संदेश

अप्रैल 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सन्तोष कुमार को मिलेगा" बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कीर्ति सम्मान" दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का नागौर में आयोजन

चित्र
 सन्तोष कुमार को मिलेगा" बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कीर्ति सम्मान"       दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का नागौर में आयोजन  जयपुर । 134 वीं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 13 और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सह सम्मान समारोह राजस्थान के नागौर जिले के फरडैद ग्राम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण डॉ नानक दास जी महराज है। इनके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत से बाबा साहब अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता, सद्भावना भाईचारे, नैतिकता, ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में विशेष असाधारण कार्य किया है ऐसी 100 प्रतिभाओं को चुन चुन कर, डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया जाना है। इसी कढ़ी में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, संरक्षण, अधिनियम, सुरक्षा,अधिकार, की सामाजिक जनजागृति मे प्र...

दौसा के बजरंग मैदान पर श्रीमद देवी भागवत कथा 9 अप्रैल से, सुबह निकलेगी भव्य कलश यात्रा

चित्र
 कमल शर्मा दौसा  दौसा के बजरंग मैदान पर श्रीमद देवी भागवत कथा 9 अप्रैल से, सुबह निकलेगी भव्य कलश यात्रा दौसा । दौसा मुख्यालय पर धर्मसंघ पीठ परिषद व आदित्य वाहिनी के तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन 9 अप्रैल से बजरंग मैदान पर होगा। सुबह 7:00 बजे सोमनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 18 अप्रैल को होगा। इस आयोजन को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता हुई। इसमें कथा प्रवक्ता धर्माचार्य डॉक्टर परमेश्वर गंगावत ने कहा कि धर्म के वास्तविक स्वरूप एवं शास्त्र के मूल स्वरूप की जानकारी जनमानस के समक्ष प्रकट करने के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में महामारी और विश्व युद्ध के हालात बने हुए हैं। ऐसे में विश्व कल्याण एवं शांति के लिए, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से सब की रक्षा के लिए ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए। पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के संरक्षण में धर्म संघ पीठ परिषद व आदित्य वाहिनी संसार के एक चौथाई देश में काम कर रही है। विश्व में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम पुरी पीठाधीश्वर चला रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह धर्म...

गणगौर पूजा को लेकर महिलाओ में उत्साह पारम्परिक परिधान पहनकर महिलाओ ने की गणगौर माता की पूजा

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  गणगौर पूजा को लेकर महिलाओ में उत्साह पारम्परिक परिधान पहनकर महिलाओ ने की गणगौर माता की पूजा दौसा । प्रदेश भर में चल रहे गणगौर महोत्सव को लेकर महिलाओ में उत्साह देखा जा रहा है, जिला मुख्यालय दौसा में भी गणगौर माता के पूजन को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं, नई नवेली दुल्हने इस महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं, इस अवसर पर घर घर में गणगौर माता के गीत सुनाई दे रहे हैं, वही दौसा की सेथल मोड़ स्थित ज्योति विहार कालोनी में महिलाओ ने विशेष परिधान पहनकर गणगौर माता की पूजा की, सुहाग की लम्बी आयु के लिए महिलाएं अल सुबह ही गणगौर की पूजा में लग जाती है। गणगौर पूजा के बाद महिलाएं 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ भी लेती हैं । गणगौर पूजा के दौरान मोनिका, प्रिया, पायल, वर्षा, संतोष, हेमलता, कुसुम, मंजू देवी, अन्नुश्री, हिमानी, आकांक्षा, निधि प्रियंका, अंशिका, दीपाली सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

हिंदुस्तान जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट एलजीबीटीक्यूआईए$ हेतु सम्मान

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट एलजीबीटीक्यूआईए$ हेतु सम्मान   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। देश की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में एलजीबीटीक्यूआईए$ समावेशन और सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया इसे अर्धनारीश्वर के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन संगठनों और व्यक्तियों का सम्मान करता है जो सभी के लिए अधिक समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने के लिए समर्पित हैं। अर्धनारीश्वर पुरस्कार मुख्यधारा की भूमिकाओं में एलजीबीटीक्यूआईए$ समुदाय के लिए समान रोजगार के अवसर प्रदान करने में हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की मान्यता है। विविधता को बढ़ावा देने, सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने और बाधाओं को दूर करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को पुरस्कार समिति ने सराहना की है। इस उपलब्धि पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, यह प्रतिष्ठित अर्धनारीश्वर पुरस्कार हमारे लिये गौरव का विषय हैं,...

प्रो विमल शर्मा: झील प्रेमी राजीव शेखर माथुर ने खोजी पिछोला में जैली फिश - फिशरीज कॉलेज के पूर्व डीन प्रोफेसर विमल शर्मा ने किया सत्यापन कहा "पूर्व में पिछोला में पाए जाने की कोई जानकारी नहीं

चित्र
 प्रो विमल शर्मा: झील प्रेमी राजीव शेखर माथुर ने खोजी पिछोला में जैली फिश  - फिशरीज कॉलेज के पूर्व डीन प्रोफेसर विमल शर्मा ने किया सत्यापन कहा "पूर्व में पिछोला में पाए जाने की कोई जानकारी नहीं   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर की झीलों मे 40 वर्षों से तैरने वाले राजीव शेखर माथुर आज उस समय अचंभित हो गये जब उन्होंने पिछोला झील मे जैली फिश के झुंड को अटखेलियां करते देखा। उत्सुकता वश कुछ जैली फिश अपने घर के अक्वेरियम मे डाल उन्होंने फिशरीज कालेज के पूर्व डीन प्रोफेसर विमल शर्मा को सत्यापन हेतु आमंत्रित किया। प्रो शर्मा ने देख कर बताया कि अब तक पिछोला मे जैली फिश पाये जाने की कोई जानकारी नहीं है व राजीव शेखर माथुर की यह रिपोर्ट अपने आप मे प्रथम ही है । माथुर इस नई खोज के लिये बधाई के पात्र है । प्रो शर्मा ने वर्णन करते हुए बताया कि पूरे विश्व मे मीठे पानी की जेलीफ़िश की केवल एक प्रजाति ( क्रैस्पेडाकुस्टा सॉवरबी ) है। माथुर द्वारा पिछोला से लायी ये जैली फिश भी संभवतः इसी प्रजाती की है जिसका प्रयोगशाला से जांच होगी । इस जैली फिश के पास एक स्पष्ट या पारभासी सफेद घंटी क...

पत्रकारिता सतत सीखने की प्रक्रिया – हितैषी -जार उदयपुर इकाई का होली व भारतीय नववर्ष मिलन सम्पन्न -जार सदस्यों को वितरित किए गए पत्रकार जैकेट

चित्र
 पत्रकारिता सतत सीखने की प्रक्रिया – हितैषी  -जार उदयपुर इकाई का होली व भारतीय नववर्ष मिलन सम्पन्न  -जार सदस्यों को वितरित किए गए पत्रकार जैकेट  उदयपुर, 08 अप्रैल। पत्रकारिता सतत सीखने की प्रक्रिया है। पत्रकारिता में ईमानदारी ही पत्रकार को सच्ची पहचान दिलाती है। शहर के पत्रकारों को तो कई तरह की सहूलियतें प्राप्त हो जाती है, हमें ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को आगे लाने पर विचार करना चाहिए।  यह बात वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी ने रविवार को उदयपुर के फतहसागर किनारे स्थित महाकालेश्वर मंदिर के सभागार में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर इकाई के तत्वावधान में आयोजित होली तथा भारतीय नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में कही। उन्होंने सृजनात्मक व समाधानात्मक पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ समस्याओं को उठाकर ही पत्रकार का दायित्व पूरा नहीं हो जाता, अपितु समस्या के समाधान के विकल्प ढूंढ़कर प्रस्तुत करना भी पत्रकार का दायित्व है। कार्यक्रम में जार के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर दाधीच ने पत्रकारों से जनसमस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने का आह्वा...

अग्रवाल समाज करेगा जुलूस का स्वागत

चित्र
 अग्रवाल समाज करेगा जुलूस का स्वागत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हिन्दू चैत्री नव वर्ष 2081 के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा का भव्य स्वागत अग्रवाल समाज, उदयपुर के सानिध्य में राज मिष्ठान सूरजपोल के बाहर फूलो से किया जाएगा व शीतल जल वितरण किया जायेगा।     *इस भव्य जलूस में अग्रसेन महाराज व माधवी रानी की झाँकी भी साथ चलेगी।*    *पुरुषों के लिए ड्रेस कोड सफेद कुर्ता पायजामा एवं महिलाओ के लिये लाल/पीली चूंदड़ रखी गई है।*

सुखेर थाना पुलिस ने आचार संहिता के दौरान संदिग्ध 25 लख रुपए किये बरामद

चित्र
 सुखेर थाना पुलिस ने आचार संहिता के दौरान संदिग्ध 25 लख रुपए किये बरामद उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सुखेर थाना पुलिस ने आचार संहिता में बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी के दौरान मोटरसाइकिल सवार से संदिग्ध 25 लाख रूपये बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश औझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमाशुसिंह थानाधिकारी, सुखेर मय टीम द्वारा सोमवार को अम्बेरी के पास नाकाबन्दी के दौरान मेहरो का गुडा की तरफ से आ रही मोटसाईकिल पर सवार कुलदीप पिता रमाकांत निवासी आदर्श नगर, सेक्टर 04, हिरणमगरी हाल आर्ची पैराडाइज, शोभागपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर व मोहनसिंह पिता उदयसिंह निवासी बडगुला थाना केलवाडा जिला राजसंमद को रोक कर चैक किया गया तो उनके कब्जे से करीब 25 लाख रूपये मिले। जिनके बारे में पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा नकदी के बारे में कोई संतोषप्रद जबाव नही देने व दस्तावेज पेश नही करने पर नियमानुसार आयकर विभाग को सूचना...

मधुशाला साहित्यिक परिवार के सात वर्ष पूर्ण होने पर काव्योत्सव का आयोजन

चित्र
 मधुशाला साहित्यिक परिवार के सात वर्ष पूर्ण होने पर काव्योत्सव का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मधुशाला साहित्यिक परिवार एवं संस्कृत -विभाग, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय- उदयपुर द्वारा मधुशाला साहित्यिक परिवार के 7 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर काव्योत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमे प्रदेश भर से 50 रचनाकारों ने भाग लेकर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रो. मलय पानेरी ने की , मुख्य अतिथि मुकेश चौबीसा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.नारायण सिंह राव रहे। कार्य्रकम संयोजक दीपेश पालीवाल एवं रुचिका सिंह ने बताया दक्षल व्यास, लवेश गौड ,तजेंद्र सिंह एवं गौरव कमलामणि ने राष्ट्र चेतना पर कविताए सुनाई। चित्तौड़ से आए राधेश्याम 'राधे' , अभिषेक शर्मा , पुनीत चतुर्वेदी ,सत्यनारायण शर्मा , गार्गी जोशी, कौशल जांगिड़ , लवेश गौड़ आदि हास्य व्यंग्य की कविताए सुनाई। भावना लोहार ,रुद्राक्ष चौबीसा, रचना सोनी, कैलाश सोनी, पुरषोत्तम शाकद्वीपी , शशि प्रकाश , पंकज खींची, डॉ. कामिनी रावल आदि ने ग़ज़ल सुना...

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

चित्र
 हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के शुभारम्भ के अवसर पर दिनांक 09.04.2024 को उदयपुर शहर में प्रातः 10:00 ए.एम. से देर शाम तक शोभायात्रा का आयोजन भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम से मुख्य शोभायात्रा व फतह सीनियर सेकेंडरी स्कुल से कलश शोभायात्रा रवाना होगी जो शहर के विभिन्न मार्ग टाउन हॉल, फतह स्कुल, सुरजपोल, बापु बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेटक सर्कल हो गांधी ग्राउन्ड पहुंचेगी। जहां धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होगे। इसी वजह से शहर में काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन आने की सम्भावना है। अतः शोभायात्रा के दौरान निम्नानुसार यातायात प्रबंधन किये जाते है। 01. जुलूस के दौरान शास्त्री सर्कल से बांस गली देहली गेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित होकर अशोक नगर रोड हो दुर्गा नर्सरी की तरफ डायवर्जन रहेगा। 02. जुलूस के दौरान कोर्ट चौराहे से देहली गेट चौराहे...

युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने आगे आया कश्ती फाउंडेशन युवाओं को सिखाएं शास्त्रीय संगीत के गुर

चित्र
 युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने आगे आया कश्ती फाउंडेशन युवाओं को सिखाएं शास्त्रीय संगीत के गुर उदयपुर संवाददाता विवेकअग्रवाल। लेकसिटी के युवा कलाकारों को शास्त्रीय संगीत विधा से जोड़कर कला क्षेत्र में प्रवीण बनाने के उद्देश्य से कश्ती फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कश्ती फाउंडेशन फाउंडर श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि सेक्टर 3 में आयोजित इस कार्यशाला में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन-साजन मिश्र की शिष्या मंदाकिनी लाहिरी और प्रख्यात तबला वादक किशन महाराज के शिष्य आनंद लाहिरी के सानिध्य में 20 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया और गायन-वादन के गुर सीखे। इस मौके पर सनातनी शैली के गीत व गजल गायक कपिल पालीवाल ने संभागियों व शहर के युवाओं से आह्वान किया कि कला-विधाओं में रियाज के माध्यम से ही हर व्यक्ति पारंगत हो सकता है। उन्होंने युवाओं से इस प्रकार की कार्यशालाओं में हिस्सा लेने और अपने कला-कौशल को परिमार्जित करने का आह्वान किया। कार्यशाला के समापन समारोह में कलाप्रेमी संदीप सिंह राठौड़, नित्या सिंघल, चिन्मय दीक्षित, शिल्पकार हेमंत जोशी, कहानीकार रजत मेघनानी...

ग्रीन सेवियर्स की बैठक संपन्न

चित्र
 ग्रीन सेवियर्स की बैठक संपन्न उदयपुर, 8 अप्रैल। वन विभाग उदयपुर के सेवानिवृत्त अधिकारियों के संगठन ग्रीन सेवियर्स की बैठक अरण्य कुटीर में सेवानिवृत्त सीसीएफ व आईएफएस राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई । बैठक में सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह का नए सदस्य के रूप में स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में भटनागर ने अपने रणथंभौर टाइगर रिजर्व की यात्रा के संस्मरण सुनाए और दलपत सिंह के स्वास्थ्य लाभ की कामना की । बैठक में सबसे वरिष्ठ सदस्य पीएल शर्मा के साथ-साथ ओएल मेनारिया,ओपी शर्मा, सुहेल मजबूर, बृजपाल सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, राजेंद्र सिंह, नरेश चतुर्वेदी,राजेंद्र सिंह,फतेह सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर रिटायर्ड डीएफओ वीएस राणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । फोटो कैप्शन : उदयपुर/ग्रीन सेवियर्स की बैठक में मौजूद वनाधिकारी।

श्री अनिल कुमार खण्डेलवाल, सदस्य (अवसंरचना) ने निर्माण परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की* *निर्माण परियोजनाओं को लक्ष्यानुसार पूरा करने तथा संरक्षा को सुद्ढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश*

चित्र
 *श्री अनिल कुमार खण्डेलवाल, सदस्य (अवसंरचना) ने निर्माण परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की* *निर्माण परियोजनाओं को लक्ष्यानुसार पूरा करने तथा संरक्षा को सुद्ढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश*  जयपुर/ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अनिल कुमार खण्डेलवाल, सदस्य (अवसंरचना) ने उत्तर पश्चिम रेलवे के दौरे के दौरान सोमवार को निर्माण परियोजनाओं का जायजा लिया तथा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, जयपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा और प्रगति से सम्बंधित बैठक की।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अनिल कुमार खण्डेलवाल, सदस्य (अवसंरचना) ने बैठक में कहा कि विगत समय में उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्यनिष्पादन बेहतर रहा है तथा निर्माण परियोजनाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य रह है। अनिल कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि विगत समय में रेलवे ने आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया है। रेलवे का प्रयास है कि सभी कार्यों को समयानुसार किया जाये ताकि यात्री को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके। अनिल कुमार खण्डेलवाल ने संरक्षा को सुदृढ़ करने पर विशेष बल ...

सचिन पायलट ने अमराराम के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित कियासचिन पायलट की सभा में कार्यकर्ता हुए मायुस

चित्र
: सचिन पायलट ने अमराराम के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित किया  । कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में सोमवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं ने पायलेट का 51 किलो की बड़ी फूल माला व साफा पहनकर स्वागत किया। पायलेट लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि गैर कांग्रेस सरकारें देश में पहले भी बनी हैं। संवैधानिक संस्थाओं को हमने मजबूत करने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार झूठ की बुनियादों पर टिकी हुई है। 2014 में काला धन वापस लाने, हर परिवार को 15 लाख रुपए देने, बेरोजगार युवाओं को 2 करोड़ सरकारी नौकरी हर साल देने, सीमा पर एक सैनिक के शहीद होने पर दुश्मन के पांच सिर लाने ,किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था परन्तु काला धन लाना तो दूर तीन काले कानून लगाकर किसानों को बेघर करने की योजना बना डाली। यह तो अमराराम जैसे संघर्षशील व्यक्तियों के लगातार दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने पड़े रहने से वा...

हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी काटी जा रही है फसल

चित्र
 हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी काटी जा रही है फसल पाटन।हाईकोर्ट से जारी स्टे जिसकी पालन होना अनिवार्य है उसके बाद भी स्टे की पालना करना तो दूर की बात है, मौका मिलते ही जमीन में खड़ी सरसों एवं गेहूं की कटाई की जा रही है, जबकि स्टे का अर्थ यथास्थिति बनाए रखना होता है।ऐसा ही प्रकरण पाटन क्षेत्र का सामने आया है।सुनील दीवान पुत्र मदनलाल दीवान ने बताया कि मैं मेरे चाचा केदार दीवान की सम्पूर्ण खातेदारी भूमि का सौदा 25 लाख रुपए में 2008 में किया था, जिसमें 20 लाख का भूगतान चेक के द्वारा कर दिया गया था शेष रकम रजिस्ट्री करवाने पर देने की बात हुई थी। केदार दीवान द्वारा रजिस्टर्ड इकरारनामा लिखा गया ,परंतु पैसा लेने के बाद केदार दीवान ने मेरे नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई। मैंने उनको रजिस्ट्री के लिए अनेकों बार कहा, परन्तु परिवार के चलते मैंने भी उन पर कोई दबाव नहीं दिया, लेकिन जमीन का सौदा होने के बाद से ही कब्जा मेरे पास था। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में पुराने खसरा नंबर 309, 310, 311, 312, 313, 314 कुल 2. 79 हेक्टेयर भूमि कुल खसरा 6 का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट मेरे नाम से है। जब उन्होंने मेरे नाम जमीन रज...

अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल* *रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल* *रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* जयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 11.04.24 से 13.06.24 तक (10 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 12.04.24 से 14.06.24 तक (10 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की महत्ती है भूमिका“ - जिला कलेक्टर पोसवाल

चित्र
 कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की महत्ती है भूमिका“ - जिला कलेक्टर पोसवाल जिला परिषद सभागार में शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर हुआ विमर्श शोभायात्राओं के दौरान पार्किंग व्यवस्था, वॉलिंटियर्स की सहभागिता तथा शोभायात्राओं के रूट आदि पर भी हुई चर्चा उदयपुर, 08 अप्रेल। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न समाज संगठनों के पदाधिकारी, आगामी त्यौहारों से जुड़े आयोजनों के आयोजनकर्ता एवं शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विचार-विमर्श हुआ तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी से सुझाव लिए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि संवाद के जरिए समाधान हो और विश्वास का माहौल बने जिससे शहर और जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत सरकार की ताकत से ज्यादा मजबूत होती है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की महत्ती भूमिका होती है। उदय...

जिला कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी, विद्यार्थियों को नियत समय से 2 घंटे पूर्व मुक्त करने का दिया परामर्श

चित्र
 जिला कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी, विद्यार्थियों को नियत समय से 2 घंटे पूर्व मुक्त करने का दिया परामर्श उदयपुर, 08 अप्रैल। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक परामर्शी आदेश जारी करते हुए शहर के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को विद्यालय नियत समय से 2 घंटे पूर्व मुक्त करने की परामर्श जारी की है। ज्ञात हो कि भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति उदयपुर द्वारा दिनांक 9 अप्रैल मंगलवार को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक संस्था एवं प्रबुद्धजनों द्वारा उदयपुर शहर के प्रमुख चौराहों तथा स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान उदयपुर शहर में लगभग एक से डेढ़ लाख व्यक्तियों के एकत्रित होने की संभावना है जिससे प्रमुख चौराहा तथा स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी के चलते जिला कलेक्टर ने यह परामर्शी आदेश जारी किया है।

डॉ.अनुष्का ग्रुप द्वारा आयोजित होगा रक्तदान अमृत महोत्सव

चित्र
 डॉ.अनुष्का ग्रुप द्वारा आयोजित होगा रक्तदान अमृत महोत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अप्रैल को डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा विशाल रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन उदयपुर आयड स्थित जैन तीर्थ में मंगलवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने जा रहा है। शहर के ब्लड बैंक में चल रही कमी को पूरा करने के लिए यह शिविर संजीवनी साबित होगा। रक्तदान शिविर के प्रति जागरुकता के लिए उदयपुर शहर के आई जी अजय पाल लाम्बा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव श्री राजीव सुराणा ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के संदर्भ में बताते हुए कहा की प्रत्येक भारतीय के तन एवं मन में सेवा और सहयोग की अनूठी अलख जगी हुई हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए झीलों की नगरी के सभी आम जन से विनम्र अपील हैं कि रक्तदान कीजिये, क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचाता हैं साथ ही उसके ऊपर आश्रित पूरे परिवार को जीवन की एक राह दिखाता हैं। ...

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी* जयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल पर लूनी-मारवाड रेलखण्ड के मध्य स्थित तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातयात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी:-  1. गाडी संख्या 19055, वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.24 को वलसाड से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।   2. गाडी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.24 को पुणे से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।   3. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.24 को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

भारतीय, संस्कृति, परम्परा हमारी विरासत ही नहीं सनातन भी है - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 भारतीय, संस्कृति, परम्परा हमारी विरासत ही नहीं सनातन भी है - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । विरासत किसी भी देश की पहचान होती है, उस देश की उन्नति की कल्पना उसकी विरासत, सनातन मूल्यों से की जा सकती है। भारत का बहुत बड़ा दुर्भाग्य रहा कि यहाॅ वर्षो से अनेक आक्रान्ताओं ने हमारी विरासत को तहस-नहस कर दिया। इतना बहुत हो जाने के बाद भी हमारी बहुत सी विरासते हैं, जो बची हैें और जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। प्राचीन महल , इमारतों के साथ हमारी भारतीय संस्कृति, परम्परा, खान - पान, लोक गीत, रहन - सहन हमारी विरासत है इसे भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है। उक्त विचार सोमवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक विज्ञान संकाय एवं इंटेक उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तरविश्वविद्यालय स्नैप कलचर: लेंस एंड पैन्स विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि हमारी विरासत से ही हमारे प्राचीन ज्ञान की क...

स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में 97 समाज सेवियों का सम्मान

चित्र
 स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में 97 समाज सेवियों का सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर एवं वरिष्ठ नागरिक सेन मंडल सनवाड़ा परिवार रेलमगरा संदेसर के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ का तीर्थ स्थल मातृकुंडिया के पावन धाम में सेन समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर मंडल के 55 सदस्यों ने भाग लिया।  उदयपुर मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन ने बताया कि होली के उपलक्ष में मेवाड़ के पवित्र तीर्थ धाम मातृकुंडिया में श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर एवं मातृकुंडिया चार चोखला सेन समाज के वरिष्ठ जनों के लिए संदेसर सेन सनवाडा परिवार की ओर से होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह सेन समाज की धर्मशाला मातृकुंडिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेन समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 97 वरिष्ठ जनों पुरुष एवं महिलाओं को ऊपरना ,शॉल, पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया । समारोह में उपस्थित महिलाओं= पुरुषों ने भजन कीर्तन, नृत्य ,गायन आदि की प्रस्तुतियां देकर समारोह को यादगार बनाकर चार चांद लगा दिए । ...

मेवाड़ जनशक्ति दल की मासिक बैठक संपन्न - कार्यकारिणी का विस्तार - परिण्डे किए वितरित

चित्र
 मेवाड़ जनशक्ति दल की मासिक बैठक संपन्न - कार्यकारिणी का विस्तार   - परिण्डे किए वितरित   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को संस्थापक नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मेवाड़ जनशक्ति दल के संभाग महामंत्री डॉ. नंदलाल जोशी ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा संगठन को विस्तार देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संगठन का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर अतुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पद पर बद्रीलाल खारोल,जिला उपाध्यक्ष पद पर अजय सोलंकी , युवा शाखा जिला उपाध्यक्ष पद पर विष्णु जी चंदेल,रतन खटीक तथा राहुल पचोला की नव नियुक्तियां की गई साथ ही परिंडे वितरण किए गए। इस अवसर पर मार्गदर्शक गिरीश जोशी मुख्य संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित, जिला प्रभारी आशुतोष दाधीच, जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल, युवा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश बागड़ी, रूद्रेश दवे, राजकुमार पुरोहित, प्रदीप शर्मा, हसमुख सेन, मनीष पोखरना,आशीष मेहता, भुवनेश्वर श्रीमाली, ओमप्रकाश औदीच्य, मनीष पोखरना, राजकुमार पुरोहित आदि उपस्...

जेजेसी का हुआ मातृ-पितृ वंदन समारोह सम्पन्न - माता-पिता ईश्वर का रूप : फत्तावत - 170 माता-पिता का हुआ वन्दन-अभिनंदन

चित्र
 जेजेसी का हुआ मातृ-पितृ वंदन समारोह सम्पन्न   - माता-पिता ईश्वर का रूप : फत्तावत   - 170 माता-पिता का हुआ वन्दन-अभिनंदन     - फागोत्सव 2024 में रंगारंग - सांस्कृतिक प्रस्तुतियां - उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का मातृ-पितृ वंदन, फागोत्सव 2024 एवं रजत जयंती वर्ष का आगाज संस्था के संस्थापक राजकुमार फत्तावत, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मेहता, जतिन गांधी, सुरेश नाहर व समाजसेवी नितुल चण्डालिया, रोशनलाल गदावत व हेमंत गोखरू के आतिथ्य में 100 रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में 170 माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पाद प्रक्षालन, तिलक, मेवाड़ी पगड़ी, स्मृति चिन्ह उपरणें के द्वारा सभी सदस्यों ने अपने-अपने माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कर सम्पूर्ण माहौल को भावुक बना दिया। इस दौरान कई माता-पिता और पुत्र-पुत्रियों के आंखों में अश्रु धारा बहने लगी। संस्थापक राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में सभी माता-पिताओं को प्रणाम करते हुए अभिनंदन का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा...

प्रभात फेरी एवं यज्ञ के साथ नव वर्ष का स्वागत

चित्र
 प्रभात फेरी एवं यज्ञ के साथ नव वर्ष का स्वागत उदयपुर । आर्य समाज हिरण मगरी की ओर से 9 अप्रैल को नवसंवत्सर एवं आर्य समाज स्थापना दिवस पर प्रात: 5.30 बजे से प्रभात फेरी नगर कीर्तन एवं विशेष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आर्य समाज के प्रधान भंवर लाल आर्य ने बताया कि प्रभात फेरी हिरण मगरी क्षेत्र में ही होगी। पश्चात् प्रात:9.00 बजे से यज्ञ एवं भजन प्रवचन आदि होंगे।