संदेश

अक्टूबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गौ विज्ञान परीक्षा 2025 की पुस्तक का विमोचन - जिला कलेक्टर नामित मेहता ने किया विमोचन

चित्र
 गौ विज्ञान परीक्षा 2025 की पुस्तक का विमोचन   - जिला कलेक्टर नामित मेहता ने किया विमोचन युवाओं को गाय के वैज्ञानिक महत्व से जोड़ने का सराहनीय प्रयास उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय संस्कृति में गौ माता के प्रति श्रद्धा और विज्ञान का अद्भुत संगम प्रस्तुत करने वाली "गौ विज्ञान परीक्षा 2025" की पुस्तक का विमोचन उदयपुर के जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया। यह विमोचन गौ सेवा गतिविधि, चित्तौड़ प्रांत के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। परीक्षा आयोजन समिति सदस्य नरेश नागदा ने जानकारी दी कि गौ विज्ञान परीक्षा 2025 आगामी 18 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें सभी विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में गाय के बहुआयामी योगदान के प्रति वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करना है। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक (शिक्षा) चंद्रशेखर जोशी, उदयपुर विभाग परीक्षा प्रभारी महिपाल सिंह राठौड़, महानगर प्रभारी अनिल आमेटा, चंद्रशेखर चौबीस, गौ सेवा संयोजक कैलाश हंसवाल, ब्लॉक प्रभारी पदम जैन, संजय शांडिल्य, रामावतार धोबी, देवेंद्र मेनारिया, महेंद...

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की अद्विका ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

चित्र
 दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की अद्विका ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में  जीता रजत पदक उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में उदयपुर की अद्विका सरूपरिया (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अद्विका को  ट्रॉफी और ₹4100 की नगद राशि से सम्मानित किया गया। अद्विका ने प्रतियोगिता के दौरान अजमेर की इशल दाधीच, बीकानेर की अन्वेशा व्यास, भीलवाड़ा की वानिया दुहान, जयपुर की केवलिया गोयंका,  नितिशा अग्रवाल, तथा भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय को पराजित किया। वहीं जयपुर के श्रेस्ठा जैन के साथ उनका मुकाबला रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ। यह प्रतियोगिता 12 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई, जिसमें 23 जिलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। अद्विका के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अब राष्ट्रीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता, जो आगामी माह गाजियाबाद में आयोजित होगी, के लिए किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। व...

राज्य युवा महोत्सव 2025-26 युवाओं के लिए बड़ा अवसर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

चित्र
 राज्य युवा महोत्सव 2025-26  युवाओं के लिए बड़ा अवसर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास और “विकसित भारत 2047” के विज़न को साकार करने के उद्देश्य से “राज्य युवा महोत्सव 2025-26” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। युवा प्रतिभागी युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर युथ फेस्टिवल 2025 आइकॉन पर क्लिक कर अपना जिला चयन करते हुए ऑनलाइन विवरण भर सकते हैं। साथ ही भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है। प्रतिभागियों की पात्रता :- श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी युवा, जिनकी आयु 1 अप्रैल 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच हो, इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आयु प्रमाण के लिए स्कूल प्रमाण पत्र या आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने घोषित की कार्यकारिणी

चित्र
 वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने घोषित की कार्यकारिणी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सन 2018 में पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा उदयपुर में गठित वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है जो दीदी मां के विभिन्न प्रकल्पों को संचालित करेगी। अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि समिति में मुख्य संरक्षक दिनेश भट्ट, धीरेंद्र सचान एवं पारस सिंघवी को नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल एवं किरण नागोरी तथा महामंत्री सुनील व्यास होंगे। सह महामंत्री गोपाल कनेरिया, राकेश मूंदड़ा रहेंगे तथा कोषाध्यक्ष सीपी बंसल रहेंगे। संरक्षक के रूप में पवन शर्मा, गुणवेंद्र सिंह मेड़तिया, के के गुप्ता, परमेश्वर अग्रवाल, विष्णु सुहालका, शशि खेतान, मानक अग्रवाल, सुरेश मित्तल नटवर खेतान, धारेंद्र सालगिया एवं राधेश्याम सोनी रहेंगे। उपाध्यक्ष बृजलाल सोनी, डॉ जिनेंद्र शास्त्री, ओम प्रकाश खोखावत, हरीश चावला, माधव कलाल महेश भावसार, एचपी जिंदल पीएस पटेल, गोपाल सालवी रहेंगे। संगठन मंत्री हेमंत सिसोदिया, रविंद्र अग्रवाल रहेंगे। सह संगठन मं...

शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग)2025-26 में श्री भगवानदास तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ की टीम उपविजेता रही

चित्र
 शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग)2025-26 में श्री भगवानदास तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ की टीम उपविजेता रही । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि श्री राधेश्याम आर. मोरारका कॉलेज, नवलगढ़ में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय की टीम ने लगातार मुकाबले जीत कर फाइनल मैच में जगह बनाई जबकि फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम विजेता रही तथा महाविद्यालय ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया। महाविद्यालय के संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा, प्रशासक श्री प्रमेंद्र सिंह शेखावत, प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह, स्टाफ सदस्य डॉ आनंद शर्मा, डॉ नरेश वर्मा, श्री पंकज शर्मा एवं अन्य सभी सदस्यों ने तोदी कॉलेज की टीम को फाइनल में पहुंचकर शानदार प्रदर्शन करने एवं उपविजेता का खिताब जीतने पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना...

पारस हेल्थ उदयपुर ने 2 साल के बच्चे में खोपड़ी के फ्रैक्चर का किया सफल इलाज़, पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी में स्थापित किया नया बेंचमार्क*

चित्र
 *पारस हेल्थ उदयपुर ने 2 साल के बच्चे में खोपड़ी के फ्रैक्चर का किया सफल इलाज़, पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी में स्थापित किया नया बेंचमार्क*  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने हाल ही में एक दुर्लभ और जानलेवा हो सकने वाले बढ़ते खोपड़ी फ्रैक्चर (Growing Skull Fracture- GSF) का 2 साल के बच्चे में सफल इलाज किया है। यह उपलब्धि पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस केस की सफलता कॉम्प्लेक्स पीडियाट्रिक केयर के लिए पारस हॉस्पिटल उदयपुर की उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में स्थिति को मजबूत करती है। बच्चे के सिर पर एक छोटी सी चोट लगने के आठ महीने बाद वहाँ एक पल्सेटाइल सूजन दिखने लगी। सीटी स्कैन से पता चला कि यह एक बढ़ता हुआ खोपड़ी फ्रैक्चर (Growing Skull Fracture) है। यह एक दुर्लभ स्थिति होती है। ऐसा बच्चों के सिर की चोटों में केवल लगभग 0.05% से 1.6% केसों में होता है, और यह मुख्य रूप से तीन साल से कम उम्र के बच्चों में ही होता है। चोट की वजह से खोपड़ी के अंदर की झिल्ली जिसे ड्यूरा मेटर कहते हैं, वह फट गई थी। इसके फटने के कारण दिमाग के कुछ...

गौरव का क्षण — अश्विनीताई राजेंद्र पाचारणे को इस वर्ष के ‘नवदुर्गा’ पुरस्कार से सम्मानित”

चित्र
 “गौरव का क्षण — अश्विनीताई राजेंद्र पाचारणे को इस वर्ष के ‘नवदुर्गा’ पुरस्कार से सम्मानित” (संवाददाता – स्नेहा उत्तम मडावी, पुणे) आज पुलिस मित्र एसोसिएशन और वेध फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण तथा ‘नवदुर्गा’ सम्मान समारोह श्रीमंत नारायणराव घोरपड़े नाट्यगृह, इचलकरंजी में संपन्न हुआ। पुणे जिले की राजगुरुनगर सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत उद्यमी एवं समाजसेविका अश्विनीताई राजेंद्र पाचारणे को उद्यम क्षेत्र में आदर्श व्यक्तित्व और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष के ‘नवदुर्गा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विशेष समारोह में यह सम्मान प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री सुरेखा कुडची के शुभ हस्तों तथा प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। अश्विनीताई पाचारणे ने पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा प्रसार तथा सामाजिक समस्याओं पर जनजागृति के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने उद्यम क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके इन उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए आयोजकों ने उन्हें ‘नवदुर्गा’ पुरस्कार से सम्मा...

अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर छत अब होगी दुरुस्त, प्रशासन ने स्वीकृत किए सात लाख रुपये

चित्र
 अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर छत अब होगी दुरुस्त, प्रशासन ने स्वीकृत किए सात लाख रुपये गुहाला (नीमकाथाना): गुहाला कस्बे में स्थित अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर छत लंबे समय से विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। बरसों पुराना यह दो मंजिला भवन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होता चला गया, जिसकी ऊपरी मंजिल की छत और कक्षों की पट्टियाँ टूटने लगी थीं। हर बारिश के मौसम में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना रहता था। शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसके लिए स्कूल प्रशासन वर्षों से केवल अस्थायी मरम्मत के सहारे काम चला रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल ने बताया कि स्कूल की स्थिति बेहद चिंताजनक थी। पहली और दूसरी मंजिल की छतों में दरारें पड़ चुकी थीं। कई जगह लोहे की सरिए बाहर आ चुकी थीं। इस वजह से कक्षा में बैठने वाले बच्चों के सिर पर हमेशा खतरा मंडराता रहता था। शिक्षा विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया। इसी बीच समाजसेवी और युवा नेता रामनारायण सैनी ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पहल की।...

मेवाड़ कॉन्फ्रेस कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
 मेवाड़ कॉन्फ्रेस कार्य समिति की बैठक सम्पन्न - तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ यात्रा कार्यक्रम - ऋषभदेव में 20 नवम्बर को होगा मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह - पंकज ओस्तवाल यात्रा व्यवस्था समिति के संयोजक मनोनीत -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । आचार्य महाश्रमण की आगामी मेवाड़ यात्रा व्यवस्था के लिए जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के प्रधान कार्यालय पर समग्र मेवाड़ के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। फत्तावत ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण का अहमदाबाद ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न कर 5 नवम्बर को अहमदाबाद चातुर्मास व्यवस्था समिति से प्रात: कालीन प्रवचन में मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधि दायित्व हस्तांतरण कर आगामी यात्रा की जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे। उक्त यात्रा 6 नवम्बर चातुर्मास स्थल कोबा अहमदाबाद से प्रारम्भ होकर 5 दिसम्बर को दिवेर में मंगल भावना समारोह के साथ सम्पन्न होगी। आचार्य महाश्रमण लम्बे-लम्बे डग भरते हुए औसतन 15 किलोमीटर प्रतिदिन पदयात्रा के माध्य...

हर्ष पहाड़ पर स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

चित्र
 हर्ष पहाड़ पर स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तत्वाधान में छठवें दिन डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के प्रशिक्षणार्थियों स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा के सानिध्य में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण ग्रुप शिविर के संभागियों ने ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत , पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना ,मोतीराम माहिचा, सीकर सचिव देवीलाल जाट, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर ,कल्पना मीणा आदि ने हरी जल्दी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। प्रशिक्षणार्थियो ने हर्ष पहाड़ पर भ्रमण कर श्रमदान किया। वहां चारों ओर बिखरे  कचरे व पॉलिथीन की थैलियां एकत्रित करके आम जन एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिय...

कविता - 'दीवाली की रात' -विष्णु शर्मा हितैषी

चित्र
 कविता -  'दीवाली की रात' -विष्णु शर्मा हितैषी   अंजुरि में भर लाई खुशियां दीवाली की रात तम के सायों से आई लडऩे दीवाली की रात गांव-नगर सब दमक उठे दीवाली की रात खिली रंगोली अंगना-अंगना दीवाली की रात अवनि-अम्बर भी लगे झूमने दीवाली की रात शीत गुलाबी ने दी दस्तक दीवाली की रात दीप ज्ञान का हो ज्योतित दीवाली की रात निर्मल मन, उज्ज्वल तन हो दीवाली की रात जन-जन बन जाएं स्वजन दीवाली की रात करें कामना सबके शुभ की दीवाली की रात दसों-दिशाएं हों, जगमग दीवाली की रात सबके घर छूटें फुलझडिय़ां दीवाली की रात जहां अंधेरा, चलो बुहारें दीवाली की रात यत्न करें, हर रात बने दीवाली की रात हितैषी भवन, सूरजपोल बाहर, उदयपुर - 9785039524

नैना सोमानी पुरस्कृत

चित्र
नैना सोमानी पुरस्कृत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर की युवा कलाकार नैना सोमानी के छापाचित्र "फिश लाइट डिनर" को 34वीं रवि जैन मेमोरियल फाउंडेशन अवॉर्ड्स, न्यू दिल्ली” की और से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त है। धूमिमल गैलरी में प्रदर्शित की गई इस प्रदर्शनी में वुडकट तकनीक में बनाए गए दो छापा चित्र 'फिश लाइट डिनर” एवं “लक्ज़री नेवर डाइज़, एपैरेंटली” को प्रदर्शित किया गया गया। 39* 32 इंच एवं 45*29 इंच में बने यह छापा चित्र को 10-11 रंगों की लेयर में बनाए गए   है। यह प्रदर्शनी 29 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक प्रदर्शित रही। जिसमें नैना  ने प्रिंटमेकिंग के प्रति गहरे प्रेम को दर्शाया है। मानव अस्तित्व को दर्शाते इन छापा चित्रों में अपने विचारों को उकेरा है। इस प्रतियोगिता के लिए देश से 500 से अधिक कृतियां प्राप्त हुई थीं। धूमीमल गैलरी में प्रदर्शित 500 से अधिक कृतियों में से 5 युवा कलाकार का चयन हुआ जिसमे राजस्थान से केवल उदयपुर की नैना को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवॉर्ड के लिए, नैना को सम्मानस्वरूप नकद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया...

शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह 2 नवंबर को

चित्र
 शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह 2 नवंबर को    उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज । शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर  से 21 जोडो का दूसरा सामूहिक निकाह 2 नवंबर 2025 रविवार  को सुन्नी आम इत्जेमाई शादी का आयोजन मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित होगा।     मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया की सामूहिक निकाह (शादी) की तैयारियां की जा रही। आजाद हुसैन शैख ने बताया कि दो नवंबर को इत्जेमाई शादी बारात सुबह 11 बजे मल्लाह तलाई स्थित छीपा नोहरे से बरात महफ़िल ए मिलाद के साथ रवाना हो कर मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में पहुंचेगी । जहां  पर 21 जोडो का सामूहिक निकाह मल्लाह तलाई बड़ी मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी  निकाह पढाये  । सैयद शादाब अली ने बताया कि सामूहिक निकाह को लेकर विभिन्न कमेटी का गठन किया गया। ‌इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले इदरीस डायर, मोहम्मद शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, अब्दुल र‌ऊफ, सैयद नवाब अली सहित ग्रुप के सभी67 सदस्यगण सहयोग कर रहे।  इससे पूर्व गत वर्ष 11 जोड़ों का सामूहिक निकाह...