सन्तोष कुमार को मिलेगा" बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कीर्ति सम्मान" दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का नागौर में आयोजन

सन्तोष कुमार को मिलेगा" बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कीर्ति सम्मान" दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का नागौर में आयोजन जयपुर । 134 वीं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 13 और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सह सम्मान समारोह राजस्थान के नागौर जिले के फरडैद ग्राम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण डॉ नानक दास जी महराज है। इनके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत से बाबा साहब अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता, सद्भावना भाईचारे, नैतिकता, ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में विशेष असाधारण कार्य किया है ऐसी 100 प्रतिभाओं को चुन चुन कर, डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया जाना है। इसी कढ़ी में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, संरक्षण, अधिनियम, सुरक्षा,अधिकार, की सामाजिक जनजागृति मे प्र...