संदेश

दिसंबर 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय रेलवे आगामी दिनों में तत्काल टिकटों के लिए खिड़की पर ओटीपी आधारित प्रणाली लागू करने की योजना बना रही है। आम यात्रियों के लिए सुविधा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा इस ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को प्रस्तावित किया है

चित्र
 भारतीय रेलवे आगामी दिनों में तत्काल टिकटों के लिए खिड़की पर ओटीपी आधारित प्रणाली लागू करने की योजना बना रही है। आम यात्रियों के लिए सुविधा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा इस ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को प्रस्तावित किया है ।  सबसे पहले, रेलवे ने जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटिंग के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू किया। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी आरक्षित टिकट प्राप्त करने के पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित आरक्षण प्रणाली लागू की गई। यह दोनों पहल आम उपयोगकर्ताओं (रेल यात्रियों) द्वारा सफलतापूर्वक अपनाई गईं, जिससे आरक्षण प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हुई। रेलवे ने 17 नवंबर 2025 को आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। वर्तमान में यह प्रणाली कुल 52 ट्रेनों तक विस्तारित की जा चुकी है। इस व्यवस्था के तहत, जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराता है, तो आरक्षण फ़ॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। सफल ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट की पुष्टि की जाती है। आगा...

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 फतहसागर झील की लहरों संग उठा खेल का रोमांच कायकिंग-कैनाईंग स्पर्धा शुरू देश भर आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

चित्र
 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 फतहसागर झील की लहरों संग उठा खेल का रोमांच कायकिंग-कैनाईंग स्पर्धा शुरू देश भर आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर की शान और विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान रखने वाली विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील मंगलवार को उस वक्त खेलों के साहसिक रोमांच की साक्षी बनी,  जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत कायकिंग एवं कैनाईंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। अरावली की गोद में स्थित फतहसागर की लहरों पर जब रंग-बिरंगी कायक और केनाईग उतरीं, तो नजारों ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गरिमा प्रदान कर दी। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 10 मुकाबले हुए। इसमें देश भर से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी राहुल जैन एवं बड़गांव उपखण्ड अधिकारी लतिका पालीवाल सहित अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, राजस्थान कायकिंग एवं केना...

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रोजगार कौशल एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रोजगार कौशल एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में राज्य सरकार के ‘राइजिंग राजस्थान अभियान’ के तहत महाविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट एवं कैरियर  काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के नांदी फाउंडेशन के सहयोग से रोजगार कौशल एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हसीना चक्की वाला, सीईओ क्वालिटी मार्बल एक्सपोट्र्स एवं कोषाध्यक्ष यूसीसीआई उपस्थित थी।  उन्होंने छात्राओं से कहा कि आज का समय ए आई और उद्यमिता का है।  छात्राएं  स्वयं का अध्ययन प्रारंभ करें और रोजगार के लिए एआई में कुशलता हासिल करें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण सीखने के बाद उसका अभ्यास जारी रखें । कार्यक्रम में रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. अशोक सोनी ने छात्राओं के लिए इस प्रशिक्षण की उपयोगिता बताई।  कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त 41 छात्राओं को महिंन...

शकूरबस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का नया नाम “स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस”*

चित्र
 *शकूरबस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का नया नाम “स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस”* जोधपुर । भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती -जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर “स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस” करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश (सं. 2025/सीएचजी/36/04, दिनांक 02 दिसंबर 2025) के अनुसार संबंधित जोन उत्तर रेलवे, नई दिल्ली तथा उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नई नामावली के अनुसार सभी परिचालन,समय सारिणी,सूचना प्रणालियों एवं यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले संचार तत्काल अपडेट किए जाएंगे।

उदयपुर में 19 दिसंबर को अशोका ग्रीन में होगी रावी आसोपा की भक्तिमय संध्या

चित्र
 उदयपुर में 19 दिसंबर को अशोका ग्रीन में होगी रावी आसोपा की भक्तिमय संध्या उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के संगीत और भक्ति रसिकों के लिए एक विशेष अवसर आने वाला है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक रावी आसोपा के भक्ति सुरों से शहर गूंजने वाला है।   19 दिसंबर को शाम 5 बजे से अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में “भक्तिमय संध्या” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ए एम पी एम मैनेजमेंट, बीसीआई (बिजनेस सर्कल इंडिया) और सुरों की मंडली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।   बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह आयोजन उदयपुर के लिए एक ऐतिहासिक संध्या साबित होगा, जहाँ भक्ति, संगीत और सकारात्मक ऊर्जा का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।   ए एम पी एम मैनेजमेंट के आलोक अलावत और मोनिका चौधरी ने कहा कि रावी आसोपा ने देश-विदेश में अब तक 1000 से अधिक लाइव प्रस्तुतियाँ दी हैं। उनकी शैली में शास्त्रीय, लोक एवं बॉलीवुड संगीत का सुन्दर समन्वय झलकता है। उन्होंने लेस्ली लुईस, शान और हरदीप कौर जैसे ख्यात कलाकारों के साथ मंच साझा किया है।...

राजस्थान सरकार द्वारा बाल संबल योजना में ₹ 50 लाख तक का मुफ्त इलाज संभब

चित्र
 राजस्थान सरकार द्वारा बाल संबल योजना में ₹ 50 लाख  तक का मुफ्त इलाज संभब -- कैलाश चंद्र कौशिक                                                                                              जयपुर! राज्य में चिकित्सा व्यबस्था में गहलोत सरकार ने 25 लाख तक का मुफ़्त इलाज की स्वीकृति प्रदान की थी!  बर्तमान बी.जे.पी. सरकार ने मुख्य मंत्री बाल संकल्प योजना में राशि बढ़ा कर ₹ 50000/- कर दी है! यह दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चे- बच्चियो को दी है ! इसके लिए हर माह ₹ 5000/- देय होंगे, सभी बच्चे अपने जन आधार नम्बर, ई-  मित्र नम्बर या अपनी एस.एस.ओ.आई.डी. से बायो मेट्रिक सिस्टम या ओ.टी.पी. का इस्तेमाल करके ओन लाइन एप्लाई कर सकते हैं ! सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवकों को जारी सरकारी सूचना को मध्येनजर रखते हुए समाज के ऐसे पीड़ित बच्चों कि जानकारी कर सर...

जोधपुर शहर के निकट गंगाना फांटा के पास सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों का शव उठाने से इनकार*

चित्र
 *जोधपुर शहर के निकट गंगाना फांटा के पास सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों का शव उठाने से इनकार* *** जोधपुर शहर के निकट गागांणा फांटा  के पास सोमवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों को तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने चपेट में ले लिया । हादसे में एक युवक की तत्काल मौत हो गई । जबकि दूसरे का उपचार जारी है वह भी मौत से जूझ रहा है युवक की मौत को लेकर उसके रिश्तेदार और समाज के लोगों ने आज सुबह एमजीएच मोर्चरी के बाहर सड़क पर धरना दे दिया , और रास्ता जाम कर दिया । परिजनों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए मांग की गई।  मृतक युवक परिवार में इकलौता फोटोग्राफी का कार्य करके कमाने वाला था दोपहर तक परिजनों का धरना प्रदर्शन जारी था ।और परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग भी रखी । हालांकि दुर्घटना के बाद जोधपुर की पुलिस थाना अधिकारी ने गाड़ी को जप्त कर लिया और ट्रक को जप्त कर लिया ।साथ ही उसके ड्राइवर को भी पकड़कर और हवालात में बंद किया। बोरानाडा पुलिस के अनुसार शंकर नगर सांगरिया निवासी गजेंद्र वैष्णव पुत्र रामचंद्र वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका साला ...

जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का खुलासा हुआ

चित्र
 *जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का  खुलासा हुआ ****** जयपुर के लूनियावास क्षेत्र लोहार की दुकान के पास घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है ।। अक्सा मस्जिद वाली गली के अंदर चल रही है अवैध और अमान्य  तरीके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर से अवैध और अमान्य रिफिलिंग द्वारा गैस भरी जाती है । करीमनगर हाजी के मकान में रिज़वा मस्जिद के पास और नूरानी मस्जिद के पास भी अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर  को गलत तरीके से रिफिलिंग करके कारों में रखे हुए सिलेंडरों को भरी जाती है। जिसकी एवज में प्रति गाड़ी ₹200 लिए जाते हैं । और एलपीजी का सिलेंडर ₹1100 का अलग ।।। यह एलपीजी से यह चलने वाली कारों का चलन होने से आम जन को घरेलू एलपीजी गैस की कालाबाजारी के कारण समय पर कभी भी नहीं उपलब्ध होती। राजस्थान सरकार के रसद  व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी ,स्टॉक और अवैध रिफिलिंग पर सख्त से सख्त कानून बनाया जाए और वर्तमान में संपूर्ण राजस्थान में जहां-जहां भी घरेलू गैस ...

यूरिया की कालाबाजारी, जमाखोरी रोकने के लिए एक्शन मोड पर सरकार

चित्र
 यूरिया की कालाबाजारी, जमाखोरी रोकने के लिए एक्शन मोड पर सरकार सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट पर बढ़ाई निगरानी अधिक यूरिया बेचने वालों और बार-बार खरीदने वालों पर रहेगी पैनी नजर उर्वरक वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के लिए जारी की कार्ययोजना उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। प्रदेश में यूरिया वितरण को लेकर आ रही खबरों के बीच किसानों को मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराने तथा जमाखोरी व कालाबाजारी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार एक्शन मोड पर है। सरकार ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना जारी कर कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वितरण प्रबंधन, निगरानी और शिकायत निस्तारण पर फोकस राज्य सरकार ने कृषकों को मांग के अनुसार समय पर और सहजता से उर्वरक उपलब्ध कराने के साथ-साथ जमाखोरी व कालाबाजारी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी मंजू राजपाल ने सभी प्रदेश के सभी कृषि अधिकारियों को उर्वरक वितरण के उचित प्रबंधन, निगरानी और शिकायत निवारण को लेकर जारी कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू कर...

उदयपुर व सलूंबर जिले में सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण आज से, 11 खेलों की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

चित्र
 उदयपुर व सलूंबर जिले में सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण आज से, 11 खेलों की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन सांसद डॉ रावत ने आयोजन से जुडे तमाम अधिकारियों को निर्देश जारी किए उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर व सलूंबर जिले में सांसद खेल महोत्सव का द्वितीय चरण में 3 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 11 खेलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मण्डल ब्लॉक स्तर पर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) की ओर से इस संबंध में तमाम अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत मण्डल व लॉक स्तर कुल 11 खेलों (कबड्डी, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकस्सी, तीरंदाजी, दौड़ 50 मी. वरिष्ठ नागरिक, दौड 100 मी, क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, दौड़ 4’100 मी. रिले) का आयोजन कराया जा रहा है। प्रथम चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकाय में वार्ड स्तर पर आयोजित खेलों की विजेता टीम एवं जिन खेलों का आयोजन नहीं हुआ है, उन खेलों का ग्राम एक-एक टीम का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए मण्डल व ब्लॉक स्तर कुल 11 खेलों का आयोजन कर...

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के चुनाव संपन्न

चित्र
 *श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के चुनाव संपन्न *-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही स्थानीय समाज सेवी जिनेश कुमार जैन के अनुसार श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा  जो जैन समाज की 130 वर्ष पुरानी और विश्व की सबसे बड़ी जैन संस्था है, के चुनाव दिनांक 30 नवंबर को टीएमयू मुरादाबाद में निर्विरोध संपन्न हुए। इस चुनाव में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर निर्विरोध रूप से श्री पवन जैन गोधा जी को चुना गया। श्री पवन जैन गोधा  जी आदिनाथ टीवी के डायरेक्टर एवं अरिहंत ट्रांसपोर्ट के संस्थापक हैं तथा पिछले 12 वर्षों से लगातार 55,000 से अधिक श्रद्धालुओं को श्री सम्मेद शिखरजी की पावन यात्रा करवाने का गौरव रखते हैं। लगातार 40 वर्षों तक महासभा के अध्यक्ष रहे श्री बाउजी निर्मल जी सेठी के नेतृत्व के बाद इस बार चुनी गई नई कार्यकारिणी इस प्रकार है— अध्यक्ष: श्री गजराज जैन गंगवाल, दिल्ली कार्याध्यक्ष: श्री प्रकाश जी बड़जात्या, चेनई  राजेश जी शाह अहमदाबाद, श्री रमेश जी तिजारिया जयपुर। श्री सुरेश जी पांड्या दिल्ली।  महा मंत्री: श्री पवन जैन गोधा शक्ति नगर दिल्ली।  कोषाध्यक्ष: श्री प्र...

आस्था एंजिल् अकादमी स्कूल में गीता जयंती पर बच्चों ने किया श्लोक पठन

चित्र
 आस्था एंजिल् अकादमी स्कूल में गीता जयंती पर बच्चों ने किया श्लोक पठन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! डा.अशोक दुबे ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति एवं प्राचार्य कृष्ण कांत कलावतिया, के प्रयासों से आस्था एंजल अकादमी स्कूल, इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा सेक्टर 1 में बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्यों की कड़ी में प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल के बच्चों को गीता श्लोकों का पठन करवाया गया। इस अवसर पर अध्यापिका  सविता जैमिनि, वीणा तिवारी, सरला रतन, सविता भूटानी,भारती वर्मा, रिन्सन जॉर्ज, प्रतीक मीणा, सहित स्टॉफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक एवं पूर्ण रुचि के साथ श्लोक पठन किया। पूर्व काल सरकारी और गैर सरकारी प्रयासों का अभाव रहा, जिससे भारतीय संस्कार और सभ्यता से शिक्षा अधूरी ही रही, अबके प्रयासों के परिणाम सार्थकता की ओर अग्रसर है!

संसद में डॉ रावत के प्रश्न पर जवाब : देश में क्रूड स्टील उत्पादन में पिछले दस सालों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चित्र
 संसद में डॉ रावत के प्रश्न पर जवाब : देश में क्रूड स्टील उत्पादन में पिछले दस सालों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी -केंद्रीय इस्पात मंत्री का जवाब-इस्पात में शून्य आयात की ओर से बढ रहा है देश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। देश में क्रूड स्टील उत्पादन में पिछले दस सालों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सरकार देश में मूल्यवर्धित इस्पात के निर्माण को बढ़ावा देने और पूंजीगत निवेशों को आकर्षित कर आयात को कम करने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरु की है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न पर इस्पात मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने यह जानकारी दी। सांसद डॉ रावत ने 2004 से 2014 और 2014 से 2024 के बीच देश में इस्पात उत्पादन की औसत वार्षिक वृद्धि दर को लेकर प्रश्न पूछा था। साथ ही इस अवधि के दौरान देश में वर्ष-वार कुल वार्षिक इस्पात आयात, इस्पात उत्पादन की औसत वार्षिक वृद्धि दर तथा इस्पात आयात को शून्य तक कम करने व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीति बनाने के संबंध में भी प्रश्न किए। इस्पात मंत्री ने बताया कि देश में क्रूड स्टील ...

भाजपा नेता सीताराम अग्रवाल का जन्मदिवस, समर्थकों का उमड़ा सैलाब साफा पहनाकर किया स्वागत,

चित्र
 भाजपा नेता सीताराम अग्रवाल का जन्मदिवस,  समर्थकों का उमड़ा सैलाब साफा पहनाकर किया स्वागत,  केक काटकर मनाया जश्न चौमू.भाजपा नेता एवं पूर्व रीको डायरेक्टर सीताराम जी अग्रवाल का 67वां जन्मदिवस सोमवार को हरमाड़ा और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके निवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का ताँता लगा रहा। लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर अग्रवाल का स्वागत किया और दीर्घायु की कामना की। जन्मदिन के अवसर पर अग्रवाल ने केक काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। समर्थकों ने जयकारों के साथ उन्हें बधाइयां दीं और क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उनके योगदान की सराहना की। पूरे दिन वातावरण उत्सवी बना रहा। सेना गोल्ड मेडलिस्ट एवं पूर्व सैनिक आनंद सिंह हनुमानपुरा (आमेर) भी अग्रवाल के निवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। आनंद सिंह फौजी ने कहा कि “सीताराम जी ने हमेशा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दिया है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सेवा और सौहार्द का माहौल मजबूत हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि “अग्रवाल जैसे जनसेवक का जन्मदिन मनान...

कोटा के विद्यार्थियों का आरटीयू अंतरिक्ष प्रदर्शनी में शानदार उत्साह: प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*

चित्र
*लंबी कतारों के बावजूद आरटीयू की अंतरिक्ष प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने की रिकॉर्ड सहभागिता* *कोटा के विद्यार्थियों का आरटीयू अंतरिक्ष प्रदर्शनी में शानदार उत्साह: प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू* कोटा, 30 नवंबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में आयोजित तीन दिवसीय “विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” का शुभारंभ 1 दिसंबर को हुआ। यह भव्य आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कोटा के सभी विद्यालयों और तकनीकी संस्थानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 60 से अधिक शिक्षण संस्थानों और 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जिससे परिसर दिनभर उत्साह और जिज्ञासा से भरा रहा। कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने प्रदर्शनी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसरो के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा का असाधारण स्रोत बनी है। कोटा के विद्यालयों के विद्यार्थियों की व्यापक उपस्थिति ने यह सिद्ध किया है कि युवा पीढ़ी विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति अत्यधिक उत्सुक है। आरटीयू सदैव ऐसे शैक्षणिक मंच प...

भारतीय रेलवे काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए तमिलनाडु से बनारस तक सात विशेष ट्रेनें चला रहा है*

चित्र
 *भारतीय रेलवे काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए तमिलनाडु से बनारस तक सात विशेष ट्रेनें चला रहा है* भारतीय रेलवे कन्याकुमारी, चेन्नई, कोयंबटूर और बनारस के बीच सात विशेष ट्रेनों की श्रृंखला चला रहा है ताकि काशी तमिल संगमम 4.0 में बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और तमिल भाषी क्षेत्र और काशी के प्राचीन आध्यात्मिक केंद्र के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत किया जा सके। इन विशेष ट्रेनों को इस बहु-दिवसीय सांस्कृतिक विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए निर्बाध यात्रा, आरामदायक लंबी दूरी की कनेक्टिविटी और समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया गया है। इन सेवाओं की शुरुआत 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से पहली ट्रेन के प्रस्थान के साथ हुई। इसके बाद आज चेन्नई से एक अतिरिक्त विशेष ट्रेन रवाना हुई। अगली प्रस्थान 3 दिसंबर को कोयंबटूर से, 6 दिसंबर को चेन्नई से, 7 दिसंबर को कन्याकुमारी से, 9 दिसंबर को कोयंबटूर से और 12 दिसंबर 2025 को चेन्नई से एक और सेवा निर्धारित है। इन नियोजित प्रस्थानों के साथ, तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से बनारस के लिए कुल सात विशेष ट्रेनें एक सु...