प्रशिक्षण से गैरहाजिर कार्मिकों पर गिरेगी गाज 21 अप्रैल प्रस्तावित प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर होगा निलंबन अब तक 20 कार्मिकों को थमाए नोटिस

प्रशिक्षण से गैरहाजिर कार्मिकों पर गिरेगी गाज 21 अप्रैल प्रस्तावित प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर होगा निलंबन अब तक 20 कार्मिकों को थमाए नोटिस उदयपुर, 16 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है। प्रशिक्षणों से गैर हाजिर रहने वाले अथवा विलंब से पहुंचने वाले कार्मिकों को लेकर जिला प्रशासन सख्त रूख अपना रहा है। दो दिन में 20 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का द्वितीय प्रशिक्षण 15 एवं 16 अप्रैल को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उमावि परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, सहायक प्रभारी डॉ मजहर हुसैन व चंद्रवीरसिंह चौहान ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंगलवार को विलम्ब से उपस्थित होने वाले 5 कार्मिकों को मौके पर ही नोटिस जारी किए गए, वहीं इससे पूर्व सोमवार को 15 कार्मिकों को नोटिस जारी किये गये। प्रभारी अधिकारी श्रीमती राठौड़ ने बताया कि किन्हीं का...