संदेश

अप्रैल 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार हरिकिशन सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यालय पाटन में खोले जाने के लिए एडीएम को ज्ञापन

चित्र
 पत्रकार हरिकिशन सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यालय पाटन में खोले जाने के लिए एडीएम को ज्ञापन पाटन।(के के धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा नीमकाथाना को जिला बनाने के बाद जिला स्तरीय कार्यालय पाटन में खोले जाने के लिए पत्रकार हरी किशन सिंह प्रदेश प्रधान महासचिव राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन के नेतृत्व में एडीएम अनिल महला को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में बताया कि पाटन रियासत काल से सत्ता का केंद्र रहा है तथा पाटन में काफी सरकारी भूमि भी मौजूद है।इसलिए जिला स्तरीय कार्यालय पाटन खोले जाने में राज्य सरकार को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं सरकारी भूमि भी उपलब्ध हो जाएगी जिससे आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार हरी किशन सिंह प्रदेश प्रधान महासचिव राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन राजस्थान, पत्रकार नरेंद्र सिंह शेखावत, मन्ना लाल सैनी कामरेड, पत्रकार जुगल किशोर,अमर सिंह यादव, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

चोमू की गंगा विहार कॉलोनी में हनुमान जयंती का भक्तों द्वारा बहुत हर्षोल्लास से प्रोग्राम बनाया गया

चित्र
 चोमू आज दिनांक 6/4/23, को चोमू की गंगा विहार कॉलोनी में हनुमान जयंती का भक्तों द्वारा बहुत हर्षोल्लास से प्रोग्राम बनाया गया , मुख्य भक्तगण , शुभम पारीक आरव पारीक गिर्राज शर्मा सरवन जी जांगिड़ संजय जी शर्मा देव देव जी शर्मा की मुख्य भूमिका रही

मंडल स्तरीय स्काउट गाइड ऑर्गेनाइजर संगोष्ठी आयोजित

चित्र
 मंडल स्तरीय स्काउट गाइड ऑर्गेनाइजर संगोष्ठी आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल स्तरीय ऑनलाइन ऑर्गेनाइजर संगोष्ठी का आयोजन दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड जयपुर संभाग के निर्देशन में आयोजित किया गया । मीटिंग के दौरान नीता शर्मा ने सभी का स्वागत किया । मीटिंग के दौरान सत्र 2022- 23 की उपलब्धियों पर चर्चा की गई एवं चालू सत्र में राज्य स्तरीय प्लानिंग कमेटी की मीटिंग में लिए गए निर्णय पर विस्तार से दामोदर प्रसाद शर्मा ने प्रकाश डाला । अभी से प्रयास कर स्काउट गाइड गतिविधियों मैं और अधिक सक्रियता लाने के लिए सभी ऑर्गेनाइजर्स को प्रयास करने के लिए निर्देशित किया । आगामी माह अप्रैल मई-जून में होने वाली गतिविधियों पर आवश्यक जानकारी दी गई प्रेसिडेंट अवॉर्ड स्काउट गाइड रोवर रेंजर के शिविरों के बारे में विस्तार से चर्चा की, इसके अतिरिक्त एडवेंचर शिविरों में सहभागिता, स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर साहसिक हाइक दार्जिलिंग की चर्चा की, पक्षियों के लिए परिंडा अभियान, जलसेवा कौशल विकास शिविर की रूपरेखा तैयार की । मीटिंग में बसंत ...

लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव. हवन पूजन कर .56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया

चित्र
 लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव. हवन पूजन कर .56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने उतारी आरती. बदायूं. मढंई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राम के परम भक्त संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर हवन पूजन कर बाबा की आरती उतारी गई. मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल संकट मोचन हनुमान जी को सिंदूर एवं चमेली के तेल से लेपन कर चांदी के वर्क से सजा कर नवीन वस्त्र एवं गुलाब के फूलों की माला पहनाकर विशेष श्रृंगार किया. इस मौके पर आयोजित हवन यज्ञ मैं मुख्य यजमान तुषार रस्तोगी एवं कपिल रस्तोगीअपने परिवार के साथ शामिल हुए. यज्ञ के पुरोहित पुजारी धनीराम मिश्रा रहे. तत्पश्चात संकट मोचन हनुमान जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. अंत में हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात आरती उतार कर हनुमान जी की आराधना की. छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया. इस मौके पर तुषार रस्तोगी, प्रियांशु मिश्रा, लाला ...

84 घंटे वाले हनुमान बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया।

चित्र
 84 घंटे वाले हनुमान बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। प्रातः काल हुआ विशेष श्रंगार, संगीत मय सुंदरकांड का किया गया पाठ। 101 दीपकों से उतारी गई महाआरती कन्या भोज के पश्चात हुआ भंडारा बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटे वाले हनुमान मंदिर पर आज संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने हनुमान जी की आराधना कर पुण्य प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर तथा नवीन वस्त्र पहना कर विशेष श्रंगार किया। तत्पश्चात 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। उसके बाद मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। तत्पश्चात 101 दीपकों से महा आरती उतारी गई। प्रातः 11:00 बजे कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारा आरंभ हुआ। शाम के समय हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जी की महा आरती संपन्न हुई। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, संजय राणा, रामगोपाल देवल, कपिल रस्तोगी, अरविंद वैश्य, कन्हैया मिश्रा, हंस देवल,शिवम् देवल, राजीव वैश्य आदि का विशेष सहयोग रहा....

आवंटित कियोस्क दुकान को डेयरी बूथ कर देने से विरोध कर सांकेतिक धरना दिया 7 दिवस में समाधान नहीं होने पर संबंधित व्यक्तियों और पालिका के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में याचिका करेगें दायर

चित्र
 आवंटित कियोस्क दुकान को डेयरी बूथ कर देने से विरोध कर सांकेतिक धरना दिया 7 दिवस में समाधान नहीं होने पर संबंधित व्यक्तियों और पालिका के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में याचिका करेगें दायर  एसडीओ देवल ने दिलाया भरोसा  दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट पाली। नगर पालिका सुमेरपुर द्वारा एक कियोस्क आवंटीत की जगह डेयरी बूथ वाले को देने के मामले में विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान मेघवाल परिषद उप शाखा सुमेरपुर के तत्वावधान में पीड़ित व्यक्ति के साथ पालिका पार्षद शैतान कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने पालिका कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर उपखंड अधिकारी सुमेरपुर को मामले के निस्तारण करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा एसडीएम हरि सिंह देवल ने पालिका ईओ ललित सिंह देथा सम्बन्धित फाइल लेकर तलब किया है। गुरुवार को पीड़ित मांगीलाल मेघवाल, परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष चतराराम मेघवाल, पार्षद शैतान कुमार सहित सैंकड़ों नागरिकों ने पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर बताया कि वर्ष 2003 के दौरान स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड पर पालिका द्वारा ही निर्मित कियोस्क दुकान संख्या 29 का विधिपूर्वक आवंटन मांगीलाल मेघव...

उदयपुर के मावली तहसील के लोपडा गांव में घटित पुजा भील की निर्मम हत्या करने वाले कमलेश राजपुत को फांसी की सजा देने की मांग

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उदयपुर के मावली तहसील के लोपडा गांव में घटित पुजा भील की निर्मम हत्या करने वाले कमलेश राजपुत को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।* *जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने बताया है कि 01अप्रैल को उदयपुर जिले की मावली तहसील के लोपड़ा गांव की 8वर्षीय पुजा भील के साथ बलात्कार कर, गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन घटित घटना की निंदा करता है उक्त घटना से सर्व समाज में रोष व्याप्त हैं जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा दी जाएं ताकि भविष्य में कोई दरिंदा इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके व पीड़ित परिवार को 50लाख मुआवजा दिया जाएं, साथ ही एक सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार के सदस्य को दी जाने की मांग की।* *इस अवसर पर देवी सिंह कटारा, तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, सहसंयोजक भूपेंद्र पड़वाल, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्विन डामोर,उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, नगर मंत्री आयुष पिठाया, नगर सह मंत्री रोहित भोई, नगर मीडिया प्रमुख रौन...