शहरी सेवा शिविर" में सेक्टर 8 समिति के पदाधिकारियों ने रखी समस्याएं*
*"शहरी सेवा शिविर" में सेक्टर 8 समिति के पदाधिकारियों ने रखी समस्याएं*
*निगम अधिकारियों ने त्वरित समाधान हेतु दिया आश्वासन*
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत शासन विभाग जयपुर के आदेश की पालना में नगर निगम उदयपुर द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं एवं जन समस्याओं के समाधान की कड़ी में शनिवार को वार्ड 23, 24 25 व 27 की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए "सामुदायिक भवन आवरीमाता में "शहरी सेवा शिविर 2025" का आयोजन किया। इस शिविर में सेक्टर 8 विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य व सचिव रमेश पोरवाल के नेतृत्व में सेक्टर 8 की उप बस्तियों जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मीनगर और तिलक नगर में सडक निर्माण, सीवर लाइन कनेक्शन, खरपतवार व झाड़ियों की सफाई, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटॉ का रखरखाव, नियमित पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक पार्को का रखरखाव, सफाई व्यवस्था सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत, खाली पड़े भूखंडो पर बाउंड्री वॉल हेतु भूखंड मालिकों को पाबंद करवाना व खाली पड़े भूखंडो की सफाई, आवारा पशुओ पर अंकुश सहित अनेक जन समस्याओं को शिविर प्रभारी दिनेश कुमार मंडोवरा के समक्ष लिखित में प्रभावी तौर पर बिन्दुवार रखा जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अधिकारी ने विभिन्न शाखा प्रभारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। समिति में सचिव रमेश कुमार पोरवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर भारती, उपाध्यक्ष अशोक पारीक, घेवरचंद जैन कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रकाश शर्मा, संगठन एवं प्रचार सचिव विजय सारस्वत, सुबोध मेहता, कन्हैया लाल, मनीष आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अध्यक्ष महेशपुरी गोस्वामी व पूर्व पार्षद जगदीश मेनारिया ने शिविर में जन समस्याओं को लेकर आये समस्त शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर प्रभारी अधिकारियों से समस्त शिकायतों के शीघ्रतातिशीघ्र निस्तारण हेतु अनुरोध किया व समस्याओं के निस्तारण होने तक सतत मॉनिटरिंग हेतु आश्वस्त किया।
समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी विजय सारस्वत ने प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु की राज्य सरकार की गई इस पहल की सराहना की।
सादर

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें