संदेश

अप्रैल 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कहा- एक मंच से मिल रहा सरकार की 10 योजनाओं का लाभ

चित्र
 कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कहा- एक मंच से मिल रहा सरकार की 10 योजनाओं का लाभ उदयपुर, 27 अप्रैल/राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा राज्य सरकार के बचत, राहत और बढ़त के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप हेतु नियुक्त जिला समन्वयक, जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेत्री कामिनी गुर्जर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया और यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज दोपहर में नगर निगम और यूआईटी में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप में पहुंची गुर्जर ने सभी स्टाल्स का निरीक्षण किया और यहां पर लोगों को पंजीयन के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को राहत देने के लिए एक मंच से सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ऐसे में कैंप में आने वाले हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर उन्होंने कई लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए और एक साथ कई योजनाओं का पात्र बनने की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद अरूण टा...

ऋषिकुल में शताब्दी समारोह शुभारंभ। कार्यक्रम हुआ आयोजित*

चित्र
 *ऋषिकुल में शताब्दी समारोह शुभारंभ। कार्यक्रम हुआ आयोजित*  लक्ष्मणगढ़। नगर की सुनामधन्य प्राचीन शिक्षण संस्थान *श्री ऋषिकुल विद्यापीठ* की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर *शताब्दी समारोह* का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के सलाहकार *शिक्षाविद गिरधारी लाल शर्मा ने की।*  आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रधान *डॉ. रेखा शर्मा* ने अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि उक्त समारोह आगामी दिसंबर माह तक वृहद रूप से मनाया जाएगा। छात्रा खुशी शर्मा,भरत शर्मा एवं वेदांत पुजारी ने संस्कृत में श्लोक एवं शिव तांडव श्रोत सुनाकर यह साबित कर दिया कि आधुनिक अंग्रेजी शिक्षा के साथ साथ ये संस्कृत भाषा में भी दक्ष हैं। इस अवसर पर विद्यालय विभागाध्यक्ष *श्रीमती सुमन शर्मा चूड़ी वाला परिवार की पीढ़ियों व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया 100 हाथ से कमाओ और हजार हाथों से दान करो* की प्रवृत्ति को अपनाते हुए संस्कृत,संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए काम किया। *पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं संस्था की कर्मठ शिक्षि...

सीकर जिले के होनहार स्काउट रोनित जोगानी व रोवर गुलाब चंद कुमावत राष्ट्रीय स्तर पर MOP (मैसेंजर ऑफ पीस) स्टार अवार्ड से सम्मानित

चित्र
 सीकर जिले के होनहार स्काउट रोनित जोगानी व रोवर गुलाब चंद कुमावत राष्ट्रीय स्तर पर MOP (मैसेंजर ऑफ पीस) स्टार अवार्ड से सम्मानित  भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड के लिए देशभर से 65 युवा और वयस्क स्काउट -गाइड, रोवर रेंजर , यूनिट लीडर, का चयन किया गया ! जिसमें सर्वाधिक संख्या में राजस्थान के 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया! सीकर जिले से रोनित जोगानी (विद्याश्रम स्कूल पोलो ग्राउंड सीकर) व गुलाब चंद कुमावत (मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर) को सम्मानित किया गया! इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन स्टेट हेडक्वार्टर उड़ीसा के सभागार में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का संचालन अमर क्षेत्री जॉइंट डायरेक्टर बीएसजी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली ने किया! इस कार्यक्रम में मुख्य डॉ श्री राजकुमार कौशिक सर( डायरेक्टर भारत स्काउट गाइड मुख्यालय नई दिल्ली) श्री के.पी मिश्रा (राज्य मुख्य आयुक्त उड़ीसा व उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड) अमरजीत शर्मा( नेशनल कमिश्नर नेशनल हेड क्वार्टर) मधुसूदन शर्मा (असिस्टेंट इंटरनेशनल कमिश्नर) मौजूद रहे!  कार्यक्र...

बेज़ुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए

चित्र
 मुरलीपुरा , जयपुर में पार्थ चौधरी पुत्र श्री संदीप कुमार ने अपने दादा जी श्री मोहर सिंह सेवानिवृत्त एवं दादी जी भतेरी देवी की प्रेरणा से बेज़ुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए है | इनकी देखभाल की माता संगीता चौधरी एवं भाई जिवराज इसकी देखभाल करेंगे|

बेखौफ दबंगों को नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर लीलापुर थाना क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोली ।

चित्र
 ब्रेकिंग प्रतापगढ़...  सुभाष तिवारी लखनऊ बेखौफ दबंगों को नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर लीलापुर थाना क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोली । युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के सीने और अन्य जगहों पर लगी है गोलियां ।  घटना की सूचना होते ही लीलापुर थाने के भारी पुलिस बल तैनात सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी  युवक की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज किया रेफर । रानीगंज में टेंट हाउस का कारोबार करता है घायल अशोक वर्मा  मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के लखपेड़ा का

निर्दल प्रत्याशी यश प्रताप सिंह बिट्टू के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह ने संभाला मोर्चा, प्रचार-प्रसार पर दे रहे जोर*

चित्र
 *निर्दल प्रत्याशी यश प्रताप सिंह बिट्टू के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह ने संभाला मोर्चा, प्रचार-प्रसार पर दे रहे जोर* सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी। अभी तक चुनावी माहौल में चल रही सियासी हवाओं के बीच गुरुवार को यश प्रताप सिंह बिट्टू के पक्ष में उनके पिता तथा पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह ने उनका साथ देना शुरू कर दिया । पट्टी नगर की गलियों में लोगों से यश प्रताप सिंह बिट्टू के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए वह दिखाई दिए जिससे सियासी पारा बढ़ने लगा अब तक सियासी समीकरण बड़ा बदलाव नजर आने लगा है। पट्टी नगर पंचायत चुनाव में सबसे अधिक चर्चा इस बात की थी कि यश प्रताप सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में आने से भारतीय जनता पार्टी एवं सपा पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई थी। गुरुवार को सियासी पारा तक चल गया जब उनके पिता राकेश सिंह उर्फ पप्पू पट्टी नगर की गलियों में अपने सुपुत्र यश प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने लगे ऐसे में इस बात की भी चर्चा होने लगी की अब चुनावी सरगर्मी में बदलाव हो चुका है कहीं ना कहीं बड़ा फेरबदल हो सकता है।

सेमिनार एवं करियर काउंसलिंग आयोजित की गई

चित्र
 निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित जे. वी. एम. सी. सै. स्कूल के प्रांगण में आज PW ( physics wallah ) की ओर से एक भव्य ओपन सेमिनार एवं करियर काउंसलिंग आयोजित की गई । इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड मंजु शर्मा , जागृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संरक्षक राजेंद्र शर्मा , डायरेक्टर भरत शर्मा , प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह चौधरी , व्याख्याता भौतिक विज्ञान रवि शर्मा, व्याख्याता रसायन विज्ञान रश्मि शर्मा ,नमिता अग्रवाल, अश्विनी शर्मा (डायरेक्टर भूमिजा स्कूल) , सविता शर्मा( इनचार्ज मोरल नॉलेज) , कल्पना शर्मा (सीनियर एजुकेटिव एंजेल्स एकेडमी) , रानू खंडेलवाल (व्याख्याता एंजेल्स एकेडमी) , विनोद शर्मा (उपाध्यक्ष विप्र सेना झोटवाड़ा), कृष्णा चौधरी एवं समस्त जागृति परिवार , विद्यार्थी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान PW की टीम ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं , किस तरह उन्हें अपना अध्यन करना चाहिए। उन्होंने जेईई, नीट एवं बहुत से अलग अलग परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्...

शहरी नरेगा योजना में घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत् पर गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच पालिका से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब कर किया जब्त

चित्र
 शहरी नरेगा योजना में घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत् पर गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच पालिका से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब कर किया जब्त उपखंड अधिकारी आबूरोड़ भीचर , अधिशासी अभियंता नगर परिषद सिरोही बोरा एवं कोषाधिकारी सिरोही अलका सिंह ने संयुक्त रूप से शुरू की जांच प्रथम दृष्टया पाई गई गड़बड़ , तकनीकी अधिकारियों पर गिर सकती है गाज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना नगर पालिका आबूरोड में कांग्रेसी नेता एवं नगर पालिका पार्षद भवनीश बारोट की शिकायत पर जिला कलेक्टर सिरोही द्वारा गठित की गई 3 सदस्य उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस जांच के लिए और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आबूरोड से सम्बन्धित संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड तलब किया प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड में भारी काँट छाँट पाए जाने पर शहरी नरेगा से संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है कमेटी संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर जल्द ही जिला कलेक्टर को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर सकती है और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर सकती है । उल्लेखनीय है कि नगर पालिका पार्षद...