राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह- 2025 पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास 24 को उदयपुर, 23 जनवरी। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - 2025 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। महाराणा भूपाल स्टेडियम में मुख्य समारोह का पूर्ण प्रोटोकॉल और ड्रेसअप के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार को होगा। इससे पूर्व गुरूवार को मार्चपास्ट, सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर जमकर अभ्यास किया गया। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पिछले दो सप्ताह से लगातार अभ्यास चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ पूर्ण ड्रेसअप सहित अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। इसमें सभी संबंधित प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सुबह 9.30 बजे अतिथि आगमन, झण्डारोहण, राष्ट्रगान व परेड़ निरीक्षण होगा। मार्चपास्ट के बाद अतिथियों के स्थान ग्रहण करने के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। माननीय राज्यपाल महोदय के संबोधन, पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र वितरण क...