संदेश

जून 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पक्षियों के लिए पांच परिंदे लगाएं

चित्र
 पुराना सदर थाना ब्यावर का कार्तिक चौधरी पुत्र रामकिशन जी चौधरी जनतंत्र की आवाज पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से बेजुबां पक्षियों के लिए पांच परिंदे लगाएं उनकी देखभाल माता बाऊ देवी बहिन सरला, मनीषा तथा यशिका करेगी

स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में बोरी कूद प्रतियोगिता का आयोजन रौनक नायक प्रथम रहे

चित्र
 स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में बोरी कूद प्रतियोगिता का आयोजन रौनक नायक प्रथम रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के मैदान पर कौशल विकास शिविर के दौरान स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं की बोरी कूद प्रतियोगिता का आयोजन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, महेंद्र कुमार पर एक मनोहर लाल देवी लाल के निर्देशन में किया गया जिसमें 50 से ज्यादा बालक बालिकाओं एवं स्काउट गाइड सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में रौनक नायक प्रथम स्थान,रौनक द्वितीय स्थान रहे। गायत्री तृतीय स्थान पर रही। अभिरुचि शिविर का अवलोकन राकेश कुमार लाटा जिला साक्षरता अधिकारी,डॉ बनवारी लाल शर्मा उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, डॉ राजेश कुमार जोशी सहायक निर्देशक, डॉ योगेश मिश्रा योग प्रकोष्ठ प्रभारी प्रकोष्ठ प्रभारी,  ,चुन्नीलाल कुमावत, योग प्रशिक्षक महावीर जांगिड़, सुनील जांगिड़ अरविंद जी , विनोद नायक ने किया वह शिविर में सीखा रहे प्रशिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा की

करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन

चित्र
 करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन उदयपुर। विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर निम्बार्क कॉलेज, सूरजपोल, उदयपुर (राज.) में आयोजित कार्यक्रम में एच.आर.दवे मेडिकल साइंस एवं इंजीनियरिंग के अनुभवी एक्सपर्ट डॉ. नीरज श्रीमाली और   कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डॉ. अनुराग मेहता डॉक्टर कीर्ति श्री माली आर्ट्स ने प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ, कैरियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ने 10वीं एवं 12वीं के बाद कौन सा विषय (स्ट्रीम) चयन करें जो कि बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुसार रोजगारोन्मुख, मानसिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बना सके इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन जॉन प्रदेश सगठन मंत्री राजेश पालीवाल विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ विनीत जोशी प्रदेश सचिव इंद्र मेनारिया प्रदेश पराग शर्मा युवा प्रकोष्ठ शहर जिला महामंत्री लोकेश मेनारिया युवा प्रकोष्ठ आईटी सेल सुनील मेनारिया आदि विप्र जन मौजूद रहे।

शहर के समीप स्थित अमरख जी महादेव मंदिर पाटोत्सव उत्सव की धूम शुरू

चित्र
 शहर के समीप स्थित अमरख जी महादेव मंदिर पाटोत्सव उत्सव की धूम शुरू शिवधाम अमरखजी में प्रथम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। आज प्रदोष वेला में शिव भजन के साथ ही आयोजन का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में 3 दिवसीय रोशनी की सजावट की जायेगी। रूद्राभिषेक, हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ ही नूतन ध्वजा धराई जायेगी। आयोजन के प्रमुख अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक फूलसिंह मीणा होगे। मंदिर परिसर में अमरखजी संरक्षण की बैठक रखी गई। जिसमें आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मण्डल के पदाधिकारी अनन्त गणेश त्रिवेदी, बशीलाल कुम्हार, अशोक कुमावत, कैलाश पालीवाल, प्रभुदास वैष्णव, भेरूलाल डांगी, पप्पु सिंह, मोहन जोशी के साथ ही आस-पास के ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे। आज रात्रि जागरण में भजन मण्डली के आयोजन से होगा।

एक्मेएक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ 19 से 21 तक

चित्र
 एक्मेएक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ 19 से 21 तक उदयपुर।  उदयपुर संभाग में फाईनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड आज बुधवार 19 जून से 21 जून तक अपना आईपीओ लाकर एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है । कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि इसके अन्तर्गत तीन दिन तक कम्पनी का आईपीओ खुला रहेगा । कम्पनी का बाजार से लगभग 132 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लेने का लक्ष्य है । कम्पनी करीब एक करोड़ दस लाख शेयर लेकर आ रही है, प्रति शेयर मूल्य 114-120 रुपए रखा गया है । प्राप्त निवेश को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में लगाएगी । कम्पनी के इस आईपीओ में मर्चेंट बैंकर ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है साथ ही रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) बिग शेयर सर्विस प्राईवेट लिमिटेड है । कम्पनी 26 जून को एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होगी । फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ 19 से 21 तक उदयपुर।  उदयपुर संभाग में फाईनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इण्...

निर्जला एकादशी पर गोपाल सेवा भाव समिति मिल्क रोज वितरण

चित्र
 निर्जला एकादशी पर गोपाल सेवा भाव समिति मिल्क रोज वितरण-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज निर्जला एकादशी के पवित्र अवसर पर गोपाल सेवा भाव समिति,इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा द्वारा, आपणों ठिकानों रेस्टोरेंट सेक्टर 5 पर मिल्क रोज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री खाटूश्याम नरेश की विधिवत पूजा , अर्चना एवम आरती की गई। उसके पश्चात , राहगीरों को बाबा के प्रसाद के रूप में शीतल पेय प्रदान किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी , श्यामभक्त, श्रीमति शारदा शर्मा ,श्रीमति विमलेश कुमारी ,डा अशोक दुबे , मनीष शर्मा, कपिल पचौरी, पुरुषोत्तम सिंह बघेल, दीपक कराड़िया, अमित मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल, रमेश भारद्वाज ,आशीष शर्मा, श्याम न्यूज़, मनोहरकांत मीणा, आपणो ठिकाना रेस्टोरेंट से श्री श्याम श्रम सेवा में विपिन, भारती, लखन, प्रिन्स, देवा, संजय,प्रशांत, आकाश, नें सहयोग दिया! राहगीरों ने सेवा कार्य से प्रसन्नता जाहिर की!

युगधारा की पितृ दिवस पर संगोष्ठी

चित्र
 युगधारा की पितृ दिवस पर संगोष्ठी उदयपुर। युगधारा की पितृ दिवस विशेष मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन थियोसोफिकल सोसायटी सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण बाला 'किरन' ने की।मुख्य अतिथि पं नरोत्तम व्यास तथा विशिष्ट अतिथि प्रो निर्मल गर्ग, डॉ कुंजन आचार्य, हितेश व्यास थे। सरस्वती वंदना उपाध्यक्ष प्रकाश तातेड़ ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्याम मठपाल तथा धन्यवाद ज्ञापित कोषाध्यक्ष शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा ने किया। काव्य गोष्ठी में प्रो निर्मल गर्ग, सुनीता निमिष सिंह, डॉ राजकुमार राज, श्याम मठपाल, गोविंद लाल शर्मा, पं नरोत्तम व्यास, प्रकाश तातेड़, शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा, किरण बाला किरन, पूनम भू, हितेश व्यास, डॉ कुंजन आचार्य, धीरज कुमारी गंधर्व ने काव्य रचनाएं प्रस्तुत की।

निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को खातीपुरा रोड झोटवाड़ा में राहगीरों को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक शीतल नींबू की शिकंजी पिलाई गई

चित्र
 निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को खातीपुरा रोड झोटवाड़ा में राहगीरों को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक शीतल नींबू की शिकंजी पिलाई गई ।सेवाकर्ता सत्यनारायण कुमावत ने बताया कि सनातन धर्म में इस एकादशी को सेवा का विशेष महत्व है व सभी को इस सेवा का पुण्य लाभ भी मिलता है।इस अवसर पर 200 किलो नींबू और 300 किलो चीनी का उपयोग किया गया व एकादशी के व्रत को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल शुद्ध तरीके से शिकंजी बनाई गई।शिकंजी वितरण में पूर्व उपाध्यक्ष(विप्र कल्याण बोर्ड) मंजू शर्मा,नमिता अग्रवाल,पूर्वी साईवाल,मुकेश यादव,सोहनलाल,चुन्नीलाल,नानूराम,सतीश, गणेश,छोटेलाल,दीपू,मोनू,मेघराज,ओम जी,कैलाश, श्रवण,रामअवतार,ज्योति,तानिया आदि लोगो ने अपनी सेवाए दी।

निर्मल कुमार पंडित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक संरक्षण पद पर नियुक्त*

चित्र
 *निर्मल कुमार पंडित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक संरक्षण पद पर नियुक्त* उदयपुर। मानव अधिकार युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने राजस्थान इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक संरक्षण पद पर मानव अधिकार युवा संगठन (भारत) के प्रति पुर्ण निष्ठा, लगन, कर्मठता व सामाजिक कार्यों में रूचि को देखते हुए राजस्थान इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक संरक्षण पद पर निर्मल कुमार पंडित को नियुक्त किया है। मानव अधिकार युवा संगठन(भारत) आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

एकादशी पर फलों का वितरण

चित्र
 एकादशी पर फलों का वितरण उदयपुर। प्रवासी अग्रवाल महिला समिति की प्रचार प्रसार मंत्री शारदा अग्रवाल ने बताया कि एकादशी के पर्व पर समिति द्वारा बैंक तिराहे पर आमजनों के लिए फलों का वितरण व मिल्करोज पिलाया गया। ,समिति की अध्यक्षा रमामित्तल,सचिव सन्तोषपित्ती,प्रेरणास्त्रोत वीणा अग्रवाल ,शशि पित्ती ,मधु गर्ग,अनुपमा, द्वारा महाराजा अग्रसेनजी को धूप माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। ,समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद पित्ती ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल,युवा मंत्री लवी गुप्ता,विनय झुंझुनुवाला,संदीप गोयल व्यवस्था को संभालने में लगे रहे संयोजक सुषमा झुंझुनुवाला, दीपा खेतान,कुसुम गोयल,अंजना गुप्ता मोना गुप्ता सोनाली ,सीमा,लता एवं समिति की सदस्याओं द्वारा सेवा दी गई साथ ही सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया ।समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह सेवाकार्य निरंतर जारी है ।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई

चित्र
 मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई उदयपुर। विधि महाविद्यालय में एलएल.बी. एलएल.एम. और बीए.एलएल.बी कोर्स में प्रवेश के लिए वर्ष 2024-25 हेतु मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश विज्ञप्ति निकाली जा चुकी है। नए सत्र (2024-25) में प्रवेश हेतु एडमिशन फॉर्म 2 मई से ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ हो चुके हैं । प्रवेश फार्म की अंतिम तिथि पूर्व में 17 जून है थी जिसे 28 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। विधि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. राजश्री चौधरी के अनुसार LL.B की 300 सीटों पर शनिवार 6 जुलाई 2024 को तथा LL.M की 120 और BA.LLB. की 120 सीटो पर रविवार 7 जुलाई 2024 को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा । एडमिशन के लिए ABC आईडी बनाना आवश्यक हैं।  आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार रहेगा। स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र भी उक्त प्रवेश परीक्षा में नियमानुसार भाग ले सकते हैं। विस्तृत नोटिफिकेशन मोहनलाल सुखाड़िया की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन फादर्स डे के मौके पर पिता को दिया सम्मान

चित्र
 रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन फादर्स डे के मौके पर पिता को दिया सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट, उदयपुर में इस साल फादर्स डे का जश्न मैंगो फेस्टिवल के साथ नए और बेहद दिलचस्प अंदाज में मनाया गया। इस साल फादर्स डे रैडिसन ब्लू पैलेस के वॉक ऑफ द लेक रेस्टोरेंट में मनाया गया। इस कार्यकम में परिवार के सुपरहीरो माने जाने वाले पिताओं को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कभी हार न मानने वाले पिता के जज्बे को सलाम करना था। इसके साथ ही इस इवेंट में मेहमानों ने गर्मी के मौसम में फलों के राजा कहलाने वाले आम से बने तरह-तरह के स्वादिष्ट और लजीज पकवानों का मजा लिया। रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट और स्पा के एमडी और चेयरमैन सोमेश अग्रवाल ने कहा होटल की शानदार सजावट, दिल को छू लेने वाले संगीत और त्योहार जैसे माहौल ने रेस्तरां को उत्सव की जगह में बदल दिया। एक्जीक्यूटिव शेफ, शेफ मनीष शर्मा की अगुवाई में खान-पान के सभी प्रबंध किए गए। इस मौके पर होटल में मेहमानों के साथ क्षेत्र में लोकप्रिय और प्रभावशाली हस्तियां भी अपने पि...

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *आगामी मानसून के दौरान संरक्षित रेल संचालन और इंटरमीडियट ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली पर मॉनिटरिंग करने पर हुई व्यापक चर्चा* *यात्री शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए बनाएं गए वार रूम की बेहतर कार्यप्रणाली पर चर्चा*

चित्र
 *महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *आगामी मानसून के दौरान संरक्षित रेल संचालन और इंटरमीडियट ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली पर मॉनिटरिंग करने पर हुई व्यापक चर्चा* *यात्री शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए बनाएं गए वार रूम की बेहतर कार्यप्रणाली पर चर्चा* जयपुर। अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। बैठक में 17 जून को पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे में हुई दुर्घटना के मद्देनजर संरक्षित रेल संचालन पर व्यापक चर्चा की गई। इसके साथ ही यात्री षिकायतों के त्वरित निवारण के लिए मण्डलों व मुख्यालय पर बनाए गए वार-रूम की निगरानी पर भी चर्चा की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक ने कहा कि दिनांक 17.06.2024 को पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के रंगापानी स्टेशन पर रेल दुर्घटना को देखते हुए हमें संर...

स्काउट गाइड सदस्यों ने भामाशाहों के सहयोग से निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रसना व शरबत पिलाया

चित्र
 स्काउट गाइड सदस्यों ने भामाशाहों के सहयोग से निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रसना व शरबत पिलाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट का जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान वह अन्य भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है । आज निर्जला एकादशी पर पशुपति कुमार शर्मा प्रधान संपादक दैनिक उद्योग आसपास, जयप्रकाश चौधरी एवं अनीता चौधरी, व अन्य गोपनीय भामाशाहों के सहयोग से प्रातः 11:00 बजे से 5 :00 बजे तक रेल यात्रियों को ठंडी ठंडी रसना व गुलाब शरबत पिलाने का कार्य किया गया। रसना पिलाने के कार्यक्रम का शुभारंभ पशुपति कुमार शर्मा के सानिध्य में किया गया।             28 मई से संचालित जल सेवा में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, हंसराज लाटा, मनोहर लाल, किशन लाल सियाक, पुरुषोत्तम शर्मा, महेंद्र कुमार पारीक, देवीलाल जाट, ओम प्रकाश रेगर, एडवोकेट जयप्रकाश चौधरी,अनीता चौधरी, अलिताब धोबी, इरशाद, मुरलीधर शर्मा, दीनदयाल टेलर, महेंद्र शर्मा जितेंद्र, भागीरथ सिंह राहुल, गायत्री, नवीन सेन गौरव शर्मा, हिम...

योग दिवस जागरूकता जन चेतना रैली का आयोजन

चित्र
 योग दिवस जागरूकता जन चेतना रैली का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व जिला प्रशासन के तत्वाधान में आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से स्काउट गाइड में अभिरुचि शिविर के संभागीयो योग दिवस जन जागरूकता के लिए जन चेतना रैली का आयोजन किया गया रैली को राकेश कुमार लाटा जिला साक्षरता अधिकारी,डॉ बनवारी लाल शर्मा उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, डॉ राजेश कुमार जोशी सहायक निर्देशक, डॉ योगेश मिश्रा योग प्रकोष्ठ प्रभारी प्रकोष्ठ प्रभारी, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रेली मारू स्कूल से प्रारंभ होकर पुलिया, कल्याण सर्किल पहुंची वहां पर घनश्याम काविया,दिनेश सैनी के नेतृत्व में धमाल के माध्यम से करो योग रहो निरोग का संदेश दिया वहां से रैली योग संबंधी स्काउट गाइड सदस्य नारा लगाते हुए धमाल बोलते हुए बैनर लेकर विभिन्न मार्गो से होते हुए मारू स्कूल पहुंची योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक ने सभी को योग दिवस के उपलक्ष में जन जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई । इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्य महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल महेश लाटा, विनोद ऐचरा, रेखा शर्मा, ...

सावित्री बाई फुले संस्थान की महिलाओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत, मछलियों के लिए डलवाए पानी के टैंकर

चित्र
 सावित्री बाई फुले संस्थान की महिलाओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत, मछलियों के लिए डलवाए पानी के टैंकर पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे के रामपुरा मोड़ पर मंगलवार को सावित्री बाई फुले संस्थान की महिलाओं द्वारा निर्जला एकादशी पर आने-जाने वाले राहगीरों को ठंडा शरबत जल पिलाया गया। निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने पुनित कार्य की शुरुआत कर सभी लोगों को संदेश दिया कि हमारे धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व होता है, और इस दिन हम सबको दान पुण्य अवश्य करना चाहिए जिसमें ठंडे एवं मिठे शरबत पानी का विशेष महत्व होता है।इस अवसर पर हमें जलपान करवाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है।हम चाहते हैं कि इस परंपरा की शुरुआत करने से आने वाली पीढ़ी भी पुनीत कार्य करके निर्जला एकादशी पर इस परम्परा को अनवरत जारी रखें। क्षेत्र के लोगों ने महिलाओं के इस कार्यक्रम की सराहना की। संस्थान की अध्यक्ष निशा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर जनहित के लिए अनेक कार्य करवाने का संकल्प भी लिया है। इसी के चलते हुए हम सभी महिलाओं ने सीताराम मंदिर के पास बने तालाब में मछलियों के लिए पानी के दो टैं...

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

चित्र
 पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दक्षिण राजस्थान के विद्यार्थियों के करियर को नयी उड़ान देने के लिए साई तिरूपति विश्वविद्यालय उदयपुर ने एक नया बीसीए कोर्स लांच किया है। वर्तमान समय की मांग को देखते हुए यहां पर प्रायोगिक शिक्षा पर आधारित इस कोर्स के लिए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। यह जानकारी संघ चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष देवर्षि मेहता, डॉ. नरेन गोयल, डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता, प्रो. प्रेसिडेंट पियुष जवेरिया, इंडस्ट्री एक्सपर्ट भास्कर गर्ग, प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि आज का समय कम्प्युटर का है कई विद्यार्थी बेचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स करना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर स्थानों पर पारम्परिक शिक्षण विधि से ही पढ़ाया जाता है इस कारण विद्यार्थियों को अच्छी जॉब नहीं मिल पाती है। हमारा लक्ष्य है विद्यार्थियों को प्रयोगिक ज्ञान देना ताकि उनका करियर अच्छा बन सके। देवर्षि मेहता और डॉ. नरेन गोयल ने बताया कि सा...

निर्जला एकादशी पर पाटन में पिलाया शरबत

चित्र
 निर्जला एकादशी पर पाटन में पिलाया शरबत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में निर्जला एकादशी पर शिवकुमार चौधरी चौधरी  क्लॉथस पाटन द्वारा शरबत पिलाया गया। जल सेवा शिविर में भामाशाह बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जगदंबा इंजीनियरिंग वर्कर्स पाटन द्वारा संपूर्ण जल की व्यवस्था की गई है।व भामाशाहों द्वारा शरबत पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाटन सरपंच मनोज चौधरी प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी महेंद्र गुर्जर व स्काउट उपस्थित रहे।

सतपक्ष पत्रकार मंच ने भेजा मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र; पत्रकारों के पंजीकरण,ख़बर भत्ते,पत्रकार सुरक्षा सहित रखे कई महतवपूर्ण मुद्दे

चित्र
  सतपक्ष पत्रकार मंच ने भेजा मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र; पत्रकारों के पंजीकरण,ख़बर भत्ते,पत्रकार सुरक्षा सहित रखे कई महतवपूर्ण मुद्दे सतपक्ष पत्रकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र भेजकर पत्रकारिता,पत्रकार एवं राष्ट्र कल्याण से जुड़े 8 महत्वपूर्ण मुद्दों को राजस्थान सरकार के आगामी बजट एवं नीतियों में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार उन्हें आशा है कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उठाए गए सभी विषयों को मुख्यमंत्री भजनलाल बेहद गंभीरता से लेंगें तथा उन्हें राज्य के आगामी बजट एवं नीतियों में स्थान देंगें। पत्र में उठाए गए ये 8 मुद्दे इस प्रकार हैं :— (1) पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक पत्रकार का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए तथा सभी मीडिया संस्थानों के लिए पंजीकृत पत्रकारों की सूची में से ही पत्रकार चयन की बाध्यता लागू की जाए । पंजीकरण का आधार आरएनआई द्वारा जारी प्रमाणपत्र, किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा जारी पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव प्रमाणपत्र, स्नातक की डिग्री (प्रेस फोटोग्राफर के केस में 12वीं ) तथा 2024 ...

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित

चित्र
 नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित  उदयपुर। नीलकंठ आईवीएफ फर्टीलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा रविवार को आईवीएफ बेबीज कार्निवल का आयोजन 100 फीट रोड़ स्थित योइस होटल में किया गया। नीलकंठ आईवीएफ के डॉ. आशीष सूद एवं डॉ. सिमी सूद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट थे। सम्माननीय अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माथुर एवं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के जोइंट डायरेक्टर डॉ. जुल्फीकार ए. काजी एवं विशिष्ट अतिथि फर्टी 9 के एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर एवं सीईओ विनेश गढ़िया थे। कार्यक्रम में सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में अभिनेत्री एवं ब्लॉगर चारू असोपा भी आई। असोपा जो देवों के देव... महादेव में राजकुमारी रेवती, बालवीर में सबसे पसंदीदा अटखाती परी, मेरे अंगने में प्रीति श्रीवास्तव, जीजी मां में श्रावणी ‘पियाली’ पुरोहित और कैसा है ये में मृदुला के किरदार के लिए जानी जाती है। डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में नीलकंठ आईवीएफ द्वारा होने वाले सभी आईवीएफ बेबी...

खटीक समाज के सामूहिक विवाह में आगे रहेगी नारी शक्ति, कुरीतियां दूर करेंगे: बागडी

चित्र
 खटीक समाज के सामूहिक विवाह में आगे रहेगी नारी शक्ति, कुरीतियां दूर करेंगे: बागडी  -महिलाओं को मजबूती देने, आत्मविश्वास और मनोबल बढाने संगठन ने लिया निर्णय -महिलाओं के आगे आने से कुरीतियां दूर होगी  उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन समाज के युवाओं के सहयोग से पूरी तरह समाज की महिलाएं ही संभालेगी। समाज की महिलाओं को मजबूती देने, उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढाने के लिए संगठन ने यह निर्णय लिया है। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से किए जाने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए तैयारियां शुरु हो गई है। संगठन के सूरजपोल स्थित कार्यालय में रजिस्टेशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।  संगठन के संस्थापक जय निमावत ने बताया कि समाज में इसको लेकर काफी उत्साह है, इसलिए कई परिवारों ने सामूहिक विवाह के संबंध में जानकारी हांसिल की है। यह सामूहिक विवाह पूरी तरह से निशुल्क है। दुल्हा या दुल्हन परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। निमावत ने बताया कि सामूहिक विवाह की संप...