संदेश

नवंबर 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित

चित्र
विवेक अग्रवाल  मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित उदयपुर 17 नवंबर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) में निहित प्रावधानों के अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है। श्रम आयुक्त राजस्थान ने उक्त प्रावधानों के तहत मतदान दिवस 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी क्रम में उदयपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस को उनके संस्थानों में कार्यरत सभी कामगारों जिसमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित हैं उन्हें सवैतनिक अवकाश प्रदान करने संबंधित आदेश प्रसारित कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

विधानसभा आम चुनाव- 2023मतदान दलों को दिया ईवीएम-वीवीपेट का व्यावहारिक

चित्र
विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतदान दलों को दिया ईवीएम-वीवीपेट का व्यावहारिक प्रशिक्षण विवेक अग्रवाल  उदयपुर, 17 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू मतदान प्रक्रिया की बागडोर संभालने वाले मतदान दलों के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस अवसर पर मतदान दल में शामिल कार्मिकों ने प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर डाक मत पत्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का भी उपयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय और राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जारी है जहां शुक्रवार को मीरा महाविद्यालय में करीब 1650 तथा फतह विद्यालय में तकरीबन 1350 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित अन्य राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बैच वार प्रशिक्षण दिया। साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्मिकों की जानकारी का परीक्षण भी किया...

मतदाता जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन रैली 19 को

चित्र
मतदाता जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन रैली 19 को विवेक अग्रवाल उदयपुर, 17 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार विधानसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन 19 नवंबर को होगा। स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूक करती साईक्लोथोन रैली 19 नवंबर को सुबह 7 बजे देवाली छोर से प्रारंभ होकर फतहसागर पाल हाते हुए काला किवाड़ से होकर पुनः देवाली छोर पर आकर सम्पन्न होगी। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक, विद्यार्थी, एनसीसी व स्काउट गाइड आदि भागीदारी निभाएंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

चित्र
राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को विवेक अग्रवाल  उदयपुर 17 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष के निर्देशन में 09 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी एडीजे श्रीमती संदीप कौर ने उदयपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण की ऑनलाइन बैठक लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

पंकज कुमार शर्मा बने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

चित्र
पंकज कुमार शर्मा बने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव  विवेक अग्रवाल  उदयपुर, 17 नवंबर, 2023 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर से पंकज कुमार शर्मा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया। उदयपुर कांग्रेस के नीवर्तमान प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि पंकज कुमार शर्मा वर्तमान में पीसीसी प्रवक्ता है साथ ही शर्मा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं शांति अहिंसा प्रकोष्ठ व 50 वीं वर्षगांठ समारोह समिति बांग्लादेश आजादी युद्ध, 1971 के जिला संयोजक हैं एवं प्रदेश में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं साहित्यकार कल्याण कोष प्रबंधन समिति, 20 सूत्री कार्यक्रम विभाग जैसी कई समितियों में सदस्य हैं। शर्मा 30 साल से एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, युवा इंटक, प्रदेश कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके है। शर्मा ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेश कांग्रेस कम...

विशाल वाहन रैली के साथ जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से साधा जनसम्पर्क

चित्र
विशाल वाहन रैली के साथ जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से साधा जनसम्पर्क  जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने 17 नवंबर को भव्य आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जोर शोर के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। जनसम्पर्क यात्रा को और भी खास और उत्साहवर्धक बनाने के लिए स्टार प्रचारक गौरी नागौरी ने शिरकत की।  इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं के बारे में जानना और समझने के साथ राजा रानी की राजनीति से हटकर एक आम आदमी की बात को उसी की भाषा में समझाना है। इस यात्रा में वुमन एम्पावरमेंट को दर्शाया गया व क्षेत्र में कई जगह नुक्कड़ नाटक भी करवाएं गए।  यह रैली निवास स्थान सी 1 सी 2 से प्रारम्भ होकर प्रधान कार्यालय अम्बाबाड़ी से चौमूं पुलिया, मेडिकल सेन्टर , कांटा चौराहा , पंडित जी की थड़ी ,खिरनी फाटक, गणेश मंदिर ,खातीपुरा पुलिया अण्डरपास , झोटवाड़ा पुलिया ,चौमूं पुलिया ,खेतान हॉस्पिटल ,अल्का सिनेमा ,विद्याधर नगर थाना ,नेशनल हैंडलूम से होकर बियानी कॉलेज प्रारगण में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर डॉ. संजय बियानी न...

सतरंगी सप्ताह के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित*स्काउट्स गाइड्स ने दी प्रस्तुति*

चित्र
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* सतरंगी सप्ताह के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित *स्काउट्स गाइड्स ने दी प्रस्तुति* झुंझुनूं, 17 नवंबर, राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सतरंगी सप्ताह के स्वीप गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन स्वीप नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गाइड बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में समारोहपूर्वकआयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शानदार बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर अतिथि एवं आमजन बेहद अभिभूत हुए । इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से जिले का वोट प्रतिशत बढ़ाया जाना अति आवश्यक है, इसके लिए हर स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य एवं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।  *सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैंड वादन द्व...

हाड़ौती क्षेत्र के क्रांति वीरों वीरांगनाओ की वार्षिक सभा का आयोजन रखा गया

चित्र
कल दिनांक 16 नवम्बर गुरुवार 2023 को जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन की प्रदेश इकाई राजस्थान द्वारा घोषित हाड़ौती क्षेत्र के क्रांति वीरों वीरांगनाओ की वार्षिक सभा का आयोजन रखा गया जिसमे बारां झालावाड़ कोटा और बूंदी के पदाधिकारियों ने भाग लिया जय हिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी ,वीर/वीरांगना की उपस्थिति दर्ज के साथ सेवा भाव ,देश प्रेम एवम संगठन की शक्ति हेतु आवश्यक लक्ष्य व तथ्यों पर चर्चा की गई , जिसमे राजस्थान की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा बंसल, संभागीय अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम महावर, ओर कोटा दक्षिण की अध्यक्षा पूजा सुमन पीपल्दा विधानसभा की अध्यक्षा महिला मोर्चा भगवती सुमन और अन्नू वैष्णव कोटा आदि नारी शक्ति को पुष्प भेंट करते हुए नवनियुक्त कोटा जिला अध्यक्ष हितेष योगी जिला उपाध्यक्ष डा,,,,,,,,,, प्रदीप कुमार शर्मा जिला महासचिव राज बहादुर जिला कार्यकारिणी सदस्य, कोटा उत्तर अध्यक्ष सतीश चन्द सोनी को पुष्प माला ओ से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र भेंट किए गए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय श्री देव प्रक...

कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की पहनाई माला

कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया  कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की पहनाई माला उदयपुर 17 नवम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के जन्म दिवस पर शुक्रवार को विद्यापीठ के तीनों परिसरों में कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का पगडी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं के साथ महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक व पौधारोपण भी किया। मुख्य समारोह केन्द्रीय कार्यालय में आयेाजि हुआ जहॉ कार्यकर्ताओं ने 21 की किलो की माला पहना भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार कार्यकर्ता संस्था की पूंजी व अभिमान है। संस्था का आज देश ही नहीं , विदेशों में भी अपना नाम अर्जित किया है। संस्थापक जनुभाई कहा करते थे कि सौ पेड लगाना आसान है लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत ही मुश्किल है उनके अनुसार संस्था में कार्यकर्ताओं के आने का रास्ता बहुत बडा है लेकिन जाने का रास्ता बहुत छोटा है। संस्था आज देश ही नहीं पूरे विश्व में गुणवत्ता के आधार पर अपना परचम फहर...

नहाए खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत आज से

चित्र
नहाए खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत आज से जयपुर। कार्तिक मास कई मायनो में खास होता है डाला छठ महापर्व की शुरुआत आज से शुरु हुआ । आज 17 नंबर को व्रत करने वाले नहाय खाय करेंगें । जो महिलाएं व पुरुष व्रत करेंगे आज शुद्ध शाकाहारी भोजन जिसमें चावल अरहर की दाल और लौकी की सब्जी की प्रधानता जिसमें विशेष रूप से सेंधा नमक का प्रयोग किया जाएगा । इस में शुद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है बिहार समाज संगठन के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि 18 तारीख को खरना का व्रत होगा जिसमें व्रती पूरे दिन निर्जला निराहार उपवास करेंगे और 19 तारीख को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे और 20 तारीख को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्ध्य अर्पित करेंगे इस माह पर्व को संपन्न करेंगे । मूलतः जयपुर में बिहार के प्रवासी की बड़ी आबादी निवास करती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज जयपुर में अपनों के बीच जाकर पर्व की खुशियां मनाएंगे । जिसमें गलता जी तीर्थ ,शास्त्री नगर स्थित स्वर्ण जयंती गार्डन के पीछे किशन बाग में मुख्य आयोजन होगा । हसनपुरा दुर्गा विस्तार कॉलोनी ,दिल्ली रोड ,प्रताप नग...

मतदाता जागरूकता के लिए 16 से 22 नवम्बर तक मनाया जा रहा सतरंगी सप्ताह

चित्र
‘‘हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे‘‘ नारे के साथ सतरंगी सप्ताह का आगाज मतदाता जागरूकता के लिए 16 से 22 नवम्बर तक मनाया जा रहा सतरंगी सप्ताह हर दिन रहेगी खास थीम पहले दिन लोक नृत्य एवं लोक अभिव्यक्ति थीम पर हुआ आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान उदयपुर, 16 नवबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आगाज हुआ। सप्ताह के प्रथम दिन की पूर्व संध्या पर लोक नृत्य और लोक अभिव्यक्ति की थीम और हम भी नाचेंगे-गाएंगे, वोट डालकर आएंगे नारे के साथ लोक कला मंडल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में भारतीय लोक कला मंडल परिसर में आदि महोत्सव के तहत लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। लोक कला मंडल निदेशक लईक हुसैन के नेतृत्व में कलाकारों ने नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से आमजन को 25 नवम्बर को मतदान करने और लोकतंत्र को सुदृढ बनाने का संदेश द...