सचिन पायलट ने अमराराम के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित कियासचिन पायलट की सभा में कार्यकर्ता हुए मायुस

: सचिन पायलट ने अमराराम के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित किया 

। कृष्ण सैनी धांधेला

पाटन।कस्बे में सोमवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं ने पायलेट का 51 किलो की बड़ी फूल माला व साफा पहनकर स्वागत किया। पायलेट लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि गैर कांग्रेस सरकारें देश में पहले भी बनी हैं। संवैधानिक संस्थाओं को हमने मजबूत करने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार झूठ की बुनियादों पर टिकी हुई है। 2014 में काला धन वापस लाने, हर परिवार को 15 लाख रुपए देने, बेरोजगार युवाओं को 2 करोड़ सरकारी नौकरी हर साल देने, सीमा पर एक सैनिक के शहीद होने पर दुश्मन के पांच सिर लाने ,किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था परन्तु काला धन लाना तो दूर तीन काले कानून लगाकर किसानों को बेघर करने की योजना बना डाली। यह तो अमराराम जैसे संघर्षशील व्यक्तियों के लगातार दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने पड़े रहने से वापस लिए गए हैं। वर्तमान में बेरोजगार नौजवान भटक रहा है और महंगाई को कम करने के नाम पर बनी सरकार आमजन को परेशान करने में लगी हुई है। भाजपा सरकार जुमलाबाज व देश द्रोही सरकार है, इस भाजपा सरकार ने संस्थाओं को कमजोर किया है। लोकतंत्र से विपक्ष खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, पार्टी और सरकार महत्वपूर्ण नहीं है। इस देश में लोकतंत्र महत्वपूर्ण हैं। इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर भाजपा करोड़ों रुपए की वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को 400 पार का इतना ही आत्मविश्वास है तो क्यों कांग्रेस के लोगों को भाजपा में जोड़ रही हैं। मोदी क्यों पानी पी पीकर रोज राजस्थान आ रहे हैं। उन्हें पता है कि यहां से उनको कुछ मिलने वाला नहीं है। सीकर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है संसद में बहुमत के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन यह 400 क्यों मांग रहे हैं ताकि संविधान को बदल सके। उनकी नीयत ठीक नहीं है अतः आने वाली 19 तारीख को देश के भविष्य का फैसला करते हुए आप अपना महत्व समर्थन देना

सभा को संबोधित करते हुए नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि युवाओं के सपनों को पंख देने हर गरीब मजदूर किसान पीड़ित में शोषित वर्ग को साथ रखना एवं महिलाओं को सम्मान की रक्षा हेतु अमराराम को जीताना जरूरी है। 

सभा को दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह , श्रीमाधोपुर से बालेंदु शेखावत, सेवानिवृत्ति संभागीय आयुक्त के एल मीणा,महेश मैगोतिया, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा, नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, प्रवीण जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, मदनलाल सैनी, पर्यवेक्षक रामजीलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, कामरेड रोशन लाल, राजवीर जाखड़, जयराम सिंह डाबला, राजेश भाईडा, शिवपाल भाटी सहित सैकड़ो लोगों ने सभा को संबोधित किया सभा का मंच संचालन का कार्य पंडित राधेश्याम शर्मा ने किया सभा मे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

: सचिन पायलट की सभा में कार्यकर्ता हुए मायुस


पाटन।इंडिया गठबंधन से लोकसभा का चुनाव लड रहे उम्मीदवार अमराराम की सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता मायूस दिखाई दिए। कांग्रेस समर्थित पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव बेगा की नांगल ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटन क्षेत्र में अमराराम के पक्ष में एक विशाल सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे तो स्थानीय नेताओं ने हम जैसे कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाना तो बहुत दूर, सचिन पायलट तक पहुंचने तक नहीं दिया गया। जबकि क्षेत्र से यादव समाज का बहुत बड़ा वजूद रहा है उसके बावजूद भी यादव समाज का कोई बड़ा नेता मंच पर नहीं था, वहीं राजपुरा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मीणा का कहना है कि पाटन क्षेत्र से एस टी समाज का कोई भी नेता मंच पर उपस्थित नहीं रहा, ऐसा करना कार्यकर्ताओं के साथ खिलवाड़ साबित होता है। जबकि कार्यकर्ता रीड की हड्डी होता है, और पिछले विधानसभा के चुनावों में विधायक मोदी को भारी मतों से इन्हीं कार्यकर्ताओं ने विजय बनाया था। जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बलबूते से सुरेश मोदी ने जीत हासिल की थी आज वही सरपंच सचिन पायलट की सभा में मायूस नजर आए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई