संदेश

मार्च 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एस एच एम वी फाउंडेशन द्वारा डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई

चित्र
 एस एच एम वी फाउंडेशन द्वारा डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई            जबलपुर  -   एस एच एम वी फाउंडेशन ने भाषा  सेवा के लिए अर्पित माहनुभावो को (गुंडाल राघवेंधर व कवि संगम त्रिपाठी जी) को गौरव डॉक्टरेट की मानद पत्र प्रदान किया गया है।     एस एच एमी वी फॉउंडेशन भारत में कहीं सेवा कर रहे है। फॉउंडेशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय भाषाओ का प्रचार करना, भारतीय कला और संस्कृति को आगे बढ़ाना संस्था का मुख्य उद्देश्य हैं।       डॉ गुंडाल राघवेंधर जी व डॉ कवि संगम त्रिपाठी जी को संस्था ने गौरव डॉक्टरेट की मानद पत्र प्रदान करके गौरव महसूस हो कर रही है। अपनी स्तर और भाषाओ को प्रचार करना, भाषा को बचाने का कार्य करके, बच्चों को सिखाना, पढ़ाना मुख्य लक्ष्य बनाकर हजारों लोगों को अपना भाषा सिखाया है। ये बहुत गर्व की बात है। आप लोग देश की सेवा कर रहे है। संस्था ने आपके देश सेवा के लिए गौरव डाक्टरेट की मानद उपाधि  फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है।      संस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कहा है मेरा सौभाग्य ह...

शिवशक्ति आई होस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चित्र
 आज दिनांक 9/3/25 को गांव पुरानाबास में श्री निरंजन लाल शर्मा ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्री मती दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में शिवशक्ति आई होस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अभिषेक अग्रवाल ने अपनी सराहनीय सेवा दी। शिविर में मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम जी शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य निवासी नीमकाथाना रहे। तथा अध्यक्षता समाजसेवी श्री पूरण मल शर्मा नीमकाथाना ने की।मंच संचालन डॉ घनश्याम शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने किया।शिविर में कुल 150 रोगीयों का उपचार किया गया तथा 35 रोगियों का आपरेशन के लिए चयन किया।जिनका निःशुल्क ओप्रेशन दिनांक 10/3/25 एवं 11/3/25 को शिवशक्ति आई होस्पिटल नीमकाथाना में डाक्टर अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।

पोस्टिंग होने के बाद मैंने तालाब के सरकारी विद्यालय के विकास के लिये कार्य करना शुरु किया।

चित्र
 उसके बाद मेरी पोस्टिंग राज.उ. मा वि. तालाब मे हुई। तालाब मे पोस्टिंग होने के बाद मैंने तालाब के सरकारी विद्यालय के विकास के लिये कार्य करना शुरु किया। विद्यालय मे बड़े बड़े गड्ढे, दीवारे टूटी फूटी, पड़ी थी। बारिश के दिनों मे विद्यालय मे पानी भर जाता था जिस कारण ना तो विद्यालय मे प्रार्थना हो पाती और ना ही बच्चे खेल पाते।फिसल फिसल कर गिरते..।। मन मे हमेशा एक टीस सी रहती। तब मैंने संकल्प लिया की इस विद्यालय को अपनी एक अलग पहचान दिलानी है। हमेशा एक जूनून सा बना रहा रहता सबसे पहले मैंने वहां के भा माशाहो से मिलकर उन्हें विद्यालय की स्थिति के बारे मे बताया। भामाशाहो ने मेरे द्वारा उठाये गये इस कदम को सराहनीय बताया और कहा की आप आगे बढ़ो हम आपके साथ है। तब मुझे कुछ उम्मीद नजर आई तो मैंने सहगल फाउंडेशन के साथ मिलकर भामाशाहो की मीटिंग आयोजित की। सहगल फाउंडेशन के अधिकारी विद्यालय मे निरिक्षण करने आये तो उन्हें विद्यालय की स्थिति का पता चला। तब मैंने सहगल फाउंडेशन के साथ मिलकर विद्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया इससे संबंधित चित्रकारी, पूरे विद्यालय का रंगरोगन, पीने के पानी की टंकी, विद...

मंदिर भूमि राम की, तो सरकारी अड़चन किस काम की पुजारी सेवक महासंघ का संभागीय सम्मेलन जीर की चौकी बालाजी में सम्पन्न

चित्र
 मंदिर भूमि राम की, तो सरकारी अड़चन किस काम की पुजारी सेवक महासंघ का संभागीय सम्मेलन जीर की चौकी बालाजी में सम्पन्न  सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुजारियों को दी शुभकामनाएं व हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन  पुजारियों को तनख्वाह देने, मंदिर भूमि के अधिकार पुजारियों को देने, पुजारी प्रोटक्शन बिल बनाने, मंदिर भूमियों से अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दे छाए रहें   नीमकाथाना 10 मार्च, कल पुजारी सेवक महासंघ का संभागीय सम्मेलन जीर की चौकी बालाजी में पूर्व तहसीलदार गजानंद जी लाटा की अध्यक्षता में हुई जिसमें महामंडलेश्वर झड़ाया धाम सीताराम दास महाराज व काफी संख्या में संत महंत व सीकर झुंझुनूं जयपुर चूरू से पुजारी पधारें पधारे हुए संतों का विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज बंशया ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया व प्रदेश कार्यकारिणी से राधेश्याम त्रिवेदी रतन लाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा ,मुकेश कुमार, रामावतार भारद्वाज , रामवतार भारद्वाज सीकर जिला अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा जीर की चौकी बालाजी महंत फूलचंद स्वामी ,पूर्व प्रधान क...

पाटन के ग्राम पंचायत के ऑफिस के आगे कीचड़

चित्र
 ग्राम पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत के ऑफिस के आगे कीचड़ और यहां के राजस्थान पुलिस थाना के सामने कीचड़ गंदा पानी और मुख्य सड़क पर दो-दो फीट के गद्दे लगभग डेढ़ वर्षो से है लेकिन इसकी तरफ न हीं तो ग्राम पंचायत के सरपंच का ध्यान जाता है और ना ही यहां के तहसीलदार महोदय का ध्यान जाता है और ना ही किसी जनपरतिनिधि चाहे बीजेपी हो चाहे कांग्रेस हो या अन्य दूसरी पार्टियां हो किसी का ध्यान नहीं जाता जबकि यह माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संपूर्ण संस्था अभियान की धज्जियां उड़ाई जाती है। ग्राम पंचायत आजाद है स्वतंत्र है इन पर कोई रोक-टोक नहीं है वहीं दूसरी और सार्वजनिक निर्माण विभाग पाटन भी अपनी जिम्मेवारी में नाकामी दर्शा रहा है ?  

महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान।

चित्र
 महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान।  पचलंगी। कस्बे के मातेश्वरी काॅलोनी मे महिला दिवस पर शनिवार को महिलाओं का सम्मान किया गया।मंशी राम कुड़ी व शंकर लाल सैनी जगदीशपुरा ने बताया कि नारायण मान फाऊंडेशन के तत्वावधान मे फाऊंडेशन के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह शेखावत हाल निवास वैशाली नगर जयपुर के मुख्य आतिथ्य मे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे नारायण मान फाऊंडेशन के द्वारा रेणु कुड़ी,इन्द्रा कुमावत, बबीता सेन,राजेश देवी,अनिता सैनी ,ज्योती जांगीड़ सहित अन्य गृह कार्यो के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं मे सेवा देने वाली कामकाजी महिलाओं का सम्मान किया गया।इस दौरान ख्यालीराम कुड़ी,युसुफ मोहम्मद,मंजीत केकाड़िया,विजय टेलर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बराला अस्पताल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन*

चित्र
 *अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बराला अस्पताल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन*  चौमूं : राधास्वामी बाग स्थित बराला अस्पताल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केक काटकर मनाया गया इस खास मौके पर उन सभी महिलाओं व संस्था कर्मचारियों को माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प से नारी शक्ति के लिए व शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, राजनीति, खेल, व्यापार और कला जैसे क्षेत्रों में महिलाओं ने भागीदारी निभाई | इस अवसर पर बराला हॉस्पिटल निदेशक डॉ.श्रवण बराला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम हम संकल्प लेते हैं कि हम हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते रहेंगे एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाते रहेगे इसी के साथ सभी को महिला दिवस की शुभकामनायें |एवं निदेशक डॉ. हनुमान बराला ने महिलाओं को बधाई प्रेषित की एवं महिलाओं के उत्थान के लिए सदेव हम हमेशा प्रयास करेंगे | इस समारोह में प्रेम बराला, मंजू चौधरी, डॉ. सृष्टि चोधरी, डॉ.दीपिका बराला, डॉ.लत्ता ,एड.भावना बराला ने संबोधित किया एवं डॉ.नितेश राजपुरोहित द्वारा भव्य मंच संचालन किया ...

भागवत कथा मे सुनाया रूक्मणी विवाह प्रसंग ,झांकी ने मोहा मन।

चित्र
 भागवत कथा मे सुनाया रूक्मणी विवाह प्रसंग ,झांकी ने मोहा मन। पचलंगी।इलाके के गोरधनपुरा मे चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे छठवें दिन रविवार को कथावाचक पं विनोद जोशी पचलंगी ने कृष्ण रूक्मणी विवाह की कथा प्रसंग के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओ को बेटी बचाओं बेटी पढ़ओं का संकल्प दिलाया।कथावाचक पं विनोद जोशी ने कृष्ण का गोपियों संग रास ,कृष्ण के द्वारा रूक्मणी हरण,कृष्ण रूक्मणी विवाह सहित अन्य कथा प्रसंगों का झांकीयों के माध्यम से श्रद्धालुओ को रसपान करवाया। पं मूकेश जोशी व पं योगेश ने बताया कि गाजे-बाजे से श्रीकृष्ण कि बारात निकाली बारात का श्रद्धालुओ ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।बारात के कथा पण्डाल मे पहुंचने पर तोरण जयमाला सहित अन्य कार्यक्रम हुये।महिला श्रद्धालुओ ने विवाह के मंगल गीत गाये।वहीं बाहादुर सिंह ,सुदेश कंवर ,राजपाल सिंह, सुमन कंवर,कृपाल सिंह,दिपांशु ने श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह मे कन्यादान किया।कथावाचक पं विनोद जोशी ने भजन के माध्यम से बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने का संदेश देकर कथा मे उपस्थित श्रद्धालुओ को संकल्प दिलाया।कथावाचक पं विनोद जोशी ने कहा कि बेटा एक कुल का नाम रोशन...

परिचय सम्मेलन में 131 जोड़े तय , दो विदेशी जोड़े भी हुए तय एक अमेरिका, एक ऑस्ट्रेलिया का जोड़ा

चित्र
 परिचय सम्मेलन में 131 जोड़े  तय , दो विदेशी जोड़े भी हुए तय एक अमेरिका, एक ऑस्ट्रेलिया का जोड़ा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।आज दिनांक 9,मार्च 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन परशुराम भवन विद्याधर नगर जयपुर में किया गया जिसमें समाज के 131 जोड़े तय हुए दो विदेशी जोड़े अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के भी तय किए गए जो की वर्चुअल जूम मीटिंग के माध्यम से तय किए गए परिचय सम्मेलन के संयोजक डा.विजय बासोतिया ने बताया कि सम्मेलन में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा दीक्षांत शर्मा मधुसूदन शर्मा विभिन्न जिला व प्रदेश पदाधिकारी बेंगलुरु गौड़ समाज के अध्यक्ष चुन्नीलाल चौमाल गुवाहाटी गौड़ समाज के अध्यक्ष कानपुर गौड़ समाज के अध्यक्ष राम शर्मा हैदराबाद गौड़ समाज क...

शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया स्वागत एवं सम्मान -

चित्र
 शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया स्वागत एवं सम्मान -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मान एवं अवार्ड देकर जयपुर की शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को नवाजा गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से भट्टारक जी की नसियां में वीमन्स पावर - 2025 के कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानचंद झांझरी ,प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं नवीन जैन (IAS) के कर कमलो से तिलक, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संगम सामाजिक विकास संस्थान द्वारा 7वां महिला सम्मान समारोह के कार्यक्रम संस्कृत विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर में मोमेंटो देकर सम्मानित किया। के कलर ऑफ फ्यूजन की और से पांच दिवसीय एग्जीबिशन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर शालिनी सक्सेना एंव प्रिया शर्मा जी के कर कमलों से शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र में मोमेंटो और एक सजीव पौधा देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार 15,मार्च को भी कलांकित ब्रिगिंग आर्ट ऑफ लाइव की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में , 16...

पशु पालन विभाग की कैश बुक और ए.सी.रोल पूर्ति , ड्यूटी कर्मिओं की मौत का सामान--

चित्र
 पशु पालन विभाग की कैश बुक और ए.सी.रोल पूर्ति , ड्यूटी कर्मिओं की मौत का सामान-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सवाई माधोपुर के बालेर पशु चिकित्सालय का एकल प्रभार- एक प्रभारी पशु चिकित्सा सहायक मदन मोहन की मनमानी पशु पालन का दलाल होने के नाते कायम रही और अन्य कर्मचारिओं के कार्य और उपस्थिति का कोई महत्व ही नहीं रहा ?? पशु पालक सरपंच देवी सिंह एवं ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों की प्रत्यक्ष पुष्टि का मायने क्या?? वी.ए.और विभाग नियमों के विपरीत चलता रहा ?? राज्य सरकार ने पशु चिकित्सालय, ग्राम बालेर के लिए स्वीकृत किया है या अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए, राज्य सरकार,वित्त विभाग की राशि का सिर्फ दुरूपयोग ही किया जाता रहा ???  अन्य कर्मिओं के वेतनों को रख कर ए. सी. रोल पर हस्ताक्षर करा लिए जाते रहे ,और मोटी रकम मांगने पर भी नहीं देकर,बाद में देने का अश्वासन ही मिलता था, यह क्रम विगत 2-3 माहों से जारी था, चौकी इंचार्ज पुलिस को बताना जरूरी था ?? ऊपर से स्वेच्छा से अनुपस्थिति रिकॉर्डेड बताना, अन्य कर्मिओं के परिवारों की मौत का सामान है। क्या खायेंगे, क्या परिवार का भरण पोषण करेंगे?? उस...

रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 05046, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 28.04.25 तक (08 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 16.25 बजे जयपुर और बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व ़ वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड श्रेणी सहित 18 ड...

जयपुर: स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान*

चित्र
 *जयपुर: स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान* *जयपुर:* शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. मंत्री ने दावा किया कि इन फैसलों से बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में इसका असर देखने को मिलेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी. *री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी होगी:*   मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे. इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा, जिससे ...

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने किया महिला रेलकर्मियों का सम्मान, कहा- नारी हमारी संस्कृति की शान*

चित्र
 *रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने किया महिला रेलकर्मियों का सम्मान, कहा- नारी हमारी संस्कृति की शान*   नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन (RWWCO) द्वारा नेशनल रेल म्यूज़ियम ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ श्री सतीश कुमार ने भारतीय रेल के प्रत्येक जोन, प्रोडक्शन यूनिट (PU) और कुछ सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) से चयनित 33 उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नारी न सिर्फ पुरुषों के बराबर बल्कि उनसे अधिक काम कर देश के विकास में योगदान दे रही है।   श्री सतीश कुमार ने भारतीय रेल में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेलवे में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ कार्यक्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हमारे संगठन की शक्ति और सफलता का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व ने भारतीय रेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने एक कविता का पाठ करते हुए कहा कि नारी मान है, सम्म...