उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस* *उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी कार्यालयों में एक सप्ताह तक आयोजित हुए कईं कार्यक्रम*

*उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस* *उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी कार्यालयों में एक सप्ताह तक आयोजित हुए कईं कार्यक्रम* विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अपने मंडलों एवं अन्य इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताहभर चले इस कार्यक्रम में संगोष्ठी, व्याख्यान, सेमिनार, परिचर्चा, प्रदर्शनी प्रश्नोत्तरी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस वर्ष विश्व विरासत दिवस समारोह की थीम (विषय) "आपदा एवं संघर्ष प्रतिरोधी विरासत- विरासत की सुरक्षा के संबंध में कार्यवाही" है। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित ऐतिहासिक महत्व की कला, संस्कृति एवं धरोहरों को संरक्षित करने तथा यात्रियों और आमजन को जागृत करने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। रेल संग्रहालय/ विरासत दीर्घाओं/ पार्कों और विरासत स्थलों पर विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। साथ ही भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को चित्रों, प्रदर्शनियों और सजावटी कार्यों के माध्यम...