संदेश

फ़रवरी 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ *भाजपा खेड़ा धरती मंडल की कार्यसमिति की बैठक

चित्र
 कुशलगढ़  *भाजपा खेड़ा धरती मंडल की कार्यसमिति की बैठक फूला महाराज के सभा भवन पर मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया की अध्यक्षता एवं पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के मुख्य अतिथि व कुशलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कानहींग रावत के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक में, सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर सभी अतिथियों द्वारा पुष्प माला चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई गई तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रधान जी द्वारा दी गई एवं नव मतदाता अभियान को गति देने का आह्वान किया साथ ही मुख्य अतिथि ने खेड़ा धरती की 5 लैंप्स में चुनाव में पार्टी की जोरदार जीत के कारण सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं आगामी चुनाव को लेकर के सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया! मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी के समर्पण अभियान को लेकर सभी बूथों पर समर्पण राशि एकत्र कर मंडल की ओर से अधिक से अधिक राशि जिले में जमा करवाने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश आर्य पार्टी के महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला गौतम लाल भाबोर एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रेवन अड युवा मोर्चा के अध्यक्ष कल्लू निनामा स...

विद्युत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दिए जाने पर सीएम गेहलोत का जताया आभार–सुनील गिरि...

चित्र
 विद्युत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दिए जाने पर सीएम गेहलोत का जताया आभार–सुनील गिरि... गंगानगर –बिजलीघर मजदूर यूनियन श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष और प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गिरी ने बिजली कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किए गए बजट में ओल्ड पेंशन का लाभ दिए जाने पर आभार जताया है और कहा है कि बिजली कर्मचारियों को पेंशन का लाभ देकर आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर के मुख्यमंत्री जी ने यह साबित कर दिया है कि वास्तव में वह अपने कर्मचारि मजदूरों के प्रति बहुत चिंतित है कल जैसे ही बजट सत्र के दौरान ओल्ड पेंशन योजना विद्युत विभाग में दिए जाने की घोषणा हुई पूरे राजस्थान के विद्युत कर्मचारियों के घर में खुशियों का माहोल छा गया... कर्मचारी नेता सुनील गिरी ने राजस्थान में निगमों और स्वायतशासी संस्थाओं को ओल्ड पैंशन की घोषणा को सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताया है।

*श्री ऋषिकुल प्रांगण,रामलीला मैदान में निशुल्क आयुर्वेदिक अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ।

चित्र
 *श्री ऋषिकुल प्रांगण,रामलीला मैदान में निशुल्क आयुर्वेदिक अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ। लक्ष्मणगढ़.* *85 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ!* *श्री ऋषिकुल विद्यापीठ प्रांगण, रामलीला मैदान* में निशुल्क आयुर्वेदिक अग्निकर्म (थर्मल माइक्रो कोर्ट्री) चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्राचार्या *डॉ. रेखा शर्मा* की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य आचार्य नटवरलाल जोशी,समाजसेवी सतीश पाटोदा, वरिष्ठ पार्षद एवं विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन शर्मा, भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश सरावगी,युवा पार्षद विष्णु शर्मा,शिक्षाविद संजय जोशी,पूर्व प्रधान डालूराम चाहर,गिरधारी लाल शर्मा,डॉ. सुधा जाजोदिया आदि मंचस्थ अतिथि रहे। संस्था के राजेन्द्र माटोलिया,डिंपल शर्मा,शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल,सुमीत शर्मा, संजना शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस शिविर में *आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार से सेवानिवृत्त उपनिदेशक/व जाने-माने अग्निकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ (थर्मल माइक्रो कोर्ट्री स्पेशलिस्ट) डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की।* शिविर में गर्दन दर्द, कमर दर्द,कंधे का दर्...

दुकानदार से दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर 5000 की लूट। बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ दुकानदार से दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर 5000 की लूट। बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। दुकानदार ने दिखाया साहस का परिचय बदमाशों से भिड़ गया दुकानदार। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक हवाई चप्पल और चाभी छोड़कर हुए फरार। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए हो गये फरार। पीड़ित शिव प्रताप सिंह ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल। पुलिस ने बदमाशों की बाइक को ले गई थाने। दिनदहाड़े घटना से दुकानदारों क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार शिव प्रताप सिंह ने दी थाने में दी  नाम जद तहरीर। फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर फतनपुर मार्ग पर नाहरपुर गांव के पास हुई घटना।

केंद्र पर जाने में परीक्षार्थियों की मदद करेगी पुलिस*

चित्र
 *केंद्र पर जाने में परीक्षार्थियों की मदद करेगी पुलिस* सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़..यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को समय से सेंटर पर पहुंचने में जिले की पुलिस भी मदद करेगी। परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में एक घंटे तक केंद्र के रास्तों पर पुलिस तैनात रहेगी। एसपी ने सभी थानेदारों के साथ ही यूपी 112 के पुलिस कर्मियों को इस बाबत निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा जिले के 218 केंद्र पर 16 फरवरी से शुरू हो रही है। हाईस्कूल में 62028 और इंटर मीडिएट में 63220 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र 5 से 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में परीक्षार्थियों को रास्ते में वाहन न मिलने या खराब होने की दशा में परीक्षा से वंचित न हों इसके लिए एसपी ने पुलिस कर्मियों को मदद करने का निर्देश दिया है। सभी थानेदारों व यूपी 112 के पुलिस कर्मियों को कहा है कि वे अपने इलाके के परीक्षा केंद्र और उसके रास्तों की जानकारी कर लें। जिस ओर से परीक्षार्थियों को आना है, परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले से उस रास्ते में सिपाही गश्त करते रहें। परीक्षार्थ...