संदेश

जुलाई 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल ,ढ़ाबे, कैफे और हुक्का बारों पर कार्यवाही! :-हुक्का बार में लिप्त दो गैर सायलों को किया गिरफ्तार

चित्र
 *हमारा  ध्येय वाक्य* * *आमजन में विश्वास ,अपराधियों में डर* :-नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल ,ढ़ाबे, कैफे और हुक्का बारों पर कार्यवाही!  :-हुक्का बार में लिप्त दो गैर सायलों को किया गिरफ्तार   ***उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पर्यवेक्षण:-श्रीमान ,महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर ,श्री अजय पाल लांबा व श्रीमान, भुवन भूषण यादव आईपीएस, सीकर डीआईजी पुलिस ,सह अधीक्षक सीकर द्वारा होटल, ढ़ाबे और कैफे पर संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में विशेष अभियान की पालना अधीक्षक व्रत नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में श्रीमती सुनीता बाॅयल पुलिस निरीक्षक कोतवाली शहर थाना अधिकारी नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर, विभिन्न स्थान क्षेत्र में होटल ,ढाबे, कैफे व हुक्का बार औचक चेक किए गए।  दौरानै चेकिंग में हुक्का बार चेक किया गया ,जिसमें हुक्का बार में लिप्त दो युवकों को शांति भंग में बीएन एस एस धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। तथा कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।  थाना अधिकारी महोदय ने बताया की ,ऐसी अवैध गतिविधियों से सामाजिक ताना-बाना को आंच आ रही थी। और क्...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 पौधे लगाए

चित्र
 जवाहर नगर का राज उपाध्याय पुत्र लवलेश उपाध्याय ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के साथ विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 पौधे लगाए ।इनकी देखभाल माता जी मीरा उपाध्याय करतीं है

चर्म रोगों में लाभदायक हैं शिरीष।

चित्र
 चर्म रोगों में लाभदायक हैं शिरीष।    शिरीष मध्यम आकार का सघन छायादार पेड़ है। इसकी छाल, फूल, बीज, जड़, पत्ते आदि हर अंग का उपयोग औषधि के लिए किया जाता है। शिरीष का वृक्ष बहुत तेजी से बढ़ता है। इसके पत्ते पतझड़ में गिर जाते हैं। इसके कुछ पेड़ छोटे तो कुछ काफी बड़े होते हैं। प्रकृति में इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है। उदाहरण: लाल शिरीष, काला शिरीष, सफेद शिरीष। सफेद शिरीष का वृक्ष 16 से 20 मीटर तक ऊंचा होता है। यह वृक्ष बहुत ही घना होता है। इसके फूल सफेद व पीला रंग के और काफी सुंगधित होते हैं। इसका फल 10 से 30 सेंटीमीटर लंबा, 2 से 4। 5 सेंटमीटर तक चौड़ा होता है।  यह फल नुकीला और पतला होता है। कच्ची अवस्था में यह फल हरे रंग का होता है। पकने  पर भूरे रंग का हो जाता है। यह फल चिकना और चमकीला होता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि सफेद शिरीष माइमोसेसी (Mimosaceae) कुल का पौधा है। इसका वानस्पतिक (वैज्ञानिक) नाम  ऐल्बिजिया लैबैक (Albizia lebbeck (Linn.) Benth) है। हिंदी में इसे सिरस, सिरिस, अंग्...

पी एम श्री राधा कृष्ण मारू स्कूल में हरित विद्यालय व एक पेड़ मां के नाम के तहत 300 पौधे लगाए*. पौधों की रक्षा कर प्रकृति को बचाएं-मामराज शर्मा

चित्र
 *पी एम श्री राधा कृष्ण मारू स्कूल में हरित विद्यालय व एक पेड़ मां के नाम  के तहत 300 पौधे लगाए*. पौधों की रक्षा कर प्रकृति को बचाएं-मामराज शर्मा  सीकर।पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे शनिवार को  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार  हरित विद्यालय, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राओं, इको क्लब सदस्यों  के द्वारा विद्यालय परिसर में 300 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए, इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, समाजसेवी एवं जिला  कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड मामराज शर्मा सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे। प्रार्थना स्थलीय  कार्यक्रम में छात्राओं को  हरित विद्यालय,एक पेड़ मां के नाम की महता बताई गई, तथा पेड़ लगाने उसे संरक्षित करने एवं लोगों में जागरूकता पैदा करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई.। दोपहर में केनरा बैंक, कलेक्ट्रेट, सीकर की ओर से तेरह बड़े साइज के पेड़ मारू विद्यालय परिसर में लगाए गए, जिसमें प्रबंधक पवन कश्यप, सुमन चाहर, कैला...

फ़िल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव की फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' की शूटिंग शुरू

चित्र
 फ़िल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव की फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' की शूटिंग शुरू   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  छठी माता की महिमा अपरंपार है। उनके प्रति आस्था और विश्वास रखने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं छठ मैया पूरा करती हैं। ऐसे में छठ माता की महिमा और चमत्कार पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' का निर्माण भव्य पैमाने पर फिल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव कर रहे हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन फिल्म निर्देशक विष्णु शंकर बेलू कर रहे हैं। जयेश इंटरनेशनल फिल्म बैनर के तले भव्य पैमाने पर बन रही छठ मैया के भक्ति से ओत प्रोत इस फिल्म के मुख्य कलाकार केहना सिंह, अनारा गुप्ता, विष्णु शंकर बेलू जी, गिरीश शर्मा, सूर्या शर्मा, मेहनाज श्राफ, खुशबू यादव, सुधीर झा, अक्षय यादव, पूनम वर्मा, मधु अवस्थी, पल्लवी राजपूत, भोला, पूजा मिश्रा, शिवशंकर पांडे आदि हैं। निर्माता अनंत सिताराम जाधव, निर्देशक विष्णु शंकर बेलू हैं। सहायक निर्देशक रविकांत निराला, लेखक अरविंद यादव, गीतकार दुर्गेश भट्ट सिंगर प्रियंका सिंह, काजल राज, खुशबू जैन, संगीतकार साजन मिश्रा, अनुज तिवारी हैं। डीओपी ह...

तारा व्यास को मिला वृक्षम नारी सम्मान

चित्र
 तारा व्यास को मिला वृक्षम नारी सम्मान  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर साई मंदिर की व्यवस्थापिका तारा व्यास को वृक्षम अमृतम संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा के नेतृत्व में ताज,शाल, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अंकित गांधी, प्रेम बदलानी, मनीष रुपचंदानी, दिनेश भोपावत,विमल चौधरी,साई मेवाड़ संगठन की किरण पंचारिया, शोभा तलरेजा , मंजू राव सहित सैकड़ों साई भक्त उपस्थित थे। साईं मंदिर के पंडित राजकुमार पुष्करणा और कैलाश सेन द्वारा अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, सचिव यशवंत त्रिवेदी, एग्जीक्यूटिव सदस्य महेश उपाध्याय, कपिल पानेरी को पगड़ी एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में साई भक्तों द्वारा महाआरती व भंडारे का आयोजन किया गया।

रोज़गार मेला -भर्ती अभियान*

चित्र
 *रोज़गार मेला -भर्ती अभियान* *16वें  रोजगार मेलें में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 51000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किये* *जयपुर में उपस्थित श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारत सरकार ने इस नियुक्ति को देश सेवा के लिये प्रोत्साहन मानने का मूलमंत्र दिया* श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री ने शनिवार दिनांक 12.07.2025   को युवाओं के लिये केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के अभियान रोज़गार मेला के 16 वें संस्करण  में सम्पूर्ण भारत में 51 हजार युवाओं को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किये।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिये भर्ती अभियान 16 वें रोजगार मेलें में देश के 47 स्थानों से वर्चुअल माध्यम से जुडे़ 51000 नवनियुक्ति अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये और बधाई देते हुए कहा कि 51 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी मिलने पर उनको एवं परिवारजनों को बहुत-ब...

जयपुर में 13,जुलाई को ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग में 32 मंगल कलशों की स्थापना, श्री दिगंबर जैन मन्दिर वरुण पथ पर ध्वजारोहण,भव्य आयोजन --

चित्र
 जयपुर में 13,जुलाई को ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग में 32 मंगल कलशों की स्थापना, श्री दिगंबर जैन मन्दिर वरुण पथ पर ध्वजारोहण,भव्य आयोजन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर? आज 12 जुलाई, 2025 को वरुण पथ, मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग के उपलक्ष्य में 13,जुलाई को 32 मंगल कलशों की भव्य स्थापना की जाएगी। यह आयोजन जैन समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। समाज समिति अध्यक्ष एम.पी. जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण से होगी, जो पूज्य गुरुदेव के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा। इस शुभ अवसर पर निर्मल कुमार, श्रीमती कमलेश, निमेश, निशा, कृतिका, सिद्धार्थ, बरखा एवं शुभम पाटोदी ध्वजारोहणकर्ता होंगे। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन प्रख्यात विधानाचार्य पं. सुरेंद्र सलूंबर द्वारा किया जाएगा। प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन के अनुसार, ध्वजारोहण उपरांत पूज्य गुरुदेव सहित सभी मंगल कलशों के साथ एक विशाल शोभायात्रा के रूप में गायत्री भवन तक जुलूस निकाला जाएगा। वहां महिला मंडल मानसरोवर ...

जगद्गुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ व अनेक राजनेता और श्रद्धालुओं ने दर्शन ,पूजन ,अर्चन किया तथा गुरु प्रसाद ग्रहण किया*।

चित्र
 *जगद्गुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ व अनेक राजनेता और श्रद्धालुओं ने दर्शन ,पूजन ,अर्चन किया तथा गुरु प्रसाद ग्रहण किया*। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वेज नगर ,नंदपुरी ,जयपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान, शिव, राधा कृष्ण विशाल मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा शुभ अवसर बहुत ही शालीनता तथा भव्य और  सु व्यवस्थित रूप से मनाया गया ।।।।जगतगुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी महाराज जो अद्भुत प्रतिभा के धनी एवं प्रकांड विद्वान ,अत्यंत ही सरल स्वभाव के धनी, जाने जाते हैं ।  श्री श्री जगतगुरु महाराज जी से विगत माह राजस्थान की नौकरशाही के मुखिया श्रीमान, सुधांशु पंत महोदय जी भी शिष्टाचार मुलाकात कर गुरुदेव का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया था।।। एवं हमारे राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी भी स्वयं श्री महाराज के दर्शनार्थ ,पूजन अरचन तथा जगतगुरु श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर  निजी कार्यक्रमों में व्यस्तता  अधिक होने के कारण श्री अवधेशाचार्य जगतगुरु महाराज से फोन पर शुभ आशीर्वाद माननीय मुख्...

तालाब में डूबने से किशोर की मौत

चित्र
 प्रतापगढ़* सुभाष तिवारी लखनऊ तालाब में डूबने से किशोर की मौत  करीब एक घंटे बाद निकाला गया शव सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल  चिकित्सक ने जांच के उपरांत किया मृत घोषित  कंधई थाना क्षेत्र के सर्वजीतपुर गांव का मामला