कुशलगढ़ *भाजपा खेड़ा धरती मंडल की कार्यसमिति की बैठक

कुशलगढ़ *भाजपा खेड़ा धरती मंडल की कार्यसमिति की बैठक फूला महाराज के सभा भवन पर मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया की अध्यक्षता एवं पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के मुख्य अतिथि व कुशलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कानहींग रावत के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक में, सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर सभी अतिथियों द्वारा पुष्प माला चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई गई तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रधान जी द्वारा दी गई एवं नव मतदाता अभियान को गति देने का आह्वान किया साथ ही मुख्य अतिथि ने खेड़ा धरती की 5 लैंप्स में चुनाव में पार्टी की जोरदार जीत के कारण सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं आगामी चुनाव को लेकर के सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया! मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी के समर्पण अभियान को लेकर सभी बूथों पर समर्पण राशि एकत्र कर मंडल की ओर से अधिक से अधिक राशि जिले में जमा करवाने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश आर्य पार्टी के महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला गौतम लाल भाबोर एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रेवन अड युवा मोर्चा के अध्यक्ष कल्लू निनामा स...