 1994 की  प्रमुख धाराओं  और इस एक्ट  के प्रति जागरूक रहने के बारे मे छात्राओं  को विस्तारपूर्वक बताया कि इसके लागू होने से समाज मे कन्या भ्रूण संरक्षण संभव हो पाया है। व्याख्यान के बाद  महाविद्यालय की छात्राओं  द्वारा  विद्याधर नगर मे कन्या भ्रूण संरक्षण पर रैली निकाल कर...

डी यू एस यू के अध्यक्ष पद पर ए बी वी पी के आर्यन मान को विजयी घोषित किया गया

चित्र
 **डी यू एस यू के अध्यक्ष पद पर ए बी वी पी के आर्यन मान को विजयी घोषित किया गया ***** डी यू एस यू के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान को विजय घोषित किया गया।। तथा उनकी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी ने 12645 वोट लेकर हार का मुंह देखा । आर्यन मान को 28841 वोट मिले हैं।। हरियाणा जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं आर्यन मान एबीवीपी छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहते हैं।। तथा आर्यन मान पुस्तकालय विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट एम ए  कर रहे हैं । और समय-समय पर विश्वविद्यालय में आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जैसा की फीस बढ़ोतरी अभियान में आर्यन मान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।।और साथ ही आर्यन मान एक्टिव फुटबॉलर ,,,,फुटबॉल के खिलाड़ी भी है।। अब दिल्ली विश्वविद्यालय में खुशनुमा माहौल रहेगा एवं सभी छात्रों को वर्तमान केंद्र सरकार के पास जो जो योजनाएं हैं,, उनका सभी को लाभ मिलेगा।। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत