नीमकाथाना के निजी विजय हॉस्पिटल भूदोंली रोड़ पर कल आयोजित ब्लड बैंक शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ*।
*नीमकाथाना के निजी विजय हॉस्पिटल भूदोंली रोड़ पर कल आयोजित ब्लड बैंक शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ*।
ब्लड बैंक आयोजित शिविर ए यू बैंक के तत्वाधान में संपन्न करवाया गया। एवं और ए, यू बैंक के समस्त स्टाफ एवं विजय हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
विजय हॉस्पिटल के सुप्रीमो डॉक्टर नितिन जी चौधरी ने बताया, कि लगभग 100 यूनिट दानदाताओं के सहयोग से हुआ
एकत्रित,संग्रहित किया गया ।
विजय हॉस्पिटल से स्टाफ में श्री गोविन्द सिंह, श्री प्रभु सिंह, मैंनेजर यादव सर और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
एयू बैंककर्मी स्टाफ भी मोजूद रहे, जिसमें निम्न है।
ब्रांच मैनेजर श्री राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र जी,अनुज शर्मा,सूनील शर्मा, मनोज कुमार, कृष्ण गूर्जर,अमर चेजारा इत्यादि मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें