नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल ,ढ़ाबे, कैफे और हुक्का बारों पर कार्यवाही! :-हुक्का बार में लिप्त दो गैर सायलों को किया गिरफ्तार

*हमारा ध्येय वाक्य* * *आमजन में विश्वास ,अपराधियों में डर* :-नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल ,ढ़ाबे, कैफे और हुक्का बारों पर कार्यवाही! :-हुक्का बार में लिप्त दो गैर सायलों को किया गिरफ्तार ***उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पर्यवेक्षण:-श्रीमान ,महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर ,श्री अजय पाल लांबा व श्रीमान, भुवन भूषण यादव आईपीएस, सीकर डीआईजी पुलिस ,सह अधीक्षक सीकर द्वारा होटल, ढ़ाबे और कैफे पर संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में विशेष अभियान की पालना अधीक्षक व्रत नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में श्रीमती सुनीता बाॅयल पुलिस निरीक्षक कोतवाली शहर थाना अधिकारी नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर, विभिन्न स्थान क्षेत्र में होटल ,ढाबे, कैफे व हुक्का बार औचक चेक किए गए। दौरानै चेकिंग में हुक्का बार चेक किया गया ,जिसमें हुक्का बार में लिप्त दो युवकों को शांति भंग में बीएन एस एस धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। तथा कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। थाना अधिकारी महोदय ने बताया की ,ऐसी अवैध गतिविधियों से सामाजिक ताना-बाना को आंच आ रही थी। और क्...