खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 फतहसागर झील की लहरों संग उठा खेल का रोमांच कायकिंग-कैनाईंग स्पर्धा शुरू देश भर आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025
फतहसागर झील की लहरों संग उठा खेल का रोमांच
कायकिंग-कैनाईंग स्पर्धा शुरू
देश भर आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर की शान और विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान रखने वाली विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील मंगलवार को उस वक्त खेलों के साहसिक रोमांच की साक्षी बनी, जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत कायकिंग एवं कैनाईंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। अरावली की गोद में स्थित फतहसागर की लहरों पर जब रंग-बिरंगी कायक और केनाईग उतरीं, तो नजारों ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गरिमा प्रदान कर दी।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 10 मुकाबले हुए। इसमें देश भर से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी राहुल जैन एवं बड़गांव उपखण्ड अधिकारी लतिका पालीवाल सहित अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, राजस्थान कायकिंग एवं केनाईग संघ के अध्यक्ष भगवान वैष्णव, सचिव दिलीप सिंह चौहान, राजसमंद जिला खेल अधिकारी धरमदेव सिंह सहित करतार सिंह, अजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा एवं परिषद के प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
यह रहे परिणाम
कायकिंग एवं केनाईगिंग (1000 मीटर) पुरूष वर्ग के तहत कायकिंग-1 में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के
वनेश शर्मा को स्वर्ण पदक, युनिवर्सिटी ऑफ केरल के अलान रेजी को रजत पदक तथा लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी पंजाब के विशाल गोस्वामी को कांस्य पदक मिला। केनाईग-1 में यूनिवर्सिटी ऑफ केरल के सवीओ को स्वर्ण, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के विशु कुमार को रजत तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब के राजीव कुमार को कांस्य मिला। कायकिंग-2 में गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के मयंक शर्मा व सचिन को स्वर्ण, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साहिल देसवाल व देव चौधरी को रजत तथा गुरु काशी यूनिवर्सिटी के सौरभ कुमार व सुमीत धाबास को कांस्य पदक मिला। केनाईग-2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लीसराम पिरमबम व बोरीस सिंह को स्वर्ण, यूनिवर्सिटी ऑफ केरल के हर्ष शर्मा व प्रिंस को रजत तथा यूनिवर्सिटी ऑफ केरल के आदर्श गोस्वामी व सविओ जोशी को कांस्य पदक मिला।
इसी प्रकार महिला वर्ग कायकिंग-1 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की पूजा ने स्वर्ण, बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी की निधि ने रजत व पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलसुम ने कांस्य पदक जीता। केनाईग-1 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मोरंथाम सोफा देवी को स्वर्ण, पंजाब यूनिवर्सिटी की निधि को रजत तथा शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर की प्रिया मारुति चावन को कांस्य पदक मिला। कायकिंग-2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की कानसेम येफाटोम्बी देवी व आंचल कचरु सहारे को स्वर्ण, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की नंदनी व अल्पना साहनी को रजत व बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी की निधि व अंजली चंदना को कांस्य, केनाईग-2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मोरंथाम सोफा देवी व सलम चौबा देवी को स्वर्ण, गुरु काशी यूनिवर्सिटी की रिया व रितिका को रजत एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की सलोनी कुमारी व मीनाक्षी को कांस्य तथा कायकिंग-4 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की आंचल कचरु सहारे, मोनिका गढ़वाल, कोन्सी देवी, पूजा को स्वर्ण, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की कुलसुम, पुष्पा यादव, नंदनी, अल्पना साहनी को रजत तथा शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर की प्रानली प्रमोद कोपारडी, निकिता मागदुम, आरती यादव, सुहाना जामदार को रजत पदक मिला।
खेल-पर्यटन को नई उड़ान
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील जैसे प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थल पर प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिला है तथा उदयपुर खेल-पर्यटन के नए केंद्र के तौर पर उभर रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कायकिंग एवं कैनाईंग मुकाबले प्रातः 8 बजे से निरंतर जारी रहेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें