हर्ष पहाड़ पर स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
हर्ष पहाड़ पर स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तत्वाधान में छठवें दिन डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के प्रशिक्षणार्थियों
स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा के सानिध्य में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण ग्रुप शिविर के संभागियों ने ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत , पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना ,मोतीराम माहिचा, सीकर सचिव देवीलाल जाट, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर ,कल्पना मीणा आदि ने हरी जल्दी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। प्रशिक्षणार्थियो ने हर्ष पहाड़ पर भ्रमण कर श्रमदान किया। वहां चारों ओर बिखरे कचरे व पॉलिथीन की थैलियां एकत्रित करके आम जन एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। लालोलाव बालाजी मंदिर दर्शन कर जीण माता जी पहुंचे। प्रवेश द्वार से स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हुए जीण माता जी के प्रमुख मार्ग में रैली निकाली। फिरजीण माता जी मंदिर भवरों,, की रानी, भेरूजी मंदिर, काजल शिखर आदि के दर्शन कर मत्था टेक मनौतिया मांगी। इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों ने रेवासा झील में नमक बनने की प्रक्रिया देखी। एवं अग्रपीठ रेवासा धाम पहुंचकर मंदिर दर्शन किए। केक काटने की परंपरा को बंद करते हुए गौशाला में दीपिका निठारवाल ने अपना जन्मदिन गौ माता को गुड़ खिलाकर मनाया।
इस मौके पर लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया , ओमप्रकाश पारीक ,मुकेश कुमार कुंदन आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें