संदेश

नवंबर 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को उदयपुर में 121 परीक्षा केंद्रों पर 38094 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां

चित्र
 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को उदयपुर में 121 परीक्षा केंद्रों पर 38094 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां उदयपुर, 1 नवम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। उदयपुर जिले में 121 परीक्षा केंद्रों पर कुल 38 हजार 94 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार सुबह 11 से 1 बजे तक जिले के 121 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए केंद्राधीक्षक, वीक्षक, सुपरवाइजर आदि का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से केंद्रों पर माकूल सुरक्षा ंबंदोबस्त किए गए हैं। परिचालक भर्ती परीक्षा 6 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवम्बर को आयोजित होगी। इसमें उदयपुर जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने उक्त भर्ती परीक्षा के सुचारू आयोजनों को लेकर तैयारियां कर ली हैं।...

मनवाखेड़ा विद्यालय के 13 खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित

चित्र
 मनवाखेड़ा विद्यालय के 13 खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित उदयपुर, 1 नवंबर। गिर्वा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनवाखेड़ा के 13 छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय की टीमों ने ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, रग्बी फुटबॉल एवं रेसलिंग में विजेता व उपविजेता स्थान प्राप्त किए। चयनित खिलाड़ियों में नगीना धोली, लव दायमा, रोशन गमेती, रमेश भील, परी बंजारा, काजल, किरण, मोहिनी, गायत्री, करण, विद्या गमेती, दिव्या और पूजा शामिल हैं। उपाध्याय ने बताया कि इन खिलाड़ियों का विद्यालय में सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षिका अंजू चौधरी के मार्गदर्शन और तन्नु प्रजापत व हेमलता डांगी के सहयोग से विद्यालय ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

निगम में आयोजित होंगे फॉलो-अप कैंप। सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित होंगे कैंप।

चित्र
 निगम में आयोजित होंगे फॉलो-अप कैंप। सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित होंगे कैंप। वंचित नागरिक पहुंचे निगम दीन दयाल उपाध्याय सभागार में। सभी अधिकारी कर्मचारी रहेंगे उपस्थित। कार्य का भी होगा त्वरित निस्तारण उदयपुर। नगर निगम द्वारा आज सोमवार 3 नवंबर से शुक्रवार 7 नवंबर तक को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सभी वार्डों का फॉलो अप कैंप आयोजित किया जाएगा। शिविर में आमजन पहुंच अपने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करावे। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो की संख्या में शहरवासियों ने पहुंच कर अपने कार्य को संपूर्ण करबा शिविर का लाभ प्राप्त किया। सोमवार से आयोजित होंगे फॉलोअप कैंप l। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 अभियान के तहत सभी वार्डो में निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया जा चुका हैं उन सभी वार्डो हेतु पुनः सोमवार 3 नवंबर से नगर निगम परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय सपागर में फॉलोअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी वार्ड वासी उपस्तिथि देकर अपने कार्य संपन्न करवा सक...

नीमकाथाना के वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तंवर की पैरवी के पश्चात 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के आरोपियों को मिली सजा

चित्र
 *नीमकाथाना के वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तंवर की पैरवी के पश्चात 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के आरोपियों को मिली सजा * **** नीमकाथाना के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट हेमंत जानू ने एक कठोर फैसला सुनाया , जो की 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के मामले में था । वार्ड नंबर 5 नीम का थाना 2013 में हुआ था लोहे के पाइप और अफसर से हमला रणजीत, राम सिंह ,रूप सिंह ,आशु और नरेंद्र सिंह , देवेंद्र सिंह दोषी करार दिए गए।  सभी पांच आरोपियों को पांच-पांच साल की कठोर कारावास और कुल 50000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया । जिसमें झाबर सिंह को 20000 और बाकी पीड़ितों को 10000 रुपए का मुआवजा वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तवंर की पैरवी जो की सराहनीय है । और 12 साल बाद न्यायालय नीमकाथाना से न्याय दिलाया। इससे यह स्पष्ट जाहिर होता है कि न्याय में देर है , लेकिन अंधेर नहीं ।।। रिपोर्टर ::वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

बहु प्रतीक्षित योग पुस्तक शिवोहम योग साधना का विमोचन

चित्र
 बहु प्रतीक्षित योग पुस्तक शिवोहम योग साधना का विमोचन डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने शिवोहम योग साधना पुस्तक का किया विमोचन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।   शिवोहमद योग केंद्र" के संचालक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत द्वारा लिखित पुस्तक "शिवोहम योग साधना" का विमोचन डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड के कर कमलों द्वारा सिटी पैलेस, शंभू निवास में किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि निदेशक प्रीतम सिंह चुंडावत ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को उपरणा ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया।  संस्थान के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने उन्हें पुस्तक भेंट करते हुए, योग व शिक्षा के क्षेत्र में शिवोहम योग केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों व उपलब्धियों से अवगत कराया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने पुस्तक को योग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण व नव योग साधकों के लिए बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि छोटी सी पुस्तक में योग से संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आकर्षक चित्रों सहित सरल भाषा में दी गयी हैं। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद किसी अन्य ग्रंथ के संदर्भ की आवश्यकता...

शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा सामूहिक निकाह आज

चित्र
 शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा सामूहिक निकाह आज  उदयपुर  ।शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा अजीमुश्शान इत्जेमाई शादी (सम्मेलन) आज रविवार को मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित होगा।  मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा आयोजित 21 जोडो का सामूहिक निकाह सुबह 11.30 पर मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी निकाह पढ़ायेंगे। ग्रुप के सदस्य आजाद हुसैन शैख ने बताया कि इस सामूहिक निकाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सैयद शादाब अली ने बताया कि सभी जोड़े महफ़िल मिलाद के छीपा कालोनी नौहरे मल्लाह तलाई से रवाना हो कर चिश्तिया गार्डन पहुंचेंगे। जहां निकाह की रस्म अदायगी के बाद चिश्तिया गार्डन में मेहमान के भोजन की व्यवस्था की गई।विदाई दोपहर दो बजे बाद होगी। जोड़ों को गिफ्ट के रूप में घरेलू सामान दिया जाएगा। दूसरे सामूहिक निकाह के काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष कमेटी की तरफ मेहमान के स्वागत में मौजूद रहेंगे। साथ ही ग्रुप के सदस्य इदरीस डायर, शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, अब्दुल र‌ऊफ सैयद नवाब अली टीम सहित ग्रुप के सदस्य...

जनजाति कृषकों के हितार्थ कार्यक्रम चलाए एमपीयूएटी: डॉ. सारस्वत* *शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर रहेगा पूरा फोकस: डॉ. प्रताप सिंह* *भव्यता से मना एमपीयूएटी का 26 वां स्थापना दिवस समारोह’*

चित्र
 *जनजाति कृषकों के हितार्थ कार्यक्रम चलाए एमपीयूएटी: डॉ. सारस्वत* *शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर रहेगा पूरा फोकस: डॉ. प्रताप सिंह* *भव्यता से मना एमपीयूएटी का 26 वां स्थापना दिवस समारोह’* उदयपुर, 1 नवम्बर। जनजाति बहुल विशाल भौगोलिक भू-भाग, मृदा संरचना, जलवायु एवं छोटी-छोटी जोत के चलते दक्षिणी राजस्थान की शेष प्रदेश से अपनी अलग पहचान है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को इन बातों को दृष्टिगत रखकर कार्यक्रम चलाने होंगे ताकि लघु-सीमांत आदिवासी कृषकों का उद्धार हो तथा उनके आर्थिक स्तर को सुधारा जा सके। कोटा कृषि विश्वविद्यालय एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरू डॉ. भगवती प्रसाद सारस्वत ने शनिवार को यह उद्गार व्यक्त किए। डॉ. सारस्वत राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में एमपीयूएटी के 26 वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता एमपीयूएटी के नवनियुक्त कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह ने की। डॉ. सारस्वत ने कहा कि किसी भी कुलगुरू का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है और स्थापना दिवस आत्मावलोकन का दिन होता है। ...

बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर का सम्मान

चित्र
 बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर का सम्मान  जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर को श्रीमान झाबर सिंह  खर्रा  नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर के कर कमलो द्वारा जिला स्तर पर युवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए,  सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रतनलाल स्वामी अ जिला कलेक्टर सीकर प्रवीण नायक पुलिस अधीक्षक सीकर, मुकेश कुमार जैमन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला आयुक्त स्काउट सीकर ,सुरेंद्र सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा सीकर ,बाबूलाल गुर्जर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, मोहित चौधरी जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र सीकर स्काउट गाइड, रोवर रेंजर छात्र-छात्रा नागरिक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

वृक्षम अमृतम के व्यास दंपति को मिला लौह पुरुष और आयरन लेडी अवार्ड मनोहर लाल व्यास को लौह पुरुष व प्रेम लता व्यास को आयरन लेडी अवार्ड

चित्र
 वृक्षम अमृतम के व्यास दंपति को मिला लौह पुरुष और आयरन लेडी अवार्ड मनोहर लाल व्यास को लौह पुरुष व प्रेम लता व्यास को आयरन लेडी अवार्ड उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं एंडो नेपाल समरसता संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन सभागार जयपुर में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं भारत रत्न आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर क्रमशः राष्ट्रीय एकता दिवस व संकल्प दिवस मनाया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि वृक्षम अमृतम संस्थान उदयपुर के संरक्षक मनोहर लाल व्यास को लोह पुरुष अवार्ड 2025 व संरक्षिका प्रेम लता व्यास को आयरन लेडी अवार्ड 2025 से, अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर,शाल ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार 4 वर्षों से उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य, सिविल लाइंस जयपुर विधायक गोपाल शर्मा, इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के चांसलर डॉ हुकम चंद...

जयपुर- स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत

चित्र
 जयपुर-  स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा की गिरने से हुई दर्दनाक मौत  नीरजा मोदी स्कूल की है घटना सूचना के बाद मानसरोवर थाना पुलिस पहुँची मौक़े पर हादसे की जाँच में जुटी पुलिस वही घटना को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए जांच के निर्देश स्कूल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश