संदेश

दिसंबर 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएन पब्लिक स्कूल में दीक्षांत एवं विदाई समारोह आयोजित

चित्र
 बीएन पब्लिक स्कूल में दीक्षांत एवं विदाई समारोह आयोजित उदयपुर । भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में विद्यालय स्तर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि यह एक पेरेंट्स ओरिएंटेशन एवं अभिभावकों व छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष बीएन संस्थान, सचिव डॉ महेंद्र सिंह अगरिया, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह ताणा, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह, एवं विद्यालय अध्यक्ष हनुमन्त सिंह बोहेड़ा थे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों को उनकी वर्ष पर्यंत हुई विभिन्न गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया । प्रो सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को एवं माता -पिता को स्किल बेस्ड शिक्षा, उच्च शिक्षा के उत्तम चयन एवं संस्कृति व ससंस्कारो के साथ शिक्षा का महत्व बताया एवम आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए एकाग्रता, अनुशाशन में रहते हुए पढ़ाई करने के लिए उदाहरण द्वारा बताते हुए शुभकामनाये दी। विद्यालय अध्यक्ष बोहेड़ा ने स्वागत...

राज्य सरकार का ऐतिहासिक फैसला। 55 वर्षों के बाद निगम सीमा का हुआ विस्तार। नगर निगम सीमा से सटे गांवों का होगा समुचित विकास। 19 पंचायतों के 34 गांव को किया निगम में सम्मिलित। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को मिलेगा लाभ। बढ़ेगा निगम का राजस्व।

चित्र
 राज्य सरकार का ऐतिहासिक फैसला। 55 वर्षों के बाद निगम सीमा का हुआ विस्तार। नगर निगम सीमा से सटे गांवों का होगा समुचित विकास।  19 पंचायतों के 34 गांव को किया निगम में सम्मिलित। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को मिलेगा लाभ। बढ़ेगा निगम का राजस्व। उदयपुर। गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा लगभग 55 वर्षों के बाद शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित किया है। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम बार 1969 में तत्कालीन उदयपुर नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार किया गया था, उसके 55 वर्ष पश्चात फिर से वर्तमान उदयपुर नगर निगम क्षेत्र का विस्तार कर शहर से सटे 19 ग्राम पंचायत के 34 गांवों को नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित किया है।  इन नियमों अंतर्गत किया सम्मिलित। आयुक्त राम प्रकाश के अनुसार राज्य सरकार ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 (2009 का अधिनियम राख्या 18) की धारा 3 उप-धारा (1) के खण्ड (क) (i) एवं उप-धारा (8) के खण्ड (ग) सपठित धारा 329 के अन्तर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम उदयपुर...

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 तमिलनाडु के कावड़ी कड़गम और आेडिशा के संबलपुरी डांस ने मोहा मन

चित्र
 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 तमिलनाडु के कावड़ी कड़गम और आेडिशा के संबलपुरी डांस ने मोहा मन -विदेशी सैलानियों के भी आकर्षण का केंद्र बना महोत्सव, आए और की जमकर खरीदारी -समूचे मुक्ताकाशी मंच पर दिखा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का सतरंगी संगम उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के हवाला-शिल्पग्राम में चल रहे दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव के छठे दिन गुरुवार को मुक्ताकाशी मंच पर सैकड़ों लोक कला एवं संगीत प्रेमियों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों और अन्य फोक प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही, लोक धुनों पर खूब जमकर झूमे। केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि लोक के रंग-लोक के संग थीम पर आधारित महोत्सव में देश के कोने कोने की लोक संस्कृति देखने दर्शक उमड़ने लगे हैं। खान बताते हैं कि जहां मेलार्थी सुबह से शाम तक स्टाल्स पर शिल्पकारों के उत्पाद देख व खरीद रहे हैं, वहीं शाम को लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देखने में भी बहुत रुचि दिखा रहे हैं। ‘लोक के रंग-लोक के संग’ थीम से सजे देश भर की लोक संस्कृति से लबरेज शिल्पग्राम ...

प्रभु भक्ति ही आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग - साध्वी डॉ विश्वेश्वरी

चित्र
 प्रभु भक्ति ही आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग - साध्वी डॉ विश्वेश्वरी उदयपुर। आप द्वारा किये गये किसी भी निष्काम कर्म के माध्यम से यदि समाज को सत्प्रेरणा मिलती है तो उस कार्य का उजागर करना शुभफलदायी होता है। लेकिन यदि आप अपने कामों का दिखावा अपने अहंकार को बढ़ाने के लिए करते हैं तो उसका शुभ फल मिलना संदिग्ध है। यहाँ हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित श्री गोकुल गार्डन परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या करते हुए कथा वाचिका साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी ने कहा कि गोपियाँ कृष्ण से प्रेम करती है क्योंकि वह उनके साथ एकाकार हो गई है। यदि कोई सांसारिक भक्त राधा रानी की कृपा प्राप्त करना चाहता है तो उसे स्वय को कृष्ण भक्ति में लीन करना पड़ेगा । और इसी प्रकार कृष्ण को प्रसन्न कर कृपा प्राप्त करनी है तो राधा रानी की शरण में जाना होगा यह आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग का प्रत्यक्ष उपाय है। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव मंगलवार से शुरू हुई । कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । कथा आयोजक नगेंद्र शर्मा-कल्पना शर्मा ने बताया कि श्रीराम कृपा धाम हरिद्वार की यशस...

जीवनरेखा हॉस्पिटल में फर्जीवाड़े से भामाशाह कार्ड से प्रसव के पैसे उठाने का मामला आया सामने,

चित्र
 *नीमकाथाना* जीवनरेखा हॉस्पिटल में फर्जीवाड़े से भामाशाह कार्ड से प्रसव के पैसे उठाने का मामला आया सामने, सिहोड़, खेतड़ी निवासी नन्द किशोर यादव ने मुख्यमंत्री को दर्ज करवाया मामला, नन्द किशोर की पत्नी दीक्षा देवी ने 25 अगस्त 2022 को नारनौल ओम हॉस्पिटल में पुत्री को दिया था जन्म, जबकि जीवनरेखा हॉस्पिटल में 11 अगस्त 2022 को दीक्षा देवी का प्रसव दिखा कर भामाशाह कार्ड से पैसे उठाए गए, शिकायत पर CMHO नीमकाथाना ने कमेटी बना कर दिए जांच के आदेश।

श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

चित्र
 श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। क्रिकेट वल्र्डकप में खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये मेवाड पुर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड, विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा भी बतौर अतिथि क्रिकेट मैदान पर पहुचेंगे।  श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रह...

वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

चित्र
 वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को उदयपुर। वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान उदयपुर व बांसवाडा संभाग का 22 वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 29 दिसम्बर को आयोजित होगा। चित्रकूटनगर स्थित समाज के छात्रावास में होने वाले सम्मान समारोह में उदयपुर और बांसवाडा संभाग की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि 22 वें प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। संस्थान अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापत ने बताया कि इससे पहले 21 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक हजारों प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया हैं। रविवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया साथ ही सभी को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के साथ सरकारी नौकरी में जाने वाले युवाओं के साथ—साथ प्रोफेशनल डिग्री धारियो का सम्मान किया जाएगा। संस्थान का यह प्रयास रहता है कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाया जाए ताकि उन्हें देखकर समाज क...

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2024 युवाओं ने दिखाई सांस्कृतिक व सृजनात्मक प्रतिभा

चित्र
 जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2024 युवाओं ने दिखाई सांस्कृतिक व सृजनात्मक प्रतिभा उदयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव - 2024 गुरूवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ। इसमें ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में अव्वल रहे जिले भर के युवाओं ने सांस्कृतिक और सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी आगामी समय में प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह सुखाड़िया रंगमंच सभागार में उदयपुर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, एडीएम सिटी वारसिंह, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी तथा मुख्य जिला शिक्षाधिकारी महेंद्रसिंह जैन के आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। संयुक्त निदेशक श्रीमती कोठारी, सीडीईओ...

सुशासन दिवस मनाया भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

चित्र
 सुशासन दिवस मनाया भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद उदयपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में सीईओ हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया। सीईओ नागर एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने स्व. श्री वाजपेयी की तस्वीर को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया सीईओ ने राष्ट्रहित में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया और सुशासन के लिए सभी को पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अंतर्गत अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता पाठ अंतर्गत शिक्षा विभाग से हरिदत्त शर्मा ने स्व.श्री वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय कविश्री सिद्धार्थ देवल ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कानून बनाने या काननू में संशोधन करने हेतु ज्ञापन

चित्र
 कानून बनाने या काननू में संशोधन करने हेतु ज्ञापन उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा बजट पूर्व मांगे गये सुझावों के तहत जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल के पूर्व उपाध्यक्ष आर.सी.मेहता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे गये ज्ञापन में कहा कि आज सभ्य एवं प्रबुद्ध समाज का यह ज्वलंत विषय है कि पारिवारिक,पति पत्नी के बीच के झगड़ो को लेकर विवाह विच्छेद के मामलों की संख्या दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही हैं जो एक गंभीर चिंतन का विषय है। समाज में टूट रहे रिश्तों को बचाये रखनें एवं उन मामलों को थानों एवं अदालतों में दर्ज होने से पूर्व पंजीकृत संस्थाओं या सामाजिक मंच को उन रिश्तों को सुधारनें हेतु अधिकार दिये जानें चाहिये और उन रिश्तों को बचायें रखने हेतु कानून में संशोधन करने या उसके लिये आवश्यक कानून बनाया जाना चाहिये। मेहता ने कहा कि हर छोटी छोटी बातो को लेकर आपसी रिश्ते टूट रहे,परिवारों का बिखराव हो रहा हैं, विवाह विच्छेद ,वृद्ध माता पिता एवं बच्चे असुरक्षित एवम उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं, माता पिता का बुढ़ापा तकलीफ दायक हो रहा है,बच्चो का भविष्य बिगड़ रहा है एवम परिवार उजड़ रहें है,आत्म हत्या एवं भ्रष्टा...

कांग्रेस मीडिया सेंटर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी

चित्र
 कांग्रेस मीडिया सेंटर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी उदयपुर  । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने  पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कांग्रेस मीडिया सेंटर रक्षाबंधन धानमंडी में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संगोष्ठी का आयोजन किया गया! संघोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि डॉ शंकर दयाल सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करते हुए देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे! अपने सरल और सहृदय स्वभाव से सभी का मन जीतने वाले डॉ शंकर दयाल शर्मा ने हमेशा ही देश की राजनीति में चरित्र के स्थापित प्रतिमानों को कायम रखा! गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका हो या भोपाल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी या फिर भारत के राष्ट्रपति पद की मर्यादा वे हमेशा ही विनम्र बने रहे! उनका प्रमुख योगदान आजादी के लिए पहले अंग्रोंजों के खिलाफ फिर भोपाल के नवाब के खिलाफ संघर्ष किया! इस अवसर पर मुकेश जाट, शंकर गुर्जर, यश, महेंद्र, पृथ्वीराज, छतरू देवासी आदि मौजूद थे।

वनांचल क्षेत्र में सरल संस्था द्वारा बड़ी उंदरी क्षेत्र में 248 स्वेटर्स का वितरण

चित्र
 वनांचल क्षेत्र में सरल संस्था द्वारा बड़ी उंदरी क्षेत्र में 248 स्वेटर्स का वितरण उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चौरिटेबल सोसाइटी व सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के वर्ष 2024-25 शिक्षा-सेवा में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान के चतुर्थ चरण में वनांचल आदिवासी क्षेत्र ग्राम बड़ी उंदरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत प्राथमिक कक्षा के सभी छात्र- छात्राओं को 248 स्वेटर्स वितरित किए गए। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रधान संजय लूणावत ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि दूरभाष संपर्क पर स्वीक्रति और मात्र घंटे में स्वेटर्स का वितरण सभी के लिए प्रेरणास्पद एव अनुकरणीय है इस हेतु संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते धन्यवाद दिया। आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि कवि हृदय अजातशत्रु राव ने राष्ट्रभक्ति की रचनाएँ सुनाई जिसका उपस्थित छात्रों ने भरपूर आनंद लिया।इस अवसर पर विद्यालय की आदिवासी छात्रा पायल मीना ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया जो विद्यालय द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले सर्वांगीण विकास शिक्षा का परिचय है। संस्था संयुक्त सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि हमारे प्रेरणा पुंज श्रीमती सर...

मरुधरा किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पीएम को पत्र लिखा ।

चित्र
 मरुधरा किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पीएम को पत्र लिखा । भरतपुर , मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 31 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल साहब से बात करने की अपील करते हुए कहा है कि डल्लेवाल साहब का आमरण अनशन किसानों की अनदेखी और सियासी दलों की गैर जिम्मेदारी को उजागर करता है, उनकी मांगे केवल एमएसपी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कृषि क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार और किसानों के लिए सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की वकालत करती है , भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसान आज भी आर्थिक रूप से कमजोर है बेमौसम बारिश , खराब फसल बीमा योजनाओं और महंगे कृषि उपकरणों ने किसानों की स्थिति को और दयनीय बना दिया है अब जरूरी है कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी कानून व किसानों की अन्य मांगों को पूरा किया जाए ,साथ ही दीपक बालियान ने कहा कि सियासी दलों को अपनी प्राथमिकताएं बदलनी होगी और किसान हितों को सर्वोपरि रखना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मरुधरा किसान यूनियन और देश के...

अक्षय आनंदा" तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

चित्र
 *"अक्षय आनंदा" तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज * उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अक्षय पात्र संस्था उदयपुर की ओर से अक्षय आनंदा प्रोग्राम में स्कूली बच्चों के लिए त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई संस्थान के संभागीय प्रबंधक श्रीमान  चंद्र सिंह राठोड ने जानकारी दी की इस वर्ष संस्था के वार्षिकोत्सव के तहत गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने नजदीकी राजकीय विद्यालयों के साथ अपना वार्षिकोत्सव मना रही है इसी के तहत  इस प्रोग्राम में रामनगर, भुवाणा, सुखेर, एवं डागलियों की मंगरी के राजकीय विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया l संस्थान के प्रबंधक पल्लव लोधा ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, रस्साकसी, बेलून रेस, लेमन रेस एवं म्यूजिकल चेयर रेस व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के अंतिम दिवस अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक का भी वितरण किया जाएगा. मंच संचालन अभिनव सेन द्वारा किया गया कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक श्रीमान राजेश जीनगर, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत तथा शंकरलाल धो...

आधुनिक शिक्षा के साथ शीतकालीन अवकाश में ऑन जॉब ट्रेनिंग आज से शुरू

चित्र
 आधुनिक शिक्षा के साथ शीतकालीन अवकाश में ऑन जॉब ट्रेनिंग आज से शुरू आबूरोड (सिरोही)। राजस्थान सरकार की ओर से संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना 2024-25 के शीतकालीन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपूर मे कक्षा 11 वी एवं 12 वी के छात्र छात्राओं को नेटकोर स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन गांधीनगर आबूरोड की ओर से ऑन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन शुरू किया है। प्रधानाचार्य भरत कुमार पुरोहित ने बताया कि ऑन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन 6 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इसमें छात्रः छात्राओं को आईटी व आईटीएस के क्षेत्र में रोजगार परक प्रशिक्षण आज से दस दिवस रोज 8 से 10 घंटे दिया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी सतीश कुमार मीणा ने कहा कि इन प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों मे संस्थागत अनुभव व सेक्टर के प्रति समझ विकसित होगी। व्यावसायिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ऑन जॉब ट्रेनिंग में कुल 30 छात्र भाग ले रहे हैं इन प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होंगी। वहीं नेटकोर प्रधान जयंतीलाल व्यास ने छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व व प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। नेटकोर स्किल डेवलपमेंट से दीपां...

पूर्बिया समाज का खेलकूद प्रतियोगिता का महाकुंभ ओंगणा में युवाओं की प्रतिभा तरासने का प्रयास

चित्र
 पूर्बिया समाज का खेलकूद प्रतियोगिता का महाकुंभ ओंगणा में युवाओं की प्रतिभा तरासने का प्रयास   उदयपुर । श्री पूर्बिया कलाल समाज की 14 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ओंगणा में आयोजित की जाएगी। श्री पूर्बिया कलाल समाज ओंगणा के पूर्व अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मरुधरा खेल मैदान एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में उदयपुर,झाडोल, ओंगणा, थूर मदार, सलूंबर, मेवाड़ चित्तौड़गढ़ व मालवा के करीब 200 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पुरुष ,महिलाओं एवं बालको की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। पुरुष वर्ग के लिए क्रिकेट ,वॉलीबॉल , शतरंज, 100 मीटर एवं 400 मीटर रेस,बालको  के लिए शतरंज ,केरम व रेश एवं महिलाओं के लिए कैरम ,शतरंज, मेहंदी प्रतियोगिता  100 मीटर रेस, चम्मच एवं गिलास रेश, कुर्सी रेश सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष कमल कुमार पूर्बिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों एवं समाज जनों के लिए आवास की व्यवस्था , अल्पाहार एवं भोजन की व्य...

डीपीएस उदयपुर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2024’

चित्र
 डीपीएस उदयपुर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2024’ उदयपुर। उदयपुर डी पी एस ने छात्रों को अपने विद्यालय में आने का अवसर प्रदान करने के लिए 25 दिसंबर 2024 को अपना तीसरा पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ ऑन द स्पॉट पंजीकरण भी किया गया और भारत और विदेश के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक पूर्व छात्र इस समारोह में शामिल हुए। गणेश वंदना के बाद, उप-प्रधानाचार्य श्री राजेश धाभाई ने अतिथियों और पूर्व छात्रों का स्वागत किया और फिर अपने स्कूली जीवन के कुछ रोचक प्रसंगों को साझा करके उन्हें अपने स्कूली दिनों से जोड़ा। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद जी अग्रवाल ने दोहराया कि विद्यालय पूर्व छात्रा डी.पी.एस के संदेश सर्विस बिफोर सेल्फ के साथ संस्था नाम देश विदेश में रोशन कर रहे है। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और एक बहुत ही खास जापानी कोरियाई नृत्य शामिल थे। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए पूर्व छात्रों के लिए खेल रखे गए थे। प्रिंसिपल श्री संजय नरवरिया ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘पूर्व छात्र मिलन समारोह का उद्देश्य न केवल पुरानी यादें...

उर्स मेले के अवसर पर 05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

चित्र
 *उर्स मेले के अवसर पर 05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन * रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  *1. हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )*   गाडी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08.01.25 (बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी।  मार्ग में यह रेलसेवा, सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर , खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच , चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 20 द्विती...

48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिं़क जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
 48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिं़क जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। हिन्दुस्तान जिं़क जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने खान सुरक्षा महानिदेशालय उदयपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 48वें माइंस सेफ्टी वीक में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। खनन सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता की पहचान बने इस आयोजन में जावर ग्रुप ने कई श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन हिन्दुस्तान जिंत्रक के उच्चतम सुरक्षा मानकों और परिचालन सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अंडरग्राउंड मैकेनाइज्ड माइंस श्रेणी में, बरोई माइंस को इसके अनुकरणीय सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दक्षता के लिए प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया, जबकि मोचिया माइन ने सुरक्षा और प्रदर्शन पर अपने निरंतर फोकस को मजबूत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, जावर मिल को अयस्क लाभकारी संयंत्र श्रेणी में दूसरे स्थान से सम्मानित किया गया। ये उपलब्धियां सुरक्षित और कुशल कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, साथ ह...

निजी स्कूल संचालकों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

चित्र
अजीतगढ़ ,नीमकाथाना  निजी स्कूल संचालकों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां शीतकालीन अवकाश के बावजूद भी स्कूल संचालित, अजीतगढ़ में कई जगह स्कूल हुए संचालित, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कार्रवाई करने का लगता है डर, शिक्षा विभाग के अधिकारी कागजों में करते है  क्योंकि नीम का थाना के निजी शिक्षण संस्थान अपने आप को राज्य सरकार से ऊपर समझते हैं तो अजीतगढ़ भी अजीतगढ़ में भी इन्हीं के ही होंगे यह चोर चोर मौसेरे भाई हैं और इनका लूटने का काम है नीमकाथाना के निजी शिक्षण संस्थान ने राज्य सरकार के आदेश अनुसार स्कूल का जो राज्य सरकार का नियम था कि एक ही वह समय होगा उसी का भी अभी तक पालन नहीं किया इसका क्या मतलब यह अपने आप को राज्य सरकार से ऊपर समझते हैं आता है इनके ऊपर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री नियमानुसार कार्रवाई करे

कुलपति डॉ. कर्नाटक राष्ट्रीय कृषि शिक्षा समिति में नामित *

चित्र
 *कुलपति डॉ. कर्नाटक राष्ट्रीय कृषि शिक्षा समिति में नामित * उदयपुर जनतंत्र की आवाज । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के साथ संरेखित करते हुए, स्टैंडअलोन संस्थानों के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए कृषि और संबद्ध विषयों के विभिन्न वर्गों के लिए एक सामान्य पाठ्यक्रम और अध्ययन सूची तैयार करने के लिए गठित कोर कमेटी में का सदस्य नामित किया है। यह समिति दो महीने के भीतर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। स्मरणीय रहे कि डॉ. कर्नाटक के नेतृत्व में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इसी वर्ष के आरम्भ में आईसीएआर की छठी डीन समिति द्वारा तैयार पाठ्यक्रम प्राप्त होने के तुरंत बाद एमपीयूएटी में एनईपी 2020 को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व भी डॉ. कर्नाटक को राजस्थान के सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में एनईपी के प्रावध...