निर्जला एकादशी पर गोपाल सेवा भाव समिति मिल्क रोज वितरण-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज निर्जला एकादशी के पवित्र अवसर पर गोपाल सेवा भाव समिति,इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा द्वारा, आपणों ठिकानों रेस्टोरेंट सेक्टर 5 पर मिल्क रोज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री खाटूश्याम नरेश की विधिवत पूजा , अर्चना एवम आरती की गई। उसके पश्चात , राहगीरों को बाबा के प्रसाद के रूप में शीतल पेय प्रदान किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी , श्यामभक्त, श्रीमति शारदा शर्मा ,श्रीमति विमलेश कुमारी ,डा अशोक दुबे , मनीष शर्मा, कपिल पचौरी, पुरुषोत्तम सिंह बघेल, दीपक कराड़िया, अमित मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल, रमेश भारद्वाज ,आशीष शर्मा, श्याम न्यूज़, मनोहरकांत मीणा, आपणो ठिकाना रेस्टोरेंट से श्री श्याम श्रम सेवा में विपिन, भारती, लखन, प्रिन्स, देवा, संजय,प्रशांत, आकाश, नें सहयोग दिया! राहगीरों ने सेवा कार्य से प्रसन्नता जाहिर की!