बीएन पब्लिक स्कूल में दीक्षांत एवं विदाई समारोह आयोजित

बीएन पब्लिक स्कूल में दीक्षांत एवं विदाई समारोह आयोजित उदयपुर । भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में विद्यालय स्तर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि यह एक पेरेंट्स ओरिएंटेशन एवं अभिभावकों व छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष बीएन संस्थान, सचिव डॉ महेंद्र सिंह अगरिया, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह ताणा, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह, एवं विद्यालय अध्यक्ष हनुमन्त सिंह बोहेड़ा थे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों को उनकी वर्ष पर्यंत हुई विभिन्न गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया । प्रो सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को एवं माता -पिता को स्किल बेस्ड शिक्षा, उच्च शिक्षा के उत्तम चयन एवं संस्कृति व ससंस्कारो के साथ शिक्षा का महत्व बताया एवम आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए एकाग्रता, अनुशाशन में रहते हुए पढ़ाई करने के लिए उदाहरण द्वारा बताते हुए शुभकामनाये दी। विद्यालय अध्यक्ष बोहेड़ा ने स्वागत...