कोटा के विद्यार्थियों का आरटीयू अंतरिक्ष प्रदर्शनी में शानदार उत्साह: प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*
*लंबी कतारों के बावजूद आरटीयू की अंतरिक्ष प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने की रिकॉर्ड सहभागिता*
*कोटा के विद्यार्थियों का आरटीयू अंतरिक्ष प्रदर्शनी में शानदार उत्साह: प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*
कोटा, 30 नवंबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में आयोजित तीन दिवसीय “विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” का शुभारंभ 1 दिसंबर को हुआ। यह भव्य आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कोटा के सभी विद्यालयों और तकनीकी संस्थानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 60 से अधिक शिक्षण संस्थानों और 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जिससे परिसर दिनभर उत्साह और जिज्ञासा से भरा रहा।
कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने प्रदर्शनी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसरो के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा का असाधारण स्रोत बनी है। कोटा के विद्यालयों के विद्यार्थियों की व्यापक उपस्थिति ने यह सिद्ध किया है कि युवा पीढ़ी विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति अत्यधिक उत्सुक है। आरटीयू सदैव ऐसे शैक्षणिक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो छात्रों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और भविष्य की तकनीकी सोच को प्रोत्साहित करें।
कोटा के लगभग सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन ही करीब 3000 विद्यार्थियों ने आरटीयू परिसर पहुँचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जबकि और भी कई विद्यालयों के छात्र पंजीकरण कर कतार में अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे। प्रदर्शनी में लगाए गए आकर्षक मॉडल-चंद्रयान, मंगलयान, लॉन्चपैड, रॉकेट प्रणाली, उपग्रह, रोवर आदि-विद्यार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसरो की स्पेस साइंस बस भी विद्यार्थियों में रोमांच और उत्साह का प्रमुख विषय रही। दो विशेष फिल्म-स्क्रीनिंग कक्षों में अंतरिक्ष पर आधारित शैक्षणिक वृत्तचित्र दिखाए गए, जिन्हें बच्चों ने बड़ी रुचि और ध्यान से देखा। प्रदर्शनी में उपस्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से विद्यार्थियों ने सीधे संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया, जिससे उनका अनुभव और भी समृद्ध हुआ। कई विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने उनके मन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति नई ऊर्जा पैदा की है। उन्हें भारत की अंतरिक्ष यात्रा को करीब से समझने का अवसर मिला, जो उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा। यह प्रदर्शनी 3 दिसंबर तक जारी रहेगी, जिसमें कोटा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हों


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें