डीएफसीसीआईएल ने न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर लगाया कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर*

 *डीएफसीसीआईएल ने न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर लगाया कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर*




मुख्य महाप्रबंधक श्री आर एस चौधरी के निर्देशानुसार न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।


  मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर ने कर्मचारियों को अपनी समस्याओं को सीधे उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सका।

इस शिविर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से इसकी सवेंदनशीलता का पता चलता है जिससे उनकी मौजूदगी ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की शिकायतों को न केवल सुना गया, बल्कि उनका पारदर्शी और कुशल तरीके से निवारण भी किया गया।

शिविर में आई अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों को तुरंत राहत मिली। कुछ ऐसी शिकायतें जो महाप्रबंधक कार्यालय के स्तर पर थीं, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं, जो मामले कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर के थे, उनके समाधान का एक सप्ताह के भीतर देने का आश्वासन किया गया।


अंत में मुख्य महाप्रबंधक ने न्यू श्री माधोपुर स्टेशन के रेलवे कर्मचारी कॉलोनी का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने  कर्मचारियों के परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई