संदेश

अप्रैल 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रशिक्षण से गैरहाजिर कार्मिकों पर गिरेगी गाज 21 अप्रैल प्रस्तावित प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर होगा निलंबन अब तक 20 कार्मिकों को थमाए नोटिस

चित्र
 प्रशिक्षण से गैरहाजिर कार्मिकों पर गिरेगी गाज 21 अप्रैल प्रस्तावित प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर होगा निलंबन अब तक 20 कार्मिकों को थमाए नोटिस उदयपुर, 16 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है। प्रशिक्षणों से गैर हाजिर रहने वाले अथवा विलंब से पहुंचने वाले कार्मिकों को लेकर जिला प्रशासन सख्त रूख अपना रहा है। दो दिन में 20 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का द्वितीय प्रशिक्षण 15 एवं 16 अप्रैल को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उमावि परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, सहायक प्रभारी डॉ मजहर हुसैन व चंद्रवीरसिंह चौहान ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंगलवार को विलम्ब से उपस्थित होने वाले 5 कार्मिकों को मौके पर ही नोटिस जारी किए गए, वहीं इससे पूर्व सोमवार को 15 कार्मिकों को नोटिस जारी किये गये। प्रभारी अधिकारी श्रीमती राठौड़ ने बताया कि किन्हीं का...

सिक्योर मीटर कलड़वास में अग्नि सुरक्षा व बचाव के बारे में दी जानकारी

चित्र
 सिक्योर मीटर कलड़वास में अग्नि सुरक्षा व बचाव के बारे में दी जानकारी उदयपुर, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह के तीसरे दिन कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा व फायरफ़ाइटर्स दिनेश मेघवाल, संजय मीना, संजय माली, आकाश रोड़ीदास, कैलाश, वीजेंद्र, राकेश मीना, कैलाश यादव व टीम द्वारा सिक्योर मीटर कलड़वास में अग्नि सुरक्षा व बचाव के बारे में जानकारी दी और तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया। इस दौरान समस्त अधिकारीगण, मैनेजर्स, कार्मिक व टेक्निशियन, औद्योगिक इकाइयों, आईटी फ़ैक्टरीज़ व औद्योगिक कारख़ानों को मद्देजनर रखते हुए क्लासिफिकेशन ऑफ़ फायर, एक्सपेंशन ऑफ़ फायर, फायर केमिकल चैन व फायर एक्सरिंगशमेंट, किचन फायर, एलपीजी लिक्विफ़ाइड पेट्रोलियम गैस सिलिंडर में अग्नि दुर्घटनाओ से बचाव के विभिन्न तरीके एवं आए दिन शोर्ट सर्किट के होने वाली दुर्घटनाएं, बचाव राहत कार्य जैसे रोड एक्सीडेंट के दौरान फर्स्ट ऐड मेथड्स, बिल्डिंग कोलैप्स के बचाव कार्य, बसो में एक्सीडेंट प्शचात एग्जिट गेट द्वारा निकासी आदि...

तीसरे दिन 574 बुजुर्ग व दिव्यांगजन ने किया मतदान

चित्र
 तीसरे दिन 574 बुजुर्ग व दिव्यांगजन ने किया मतदान उदयपुर, 16 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान को लेकर रविवार से प्रारंभ हुई होम वोटिंग में उदयपुर जिले में मतदान दलों और मतदाताओं दोनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। तीसरे दिन 574 बुजुर्ग व दिव्यांगजन ने घर बैठे मतदान किया। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि मंगलवार को होम वोटिंग टीमों ने घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु के 494 वरिष्ठ नागरिक व 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले चिन्हित 80 दिव्यांगजन से मतदान करवाया। जिले में अब तक 1387 बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले चुके है। होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक रहेगा। इसमें प्रतिदिन मतदान दल आवंटित रूट चार्ट के अनुरूप घर-घर जाकर मतदान कराएंगे।

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जारी एडीजे शर्मा ने कोटड़ा तालुका के अधिवक्ताओं की ली बैठक

चित्र
 आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जारी एडीजे शर्मा ने कोटड़ा तालुका के अधिवक्ताओं की ली बैठक उदयपुर, 16 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस सबंध में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बार एसोसिएशन कोटड़ा के अधिवक्ताओं की बैठक ली। एडीजे शर्मा ने इस लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखते हुए उनका निस्तारण करवाने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। इस अवसर पर कोटड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंगरिया ने अधिवक्ताओं को अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाने व पक्षकारों से समझाइश करते हुए निस्तारण करवाने की बात कही। उपकारागृह कोटड़ा का किया निरीक्षण इस दौरान एडीजे शर्मा ने उपकारागृह कोटड़ा का भी औचक निरीक्षण किया। यहां 77 विचाराधीन बंदीजन निरुद्ध पाए गए। वक्त निरीक्षण एडीजे शर्मा बंदीजन के निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, एसटीडी, मुलाकात, विद्युत आपूर्ति, वाटर कूलर, पंखों की व्यवस्था आदि की जा...

आलोक श्री राम मंदिर में रामलला जैसे दर्शन आज

चित्र
 आलोक श्री राम मंदिर में रामलला जैसे दर्शन आज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हिरण मगरी सेक्टर 11 आलोक संस्थान में स्थित श्री राम मंदिर में बुधवार को भगवान श्री राम के अयोध्या के रामलला जैसे सुंदर और मनमोहक दर्शन होंगे। प्रवक्ता मनमोहन भटनागर ने बताया कि आलोक गुरुकुल परिवार हिरण मगरी में स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला का स्वरूप अयोध्या के श्री राम लला जैसे दर्शन होंगे। इस दर्शन के लिए सभी भक्तजन शहर वासी सादर आमंत्रित हैं। अयोध्या में स्थापित प्रभु श्री रामलीला की मूर्ति के जैसा ही है आपको इसके दर्शन करके अयोध्या की मूर्ति के दर्शन करने का आभास होगा।

विश्व विरासत दिवस पर 18 को होगी ‘विरासत यात्रा’

चित्र
 विश्व विरासत दिवस पर 18 को होगी ‘विरासत यात्रा’ -प्रताप गौरव केन्द्र, राजस्थान विद्यापीठ के साहित्य संस्थान तथा इतिहास संकलन समिति का साझा आयोजन   उदयपुर, 16 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर प्रताप गौरव शोध केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक सहित्य संस्थान तथा इतिहास संकलन समिति उदयपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘विरासत यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना व साहित्य संस्थान के निदेशक डॉ. जीवन सिंह खरकवाल ने बताया कि इस यात्रा में आठ विरासत स्थलों का चिह्नित किया गया है। उन स्थानों पर जाकर इतिहासकार और पुराविद् इस विषय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और जिज्ञासुओं को इनके महत्व और उनके ऐतिहासिक पहलुओं को समझाएंगे। इन आठ स्थलों में बेड़वास की बावड़ी, झरनों की सराय, उदय निवास, लकड़कोट, झामरकोटड़ा (जामेश्वर महादेव), जीवाश्म उद्यान (झामेश्वर महादेव), अरावली के निर्माण प्रक्रिया का सबसे पुराना प्रमाण और गहड़वाली माता (महाराणा उदय सिंह द्वारा निर्मित गढ़) को शामिल किया गया है।

नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*

चित्र
*नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा नवरात्रि मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस 17 अप्रैल को इन्द्रगढ स्टेशन पर 08.39 बजे आगमन एवं 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल प्रतिदिन एक्सप्रेस 17 अप्रैल को इन्द्रगढ स्टेशन पर 16.27 बजे आगमन एवं 16.28 बजे प्रस्थान करेगी।

रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया

चित्र
 रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कमला मोदी राजकीय महिला महाविद्यालय नीमकाथाना में मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत जिले में सबसे बड़ी रंगोली का आयोजन किया गया। सुरेश यादव एवं 6 लड़कियों ने बड़ी रंगोली बनाकर आमजन को मतदान करने का संदेश देते हुए अपनी कला को भी दर्शाया है। यादव ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के अलावा जगह जगह रंगोली का आयोजन करवा चुका हूं। नीमकाथाना में सबसे अधिक जागरूकता संदेश देने में कमला मोदी महाविद्यालय की विशेष भूमिका रहती है। बड़ी रंगोली के माध्यम से आमजन को संदेश देते हुए छोड़ो सारे काम ,पहले करो मतदान आदि लिख कर मतदान हेतु संदेश दिया गया है। यादव द्वारा बनाई गई पेंटिंग में दीपिका कुमावत, पूनम यादव ,पुष्पा कुमावत, लक्की जाखड़, सुमन सैन, सपना कुमावत का विशेष सहयोग रहा।

सुमन चाइल्ड स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 सुमन चाइल्ड स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कस्बे में स्थित श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीमती जमुना देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुमन चाइल्ड पब्लिक स्कूल, प्रगति बाल मंदिर विद्यालय, बाबासाहेब शिक्षण संस्थान सोहनपुरा , सहित सरकारी एव निजी विद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान संस्था प्रधान राम रतन यादव ,अरविंद तिवारी,हजारीलाल देहरान, बाबूलाल तंवर, पाटन ब्लॉक के पीईओ, अमर सिंह मीणा, महावीर प्रसाद मीणा, मंजू यादव, मधुबाला, सुमेर सिंह डूमोलिया, वहीं राजकीय महाविद्यालय में रंगोली एवं मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार सबल ने सभी स्वयंसेवकों /सेविकाओं एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेव...

महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार सबल ने सभी स्वयंसेवकों /सेविकाओं एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक को एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक रंगोली बनाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. किरण यादव ,डॉ. ज्योति शर्मा सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

बिना नंबर प्लेट वाहनों के पुलिस ने काटे चालान

चित्र
 बिना नंबर प्लेट वाहनों के पुलिस ने काटे चालान पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। नीमकाथाना जिला बनने के बाद सभी विभागों के अधिकारी उच्च अधिकारियों की पालना करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं।मंगलवार को पाटन थानाधिकारी नेकीराम के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों एवं जिन वाहनों की नंबर प्लेटों पर ग्रीस लगा कर नम्बरों को छुपाने का प्रयास कर रखा था उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच ट्रोले एवं डंपरों के चालान काटे गए। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि कई बार दुर्घटनाएं होने के बाद बिना नंबर वाले वाहन एवं नंबर प्लेट पर ग्रीस लगे हुए वाहन चालक दुर्घटनाओं को अंजाम दे कर वाहनों को लेकर फरार हो जाते हैं, जिनको पकड़ने में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बहुत से वाहनों के नम्बर प्लेट नहीं है कुछ वाहन चालक नंबर छुपाने के लिए नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा कर रखते हैं,इसी को ध्यान में रखते हुए इन पर करवाई शुरू की गई है जो लगातार जारी रहेगी।

जैन धर्म के रंग-बिरंगे स्लोगन लिख प्रदर्शित किये

चित्र
 जैन धर्म के रंग-बिरंगे स्लोगन लिख प्रदर्शित किये उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । मानवता की संपूर्णता का अभिनंदन नमस्कार महामंत्र है भगवान महावीर के 2623 में जन्म कल्याणक महोत्सव पर मनोज आंचलिया और श्रीमती वनिता जैन ने 2623 पत्र पत्रिकाएं पुस्तकों से 2623 सफेद सीट पर 26 रंग-बिरंगे मार्कर पेन से 2623 जैन धर्म के स्लोगन लिखकर साइफन स्थित श्री संकेश्वर पारसनाथ मंदिर के यहां इन प्रेरणादाई पत्रों को का प्रदर्शन किया इस अवसर पर समाज के मोतीलाल सिंघवी तेज सिंह भंडारी अशोक जैन प्रशांत भंडारी महेश पोरवाल ने मनोज आंचलिया के इस उपलब्धि की सराहना करते हुए अभिनंदन किया पत्रको का महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा सुराणा रंजन जैन कल्पना नाहर शशि मेहता ललिता सिंघवी नीतू नेवाडिया ने भी जैन धर्म के इन स्लोगनों का वाचन किया उल्लेखनीय है मनोज आंचलिया नए विश्व कीर्तिमान के कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी, लोगों को किया गया जागरूक*

चित्र
 *अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी, लोगों को किया गया जागरूक* *अर्बन स्क्वायर मॉल में मनाया जा रहा है अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अर्बन स्क्वायर मॉल में अग्निशमन विभाग के सहयोग से कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से कर्मचारियों और रिटेलर्स के लिए फायर ड्रिल और ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही एक लाइव मॉक ड्रिल भी किया गया, जिसमें अग्निशामक यंत्र को संभालने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आग और आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नवदीप भल्ला, सहायक अग्निशमन अधिकारी (उदयपुर अग्निशमन विभाग) द्वारा किया गया। *भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने कहा कि* गर्मी के दिनों में मौसम के शुष्क रहने तथा वातावरण का तापमान अधिक होने के कारण आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही से जान माल के नुकसान का कारण बन जाता है। इसको लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा हम अपने कर्मचारियों और रिटेलर्स के सा...